बुधवार, 20 फ़रवरी 2013

राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा शुक्रवार को


 राष्ट्रपति  की जैसलमेर यात्रा शुक्रवार को
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने ली यात्रा तैयारी व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक
चाक चौबन्द हों सभी व्यवस्थाएंसुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध
       

जैसलमेर, 20 फरवरी/ माननीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की 22 फरवरीशुक्रवार को जैसलमेर यात्रा की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों एवं पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गई व्यवस्थाओं के बारे में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में एयरफोर्सपुलिसएसपीजी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
       जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने माननीय राष्ट्रपति की जैसलमेर यात्रा के संबंध में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी व्यवस्थाएं चाक चौबन्द रखें एवं किसी प्रकार की व्यवस्था में कमी नहीं रहने दें। उन्होंने  एयरफोर्स द्वारा अब तक की गई व्यवस्थाओं एवं तैयारियों  के बारे में विस्तार से चर्चा की एवं कहा कि वे इस महत्त्वपूर्ण यात्रा के संबंध में जिला एवं पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग दें एवं समन्वय भावना से कार्य को सम्पादित करें।  
       जिला कलक्टर त्यागी ने बैठक में माननीय राष्ट्रपति की यात्रा के संबंध में  कानून एवं सुरक्षा व्यवस्थापेयजलविद्युत एवं अन्य व्यवस्थाओं एवं तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी व्यवस्थाएं समय पर सम्पादित करें। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस दौरान् पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखें।
       जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि इस महत्त्वपूर्ण यात्रा के संबंध में जो कार्य उन्हे सौंपे गए हैं उनको समय पर सम्पादित कर दें एवं इसके लिए एयरफोर्स अधिकारियों से किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत हो तो उसे भी प्राप्त करें।
       जिला कलक्टर ने आयुक्त नगर परिषद् जैसलमेर को निर्देश दिए कि वे जैसलमेर शहर को साफ सुथरा बना दे एवं एयरफोर्स गेट से मुख्य सडक की पूरी मरम्मत करवाकर गुरुवार तक हर हालत में उसे बेहतर सड़क का रूप प्रदान करें। उन्होंने इस महत्त्वपूर्ण यात्रा के संबंध में फायर बिग्रेड की भी समुचित व्यवस्था गुरुवार तक करने के निर्देश दिए।
       जिला कलक्टर त्यागी ने इस यात्रा के संबंध में लगाए गए मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए कि उन्हें आबंटित क्षेत्र का पूरा भ्रमण कर सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संभालें एवं इस कार्य को पूर्ण चौकसी से करें। उन्होंने इसके लिए पुलिस अधिकारियों का भी पूरा सहयोग लेने के निर्देश दिए।
       जिला पुलिस अधीक्षक ममता राहुल ने बैठक में बताया कि माननीय राष्ट्रपति की यात्रा को देखते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त मात्रा में जाप्ता लगाया जा रहा है। उन्होंने एयरफोर्स अधिकारियों से कहा कि वे पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग करें। उन्होंने इस यात्रा के संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक की गई तैयारी की भी जानकारी दी।
       बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानकाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामसिंह के साथ ही इस महत्त्वपूर्ण यात्रा के संबंध में लगाए गए मजिस्ट्रेट एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें