बाड़मेर गेंग रेप .....बहतर घंटो में चार्जशीट पेश करने की कोशिश
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में शुक्रवार को घटित गेंग रेप मामले को पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण की चार्जशीट बहतर घंटे में न्यायलय में पेश करने की दिशा में अहम् कदम उठाते हुए इस काण्ड की जांच के लिए विशेष दल का गठन कर प्रकरण के सबूत जल्द इकट्ठा करने के आदेश दिए हें ,इस दिशा में पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने घटना के दर्ज होने के तुरंत बाद घटना स्थल का मौका मुआना किया तथा पीडिता ,उनके परिजनों तथा ग्रामीणों से घटना की स्वयं ने जानकारी ली ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की सामूहिक बलात्कार के इस मामले को गंभीरता से लिया हें ,पुरे प्रकरण की जांच विशेष दल को सुपुर्द की हें ताकि बहतर घंटो में न्यायलय में चार्जशीट पेश कर सके .बाड़मेर में यह पहला अवसर होगा जब सामूहिक बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के आरोप पात्र बहतर घंटो में न्यायलय में पेश होंगे .इसी बीच पुलिस तीसरे फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हें ,
--
पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए बनाई विशेष समिति .
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में शुक्रवार को घटित गेंग रेप मामले को पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने गंभीरता से लेते हुए इस प्रकरण की चार्जशीट बहतर घंटे में न्यायलय में पेश करने की दिशा में अहम् कदम उठाते हुए इस काण्ड की जांच के लिए विशेष दल का गठन कर प्रकरण के सबूत जल्द इकट्ठा करने के आदेश दिए हें ,इस दिशा में पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने घटना के दर्ज होने के तुरंत बाद घटना स्थल का मौका मुआना किया तथा पीडिता ,उनके परिजनों तथा ग्रामीणों से घटना की स्वयं ने जानकारी ली ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की सामूहिक बलात्कार के इस मामले को गंभीरता से लिया हें ,पुरे प्रकरण की जांच विशेष दल को सुपुर्द की हें ताकि बहतर घंटो में न्यायलय में चार्जशीट पेश कर सके .बाड़मेर में यह पहला अवसर होगा जब सामूहिक बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के आरोप पात्र बहतर घंटो में न्यायलय में पेश होंगे .इसी बीच पुलिस तीसरे फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हें ,
--