सोमवार, 11 फ़रवरी 2013

एनआरएचएम के प्रभारी अधिकारी ने किया निरीक्षण



एनआरएचएम के प्रभारी अधिकारी ने किया निरीक्षण
खामियां मिलने पर जताई नराजगी, दिए कार्रवाई के निर्देश

बाडमेर। राश्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के जिला प्रभारी अधिकारी किशनाराम इश्रवाल ने विगत दो दिनों तक जिले में आकस्मिक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान कुछ स्वास्थ्य केंद्रों के हालात बेहतर तो कुछ पर बदतर मिले, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को लापरवाह कार्मियों पर कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने सीएचसी कल्याणपुर, पचपदरा व सिणधरी, पीएचसी जसोल, सरणु व चवा और उप स्वास्थ्य केंद्र मेवानगर व रावतसर में निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ डीपीएम विक्रमसिंह चम्पावत भी मौजूद थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि जिले के प्रभारी अधिकारी (एनआरएचएम) किशनाराम इश्रवाल शनिवार को सीएचसी कल्याणपुर पहुंचे, जहां एनआरएचएम के तहत हो रहे निर्माण कार्यों में अनियमितताएं पाई गईं। जिस पर उन्होंने संबंधित बीसीएमओ को व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। वहीं जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले चैकों को समय पर संबंधित लाभार्थी को देने के आदेश दिए। इसी तरह पचपदरा सीएचसी पर मेडिकल बायोवेस्ट के सही निस्तारण के निर्देश देते हुए अन्य गतिविधियां देखी। जिला प्रभारी अधिकारी रविवार दोपहर सीएचसी सिणधरी पहुंचे जहां ताला लगा मिला, जिस पर उन्होंने खासी नराजगी जताई। सिणधरी ब्लॉक के ही चवा व सरणु पीएचसी पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं होने पर उन्होंने गंभीरता से लिया तथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह बायतु ब्लॉक की कवास सीएचसी भी बंद मिली। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई ने बताया कि उक्त मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार होने के साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर सीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह द्वारा नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।

सही व्यवस्थाओं पर सराहा, दिए निर्देश

प्रभारी अधिकारी किशनाराम इश्रवाल ने जसोल पीएचसी पर व्यवस्थाओं की सराहाना करते हुए अधिकारियोंकर्मचारियों की पीठथपथपाई। चिकित्सा प्रभारी को यहां के आयुश भवन में विद्युत कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। वहीं मेवानगर में किराए पर चल रहे उप स्वास्थ्य केंद्र को तुरंत प्रभाव से नए राजकीय भवन में स्थानांतरित करने के लिए संबंधित कार्मिक को कहा। उन्होंने बालोतरा उप जिला अस्पताल और बाडमेर जिला अस्पताल का भी निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना व जननी िु सुरक्षा योजना के तहत व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के आदो दिए। दोनों ही जिला अस्पतालों में व्यवस्थाएं सही पाई गई। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर व्यवस्थाएं सही पाए जाने पर उन्होंने कर्मियों की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें