बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ... के अपराध समाचार
बाड़मेर बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में अलग अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज किये जाकर अनुसन्धान शुरू किया गया .पुलिस अस्धिक्षक राहुल बारहट के अनुसार तेजमालसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा सरहद आंटी में मुलजिम देरावरसिंह पुत्र निम्बसिह राजपूत नि. आंटी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 5 बोतल हथकड़ी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पीकअप में अधिक सवारीया भरकर मानव जीवन संकट में डालने पर कार्यवाही
यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाला गिरफ्तार
बाड़मेर पुलिस थाना धोरीमना के हल्खा क्षेत्र सरहद लूखू में मुलजिम राजूराम पुत्र धर्माराम विश्नोई निवासी अजाणीयो की ़ाणी द्वारा पीकअप वाहन नम्बर आरजे 04 जीए 3375 में क्षमता से अधिक सवारीया भरकर वाहन को तेजगति से चलाकर मानव जीवन संकट में डालते पाये जाने पर श्री विशनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना सदर धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा वाहन व चालक को दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर प्रकरण दर्ज किया गया।
मारपीट का मुकदमा दर्ज
यात्रियों की जान जोखिम में डालने वाला गिरफ्तार
बाड़मेर पुलिस थाना धोरीमना के हल्खा क्षेत्र सरहद लूखू में मुलजिम राजूराम पुत्र धर्माराम विश्नोई निवासी अजाणीयो की ़ाणी द्वारा पीकअप वाहन नम्बर आरजे 04 जीए 3375 में क्षमता से अधिक सवारीया भरकर वाहन को तेजगति से चलाकर मानव जीवन संकट में डालते पाये जाने पर श्री विशनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना सदर धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा वाहन व चालक को दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर प्रकरण दर्ज किया गया।
मारपीट का मुकदमा दर्ज
बाड़मेर जामतसिंह पुत्र उदयसिंह राजपूत नि. बारासण ने मुलजिम सोमाराम पुत्र हीराराम विश्नोई नि. बारासण के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह बरकतअली पुत्र इब्राहिम खां मुसलमान नि. पोषमा ने मुलजिम किशनसिंह पुत्र रूवरूपसिंह राजपूत नि. फोगेरा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब के लिए रूपये मांगना व मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिराब पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
केबिन जलने का मामला
बाड़मेर पोलाराम पुत्र भीखाराम जाट नि. परेउ ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में मुस्तगीस का केबीन जला देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
केबिन जलने का मामला
बाड़मेर पोलाराम पुत्र भीखाराम जाट नि. परेउ ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में मुस्तगीस का केबीन जला देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
एयर फ़ोर्स में चोरी ..मामला दर्ज
बाड़मेर नरेन्द्रकुमार हाल सार्जेट एयर फोर्स उतरलाई ने मुलजिम बाबूलाल पुत्र पोकराराम जाट नि. रावतसर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एयरफोर्स उतरलाई क्वाटर में से एलसीडी व टीवी चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
दहेज़ प्रताड़ना का मामला
बाड़मेर नरेन्द्रकुमार हाल सार्जेट एयर फोर्स उतरलाई ने मुलजिम बाबूलाल पुत्र पोकराराम जाट नि. रावतसर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एयरफोर्स उतरलाई क्वाटर में से एलसीडी व टीवी चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
दहेज़ प्रताड़ना का मामला
बाड़मेर सूराराम पुत्र रायमलराम कोली नि. सुराचद ने मुलजिम केवलाम पुत्र रामाराम कोली नि. गिड़ा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज हेतु परेशान कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
इनामी योजना में छल का मामला
बाड़मेर बाबूलाल पुत्र खेराजराम सुथार नि. बायतू भोपजी ने मुलजिम महेन्द्रकुमार मेगवाल नि. बायतू पनजी वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को झांसा देकर छल करके अवैध लाभ प्राप्त कर तथा कुपनो के विक्रय से सदस्य बनाकर ईनामी योजना संचालित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --
इनामी योजना में छल का मामला
बाड़मेर बाबूलाल पुत्र खेराजराम सुथार नि. बायतू भोपजी ने मुलजिम महेन्द्रकुमार मेगवाल नि. बायतू पनजी वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को झांसा देकर छल करके अवैध लाभ प्राप्त कर तथा कुपनो के विक्रय से सदस्य बनाकर ईनामी योजना संचालित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --