सोमवार, 11 फ़रवरी 2013

अभियान में ली गयी जानकारी का उपयोग कर भारत निर्माण करें-ठा. नागेन्द्र सिंह





अभियान में ली गयी जानकारी का उपयोग कर भारत निर्माण करें-ठा. नागेन्द्र सिंह

पोकरण में यादगार रहा तीन दिवसीय जन सूचना अभियान, लाभान्वित हुए हजारों लोग


समापन समारोह में उमड़ा जन सैलाब

जैसलमेर, 11 फरवरी/ पत्र सूचना कार्यालय, जोधपुर की ओर से पोकरण में आयोजित भारत निर्माण जन सूचना अभियान के तीन दिवसीय जागरूकता कार्यक्रमों के दौरान ली गयी जानकारी को जन-जन तक पहुंचाकर भारत निर्माण में भागीदार बनें। समापन समारोह के अध्यक्षीय भाषण में पोकरण के प्रमुख समाजसेवी ठा. नागेन्द्र सिंह नेे यह आह्वान किया।

समारोह के मुख्य अतिथि एवं प्रधान वहीदुल्ला मेहर ने पोकरण में ग्रामीण विकास की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित किए गए अभियान को ऐतिहासिक बताते हुए ग्रामीणजन के लिए बेहद उपयोगी बताया। अभियान के लिए पोकरण का चयन करने के लिए अथितियों ने आभार व्यक्त किया।

समारोह के विशिष्ट अतिथि, पोकरण के उप खण्ड अधिकारी पोकरण चांदमल वर्मा ने कहा कि अभियान के दौरान आयोजित की गयी संगोष्ठियां, कार्यशालाएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आमजन को कल्याण योजनाओं के प्रति जागरूक करने का प्रभावी माध्यम सिद्ध हुए हैं। इस अवसर पर महानरेगा के सहायक अभियंता विश्नोई ने भी विचार व्यक्त किए।

इससे पहले अभियान के दौरान कल्याणकारी योजना और कार्यक्रमों पर आयोजित किए गए संगोष्ठी, कार्यशाला, रोचक व ज्ञानवर्द्धक मनोरंजक कार्यक्रमों के विषय में अभियान के नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने विस्तृत जानकारी देते हुए आमजन के उत्साहपूर्वक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अभियान में एक ओर लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया वहीं दूसरी ओर लाखों रुपये की निःशुल्क औषधियों से भी लोग लाभान्वित हुए हैं। साथ ही विकास परियोजनाओं पर यहां आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रमों और प्रचार सामग्री से हजारों लोग सीधे लाभान्वित हुए हैं और विभिन्न प्रचार माध्यमों से लाखों लोगों तक जनहित की योजनाओं की जानकारी पहुंचाई गयी है। अभियान में सहयोग के लिए सभी विभाग और कर्मियों व अन्य स्थानीय लोगों को पत्र सूचना कार्यालय, जोधपुर की ओर से समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

हजारों लोगों की भागीदारी ने पोकरण अभियान को बनाया सार्थक-राजेश मीणा

सरकार की योजना और कार्यक्रमों के विषय में जानकारी लेने के लिए जनता की सतत् भागीदारी से पोकरण में आयोजित किए गए तीन दिवसीय भारत निर्माण जन सूचना अभियान की सार्थकता स्वयं सिद्ध साबित हुई है। अभियान के समापन समारोह में नोडल अधिकारी राजेश मीणा ने यह बात कही।

मीणा ने बताया कि जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत निर्माण जन सूचना अभियान एक अभिनव केन्द्रीय पहल है, जिसमें सरकार की कल्याणकारी योजना और कार्यक्रमों से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का समन्वित प्रयास किया गया है। पोकरण अभियान को आम लोगों के लिए उपयोगी बनाने में विभिन्न सेवा केन्द्र, जिला प्रशासन और पुलिस का सहयोग, विषय-विशेषज्ञों द्वारा दी गयी उपयोगी जानकारी, जन प्रतिनिधियों की पहल और विशेष रूप जैसलमेर और पोकरण के मीडिया कर्मियों की विशेष भूमिका रही।

---000---

104 डायल कर निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श का लाभ उठाएं-डीपीएम

पोकरण में भारत निर्माण जन सूचना अभियान

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन पर कार्यशाला का आयोजन

जैसलमेर, 11 फरवरी/ स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत शुरू की गयी 104 नं. सेवा पर निःशुल्क चिकित्सक की सलाह ली जा सकती है। मिशन के माध्यम से स्वास्थ्य से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए स्वस्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा मिला है। भारत निर्माण जन सूचना अभियान, पोकरण में एनआरएचएम पर आयोजित कार्यशाला में आमजन को संबोधित करते हुए जिला परियोजना प्रबन्धक आशीष खण्डेलवाल ने यह जानकारी दी। उन्होंने मिशन के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हैं आवश्यकता है जनता को इनका भरपूर लाभ लेने की।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला आईईसी-स्वास्थ्य के उमेश आचार्य ने कहा कि मिशन के तहत जननी शिशु सुरक्षा योजना ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य के प्रति आमजन को जागरूक करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक गांव में आशा कार्यकर्ता के माध्यम से जच्चा और बच्चा की बेहतर स्वास्थ्य चर्या की व्यवस्था है, आमजन अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर आशा कार्यकर्ता से सलाह ले सकते हैं। उन्होंने टीकाकरण का महत्त्व बताते हुए महिलाओं को अपने नवजात शिशुओं को आवश्यक टीके समय पर लगवाने का आग्रह किया ताकि भारत का भविष्य हर दृष्टि से तन्दुरूस्त बन सके। ऐसा होने पर ही वह मानसिक रूप से सम्पन्न होकर देश के विकास में भागीदार बन सकता है।

---000---

ज्ञानवर्द्धक कलात्मक प्रदर्शन बना आकर्षण का केन्द्र

जानकारी के लिए स्टॉल्स पर उमड़े लोग


जैसलमेर, 11 फरवरी/भारत निर्माण जन सूचना अभियान पोकरण में सोमवार को विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गयी जानकारी के साथ ही गीत एवं नाटक प्रभाग के पंजीकृत दल गौतम परमार एण्ड पार्टी, बाड़मेर, रूपदास तेराताली पार्टी, पाली एवं जादूगर एम. लाल की कलात्मक प्रस्तुतियाँ अभियान में आकर्षण का केन्द्र रही। साथ ही अभियान में लगायी गयी स्टॉल्स पर तीनों दिन लगातार लोगों ने बहुत रुचि दिखाई।

---000--

टिड्डी दल के हमले से फसलों को बचाने के लिए तत्काल सूचित करें-बोहरा

जैसलमेर, 11 फरवरी/बाल-बच्चों की तरह निराई, गुडाई, सिंचाई और मेहनत से तैयार की गयी फसल को टिड्डी दल का हमला चौपट कर सकता है। फसलों के दुश्मन के हमले से बचने के इनकी मौजूदगी का पता चलते ही विभाग को सूचित करें। संगठन के अधिकारी बी आर बोहरा ने आमजन को यह जानकारी भारत निर्माण जन अभियान में दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें