मंगलवार, 15 जनवरी 2013

"सर्द हवा" में अलर्ट सरहद के रखवाले

"सर्द हवा" में अलर्ट पश्चिमी सरहद के रखवाले

बाड़मेर । राजस्थान फ्रंटियर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल का वार्षिक अभ्यास "सर्द हवा" सोमवार रात शुरू हो गया। यह अभ्यास उन दिनों में होता है जब उत्तर भारत कड़ाके की ठंड व कोहरे की चपेट में होता है। जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर की घटना को लेकर उत्पन्न तनाव के बीच शुरू हुए अभ्यास के लिए सीमा चौकियों पर जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। वाहिनी मुख्यालयों पर तैनात अधिकारियों को भी सीमा पर भेज दिया गया है। खुफिया एजेंसियों के पाक प्रशिक्षित आतंककारियों के भारत में घुसपैठ करने की आशंका जताए जाने पर सीमा सुरक्षा बल ने सीमा पर पहले से ही हाई अलर्ट घोषित किया हुआ है।


बाड़मेर सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक  ने बताया कि 28 जनवरी तक चलने वाले अभ्यास के दौरान बल के जवानों की विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता की परख होती है। रात्रि में घने कोहरे के बीच जब हाथ को हाथ दिखाई नहीं देता तब बल के जवान तारबंदी के साथ-साथ गश्त करते हुए सीमा पार की हर हलचल पर नजर रखते हैं। चौहान ने बताया कि अभ्यास के दौरान जवान तारबंदी के आसपास उन झाड़-झंखाड़ों की सफाई करेंगे जो सीमा पार की गतिविधियों पर नजर रखने में बाधक बनते हैं।

पैदल गश्त पर जोर

रात्रि के समय सीमा की चौकसी के लिए सीमा सुरक्षा बल को थर्मल इमेजर व नाइट विजन जैसे अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया हुआ है। लेकिन कोहरे के समय इन उपकरणों की क्षमता पर असर पड़ता है। ऎसे में तारबंदी के साथ पैदल गश्त बढ़ा दी गई है। इसके अलावा नाकों की संख्या भी बढ़ाई गई है। गश्ती और नाकापार्टी एक-दूसरे से समन्वय रखते हुए सीमा की चौकसी करते हैं।

दुनिया भर में अनूठे हैं गजेटेड़ हनुमानजी....जैसलमेर जिले में


दुनिया भर में अनूठे हैं गजेटेड़ हनुमानजी....जैसलमेर जिले में


अब तक आपने सरकारी तंत्र में अफसरों की गजेटेड़ या नॉन गजेटेड़ (राजपत्रित अथवा अराजपत्रित) किस्मों के बारे में सुना होगा। मगर अब ऐसे हनुमानजी महाराज का पता चला है जो 'गजेटेड़' हैं। जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित मन्दिर में विराजित बजरंग बली 'गजेटेड़ हनुमान' के नाम से जाने और पूजे जाते हैं। जन-जन में इनके प्रति अगाध आस्था और श्रृद्धा भाव हिलोरें लेता है। पूरी दुनिया में यह अपनी तरह के अन्यतम हनुमान हैं।

राजस्थान के ठेठ पश्चिम में मरुस्थलीय जैसलमेर जिले में गजेटेट हनुमान जी का मन्दिर भक्तों की आस्था का बड़ा भारी केन्द्र है। यह मंदिर जैसलमेर शहर में मुख्य डाकघर के सामने पुराने बिजली घर स्थित जोधपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय परिसर में है जहाँ हनुमान भक्तों की भीड़ लगी रहती है।
सदियों पुरानी है हनुमान प्रतिमा
निज मन्दिर में गजेटेड़ हनुमानजी की पाँच फीट की भव्य मूर्ति सदियों पुरानी बतायी जाती है। जिस स्थान पर मन्दिर बना है वहाँ पहले घना जंगल था जहाँ इस प्राचीन मूर्ति की तपस्वियों और सिद्ध संतों द्वारा एकान्त सेवन के साथ ही पूजा-अर्चना की जाती रही।
शहर का विस्तार होने से हनुमान भक्तों का ध्यान इस ओर गया। बाद में मन्दिर बनाया गया जो अब लगातार विस्तार पाता जा रहा है। मन्दिर के गर्भगृह में भगवान श्री हनुमानजी के सम्मुख पिछले ढाई दशक से अखण्ड दीपक जल रहा है। निज मन्दिर के द्वार के समीप गोवद्र्धन(शिलालेख स्तंभ) है जिससे इस क्षेत्र की प्राचीनता का बोध होता है।

हिन्दुस्तान का यह पहला हनुमान मंदिर है जिसमें बिराजित हनुमान जी महाराज गजेटेड़ यानि राजपत्रित हैं। हनुमान भक्तों की गजेटेड़ हनुमान पर अटूट आस्था है। भक्तों का मानना है कि हनुमानजी हर किसी की मुराद जरूर पूरी करते हैं। चूंकि बिजली विभाग के परिसर में हैं अत: इन हनुमानजी को भक्तगण 'करंट बालाजी' के नाम से भी पुकारते हैं। इन भक्तों की पक्की मान्यता है कि जो भी भक्त हनुमान दादा के दरबार में आ जाता है, हनुमानजी उनकी सारी मनोकामनाएं करंट की मानिंद पूर्ण करते हैं।
सरकारी नुमाइन्दों ने बनाया गजेटेड़

हनुमानजी को गजेटेड़ क्यों कहा जाता है और वे गजेटेड़ कब बने, इसका कोई धार्मिक या शास्त्रीय प्रमाण तो नहीं मिलता लेकिन माना जाता है कि ज्यादातर सरकारी लोगों की आवाजाही तथा चमत्कारिक प्रतिमा की वजह से उन्हें यह नाम मिला। गजेटेड़ होने की वजह से ख़ासकर राज-काज से जुड़े कामों में हनुमान जी विशेष मदद करते हैं। यही कारण है कि यहाँ आने वाले हनुमान भक्तों में सरकारी सेवाओं में जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या भी खूब रहती है।

हनुमान मन्दिर में पिछले 25 बरस से पूजा करते आ रहे मुख्य पुजारी किशनलाल के अनुसार वर्षों पूर्व हनुमान भक्त शिक्षक एवं ज्योतिषाचार्य हेमराज व्यास ने यहाँ बड़े-बड़े अफसरों की श्रद्धा को देख इसे गजेटेड हनुमान नाम दे दिया, तभी से यह नाम चल निकला है।

बरसों पहले तक जैसलमेर मूल शहर से बाहर होने की वजह से शहरी लोगों का आवागमन यहाँ कम था। जबकि कलक्ट्री-कचहरी और दूसरे सरकारी दफ्तरों के यह खूब करीब है और इस वजह से हनुमान उपासक कई गजेटेट ऑफिसर यहाँ नियमित रूप से दर्शन करने के लिए आते रहते।
एकांत में होने की वजह से दशकों पूर्व छोटे से स्थल में बिराजमान हनुमान जी के दर्शन व पूजन के लिए पास के दफ्तरों में काम करने वाले सरकारी लोगों का आना-जाना बढऩे लगा। इन लोगों के लिए यही पड़ोसी भगवान हुआ करते थे जहां फुर्सत पाकर शोर-शराबे से दूर तल्लीनता से उपासना हो सकती थी। इनमें कई भक्तगण यहीं बैठकर हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकाण्ड आदि करते।
ट्रांसफर-प्रमोशन और नौकरी का सुकून मिलता है यहाँ

इनमें कई सारे ऐसे होते जो अपने ट्राँसफर, प्रमोशन के लिए हनुमान जी से प्रार्थना करते। कई सरकारी अधिकारी ऐसे भी होते, जिन्हें सजा के तौर पर दूरस्थ जैसलमेर दिखा दिया जाता है, इनके लिए यही हनुमानजी आशा की किरण साबित हुए थे। इस वजह से ये सरकारी नुमाइन्दे यहीं आकर मिन्नतें करते व हनुमान जी की साधना करते। इनकी मनोकामनाएँ पूरी होती रही। इसकी चर्चा एक से लेकर दूसरे अफसरों तक होने लगी। इससे सरकारी क्षेत्र के लोगों का विश्वास गजेटेड़ हनुमानजी पर जमता गया। इस वजह से हनुमानजी गजेटेड हनुमान के रूप से प्रसिद्ध हो गये।
कृपा बरसाते हैं राम-लक्ष्मण-जानकी

गजेटेड़ हनुमान मन्दिर परिसर में ही राम मन्दिर बना हुआ है जिसमें भगवान श्रीराम, भगवती सीता तथा लक्ष्मण की श्वेत पाषाण से बनी मनोहारी मूर्तियाँ हैं जिनके सम्मुख विनय मुद्रा में बैठे हुए हनुमानजी की आकर्षक मूर्ति है। कई भक्त ऐसे हैं जो अपने कर्मयोग की शुरूआत गजेटेड़ हनुमान मन्दिर से करते हैं। यहां हनुमानजी, भैरव तथा राम दरबार के दर्शन के बाद ही वे अपने काम-धंधों की ओर रुख करते हैं।
नींव से निकली भैरव प्रतिमा
मन्दिर प्रवेश करते ही वाम पाश्र्व में पौन फीट की भैरवमूर्ति है जिसके पास अखण्ड दीपक है। भैरव की यह प्राचीन मूर्ति शहर में किसी सेठ के घर नींव खोदते वक्त निकली थी जिसे यहाँ लाकर प्रतिष्ठित किया गया। यहीं एक्वेरियम में श्रीराम सेतु की पानी में तैर रही वाली एक शिला आकर्षण जगाती है।
हर कोना दर्शाता है हनुमानजी की लीलाओं को
पूरा मन्दिर परिसर हनुमानजी की लीलाओं भरे चित्रों और रामायण की चौपाइयों से अटा पड़ा है। मन्दिर के बाहर पवित्र शमी का प्राचीन वृक्ष होने के साथ ही अब पीपल, तुलसी आदि भी पल्लवित हो रहे हैं।
दूर-दूर तक मशहूर हैं गजेटेड़ हनुमान

जैसलमेर शहर के निरंन्तर विस्तार से अब यह मंदिर शहर के बीच प्रतीत होता है। भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी और कालान्तर में विकास व विस्तार के चलते अब गजेटेड़ हनुमान मंदिर दर्शनीय श्रृद्धास्थल के रूप में बदल गया हैं।
मंगलवार और शनिवार को यहां भक्तों का जमघट लगा रहता है। इन दोनों ही दिनों में हनुमानजी का विशेष श्रृंगार होता है। मंगल-शनि को वाद्यों की संगत पर सुन्दरकाण्ड व हनुमानचालीसा के सामूहिक पारायण के साथ ही वर्ष में अनेक अवसरों पर अखण्ड रामायण पारायण और अन्य वृहत हनुमान उपासनापरक अनुष्ठानों का आयोजन होता है जिनमें बड़ी संख्या में हनुमान भक्त हिस्सा लेते हैं।
देशी-विदेशी सैलानी भी पहुँचते हैं शरण में

हर वर्ष हनुमान जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय विशाल समारोह होता है जिनमें रामचरित मानस का अखण्ड पारायण, हनुमान पंचामृत स्नान, कलश-शोभायात्रा, हनुमान यज्ञ तथा विशेष श्रृंगार, श्रीराम भण्डारा आदि का आयोजन जैसलमेर की धार्मिक परम्परा में शामिल है। जैसलमेर शहर भर से भक्त यहाँ उमड़ते हैं।
भक्तों की अगाध श्रद्धा और आस्था के कारण गजेटेड़ हनुमान अब जैसलमेर के हनुमान तीर्थ के रूप में दूर-दूर तक मशहूर हो चुका है। भक्तों ने हनुमान धाम के रूप में इसके विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखी है। जैसलमेर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक भी अब गजेटेड़ हनुमानजी आकर अपने आपको धन्य मानते हैं।

सोमवार, 14 जनवरी 2013

दुनिया का अनोखा लव मार्केट, जहां एक्स कपल करते हैं कुछ 'खास'!

खाऊ वाई. अधिकतर लोग अपने पति-पत्नियों के पूर्व प्रेमी-प्रेमिकाओं से मिलना-जुलना बर्दाश्त नहीं कर सकते, लेकिन वियतनाम के इस लव मार्केट में ऐसा ही होता है।
PHOTOS: दुनिया का अनोखा लव मार्केट, जहां एक्स कपल करते हैं कुछ 'खास'!PHOTOS: दुनिया का अनोखा लव मार्केट, जहां एक्स कपल करते हैं कुछ 'खास'!PHOTOS: दुनिया का अनोखा लव मार्केट, जहां एक्स कपल करते हैं कुछ 'खास'!

वियतनाम की राजधानी हनोई से 500 किलोमीटर दूर खाऊ वाई गांव में एक ऐसा लव मार्केट लगता है, जिसमें शादीशुदा लोग खुलेआम अपने पूर्व प्रेमी-प्रेमिकाओं से मिलते हैं।ल्यूनार कैलेंडर के तीसरे महीने की 26 और 27 तारीख को लगने वाले इस बाजार में लोग अपने प्रियजन से मिलने आते हैं।यह उत्सव उन लोगों के लिए है, जो प्यार करने के बावजूद किसी कारण से अपने प्रेमी-प्रेमिकाओं से शादी नहीं कर पाए।सदियों से चली आ रही परंपरा दरअसल एक प्रेमी जोड़े ने शुरू की थी।लोकोक्तियों के मुताबिक कई सदी पहले एक लड़की किसी दूसरी जाति के लड़के से प्यार कर बैठी और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया, लेकिन लड़की इतनी खूबसूरत थी कि स्वजातीय लोगों ने उसे दूसरी जाति के लड़के से शादी की इजाजत नहीं दी। इसके चलते दोनों समुदायों के बीच लड़ाई-झगड़े की नौबत आ गई, लेकिन शांति बनाए रखने के लिए प्रेमी जोड़े ने शादी नहीं करने का फैसला कर लिया।यह महिला एक बच्चे की मां बन चुकी है, लेकिन अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए इस मेले में पहुंच ही गई।अधिकतर लोग अपने पति-पत्नियों के पूर्व प्रेमी-प्रेमिकाओं से मिलना-जुलना बर्दाश्त नहीं कर पाते, लेकिन वियतनाम में हर साल लगने वाले इस सालाना मार्केट में इस ओर किसी का ध्यान नहीं रहता और पति-पत्नी दोनों ही अपने एक्स से गलबहियां करते दिख जाते हैं।

सेक्स के लिए पागल बीवी, जान बचाने पति पहुंचा पुलिस स्टेशन!

म्यूनिख. जर्मनी के एक पुलिस स्टेशन में जब एक हताश और बेहद डरा-सहमा सा इंसान पहुंचा तो वहां मौजूद पुलिसवालों ने कोई खास ध्यान नहीं दिया। लेकिन, जब इस इंसान ने अपनी आपबीती सुनाई तो हर पुलिस वाला हैरान रह गया।
सेक्स के लिए पागल बीवी, जान बचाने पति पहुंचा पुलिस स्टेशन!

यह हताश और परेशान व्यक्ति अपनी बीवी से ही बचाने की मांग करने के लिए पुलिस के पास आया था। इससे भी ज्यादा हैरानी करने वाली बात यह थी कि उसने अपनी बीवी के लगातार सेक्स की मांग से खुद को बचाने की बात पुलिस से कही।बीते मंगलवार की शाम साउथवेस्टर्न जर्मनी के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में पहुंचे इस व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले चार सालों से सोफे पर ही सो रहा है।ऐसा वह अपनी सेक्स के लिए पागल बीवी के चंगुल में आने से बचने के लिए करता है।स्थानीय पुलिस अधिकारी के अनुसार, उसने अब अपनी बीवी को तलाक देकर अलग रहने का फैसला कर लिया है, ताकि वह कुछ आराम कर सके। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस व्यक्ति की बात पर कारवाई करना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि उसका कहना है कि उसकी बीवी लिविंग रूम में उससे अपने वैवाहिक जीवन के कर्तव्यों का पालन करने के लिए कहती है और वह रात में अच्छी नींद के लिए सुरक्षा की मांग कर रहा है।

बाड़मेर में फिर गेंग रेप दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार


बाड़मेर में फिर गेंग रेप दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक माह के भीतर गेंग रेप का दूसरा मामला सामने आया .सोमवार को गुडा मालानी ठाणे में एक नाबालिग लाडली ने दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया .पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुलजिमानों के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी द्वारा शुरू किया जाकर पिड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया जाकर धारा 164 सीआरपीसी के बयान हेतु प्रार्थना पत्र अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है। एक मुलजिम बन्नाराम को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में फरार शेष मुलजिम भुराराम पुत्र दलाराम जाति जाट निवासी मालपुरा को भी विशोष पुलिस टीम द्वारा गिफ्तारी किया जा चुका है। इस प्रकार दोनों नामजद मुलजिमान पुलिस द्वारा दस्तयाब किये जा चुके है। ।गौर तलब हे की बीस रोज पूर्व ही घोनरी नाडी गाँव की सरहद में गेंग रेप का मामला सामने आया था जिसमे बाड़मेर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बहतर घंटो और मामले के सातवे दिन न्यायलय ने चार्जशीट पेश कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था .एक माह में गेंग रेप की दूसरी घटना ने बाड़मेर निवासियों को विचलित कर दिया हें

गए थे हनीमून को,बना अश्लील वीडियो

गए थे हनीमून को,बना अश्लील वीडियो

नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में साइबर क्राइम सेल ने होटल में हनीमून मनाने वाले जोड़ों की अश्लील वीडियो फिल्म बनाकर वेबसाइट पर जारी करके करोड़ों रूपए कमाने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि नोएडा के रहने वाले एक युवक ने पुलिस से शिकायत की थी कि वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने राजस्थान गया था वहां पर किसी व्यक्ति ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली तथा उसे वेबसाइट पर डाल दिया। उसको इस बात की सूचना उसके दोस्तों से मिली।

युवक की शिकायत पर नोएडा के साइबर क्राइम सेल प्रभारी त्रिवेणीसिंह को इस मामले की जांच में लगाया था। घटना की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में पंजाब के जालंधर में छापा मारकर हरविंदर और अंकुर बेदी को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है।

इन लोगों ने स्वीकार किया हैं कि इनके तार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और पंजाब तथा विदेश में फ्रांस, ब्राजील और अमरीका से भी जुडे हुए हैं। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने बताया है कि वे विभिन्न राज्यों के होटलों के मालिक और मैनेजरों की सांठ-गांठ से हनीमून मनाने वाले जोडों की अश्लील वीडियों बनाते हैं तथा उसे अपनी वेबसाइट बनाकर अपलोड कर देते हैं।

इन लोगों ने इस तरह की 36 अश्लील वेबसाइट बना रखी है। जिन्हें एक साल में आठ लाख से ज्यादा लोगों ने सर्च किया है। ये लोग तीन साल से इस धंधे में संलिप्त थे। पकडे गए आरोपियों ने उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब, फ्रांस, ब्राजील और अमेरिका के होटलों से अश्लील फिल्म बनाकर उसे वेबसाइट पर लोड करना स्वीकार किया है।

प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2013 जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने दिए निर्देश शिविर में हो प्रत्येक जन्म-मृत्यु का पंजीयन



प्रशासन गांवों के संग अभियान- 2013
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने दिए निर्देश
शिविर में हो प्रत्येक जन्म-मृत्यु का पंजीयन
   
जैसलमेर, 14 जनवरी/ अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं जिला कलक्टर जैसलमेर शुचि त्यागी ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे प्रशासन गांवों के संग अभियान में लगने वाले शिविरों में अधिक से अधिक जन्म मृत्यु घटना का पंजीयन करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जन्म एवं मृत्यु की घटना चाहे कितनी भी पुरानी हो उससे निर्धारित विलम्ब स्वरूप एक रूपया लेकर जन्म-मृत्यु की घटना का पंजीकरण कर शिविर में ही जन्म एवं मृत्यु का प्रमाण-पत्र जारी करें।
   जिला कलक्टर ने बताया कि इस अभियान के दौरान ऎसे मामलों में जिनमें जन्म रजिस्ट्रीकरण के 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी जन्म रजिस्ट्रीकरण रिकॉर्ड में बच्चे का नाम प्रविष्ट नहीं किया गया है तो 31 दिसम्बर 2014 तक की अवधि मेें बच्चे का नाम प्रविष्ट कर नाम अंकित किया हुआ जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की विशेष सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देश दिए की इस सुविधा का आम जनता में व्यापक प्रचार प्रसार करें। इस अभियान के पश्चात् यह विशेष सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी।
   उन्होंने तीनों विकास अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक शिविर में इस कार्य की समीक्षा करें एवं यह सुनिश्चित करें कि किसी भी ग्राम पंचायत में जन्म एवं मृत्यु की कोई भी घटना पंजीकरण से वंचित नहीं रहे।
   उन्होंने यह निर्देश दिए कि प्रत्येक शिविर की जन्म-मृत्यु पंजीकरण की प्रगति की सूचना मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) एवं निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय राजस्थान जयपुर को प्रतिदिन उनके फैक्स नम्बर 0141-2229756 पर आवश्यक रूप से भिजवाएं एवं एक प्रति जिला कलक्टर कार्यालय को भी प्रेषित करें।
---000---
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जैसलमेर शहर में
जय भवानी ई-मित्र सेवा केन्द्र का किया शुभारंभ
   जैसलमेर, 14 जनवरी/ जैसलमेर शहर में आम जनता की सेवा के लिए लम्बे समय के बाद नयी सेवा ऎजेन्सी वक्रांगी सॉफ्टवेयर लिमिटेड के अन्तर्गत जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने सोमवार को शहर में गुलासता रोड स्थित़ जय भवानी कम्प्यूटर मित्र सेवा केन्द्र का फीता काट कर विधिवत उदघाटन किया।
    जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने उद्घाटन के अवसर पर पहली सेवा के रूप में इस ई-मित्र सेवा केन्द्र से  ऑनलाईन जमाबन्दी की प्रति  स्थानीय अभिभाषक राणीदान  सेवक को प्रदान की।
   वक्रांगी के जिला समन्वयक संजय छंगाणी ने बताया कि जैसलमेर में दो और पोकरण में एक ई मित्र केन्द्र का चयन किया जा चुका है जिनका भी शुभारंभ आगामी दिनों में हो जायेगा।  इन केन्द्राें में बिना अतिरिक्त शुल्क के बिजलीपानीटेलिफेान के बिल तथा मूल-निवासजाति प्रमाण पत्रएवं अन्य प्रकार के समस्त प्रमाण पत्रऑन लाईन परीक्षा के टोकन  इत्यादि दिये जायेंगे। इस केन्द्र के प्रारम्भ होने से नागरिकाें को पहले की अपेक्षा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।   इस केन्द्र का समय प्रातः10 बजे से सायं 5बजे तक रहेगाजिससे नागरिको  को अत्यधिक लाभ प्राप्त होगा। 
   इस कार्यक्रम में आसूचना एवं विज्ञान अधिकारी नवीन माथुरसहायक आसूचना अधिकारी चंद्रेश कुमार के साथ ही  जगदीश शान्ती चूराएल.एन. मेहतापरमानंद  कपटा,नखतमल सेवकमुकेश हर्ष एवं जिला ई- मित्र सोसायटी के मोहम्मद रमजानविनोदप्रमोदमुरलीप्रवीणपबारामएवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बाड़मेर में फिर गेंग रेप दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार

बाड़मेर में फिर गेंग रेप दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक माह के भीतर गेंग रेप का दूसरा मामला सामने आया .सोमवार को गुडा मालानी ठाणे में एक नाबालिग लाडली ने दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया .पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुलजिमानों के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी द्वारा शुरू किया जाकर पिड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया जाकर धारा 164 सीआरपीसी के बयान हेतु प्रार्थना पत्र अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है। एक मुलजिम को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की जा रही है।पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में फरार शेष मुलजिम भुराराम पुत्र दलाराम जाति जाट निवासी मालपुरा को भी विशोष पुलिस टीम द्वारा गिफ्तारी किया जा चुका है। इस प्रकार दोनों नामजद मुलजिमान पुलिस द्वारा दस्तयाब किये जा चुके है। ।गौर तलब हे की बीस रोज पूर्व ही घोनरी नाडी गाँव की सरहद में गेंग रेप का मामला सामने आया था जिसमे बाड़मेर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बहतर घंटो और मामले के सातवे दिन न्यायलय ने चार्जशीट पेश कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था .एक माह में गेंग रेप की दूसरी घटना ने बाड़मेर निवासियों को विचलित कर दिया हें

बाड़मेर प्रशासनिक खबरें ...आज की ताज़ा खबरे

बाड़मेर प्रशासनिक खबरें ...आज की ताज़ा खबरे 

गणतन्त्र दिवस केतैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित
बाडमेर, 14 जनवरी। गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी,2013) के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने विभिन्न कार्यक्रमों की संबंधित विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा पचात कहा कि गणतन्त्र दिवस के मौके पर राश्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने कहा कि प्रांसा पत्र के संबंध में निर्धारित दिनांक तक प्रस्ताव भेजे जाए। उन्होने जिले के विकास कार्यो तथा उपलब्धियों को समाहित करते हुए आकशर्क झांकियां निकालने के निर्दो दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने गणतन्त्र दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों तथा तैयारियों की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारी को निश्ठापूर्वक एवं समय पर पूर्ण करने के निर्दो दिए।

बैठक में नगर परिशद के आयुक्त बी.एल. सोनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अघिकारी जितेन्द्रसिंह, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

मतदाताओं की जागरूकता के लिए चित्र प्रदशर्नी का आयोजन आज से 

बाडमेर, 14 जनवरी। मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए राश्ट्रीय मतदाता दिवस के सन्दर्भ में सूचना केन्द्र बाडमेर में तीन दिवसीय चित्र प्रदार्नी का आयोजन मंगलवार 15 जनवरी से किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित ने बताया कि चित्र प्रदार्नी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) भानु प्रका एटूरू द्वारा मंगलवार प्रातः 10.00 बजे किया जाएगा। उक्त चित्र प्रदार्नी 15 से 17 जनवरी तक प्रातः 10.00 से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

उन्होने बताया कि चित्र प्रदार्नी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की प्रकि्रया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को कुल 17 पैनलस के जरिये प्रदिर्त किया गया है।

बैठक स्थगित 

बाडमेर, 14 जनवरी। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की 17 जनवरी को आयोजित होने वाली बैठक आगामी तिथि तक स्थगित कर दी गई है। उक्त जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल द्वारा दी गई।

प्रशासन गांवों के संग अभियान

विधायक जैन ने किया शिविरों का निरीक्षण


बाडमेर, 14 जनवरी। जिले में सोमवार को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर िविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

सोमवार को बाडमेर पंचायत समिति के बिला एवं बिला आगोर में आयोजित िविर का बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों को अधिकाधिक संख्या में िविरों में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निस्तारण कराने का आहवान किया। उन्होनें विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ पहुंचाने तथा उनकी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करने के निर्दो दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने सोमवार को बिला तथा बिला आगोर में आयोजित िविर निरीक्षण किया तथा विभागवार अधिकारियों से प्रगति की जानकारी ली। उन्होने िविर में एक जनवरी, 2013 को 18 वशर पूर्ण कर चुके मतदाताओं के निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने तथा आधार कार्ड की उपयोगिता पर प्रका डाला।

िविर प्रभारी एवं उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह ने बताया कि बिला एवं बिला आगोर में आयोजित िविर के दौरान 70 विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पोंन स्वीकृतियां, 2 बंटवाडा, 15 म्युटोन, 150 रेकर्ड में नाम दुरस्ति, 40 किसान के्रडिट कार्ड, 38 राजस्व प्रतिलिपिया, 500 मूल निवास/जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र, 5 राजकीय विद्यालयों को भूमि आवंटन तथा 1 आबादी विस्तार के प्रकरण का मौके पर ही निस्तारण किया गया। िविर में बाडमेर प्रधान श्रीमती धाई देवी, उप प्रधान मोतीलाल मालू, सरपंच बलवंतसिंह, तहसीलदार बद्रीनारायण विनोई, विकास अधिकारी आईदानसिंह सोलंकी सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

आज के िविर

जिले में मंगलवार 15 जनवरी को प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत बाडमेर पंचायत समिति में ग्राम पंचायत सूरा व नांद, बायतु पंचायत समिति में भीमडा व बाटाडू, सिणधरी पंचायत समिति में एड सिणधरी व छोटू, चौहटन पंचायत समिति में बिजराड व बूठ राठौडान, िव पंचायत समिति में कानासर, सिवाना पंचायत समिति में इन्द्राणा, बालोतरा पंचायत समिति में आसोतरा व कीटनोद एवं धोरीमना पंचायत समिति में मीठडा खुर्द व बामरला में िविरों का आयोजन किया जाएगा।

0-

प्रशासन गांवों के संग अभियान

वक्फ राज्यमंत्री खान आज बिजराड एवं बूठ राठौडान जाएगें


बाडमेर, 14 जनवरी। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री आज बीजराड एवं बूठ राठौडपन जाएगें तथा प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खान 15 जनवरी को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे बीजराड एवं दोपहर 2.00 बजे बूठ राठौडान जाएगें तथा प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगें तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे 16 जनवरी को देताणी से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे देदूसर एवं दोपहर 2.00 बजे झणकली तथा 3.30 बजे मुंगेरिया पहुंच प्रासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित िविरों का जायजा लेंगे। इसके पचात वे मुंगेरिया से जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

महज 20 मिनट ही चली फ्लैग मीटिंग, क्या सुधरेगा पाक?


नई दिल्ली। एलओसी पर चकां दा बाग में भारत-पाक के बीच ब्रिगेडियर लेवल की फ्लैग मीटिंग खत्म हो गई है। इस बैठक में भारत ने पाकिस्तान से भारतीय सैनिक के सिर काटने की पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने भारतीय सैनिक का सिर साथ ले जाने की बात को खारिज कर दिया।

मीटिंग में दोनों देशों के ब्रिगेडियर के बीच बातचीत में एक-दूसरे की तरफ से फिलहाल तक हुई कार्रवाईयों का जिक्र किया गया। भारत की तरफ से ब्रिगेडियर संधू ने बातचीत की अगुआई की।


भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर विवाद बढ़ने के बाद ब्रिगेडियर स्तर की फ्लैग मीटिंग दोपहर एक बजे शुरू हुई थी। इसमें भारत और पाक के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के मद्देनजर चर्चा की गई। मीटिंग में इसे खत्म करने के उपायों पर भी बात हुई। वहीं फ्लैग मीटिंग में पाकिस्तानी सेना ने शहीद हुए भारतीय सैनिक का सिर ले जाने की बात से इंकार कर दिया।सूत्रों की मानें तो भारतीय सेना ने आठ जनवरी को पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई का पुरजोर ढंग से विरोध दर्ज कराया। सेना ने शहीद हेमराज के सिर की मांग की। सूत्रों के मुताबिक पहले ही दिन से इस करतूत को अंजाम देने से इनकार करने वाले पाकिस्तान ने एक बार फिर ना में सिर हिलाया। उसने इनकार कर दिया कि उसके सैनिकों ने हेमराज का सिर काटा।

भारतीय सेना ने इस बैठक में अपनी तरफ से कई मसने उठाने की कोशिश की। सूत्रों की माने तो इस बैठक में भारत ने पाकिस्तानी सेना के सामने जेनेवा कन्वेशन के नियमों का हवाला दिया। जिसमें कहा गया है कि जवानों के शवों के साथ क्रूरता नहीं बरती जा सकती। इसके अलावा उसने पाकिस्तानी की तरफ से बार बार सीजफायर के उल्लंघन की कार्रवाई को उकसाने वाला करार दिया।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सामने लगातार बढ़ती घुसपैठ की कोशिशों की पर चिंता जाहिर की। लेकिन सूत्रों की मानें तो हमेशा की तरह पाकिस्तान ने हर बात से इनकार कर दिया। बल्कि उसने अपने जवानों की मौत का मुद्दा भी उठाया। एक बार फिर बैठक बिना किसी खास नतीजे के खत्म हो गई। लेकिन सवाल ये है कि आखिर शहीद हेमराज के शव का सिर भारत कैसे वापस हासिल कर पाएगा। क्या ये फ्लैग मिटिंग घुसपैठ और सीज फायर का उल्लंघन रोकने में कामयाब हो पाएगी।

इस फ्लैग मीटिंग से पहले रात भर मेंढर में पाकिस्तान फायरिंग करता रहा। ये दिखाता रहा कि वो नहीं मानेगा। क्या ये फ्लैग मिटिंग उसके इस रुख पर रोक लगा पाएगी। पाकिस्तान का रवैया बेहद नकारात्मक है। उसके पास इनकार में सिर हिलाने के सिवा कुछ नहीं है। ऐसा लगता नहीं है कि महज 20 मिनट तक चली इस बैठक से सीमा पर स्थिति में सुधार हो पाएगा और पाकिस्तान सुधरने की कोशिश करेगा।

महिलाओं को मोबाइल रखने पर खाप की रोक गलत: SC



नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने महिलाओं के मोबाइल इस्तेमाल पर रोक और उनके खास तरह की पोशाक पहनने को लेकर खाप पंचायतों के दिशानिर्देशों की आलोचना करते हुए कहा कि खाप पंचायतें ऐसा आदेश जारी नहीं कर सकतीं।
न्यायमूर्ति आफताब आलम और न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई की खंडपीठ ने सम्मान की खातिर होने वाली हत्याओं ‘ऑनर किलिंग’ के मामले में गैर-सरकारी संगठन शक्ति वाहिनी की जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कहा कि खाप पंचायतों द्वारा महिलाओं के मोबाइल फोन इस्तेमाल पर रोक लगाना और अपनी मर्जी की पोशाक पहनने पर बंदिश लगाना कानून का सरासर उल्लंघन है।






न्यायालय ने हालांकि ऑनर किलिंग पर रोक लगाने के लिए दिशानिर्देश जारी करने से पहले खाप पंचायतों को 25 फरवरी तक अपने लिखित सुझाव देने का निर्देश दिया। न्यायालय ने कहा कि मामले की अंतिम सुनवाई के लिए पांच मार्च की तारीख मुकर्रर की जाती है।



इससे पहले हरियाणा के जींद और रोहतक जिलों एवं उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों ने दलील दी कि वे सगोत्रीय विवाह का विरोध तो करती हैं लेकिन ऐसे मामलों में प्रेमी युगल की हत्या के आदेश कतई नहीं देतीं। इन जिलों के पुलिस अधिकारियों ने भी खाप पंचायतों की इन दलीलों का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है, जिसमें यह साबित हो सके कि खाप पंचायतों ने किसी प्रेमी युगल की हत्या के आदेश दिए हों।



उल्लेखनीय है कि खंडपीठ ने पिछले सप्ताह मामले की सुनवाई के दौरान तीनों जिलों की महत्वपूर्ण खाप पंचायतों एवं पुलिस महानिरीक्षकों को व्यक्तिगत रूप से पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए आज की तारीख मुकर्रर की थी। न्यायालय ने कहा था कि वह खाप पंचायतों का पक्ष जाने बगैर इस मामले में कोई अंतिम आदेश नहीं सुनाना चाहता। खाप पंचायतें सगोत्रीय विवाह के खिलाफ हैं और वे संबंधित कानून में संशोधन की मांग करती रही हैं।

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति शिव की कार्यकारिणी घोषित

अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति शिव की कार्यकारिणी घोषित




बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति शिव की कार्यकारिणी ब्लोक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भीयांड ने सोमवार को संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी और प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बारहट के निर्देशानुसार घोषित की .ब्लोक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भीयांड ने बताया की उम्मेद्गिरी देवका ,भाखर सिंह चौहान को उपाध्यक्ष खेत सिंह राजगुरु को महा सचिव ,नारायण सिंह भीयांड को सचिव बख्तावर सिंह कोटडा को संघठन सचिव ,दिलीप कुमार माली को कोषाध्यक्ष ,जगदीश जांगिड को प्रवक्ता ,गोरखाराम गर्ग को सह प्रवक्ता ,पृथ्वी सिंह को प्रचार मंत्री ,मनोनित किया गया वहीं रेखाराम रातडी ,स्वरूपाराम ,मनोहर लाल सेन ,थाकराम धारावी ,देवी सिंह रानी गाँव ,मूलचंद जांगिड ,-- प्रेम चंद ,चोखाराम ,और भूरा राम गर्ग को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया हें ,उन्होंने बताया की शिव कार्यकारिणी का शीघ्र विस्तार किया जाएगा ,उन्होंने बताया की राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए पुरजोर प्रयास किया जा रहा हें ,राजस्थानी भाषा के अभियान को गाँव गाँव तक पहुंचाया जाएगा इसके लिए शिव में जल्द राजस्थानी भाषा रो हैल्लो जन जागरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा .

बाड़मेर अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

बाड़मेर अवैध शराब सहित 2 गिरफ्तार

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री हुकमाराम हैड कानि. पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद चाड़ी में मुलजिम तिलाराम पुत्र हुकमाराम भील नि. चाड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 4 बोतल हथकड़ी शराब व मुलजिम रूघाराम पुत्र तुलछाराम भील नि. चाड़ी के कब्जा से 5 बोतल हथकड़ी शराब बरामद की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह राजेन्द्र चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा चौहटन में मुलजिम लुणसिंह पुत्र खेतसिंह राजपूत नि. भदरू के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 84 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


धारदार चाकू के साथ एक गिरफ्तार

बाड़मेर सुमेरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद डोल में मुलजिम दिनेश उर्फ दिनिया पुत्र घेवरराम विश्नोई नि. डोलीकला को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स का घारदार चाकू बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कल्याणपुर पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण

बाड़मेर में फिर नाबालिग के साथ गेंग रेप एक आरोपी गिरफ्तार

बाड़मेर में फिर नाबालिग के साथ  गेंग रेप एक आरोपी गिरफ्तार


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में एक माह के भीतर गेंग रेप का दूसरा मामला सामने आया .सोमवार को गुडा मालानी ठाणे में एक नाबालिग लाडली ने दो आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया .पुलिस थाना गुड़ामालानी पर प्रार्थीया एक नाबालिंग लड़की उम्र 16 साल द्वारा दो मुलजिमानों के विरूद्व बारी बारी से दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पेश करने पर पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुलजिमानों के विरूद्व प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी द्वारा शुरू किया जाकर पिड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया जाकर धारा 164 सीआरपीसी के बयान हेतु प्रार्थना पत्र अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर अनुसंधान अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये है। एक मुलजिम को दस्तयाब किया जाकर पूछताछ की जा रही है। दुसरे मुलजिम की गिरफ्तारी हेतु विशोष पुलिस टीम बनाई जाकर गिफ्तारी के प्रयास जारी है।गौर तलब हे की बीस रोज पूर्व ही घोनरी नाडी गाँव की सरहद में गेंग रेप का मामला सामने आया था जिसमे बाड़मेर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बहतर घंटो और मामले के सातवे दिन न्यायलय ने चार्जशीट पेश कर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया था .एक माह में गेंग रेप की दूसरी घटना ने बाड़मेर निवासियों को विचलित कर दिया हें

गन पॉइंट पर 4 बच्चों के बाप ने किया नाबालिग से रेप

बुलंदशहर
एक नाबालिग लड़की ने 4 बच्चों के पिता पर गन पॉइंट पर अपहरण कर दो दिनों तक रेप करने का आरोप लगाया है। आरोपी अब तक 4 शादी कर चुका है।

आरोप है कि एफआईआर के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार रात जब आरोपी ने दोबारा लड़की को उसके घर से उठाने की कोशिश की, तो सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। पुलिस के डर से आरोपी फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के घर पर पहरा दिया।

लड़की की मां ने बताया कि 20 दिसंबर की शाम आरोपी फैजल घर आया और गन पॉइंट पर उसकी 13 वर्षीय लड़की को उठाकर ले गया। आरोप है कि उसके साथ कार में एक महिला भी मौजूद थी। उसने लड़की को अपने कब्जे में रखा। लड़की के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोप है कि उसने लड़की को दो दिन अपने साथ रखा और कई बार रेप किया। 22 दिसंबर की शाम को वह पीड़िता को घर छोड़ने आया। उधर, लड़की की मां ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसकी मां ने लड़की के वापस आने की खबर भी पुलिस को दी। पीड़ित ने पुलिस को दो दिनों तक रेप करने की बताई। फिर भी कुछ नहीं किया गया। कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला दर्ज है। आरोपी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भी नहीं भेजा गया है।