बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

बाड़मेर न्यूज इनबॉक्स


ताला तोड़कर रिकार्ड चोरी 

बाड़मेरगिडा थानातंर्गत सहकारी समिति झाक के गोदाम का ताला तोड़कर रिकॉर्ड चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार प्रेम सुंदर शर्मा हाल अधिशासी अधिकारी कोऑपरेटिव बैक शाखा बायतू ने मामला दर्ज करवाया कि बन्नाराम पुत्र भैराराम जाट निवासी काला नाड़ा वगैरह 3 जनों ने लोक सेवक होते हुए उच्चाधिकारियों की ओर से रिकॉर्ड मांगने पर देने से मना कर दिया व सहकारी समिति झाक के गोदाम का ताला तोड़कर समिति का पूरा रिकॉर्ड ले गए।
बोलेरो चोरी का मामला दर्ज

बाड़मेर कोतवाली थानातंर्गत महावीर नगर से एक बोलेरो चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार दुर्गाशंकर पुत्र बेनाराम निवासी महावीर नगर, बाड़मेर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बोलेरो घर के आगे खड़ी थी, रात को अज्ञात चोर ले गए।

सड़क दुर्घटना में एक घायल
बाड़मेर गुड़ामालानी थानातंर्गत अज्ञात वाहन की टक्कर से एक जने घायल होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार गोकुलराम निवासी ढेलानी नाडी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भतीजा हरदानराम बाइक से घर की ओर जा रहा था, इसी दौरान अज्ञात वाहन से उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया।

पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज
बाड़मेरचौहटन थानातंर्गत पति के खिलाफ दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चैनाराम पुत्र दमाराम मेगवाल निवासी सियाणी ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पुत्री की शादी आठ साल पहले चौहटन के हीरा पुत्र अजीताराम मेघवाल से हुई थी। पुत्री को दहेज के लिए प्रताडि़त किया गया, इसके बाद हत्या कर दी।



वाहन की टक्कर से बालक की मौत 
गडरारोड थानातंर्गत एक वाहन की टक्कर से बालक की मौत होने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार इंसाफ पुत्र मुबीन खान निवासी मापूरी ने मामला दर्ज करवाया कि प्रेमकुमार पुत्र हुकमाराम मेघवाल निवासी छीतर का पार ने वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर उसके भतीजे शोकत खान (11) टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। 

विवाहिता को भगाकर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार


विवाहिता को भगाकर ले जाने का आरोपी गिरफ्तार 

बाड़मेर  शिव थाना क्षेत्र के स्वामी का गांव की एक विवाहिता को शादी की नीयत से भगाकर ले जाने के आरोपी को विशेष टीम ने गुजरात के मुंदरा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीडि़ता व आरोपी की राजकीय अस्पताल में बाड़मेर में मेडिकल जांच करवाई। उल्लेखनीय है कि 8 फरवरी को दुर्गाराम मेघवाल निवासी स्वामी का गांव ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके भाई की पत्नी को काने का गांव निवासी रूघसिंह शादी की नीयत से भगाकर ले गया।


डीएसपी नाजिम अली ने बताया कि विवाहिता को भगाकर ले जाने के आरोपी रुघसिंह की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने आरोपी को विवाहिता के साथ मुंदरा (गुजरात) में गिरफ्तार किया। जिसे लेकर टीम मंगलवार को बाड़मेर पहुंची। जहां पर पीडि़ता व आरोपी की राजकीय अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई गई।

मिग गिरा, पायलट सुरक्षित


मिग गिरा, पायलट सुरक्षित 

बांदरा में महेसाणी कुम्हारों की ढाणी के पास हुआ हादसा 
 कवास (बाड़मेर) उत्तरलाई एयर बेस पर मंगलवार दोपहर भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग 27 ग्राम पंचायत बांदरा में महेसाणी कुम्हारों की ढाणी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में पायलट सुरक्षित उतर गया। विमान इंजन में आग लगने से कुछ ही दूरी पर जाकर नीचे गिरा। एक मकान के समीप गिरने से मकान का एक हिस्सा भी ढह गया। एक बच्चे को इससे चोट लगी। हादसे के बाद आग बुझाने के लिए एयरफोर्स व केयर्न से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। इधर, सूचना मिलते ही एयरफोर्स व पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे। 

एयरफोर्स उतरलाई के स्टेशन कमांडर आशुतोष दीक्षित ने बताया कि मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे एयरबेस उतरलाई से मिग 27 ने उड़ान भरी। स्टेशन से करीब चार किलोमीटर दूरी पर महेसाणी कुम्हारों की ढाणी के पास 3.45 बजे विमान में तकनीकी खराबी आ गई। जिसका अहसास होने पर पायलट रशिकांतसिंह पैराशूट से कूद गया। उसे किसी तरह की चोट नहीं आई। इंजन में आग लगने पर कुछ ही दूरी पर जाकर विमान नीचे गिरा। बाद में फायर ब्रिगेड बुलाकर आग पर काबू पा लिया। इधर, सूचना मिलते ही एसपी राहुल बारहट, कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरु, एडीएम अरूण पुरोहित, डीएसपी नाजिम अली, स्टेशन कमांडर समेत कई अधिकारी मय दल मौके पर पहुंचे। एयरफोर्स व केयर्न से बुलाई गई फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पा लिया गया। वायुसेना के अधिकारियों ने इस दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दिए हैं। शेष त्न पेज ४


..और टल गया बड़ा हादसा 

महेसाणी कुम्हारों की ढाणी में जिस जगह मिग 27 दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां से महज दो किलोमीटर दूरी पर ही देश का सबसे बड़ा तेल उत्पादन एरिया एमपीटी नागाणा स्थित है। अगर विमान एमपीटी के आस पास गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

2011 में गिरा था मिग 21

एयरबेस उतरलाई में 7 अक्टूबर 2011 को भी लैंड करते समय तकनीकी खराब के चलते विमान कुछ ही दूरी पर जाकर गिरा था। इस दौरान पायलट अमित पैराशूट से कूद गया था।

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2013

बाड़मेर में मिग 27 गिरा ,पायलेट की खोज जारी ,अधिकारी मौके पर हुए रवाना

बाड़मेर में मिग 27 गिरा ,पायलेट की खोज जारी ,अधिकारी मौके पर हुए रवाना

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में मंगलवार दोपहर बाद नियमित अभ्यास के दौरान मिग 27 नागाना गाँव के समीप गिर ,गया अभी तक पायलेट के बारे में जानकारी नहीं मिली ,हें पुलिस थाना नागना क्षेत्र में उत्तरलाई हवाई अड्डे से नियमित अभ्यास पर उड़ान भर रहे मिग 27 उत्तरलाई से दस किलोमीटर दूरी पर नागाना सरहद के समीप क्रेस हो गया ,इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ,सहित पुलिस दल मौके के लिए रवाना हो गया हें उत्तरलाई और जोधपुर वायुसेना के अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो गए हें ,विस्तृत आणि शेष हें

सोमवार, 11 फ़रवरी 2013

एक ताने के चलते पिता ने खुदवाया चमत्कारिक तालाब जो आज तक खाली नहीं हुआ


एक ताने के चलते पिता ने खुदवाया चमत्कारिक तालाब जो आज तक खाली नहीं हुआ

जैसलमेर सरहदी जिले जैसलमेर की सम्रद्ध संस्कृति की झलक आज भी नज़र आती हें .जिला मुख्यालय से करीब पचीस किलोमीटर दूर कुलधरा खाभा रोड पर स्थित डेढा गाँव स्थित एतिहासिक तालाब जसेरी एक संस्कृति का प्रतिक हें ,करीब चार सौ साल पुराना जसेरी तालाब का पानी कई सदिया बीत जाने के बाद भी कभी खाली नहीं हुआ .कुदरत का करिश्मा कहे या पूर्वजो का ,वरदान इस तालाब ने जैसलमेर के पालीवाल संस्कृति के चोरासी गाँवो की प्यास उस ज़माने में भी बुझाई और आज भी आस पास के दर्जन भर गाँवो की प्यास बुझा रहा हें .कई बार क्षेत्र में तीन तीन चार चार साल बारिश नहीं होने के बावजूद भी यल इस तालाब का पानी कभी नहीं रीता .आज भी प्रतिदिन आस पास के दर्जन भर गाँवो से पचास से अधिक टेंकर इस तालाब से भर कर जाते हें ,इस तालाब की तस्वीर दिल्ली के विज्ञान भवन में राजस्थान के परम्परागत पेयजल स्रोतों की समृद्ध संस्कृति का बखान कर रहा हें ,वही देशी विदेशी पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ हें ,इस तालाब के बारे में किदवंती हें डेढ़ा के बुजुर्ग मंगल सिंह भाटी ने बताया की की चार सौ साल पहले जब यह क्षेत्र पालीवाल संस्कृति का हिस्सा था .उस वक़्त पास के गाँव जाजिया में पालीवाल जाती के एक धनाढ्य सेठ की बच्ची की शादी ,हुई उस वक़्त पानी के लिए पनिहारी जाना पड़ता था ,इस युवती का नाम जस बाई था ,जस बाई एक दिन ससुराल से घडा लेकर पानी भरने गाँव के कुँए पर ,गई जन्हा एक पशुपालक अपनी एवड को पानी पिला रहा था ,पशुधन अधिक था यह देख कर युवती ने पशुपालक से आग्रह किया की उसे एक घडा भरवा दे ताकि समय पर घर जाकर खान बना ,सके मगर पशुपालक ने उसकी नहीं ,सुनी एवड ने पानी पिया उसके बाद जस बाई ने घड़ा भरा तथा गुस्से से ससुराल की और ,चली बीच रास्ते उसे उसका देवर दिखा ,देवर को उसने बात बताई की किस तरह पशुपालक ने उसे पहले घडा भरने नहीं दिया इस कारण देर हो गई ,तब देवर ने भाभी गाँव में पानी लेने जाना हें तो ऐसे ही देर ,होगी तुम्हे जल्दी घड़ा भरने हें तो अपने पिता को कहो की तुम्हारे लिए तालाब खुदवा दे ताकि तुम झट गई और घडा भर झट वापस आ ,उसको देवर की यह बात जस बाई को लग , गई उसने तत्काल पिता को सन्देश भेजा की देवर ने उसे तान दिया हें ,इसीलिए आप तुरंत तालाब खुदवाओ .बेटी का सन्देश मिलते ही पिता ने तालाब खुदाई के कारीगरों को साथ लेकर जाजिया का रुख किया ,रातो रात जाजिया ,पहुंचा उसने डेढा के पास स्थान देखा तथा वहा तालाब खुदवा दिया ,तालाब में पीतल के चादर की परत भी ,लगवाई जैसे तालाब खुदा चमत्कार हुआ रातो रात बारिश हुई तालाब पानी से भर ,गया पिता ने पुत्री को पीहर बुलावा ,भेज जस बाई घडा लेकर आई ,घडा भर कर ससुराल पहुंची तथा देवर से कहा की उसके पिटा ने तालाब भी खुदवा दिया ,उसी तालाब से घडा भर के ले आई .उन्होंने बताया की तब से अब तक एक बार उनीस सौ इकाहातर में इसका पानी सुखा था ,इसके आलावा कभी इस तालाब का पानी कभी नहीं रीता .यह कुदरत की गाँव वालो पर हें ,बेहद खूबसूरत जसेरी तालाब जैसलमेर के बेहतरीन तालाबो में से एक हें ,यहाँ देशी विदेशी पर्यटक भी काफी तादाद में इसे देखने आते हें ,


--

सेक्स वर्कर के पास गए तो 5 साल जेल!

सेक्स वर्कर के पास गए तो 5 साल जेल!
नई दिल्ली। अगर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से प्रस्तावित संशोधन पारित हो गया तो सेक्स खरीदना पूरी तरह से गैर कानूनी हो जाएगा। इममोरल ट्रैफिकिंग प्रिवेंशन एक्ट(आईटीपीए) में संशोधनों पर तैयार कैबिनेट नोट को पिछले हफ्ते सरकार ने सर्कुलेट किया है।

इसमें कहा गया है कि सेक्स खरीदने के इरादे से चकलाघर जाने वाले व्यक्ति को सजा होनी चाहिए। आईटीपीए में चकलाघर की परिभाषा काफी व्यापक है। इसमें कहा गया है कि केवल रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट ही नहीं बल्कि घर,होटल,रूम या अन्य किसी सुविधाजनक जगह पर किसी ग्राहक का सेक्स वर्कर को लाना चकलाघर की श्रेणी में आता है।

अगर कोई व्यक्ति सेक्स वर्कर के साथ घर,होटल या किसी वाहन में पकड़ा जाता है तो उसे सजा होनी चाहिए। पिछले साल 16 दिसंबर को दिल्ली में गैंग रेप की घटना के बाद यह प्रस्ताव लाया गया है। कैबिनेट नोट में मानव तस्करी और सेक्स ट्रेड को महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जोड़ा गया है। जस्टिस जेएस वर्मा कमेटी की रिपोर्ट में इन दोनों पहलुओं को शामिल नहीं किया गया था।

नोट में कहा गया है कि चकलाघर जाने वाले को अपराधी माना जाएगा। पहली बार चकलाघर में पकड़े जाने पर तीन महीने या एक साल तक की कैद,साथ ही 10 हजार से 20 हजार रूपए का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है। दूसरी बार चकलाघर में पकड़े जाने पर एक साल से पांच साल तक की सजा हो सकती है। साथ ही 20 हजार से 50 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। आईटीपीए के संशोधनों में चकलाघर चलाने वालों को भी ज्यादा सजा दिए जाने की बात कही गई है। ऎसे लोगों को एक से तीन या तीन से पांच साल तक की सजा देने का सुझाव दिया गया है।

राजे पर बयान से सवालों के घेरे में गहलोत

राजे पर बयान से सवालों के घेरे में गहलोत
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कथित बयान को लेकर सियासी माहौल गरमाने लगा है। सोमवार को राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे पर दिए बयानों पर भ्रष्टाचार के तथ्य उजागर करने की मांग की हैं। राजनीतिक दलों ने अपने बयानों में गहलोत को घेरते हुए जनता से माफी मांगने और इस्तीफा देने तक की मांग रख दी है।

उल्लेखनीय है कि एक समाचार पत्र के अनुसार गहलोत ने गत रविवार को नागौर में कहा था कि राजे पर कई मामले है और इसे लेकर उच्चमत एवं उच्च न्यायालय से सरकार को नोटिस भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश में माहौल खराब नहीं चाहते,नहीं तो तमिलनाडु एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों जैसा हाल यहां भी होता।

गहलोत जनता से मांगे माफी

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता भवानी सिंह राजावत ने सोमवार को कहा कि अगर गहलोत के पास वसुंधरा राजे के खिलाफ भ्रष्टाचार को लेकर कोई ठोस प्रमाण है तो प्रदेश की जनता के सामने उजागर करे, नहीं तो मुख्यमंत्री को जनता से माफी मांगनी चाहिए।

राजे-गहलोत की मिलीभगत का अरोप

इसी तरह प्रदेश तृणमूल कांग्रेस के संयोजक विजय सारस्वत ने भी एक बयान जारी कर गहलोत एवं राजे पर मिलीभगत का आरोप लगाया। सारस्वत ने कहा कि जब गहलोत राजे के खिलाफ अनेक मामले बता रहे हैं तो वह राजे के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं कर रहें हैं जबकि गहलोत एवं कांग्रेस ने वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में राजे द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार की जांच कराने और दोषियों को सजा दिलाने की बात कही थी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अगर राजे दोषी है तो उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए, नहीं तो गहलोत को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।


इस्तीफे की मांग भी

जनता दल (सेक्यूलर)राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अर्जुन देथा ने गहलोत को पत्र लिखकर उनके इस्तीफे की मांग की। देथा ने कहा कि गहलोत के बयान से लगता है कि उनकी कानून व्यवस्था के प्रति कोई निष्ठा नहीं हैं।

दो मंत्रियों ने दी मुझे फांसी दिलवाने की धमकीः रामदेव

नई दिल्ली. देश-विदेश में अफजल की फांसी पर बहस शांत नहीं हुई थी कि महाकुंभ से लौट रहे लोगों के बीच इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 37 लोगों की मौत हो गई। अब योग गुरु बाबा रामदेव ने दो कैबिनेट मंत्रियों पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है। रामदेव का कहना था कि उन्हें मंत्रियों ने धमकी दी है कि वे सरकार के खिलाफ अपना अभियान बंद कर दें और इस बारे में बयानबाजी भी न करें। रामदेव के मुताबिक उन्हें ऐसा न करने पर हत्या और बलात्कार के आरोप में जेल में डालने और फांसी पर चढ़ा देने तक की धमकी दी गई थी। रामदेव ने कहा है कि उन्होंने दोनों केंद्रीय मंत्रियों की बात मानने से मना कर दिया था। इसके बाद ही उनके ट्रस्ट के खाते सीज किए गए हैं और उनके गुरु शंकरदेव की खोज के लिए सीबीआई जांच करवाई गई है।
दो मंत्रियों ने दी मुझे फांसी दिलवाने की धमकीः रामदेव
टीवी चैनलों से बातचीत में रामदेव ने कहा कि उन्हें करीब सात दिन पहले दो केंद्रीय मंत्रियों ने धमकाया था। ने कहा कि मंत्रियों ने उन्हें प्रस्ताव दिया कि वो सरकार के खिलाफ बोलना छोड़ दें वरना उन्हें हत्या और बलात्कार के केस में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा। बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें मंत्रियों के अलावा कुछ और शक्तिशाली लोगों के जरिए धमाकाया गया कि सरकार के खिलाफ बोलना छोड़ दें वरना जेल में डाल दिया जाएगा।

एनआरएचएम के प्रभारी अधिकारी ने किया निरीक्षण



एनआरएचएम के प्रभारी अधिकारी ने किया निरीक्षण
खामियां मिलने पर जताई नराजगी, दिए कार्रवाई के निर्देश

बाडमेर। राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के जिला प्रभारी अधिकारी किशनाराम इश्रवाल ने विगत दो दिनों तक जिले में आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कुछ स्वास्थ्य केंद्रों के हालात बेहतर तो कुछ पर बदतर मिले, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को लापरवाह कार्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने सीएचसी कल्याणपुर, पचपदरा व सिणधरी, पीएचसी जसोल, सरणु व चवा और उप स्वास्थ्य केंद्र मेवानगर व रावतसर में निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीपीएम विक्रमसिंह चम्पावत भी मौजूद थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि जिले के प्रभारी अधिकारी (एनआरएचएम) किशनाराम इश्रवाल शनिवार को सीएचसी कल्याणपुर पहुंचे, जहां एनआरएचएम के तहत हो रहे निर्माण कार्यों में अनियमितताएं पाई गईं। जिस पर उन्होंने संबंधित बीसीएमओ को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। वहीं जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले चैकों को समय पर संबंधित लाभार्थी को देने के आदेश दिए। इसी तरह पचपदरा सीएचसी पर मेडिकल बायोवेस्ट के सही निस्तारण के निर्देश देते हुए अन्य गतिविधियां देखी। जिला प्रभारी अधिकारी रविवार दोपहर सीएचसी सिणधरी पहुंचे जहां ताला लगा मिला, जिस पर उन्होंने खासी नराजगी जताई। सिणधरी ब्लॉक के ही चवा व सरणु पीएचसी पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं होने पर उन्होंने गंभीरता से लिया तथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह बायतु ब्लॉक की कवास सीएचसी भी बंद मिली। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि उक्त मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार होने के साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह द्वारा नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।

सही व्यवस्थाओं पर सराहा, दिए निर्देश

प्रभारी अधिकारी किशनाराम इश्रवाल ने जसोल पीएचसी पर व्यवस्थाओं की सराहाना करते हुए अधिकारियोंकर्मचारियों की पीठथपथपाई। चिकित्सा प्रभारी को यहां के आयुश भवन में विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। वहीं मेवानगर में किराए पर चल रहे उप स्वास्थ्य केंद्र को तुरंत प्रभाव से नए राजकीय भवन में स्थानांतरित करने के लिए संबंधित कार्मिक को कहा। उन्होंने बालोतरा उप जिला अस्पताल और बाडमेर जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना व जननी िु सुरक्षा योजना के तहत व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के आदो दिए। दोनों ही जिला अस्पतालों में व्यवस्थाएं सही पाई गई। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाएं सही पाए जाने पर उन्होंने कर्मियों की सराहना की।

अज्ञात भिखारी की रोड़ दुर्घटना में मृत्यु

अज्ञात भिखारी की रोड़ दुर्घटना में मृत्यु


जैसलमेर  जरिये टेलीफोन सूचना मिली कि सरहद मौकला में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हैं जिस पर मौका पर पहुंच निरीक्षण किया गया तो एक अज्ञात भिखारी की लाश रोड़ के पास पड़ी मिली, जिसके दाहिने हिस्से में चेहरे पर, ललाट पर गंभीर चोट लग कर अन्दर से मांस बाहर निकला हुआ व शरीर पर जगह बजगह रगड़नुमा चोटें आई हुई पाई। घटनास्थल के निरीक्षण से प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारने से अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु होना प्रतीत होने पर कार्यवाही प्रारम्भ की। इसी दौरान नजदीकी गांव के इन्द्रसिंह राजपूत नि0 मौकला से एक रिपोर्ट पेश कर जाहिर किया कि यह व्यक्ति पिछले 1520 दिन से गांव मौकला में घुमकर भिक्षा मांगता हुआ मिला यहां को रहने वाला नहीं हैं। कल रात्रि में रोड़ पर जाते हुए के अज्ञात वाहन चालक द्वारा टक्कर मारने से मृत्यु हुई हैं वगैरा पर मु.नं. 55 दिनांक 11.02.13 धारा 279,304ए भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है। मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है। कहीं किसी परिवार से कोई गुमशुदा व्यक्ति हो तो पुलिस थाना जैसलमेर से टेलीफोन नं0 02292 252322 अथवा    पर सम्पर्क करावें :
मृतक अज्ञात हुलिया : सिर के बाल कालेसफेद,, उम्र करीबन 4045 साल, बदन पतला, चेहरा लम्बा, वर्ग हिन्दु, दाडी मुंछे काली मामुली बी हुई, पहनने को काला कोट, मटमैला शर्ट, काली बनियान व काली पेंट, काला अण्डर वीयर फटे पुराने, मैले कुचले पहने हुए हैं।

धानका बाड़मेर ..पुरोहित पाली ..यादव जैसलमेर के नए ऐ डी एम् .


धानका बाड़मेर ..पुरोहित पाली ..यादव जैसलमेर के नए ऐ डी एम् .




जैसलमेर राज्य सरकार से आदेश जारी कर बड़ी संख्या में आर इ एस अधिकारियो को इधर उधर किया ,हें जैसलमेर के अतिरिक्त कलेक्टर परशुराम धानका को बाड़मेर ,बाड़मेर के ऐ डी एम् अरुण पुरोहित को पाली ,पाली ऐ डी एम् हरफूल सिंह यादव को जैसलमेर ,चंद्रभान सिंह भाटी को फलौदी उप खंड अधिकारी पद पर लगाया हें ,--

गे पार्टी पर रेड, आपत्तिजनक हालत में 22 अरेस्‍ट

मुंबई। अपनी रंगीन रातों के लिए जानी जाने वाली मुंबई इन दिनों ‘गे पार्टी’ के लिए सबसे मुफीद जगह बन कर उभरी है, लेकिन स्‍थानीय लोगों की चौकसी और पुलिस की सक्रियता के कारण कई बार ‘गे पार्टी’ पर छापा भी मारा गया है। एक ऐसी ही ‘गे पार्टी’ पर पुलिस ने रविवार अलसुबह छापा मारा।
गे पार्टी पर रेड, आपत्तिजनक हालत में 22 अरेस्‍ट
मुंबई के मलाड में पुलिस ने एक ‘गे पार्टी’ पर छापा मार कर 22 से अधिक लोगों को अरेस्‍ट किया है। जिस वक्‍त पुलिस ने यहां छापा मारा, सभी आपत्तिजनक स्थिति में थे। पार्टी में एक भी महिला मौजूद नहीं थी। पुलिस ने अभद्र व्यवहार करने का मामला सभी के खिलाफ दर्ज कर लिया है। पार्टी अक्‍शा बीच के पास एक बंगले में चल रही थी।मुंबई पुलिस के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि छापा रविवार को तड़के मारा गया और इन लोगों को 'गे पार्टी' के दौरान अभद्र तरीके से डांस करते हुए पकड़ा गया। इस पार्टी में भाग लेने वालों के अलावा इसके आयोजकों, डीजे और खानसामे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

अभियान में ली गयी जानकारी का उपयोग कर भारत निर्माण करें-ठा. नागेन्द्र सिंह





अभियान में ली गयी जानकारी का उपयोग कर भारत निर्माण करें-ठा. नागेन्द्र सिंह

पोकरण में यादगार रहा तीन दिवसीय जन सूचना अभियान, लाभान्वित हुए हजारों लोग


समापन समारोह में उमड़ा जन सैलाब

जैसलमेर, 11 फरवरी/ पत्र सूचना कार्यालय, जोधपुर की ओर से पोकरण में आयोजित भारत निर्माण जन सूचना अभियान के तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान ली गयी जानकारी को जन-जन तक पहुंचाकर भारत निर्माण में भागीदार बनें। समापन समारोह के अध्यक्षीय भाषण में पोकरण के प्रमुख समाजसेवी ठा. नागेन्द्र सिंह नेे यह आह्वान किया।

समारोह के मुख्य अतिथि एवं प्रधान वहीदुल्ला मेहर ने पोकरण में ग्रामीण विकास की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित किए गए अभियान को ऐतिहासिक बताते हुए ग्रामीणजन के लिए बेहद उपयोगी बताया। अभियान के लिए पोकरण का चयन करने के लिए अथितियों ने आभार व्यक्त किया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि, पोकरण के उप खण्ड अधिकारी पोकरण चांदमल वर्मा ने कहा कि अभियान के दौरान आयोजित की गयी संगोष्ठियां, कार्यशालाएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आमजन को कल्याण योजनाओं के प्रति जागरूक करने का प्रभावी माध्यम सिद्ध हुए हैं। इस अवसर पर महानरेगा के सहायक अभियंता विश्नोई ने भी विचार व्यक्त किए।

इससे पहले अभियान के दौरान कल्याणकारी योजना और कार्यक्रमों पर आयोजित किए गए संगोष्ठी, कार्यशाला, रोचक व ज्ञानवर्द्धक मनोरंजक कार्यक्रमों के विषय में अभियान के नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने विस्तृत जानकारी देते हुए आमजन के उत्साहपूर्वक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अभियान में एक ओर लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया वहीं दूसरी ओर लाखों रुपये की निःशुल्क औषधियों से भी लोग लाभान्वित हुए हैं। साथ ही विकास परियोजनाओं पर यहां आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रमों और प्रचार सामग्री से हजारों लोग सीधे लाभान्वित हुए हैं और विभिन्न प्रचार माध्यमों से लाखों लोगों तक जनहित की योजनाओं की जानकारी पहुंचाई गयी है। अभियान में सहयोग के लिए सभी विभाग और कर्मियों व अन्य स्थानीय लोगों को पत्र सूचना कार्यालय, जोधपुर की ओर से समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

हजारों लोगों की भागीदारी ने पोकरण अभियान को बनाया सार्थक-राजेश मीणा

सरकार की योजना और कार्यक्रमों के विषय में जानकारी लेने के लिए जनता की सतत् भागीदारी से पोकरण में आयोजित किए गए तीन दिवसीय भारत निर्माण जन सूचना अभियान की सार्थकता स्वयं सिद्ध साबित हुई है। अभियान के समापन समारोह में नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने यह बात कही।

मीणा ने बताया कि जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत निर्माण जन सूचना अभियान एक अभिनव केन्द्रीय पहल है, जिसमें सरकार की कल्याणकारी योजना और कार्यक्रमों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का समन्वित प्रयास किया गया है। पोकरण अभियान को आम लोगों के लिए उपयोगी बनाने में विभिन्न सेवा केन्द्र, जिला प्रशासन और पुलिस का सहयोग, विषय-विशेषज्ञों द्वारा दी गयी उपयोगी जानकारी, जन प्रतिनिधियों की पहल और विशेष रूप जैसलमेर और पोकरण के मीडिया कर्मियों की विशेष भूमिका रही।

---000---

104 डायल कर निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाएं-डीपीएम

पोकरण में भारत निर्माण जन सूचना अभियान

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन पर कार्यशाला का आयोजन

जैसलमेर, 11 फरवरी/ स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत शुरू की गयी 104 नं. सेवा पर निःशुल्क चिकित्सक की सलाह ली जा सकती है। मिशन के माध्यम से स्वास्थ्य से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए स्वस्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा मिला है। भारत निर्माण जन सूचना अभियान, पोकरण में एनआरएचएम पर आयोजित कार्यशाला में आमजन को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबन्धक आशीष खण्डेलवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने मिशन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हैं आवश्यकता है जनता को इनका भरपूर लाभ लेने की।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला आईईसी-स्वास्थ्य के उमेश आचार्य ने कहा कि मिशन के तहत जननी शिशु सुरक्षा योजना ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य के प्रति आमजन को जागरूक करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक गांव में आशा कार्यकर्ता के माध्यम से जच्चा और बच्चा की बेहतर स्वास्थ्य चर्या की व्यवस्था है, आमजन अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आशा कार्यकर्ता से सलाह ले सकते हैं। उन्होंने टीकाकरण का महत्त्व बताते हुए महिलाओं को अपने नवजात शिशुओं को आवश्यक टीके समय पर लगवाने का आग्रह किया ताकि भारत का भविष्य हर दृष्टि से तन्दुरूस्त बन सके। ऐसा होने पर ही वह मानसिक रूप से सम्पन्न होकर देश के विकास में भागीदार बन सकता है।

---000---

ज्ञानवर्द्धक कलात्मक प्रदर्शन बना आकर्षण का केन्द्र

जानकारी के लिए स्टॉल्स पर उमड़े लोग


जैसलमेर, 11 फरवरी/भारत निर्माण जन सूचना अभियान पोकरण में सोमवार को विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गयी जानकारी के साथ ही गीत एवं नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल गौतम परमार एण्ड पार्टी, बाड़मेर, रूपदास तेराताली पार्टी, पाली एवं जादूगर एम. लाल की कलात्मक प्रस्तुतियाँ अभियान में आकर्षण का केन्द्र रही। साथ ही अभियान में लगायी गयी स्टॉल्स पर तीनों दिन लगातार लोगों ने बहुत रुचि दिखाई।

---000--

टिड्डी दल के हमले से फसलों को बचाने के लिए तत्काल सूचित करें-बोहरा

जैसलमेर, 11 फरवरी/बाल-बच्चों की तरह निराई, गुडाई, सिंचाई और मेहनत से तैयार की गयी फसल को टिड्डी दल का हमला चौपट कर सकता है। फसलों के दुश्मन के हमले से बचने के इनकी मौजूदगी का पता चलते ही विभाग को सूचित करें। संगठन के अधिकारी बी आर बोहरा ने आमजन को यह जानकारी भारत निर्माण जन अभियान में दी।

1.35 करोड़ का क्रिकेट सट्टा पकड़ा

1.35 करोड़ का क्रिकेट सट्टा पकड़ा
जोधपुर। पुलिस की विशेष टीम ने रविवार को कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत आवासीय कॉलोनी स्थित एक मकान में दबिश देकर 1.35 करोड़ रूपए का क्रिकेट सट्टा पकड़कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। महिला विश्व कप में श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया मैच पर सट्टा लगा रहे आरोपितों के कब्जे से 16 मोबाइल, एक टीवी, स्कॉर्पिओ व मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अजयपाल लाम्बा के अनुसार आशापूर्णा वैली के एक मकान में श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर क्रिकेट सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली। इस पर विशेष टीम प्रभारी निरीक्षक राजवीरसिंह, प्रतापनगर थाना प्रभारी देरावरसिंह, रातानाडा थाना प्रभारी सुगनसिंह व कुड़ी भगतासनी थाना प्रभारी नीतिन दवे की अगुवाई में पुलिस दल ने दोपहर में मकान में दबिश दी। वहां मोबाइल पर सट्टे के भाव ले रहे कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार योजना निवासी देवेन्द्र उर्फ देवा पुत्र बाबूलाल चौधरी, मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी रमेश पुत्र फतनदास मोटवानी तथा रामेश्वर नगर निवासी जगदीश पुत्र रामसुखदास वैष्णव को गिरफ्तार किया गया।

तलाशी में मकान से एक रंगीन टीवी, 16 मोबाइल, अन्य उपकरण, हिसाब-किताब के दस्तावेज, नौ हजार रूपए, एक स्कॉर्पिओ व मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच में आरोपितों के पास मिले दस्तावेजों में 1 करोड़ 35 लाख 77 हजार रूपए का क्रिकेट हिसाब सामने आया है। कार्रवाई करने वाली विशेष टीम में कांस्टेबल मनोज कुमार, स्वरूपसिंह, भीमसिंह, छोटाराम, शमशेर, कालूपूरी व गणेश शामिल थे।

फंदे पर झूलता मिला पुजारी का शव

फंदे पर झूलता मिला पुजारी का शव
नावां शहर। भीवड़ा नाडा मंदिर परिसर स्थित कोटड़ी में बीती रात एक पुजारी ने मौत को गले लगा लिया। एक श्रद्धालु ने रविवार सुबह पुजारी महेन्द्र गिरी का शव फंदे पर झूलता देखा। श्रद्धालुओं ने पुलिस के आने से पहले ही उनका शव फंदे से उतार दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने इस पर नाराजगी जाहिर की, हालांकि बाद में मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाकर शव श्रद्धालुओं के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने महेन्द्र गिरी की मौत संदिग्ध परिस्थिति में होना मानते हुए मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है। मंदिर सेवा समिति सदस्य नटवरलाल धूत व भींव सिंह सोलंकी ने बताया कि पुजारी महेन्द्र गिरी लम्बे समय से अस्वस्थ थे।

समाधी स्थल पर विवाद
पुजारी की मृत्यु के बाद श्रद्धालुओं ने उनकी बैकुण्ठी निकालकर मंदिर परिसर में ही समाधी दे दी। इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल मंदिर स्वामित्व को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद है। एक पक्ष हनुमान मंदिर भीवड़ा नाड़ा नावां शहर ट्रस्ट से जबकि दूसरा बालाजी मंदिर ट्रस्ट से जुड़ा है। दोनों पक्षों के बीच देवस्थान विभाग में प्रकरण विचाराधीन है। हनुमान मंदिर से जुड़े ओमप्रकाश मिश्रा के अनुसार मंदिर उनके परिवार की खातेदारी जमीन पर स्थित है। उन्होंने मंदिर के पुजारी होने का भी दावा किया। मिश्रा की मानें तो उनकी निजी खातेदारी जमीन पर महेन्द्र गिरी की समाधी दी गई है।

उन्होंने इसका विरोध करते हुए पुलिस को लिखित शिकायत भी सौंपी, लेकिन पुलिस ने स्वीकार करने से मना कर दिया। वहीं जांच अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि भीवड़ा नाडा मंदिर में पुजारी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने तक श्रद्धालुओं ने शव को नीचे उतार दिया। पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर मामला दर्ज कर लिया। आत्महत्या के कारणों की जांच की जाएगी।