बुधवार, 2 जनवरी 2013

राजस्थान के लिए अगले छह माह अपूर्व चिकित्सा क्रांति के होंगे - डॉ. राजकुमार शर्मा



बाड़मेर परिवार कल्याण, आयुर्वेद एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.राजकुमार शर्मा ने कहा है कि राजस्थान सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी और जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने के लिए जो ऎतिहासिक काम कर रही है उन्होंने अगाध जन विश्वास कायम करते हुए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाले छह माहों में जो काम करने जा रही है वे प्रदेश में अपूर्व चिकित्सा क्रांति दर्शाने वाले होंगे।
चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने बाड़मेर दौरे के दूसरे दिन बुधवार  को यहाँ राजकीय अस्पताल  में महिला विश्राम के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
इस अवसर पर सांसद हरीश चौधरी ,क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ,कोंग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह्खान ,उषा जैन ,सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे .

नए साल का तोहफा है महिला विश्राम
चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने फीता काट कर तथा पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। 

महिला रोगियों के सहायको को होगा फ़ायदा 

राजकीय अस्पताल में महिला विश्राम गृह के निर्माण से मरीजो के सहायको को आराम मिलेगा .

प्रदेश में 25 हजार चिकित्साकर्मियों की भर्ती
राजस्थान में चिकित्सा सेवाओं, संसाधनों एवं सुविधाओं के विस्तार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि होली से पूर्व 25 हजार चिकित्साकर्मियों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्राम्यांचलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सरकार व्यापक प्रयास कर रही है और आने वाले छह माह में प्रदेश में तीन हजार उप केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें से प्रत्येक के लिए पन्द्रह लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की जाएगी।

स्वास्थ्य योजनाओं ने पायी आशातीत सफलता
डॉ. शर्मा ने प्रदेश में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की आशातीत सफलता का जिक्र किया और कहा कि सरकार ने आम आदमी के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं उनका बेहतर प्रभाव सामने आ रहा है और आने वाले समय में लोक कल्याण की और योजनाओं को भी मूर्त रूप दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश में 30 वर्ष बाद अब दवा स्टोर के लिए फार्मासिस्ट की भर्ती की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें