नई दिल्ली. देश-विदेश में अफजल की फांसी पर बहस शांत नहीं हुई थी कि महाकुंभ से लौट रहे लोगों के बीच इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से 37 लोगों की मौत हो गई। अब योग गुरु बाबा रामदेव ने दो कैबिनेट मंत्रियों पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है। रामदेव का कहना था कि उन्हें मंत्रियों ने धमकी दी है कि वे सरकार के खिलाफ अपना अभियान बंद कर दें और इस बारे में बयानबाजी भी न करें। रामदेव के मुताबिक उन्हें ऐसा न करने पर हत्या और बलात्कार के आरोप में जेल में डालने और फांसी पर चढ़ा देने तक की धमकी दी गई थी। रामदेव ने कहा है कि उन्होंने दोनों केंद्रीय मंत्रियों की बात मानने से मना कर दिया था। इसके बाद ही उनके ट्रस्ट के खाते सीज किए गए हैं और उनके गुरु शंकरदेव की खोज के लिए सीबीआई जांच करवाई गई है।
टीवी चैनलों से बातचीत में रामदेव ने कहा कि उन्हें करीब सात दिन पहले दो केंद्रीय मंत्रियों ने धमकाया था। ने कहा कि मंत्रियों ने उन्हें प्रस्ताव दिया कि वो सरकार के खिलाफ बोलना छोड़ दें वरना उन्हें हत्या और बलात्कार के केस में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा। बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें मंत्रियों के अलावा कुछ और शक्तिशाली लोगों के जरिए धमाकाया गया कि सरकार के खिलाफ बोलना छोड़ दें वरना जेल में डाल दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें