सोमवार, 11 फ़रवरी 2013

1.35 करोड़ का क्रिकेट सट्टा पकड़ा

1.35 करोड़ का क्रिकेट सट्टा पकड़ा
जोधपुर। पुलिस की विशेष टीम ने रविवार को कुड़ी भगतासनी थानान्तर्गत आवासीय कॉलोनी स्थित एक मकान में दबिश देकर 1.35 करोड़ रूपए का क्रिकेट सट्टा पकड़कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। महिला विश्व कप में श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया मैच पर सट्टा लगा रहे आरोपितों के कब्जे से 16 मोबाइल, एक टीवी, स्कॉर्पिओ व मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अजयपाल लाम्बा के अनुसार आशापूर्णा वैली के एक मकान में श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच पर क्रिकेट सट्टा लगाए जाने की सूचना मिली। इस पर विशेष टीम प्रभारी निरीक्षक राजवीरसिंह, प्रतापनगर थाना प्रभारी देरावरसिंह, रातानाडा थाना प्रभारी सुगनसिंह व कुड़ी भगतासनी थाना प्रभारी नीतिन दवे की अगुवाई में पुलिस दल ने दोपहर में मकान में दबिश दी। वहां मोबाइल पर सट्टे के भाव ले रहे कमला नेहरू नगर प्रथम विस्तार योजना निवासी देवेन्द्र उर्फ देवा पुत्र बाबूलाल चौधरी, मधुबन हाउसिंग बोर्ड निवासी रमेश पुत्र फतनदास मोटवानी तथा रामेश्वर नगर निवासी जगदीश पुत्र रामसुखदास वैष्णव को गिरफ्तार किया गया।

तलाशी में मकान से एक रंगीन टीवी, 16 मोबाइल, अन्य उपकरण, हिसाब-किताब के दस्तावेज, नौ हजार रूपए, एक स्कॉर्पिओ व मोटरसाइकिल बरामद की गई। जांच में आरोपितों के पास मिले दस्तावेजों में 1 करोड़ 35 लाख 77 हजार रूपए का क्रिकेट हिसाब सामने आया है। कार्रवाई करने वाली विशेष टीम में कांस्टेबल मनोज कुमार, स्वरूपसिंह, भीमसिंह, छोटाराम, शमशेर, कालूपूरी व गणेश शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें