बुधवार, 2 जनवरी 2013

अस्पताल में फेली अव्यवस्थाओ के सम्बन्ध में चिकित्सा मंत्री को ग्रुप फॉर पीपुल्स ने सौंपा ज्ञापन

अस्पताल में फेली अव्यवस्थाओ के सम्बन्ध में चिकित्सा मंत्री को 

ग्रुप फॉर पीपुल्स ने सौंपा ज्ञापन



बाड़मेर राज्य सरकार में चिकित्सा राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में फेली अव्यवस्थाओ में सुधर को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर के कार्यकर्ताओ ने उन्हें ज्ञापन सौंपा .ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप के कार्यकर्ता रमेश सिंह इन्दा ,सुखराम जैन ,दिलीप कवीया ,अशोक सारला ,दिग्विजय सिंह चुली सहित कई कार्यकर्ताओ ने मंत्री को ज्ञापन सुपुर्द कर अस्पताल में सुधर की मांग की .उन्होंने बताया की ज्ञापन में लिखा हें की .बाड़मेर अस्पताल में चिकितासको के कई पद रिक्त पड़े हें उन्हें तत्काल भरा जाए .अस्पताल में ई एन टी और डेंटल चिकित्सक तत्काल अनुबंध पर लगाए जाए .
.मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत समस्त दवे मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराइ जाये ,वर्तमान में पिछले लम्बे समय से निर्धारित लगभग चार सौ में से मात्र सतर दवैया ही स्टोर पर उपलब्ध हें . .अस्पताल में चिकित्सको की कमी के बावजूद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा द्वेष भावना से ब्लड बेंक लाएसेंस धारी चिकितासक को प्रशिक्षण में भेजने की बजे एक एम् ओ को भेजा .जो ना केवल नियमो के विरुद्ध हें अपितु पी एम् ओ की हठधर्मिता का प्रमाण हें ,अतः एम् ओ को वापस बुला सम्बंधित चिकित्सक को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए .पी एम् ओ द्वारा राजकीय अस्पताल में कम्पूटर ओपरेटरो की भारती में जैम कर धांधली की गयी हें ,पी एम् ओ द्वारा कम्पूटर ओपरेटरो की नियुक्ति के लिए किसी भी समाचार पत्र में निविदा आमंत्री नहीं की .उन्होंने अपने घर पर बेगार निकलने वाले एक व्यक्ति जो हाल में चिकित्सालय में संविदा पर भी नियुक्त हें ,के एन जी ओ को मनमर्जी से काम दे दिया जबकि इसके ली प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कम्पूटर ओपरेटरो की नियुक्ति का प्रावधान हें .इसके अतिरिक्त संविदा पर नियुक्त कर्मचारी इस एन जी ओ में सचिव हें ,अस्पताल में लाभ के पद पर कार्य कर रहे व्यक्ति को कम्पूटर ओपरेटरो की नियुक्ति के आदेश अपनी मनमर्जी से सरकारी नियमो की खुली अवहेलना की हें .अस्प्तल की सरकारी जमीन जो अस्पताल करो के लिए आरक्षित हें उन्हें मनमर्जी से संस्थाओ को आवंटित की जा रही .अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की आवश्यकता हें महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से अस्पताल में संचालित कलेवा योजना में भरी गड़बड़ हें ,मरीजो को मीनू अनुरूप भोजन ,नास्ता उपलब्ध नहीं कराया जा रहा न ही वार्डो में मीनू डिस्प्ले बोर्ड लगाये गए हें बाड़मेर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर लगे चिकित्सको डॉ सुरेन्द्र चौधरी ,महेंद्र चौधरी को स्थाई और नियमित सेवा के लिए अस्पताल में नियुक्ति दी जाए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें