शनिवार, 22 दिसंबर 2012

"हां मैंने बेटी के साथ रेप किया"

"हां मैंने बेटी के साथ रेप किया"

जयपुर। "हां, साहब मैंने ही बेटी की तरह पाला अपनी बच्ची के साथ गलत काम किया है।"यह इकबाल-ए-जुर्म है उस व्यक्ति का जिसने सालों के पितृ प्रेम को हवस के आगे छोटा कर दिया। नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पिता को बीते दिन शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गुजरात के ओखा बंदरगाह से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया है।

गौरतलब है कि गांधी नगर बालिका गृह में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी ने गत माह स्वयं को पिता बताने वाले झुंझुनूं निवासी विद्याधर के खिलाफ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।

पूछताछ में की पुष्टि
पुलिस के अनुसार विद्याधर ने बताया कि जब वह गुजरात में था,तब उसकी मुलाकात महाराष्ट्र की रहने वाली एक गर्भवती महिला से हुई। वह दोनों साथ रहने लगे। प्रसव के बाद महिला की मृत्यु हो गई और उसकी पुत्री को विद्याधर ने बेटी की तरह पाला। थाना प्रभारी नाथूलाल ने बताया कि आरोपी ने बालिका के साथ दुष्कर्म करने की बात कबूली है।

पूर्व ओलम्पियन कैसे बनी कॉल गर्ल?

पूर्व ओलम्पियन कैसे बनी कॉल गर्ल?
वॉशिंगटन। तीन बार ओलम्पिक में भाग ले चुकी अमरीकी धावक सूजी फेवर हेमिल्टन (44) ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ओलम्पिक में पदक जीतने में नाकाम रहने पर वे डिप्रेशन में आ गई और उसके बाद वे कॉल गर्ल बन गई। हालांकि वे मानती हैं कि डिप्रेशन से दूर रहने का उनका यह कदम पूरी तरह से अनैतिक और गलत था।

सूजी ने यह खुलासा टि्वटर पोस्ट की शृंखला में किया। इससे पहले एक वेबसाइट ने उन पर आरोप लगाते हुए खबर प्रकाशित की थी कि वे दोहरी जिंदगी जी रही हैं। वेबसाइट ने बताया था कि सूजी लास वेगास की एक एस्कॉर्ट सर्विस के लिए काम करती हैं। वे लॉस एंजिल्स, ±यूस्टन और शिकागो में भी काम करती हैं और अपनी सर्विस के लिए एक घंटे के 600 डॉलर चार्ज करती हैं।

उल्लेखनीय है कि सूजी 1992, 1996 और 2000 के ओलम्पिक खेलों में धावक के रूप में हिस्सा लिया था और पदक नहीं जीत पाई थीं। 2000 के ओलम्पिक में 1500 मीटर की रेस में जब उन्हें यह लगा कि वे पदक नहीं जीत पाएंगी, तो वे मैदान में ही गिर पड़ी थीं।

सूजी ने टि्वटर पर लिखा कि उन्हें नहीं लगता कि लोग उनकी मनोदशा को समझ पाएंगे। वे गहरे डिप्रेशन में थीं और उनकी शादी भी ठीक नहीं चल रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके इस काम के बारे में उनके पति को भी पता चल गया था और उन्होंने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की थी।

उन्होंने यह काम "केली लुंडी" नाम से शुरू किया था, लेकिन उन्होंने अपनी असली पहचान कुछ क्लाइंट्स को बता दी थी। शायद इनमें से किसी क्लाइंट ने ही इस जानकारी को लीक किया और सूजी का यह काम बेनकाब हो गया।

अनोखा चोर ...पचपन सुहागरात मना चुका ‘जमाई राजा चोर’

अनोखा चोर ...पचपन सुहागरात मना चुका ‘जमाई राजा चोर’


बाड़मेर: राजस्‍थान के बाड़मेर जिले का जीया बिना शादी के 55 सुहागरात मना चुका है, वो भी जमाई बनकर। शायद आपको आश्चर्य हो रहा हो, मगर यह हकीकत है। बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के निम्बलकोट गांव का निवासी चालीस वर्षीय जीया राम पूरे क्षेत्र में ‘जमाई राजा चोर’ के नाम से कुख्यात हैं। यह ऐसा चोर है, जो रात के अंधेरे में ग्रामीण अंचलों की ढाणियों में जमाई बन कर पहुंचता। रात में कथित पत्नी के साथ सुहागरात मना कर उसी घर में चोरी कर अलस्‍सुबह भाग जाता।

सिणधरी सहित जिले के विभिन्न थानों में जीया के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में पुलिस के हत्थे चढ़े जीया राम ने बताया कि उसने पहली वारदात 18 साल की उम्र में की थी। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह का प्रचलन है। बाल विवाह के बाद गौना होने तक लडकी पीहर ही रहती है। जीया ऐसे घरों का पता करता था, जिन घरों में गौना होना होता था। जीया ऐसी ढाणियों में रात्रि नौ-दस बजे जमाई बन कर पहुंच जाता। ढाणियों में आज भी बिजली नही हैं। ऐसे में जमाई राजा की घर वाले खातिरदारी जमकर करते तथा लडकी को सुहागरात के लिए जमाई के पास भेज देते।

जीया ने बताया कि वह सावधानी रख कर ऐसे घरों का चयन करता, जहां जमाई को शक्ल से कोई ना जानता हो। ग्रामीण अंचलों में आज भी जमाई से घर की महिलाएं नही बोलतीं। जीया ने बताया कि सुहागरात मनाने के बाद घर में ही छोटी-मोटी चोरी कर अलस्‍सुबह भाग जाता। लोक-लाज के चलते लडकी के घर वाले जीया के खिलाफ छेड़छाड़ तथा चोरी का मुकदमा दर्ज करा इतिश्री कर लेते। जीया के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं। जीया ने बताया कि वह कभी पुलिस द्वारा नहीं पकडा गया। अलबता ग्रामीणों ने कई बार उसकी धुनाई जरूर की है। जीया अब चालीस पार है। घर में अपनी मां के साथ अकेला रहता है। जीया को अब अपने किये पर पछतावा हो रहा है।

जीया ने बताया कि उसने कुल 55 वारदातों को अंजाम दिया, 55 युवतियों के साथ सुहागरात मनाई। पूरे क्षेत्र में बदनाम हो जाने के कारण जीया को कोई लडकी नहीं दे रहा। जीया को अब अपने किये पर पछतावा हो रहा है। सिणधरी थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि जीया पूरे जिले में जमाई राजा चोर के नाम से बदनाम था। ग्रामीण लोक-लाज के कारण जीया के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने की बजाय छेड़छाड़ तथा चोरी के मामले दर्ज कराते थे। उसके खिलाफ इस तरह के 18 मामले दर्ज हैं।

एक्ट्रेस हुमा खान को तीन साल की जेल

एक्ट्रेस हुमा खान को तीन साल की जेल
मुंबई। अस्सी और नब्बे के दशक में सी-ग्रेड फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री हुमा खान को नाबालिग नौकरानी को प्रताडित करने के मामले में तीन साल के करावास की सजा सुनाई गई है। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश ए.आर. वाघवते ने हुमा (47) को अपनी नौकरानी की 16 वर्षीय बेटी को बंधक बनाने और प्रताडित करने के आरोपी माना और उन्हें यह सजा सुनाई।

इस मामले में उनके भाई शमिउद्दीन मोइनुद्दीन शेख को बरी कर दिया गया, क्योंकि अदालत ने माना कि वे नपुंसक हैं। उन पर हुमा की नाबालिग नौकरानी के साथ ज्यादती का आरोप था। गौरतलब है कि दहिसर निवासी हुमा खान को अपनी नौकरानी की नाबालिग बेटी को बंधक बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पीडिता का आरोप था कि उसे जून 2007 से फरवरी 2008 के बीच पुणे ले जाया गया और वहां हुमा के भाई ने उसके साथ तीन बार ज्यादती की। इस मामले में 25 फरवरी 2008 को पीडिता की मां ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें कहा गया था कि अभिनेत्री और उनके भाई ने पीडिता को जबरन बंधक बनाया और सिगरेट से दागा। पीडिता के शरीर पर चोट के 66 निशान पाए गए थे।

मुख्य लोक अभियोजक आर.जे. कादरी ने बताया कि अभिनेत्री को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था। जानकारी के अनुसार नौकरानी के साथ उसकी नाबालिग बेटी भी अभिनेत्री के यहां काम पर जाती थी और कॅरियर खत्म होने के बाद अभिनेत्री पुणे में शिफ्ट हो गई। उन्होंने नौकरानी से कहा कि वे उसकी बेटी को अपनी बेटी की तरह रखेंगी और उसकी पढ़ाई का खर्च उठाएंगी। इसके बाद प्रताड़ना की खबरें सामने आई।

ख़ास रिपोर्ट ..प्रशासन शहरों के संग बना कमाई का जरिया ...लाखो कूट लिए अधिकारियो ने

ख़ास रिपोर्ट ...प्रशासन शहरों के संग बना कमाई  का जरिया ...लाखो कूट लिए अधिकारियो ने

ख़ास रिपोर्ट  भूमाफियो की चांदी ,दलालों की पौ बारह


बाड़मेर राज्य सरकार द्वारा आम शहरी जन को राहत पहुँचाने के लिए शुरू किये गए प्रशासन शहरों के संग अभियान नगर परिषद् के अधिकारियो और करम्चारियो की मोटी  और काली कमाई का जरिया बन गया हें ,भर्ष्टाचार  की आड़ में आम शहरी जन को राहत कम और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हें वहीं भूमाफियो की चांदी हो गयी ,उन्हें घर बेठे सुवीधाशुल्क के चलते सरकारी जमीनों पर कब्जे के पट्टे मिल रहे हें ,शिविर में कर्मचारियों और अधिकारियो ने अपनी अपनी फीस तय कर राखी हें .निर्धारित फीस देने पर ही फाईल आगे बढ़ पाती हें ,चार दिन शिविर में रह कर जो देखा उससे नगर परिषद् के अधिकारियों की पैसा कमाने की मंशा साफ़ जाहिर होती हें .पालिका के जन प्रतिनिधि और पार्षदों ने दलाली को अपनी कमाई का जरिया बना लिया वही क्षेत्रीय विधायक के ख़ास चहेते लाखो रुपये दलाली में कमा रहे हें विधायक की शिविर में नियमित उपस्थिति से इनके काम खास प्राथमिकता से किये जा रहे हें ,भूमाफियाओ ने इन्ही परशादो और विधायक के चहेतो को अपने गलत काम करने के लिए दलाल बना रखे हें ,जो एक साथ तीस तीस चालीस चालीस फाईले आराम से निकलवा देते हें वही आम नागरिक को एक फाईल निकलने के लिए पापड बेलने पड़ते हें ,शिविर में काम कराना होता हें तो बाबू को पांच सौ रुपये जे ई एन को एक हजार रुपये ,ऐ ई एन को दो हज़ार रुपये ,देने पड़ते हें ,परिषद् के सहायक अभियंताओ ने अपने घरो पर सुविधा शुल्क लेकर आराम से लाखो रुपये कूट रहे हें एक मोटे अनुमान के तहत एक सहायक अभियंता घर पर एक से दो हज़ार रुपये लेकर और की मौका देखे बिना रिपोर्ट कर देते हें ,परिषद् ने ऐसे सेकड़ो स्टेट ग्रांट के आवासीय पट्टे जारी किये जो व्यवसायीक केंद्र थे ,भूमाफियो के उन सरकारी जमीनों को भी नियमित कर पट्टे जारी किये जो कई वर्षो से परिषद् में चक्कर लगा रहे थे ,नगर परिषद् के आला अधिकारी से ले कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुविधा शुल्क से लाखो रुपये एन्थ रहे हें ,मयः सब विधायक की उपस्थिति में हो रहा हें ,शिविर के बहाने अधिकारियो के घर पैसे से भरने का अभियान बन गया हें प्रशासन शहरों के संग ,

मिनी पाकिस्तान के रूप में कुख्यात है,बाड़मेर का गागरिया गांव


मिनी पाकिस्तान के रूप में कुख्यात है,बाड़मेर का गागरिया  गांव

आईएसआई और पाकिस्‍तानी घुसपैठियों का अड्डा बना बाड़मेर का गागरिया  गांव






बाड़मेर : सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी गाँव गागरिया , जो मिनी पाकिस्तान के रूप में कुख्यात है, पर पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई की मेहरबरनी बनी हुई है, भारतीय ख़ुफ़िया और सुरक्षा एजेंसियां गगरिया पर नज़रें गडाए हुए हैं. गगरिया की प्रत्‍येक हरकत पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है. सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि सरहद पर पकडे़ गए सभी संदिग्ध घुसपैठियों को अजमेर से रवाना कर बाड़मेर के गगरिया गाँव में उतरने का कहा गया. पिछले ,साल में पकडे़ गए पाकिस्तानी नागरिक नूर आलम शेख, बंग्‍लादेशी नागरिक को अजमेर से रवाना कर गगरिया गाँव में एक व्यक्ति का नाम बता कर उससे मिलने को कहा गया था. यह खुलासा पकडे़ गए घुसपैठियों ने सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ में किया था.

इसके बाद से बाड़मेर की पुलिस, सुरक्षा एजेंसियां गगरिया में उस व्यक्ति को तलाश रही हैं, जिसका नाम घुसपैठियों को बताया गया था. गगरिया गडरा रोड गाँव से सात किलोमीटर पहले आता है, जो मुख्य सड़क पर आबाद है. इस गाँव से से सटे सज्जन का पार, चांदे का पार, लकदियाली, कंटाल का पार, नवा टला जैसे सरहदी गाँव आते हैं, जिसके सामने पाकिस्तान का गोगासर गाँव है. गोगासर पाकिस्तान के कुख्यात तस्करों का मुख्य अड्डा है, इस गोगासर के तस्करों के सीधे संबंध गडरा तहसील के तस्करी के मुख्य केंद्र मापुरी, खालिफे की बावड़ी, बुथिया, गगरिया, सज्जन का पार, देतानी, तामलोर, हमिरानी के स्थानीय तस्करों से है.पाकिस्तानी तस्करों के माध्यम से आईएसआई ने गडरा क्षेत्र के तस्करों को पुनः सक्रिय कर दिया है. हाल ही में पकडे़ गए इनामी कुख्यात तस्कर कल्ला खान, नवाब खान इसी मपुरी गाँव से है. मापुरी गाँव के अंतरराष्‍ट्रीय कुख्यात तस्कर बाबला के गैंग से जुड़े तस्करों ने अपना नेटवर्क पुनः स्थापित कर दिया है. इस नेटवर्क में कई नए युवा भी जुड़े हैं. सुरक्षा एजेंसियां गगरिया गाँव की समस्त हरकतों पर नज़र रखे हें. गगार्य गाँव में तबलीग जमात का बहुत बड़ा नेटवर्क पिछले दस सालो में काम कर रहा है.

गगरिया तथा आसपास के गाँवों में इस वक्त लगभग 80 से अधिक मदरसे चल रहे है. गगरिया के साथ हमिरानी और तमालियर शुरू से एजेंसियों के लिए संदिग्ध रहे हैं, इन गाँवों के तस्कर कई बार माल के साथ पकडे़ गए हैं. चिंताजनक बात है कि इन गाँवों पर तबलीग जमात के लोगों की पूरी पकड़ है. गगरिया गाँव इसका मुख्य केंद्र है. इस गाँव में प्रतिदिन सुबह आठ बजे से ही संदिग्ध लोगों का जमावड़ा शुरू हो जाता है. सैकड़ों लोग किसी भी वक्त इस गाँव में मिल जायेंगे. इस क्षेत्र के मदरसे भी हमेशा संदिग्ध रहे हैं. एजेंसियों की हमेशा से इन मदरसों पर नज़रें रहती हैं. घुसपैठियों द्वारा बार-बार गगरिया आकर उतरने से एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. एजेंसियां उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास तेज़ी से कर रही है. गडरा थाना के अधिकारी लक्ष्मी नारायण केवलिया ने बताया कि गत माह दो बंगलादेशी तथा एक पाकिस्तानी नागरिक को गगरिया के आसपास से ही पकड़ा था. यह लोग गगरिया से आगे वाले बॉर्डर को पार कर पाकिस्तान जाने की फ़िराक में आये थे. बाकायदा इन घुसपैठियों को आईएसआई द्वारा गगरिया के किसी व्यक्ति के संपर्क नंबर तक दिए गए थे.

सुरक्षा एजेंसियां तथा पुलिस दल नियमित रूप से इस क्षेत्र पर निगाह रख रही हैं. आईएसआई द्वारा गगरिया के किन लोगों से संपर्क किया जाता है, कौन आईएसआई के संपर्क में है, इसका पता लगाया जा रहा है. बहरहाल आईएसआई ने पूर्व नियोजित तरीके से इस पूरे क्षेत्र में तबलीग जमात जैसे कट्टरपंथी लोगों को बड़ी तादाद में बसा दिया है. सुरक्षा एजेंसियों ने भी कभी इस क्षेत्र में बस रहे बाहरी लोगों का न तो विरोध किया न ही रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी. इन गाँवों के मूल निवासी लम्बे समय से विशेष कर युवा लोग पडोसी राज्य गुजरात में रहकर कम्बले बेचने का कार्य कर रहे हैं, इसके बावजूद गाँवों की जनसँख्या में कभी कमी दर्ज नहीं की गई. बाहरी लोगों के इस क्षेत्र में आकर बसने से बाड़मेर जिले की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है.

ग्रामीणों का तहसीलदार पर हमला

ग्रामीणों का तहसीलदार पर हमला
नागौर। खेण की खिन्दलाई नाडी के जलग्रहण क्षेत्र में से 132 बीघा जमीन का आबंटन रद्द कराने की मांग को लेकर कलक्ट्रेट के सामने बैठे अनशनकारियों को जबरन हटाने के विरोध में शुक्रवार को ग्रामीणों ने यहां कलक्ट्रेट के सामने जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने तहसीलदार पर कुर्सी फेंकी और उनसे हाथापाई कर डाली।

बाद में ग्रामीणों के दबाव के आगे प्रशासन को तीनों अनशनकारियों को पुन: धरना स्थल पर ले जाया गया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। इससे पहले ग्रामीण रैली के रूप में धरना स्थल से अस्पताल पहुंचे। ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी काफी संख्या में थी और ग्रामीण पशुओं को भी धरना स्थल पर ले आए। इधर जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार, मेड़ता उप पुलिस अधीक्षक पुनाराम डूडी, नागौर थानाधिकारी नगाराम चौधरी, श्रीबालाजी थानाधिकारी मनोज माचरा, त्रिलोक सिंह, रणजीतसिंह, मूण्डवा थानाधिकारी अनिल बिश्नोई मौके पर मौजूद रहे।

तहसीलदार पर किया हमला
अस्पताल में रैली के रूप में पहुंचे ग्रामीणों में से कुछ नागौर तहसीलदार रामजस बिश्नोई के पीछे दौड़े। इस दौरान नागौर थानाधिकारी नगाराम चौधरी, मूण्डवा थानाधिकारी अनिल बिश्नोई व अन्य पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव कर तहसीलदार बिश्नोई को अस्पताल परिसर के बरामदे में भेज दिया। पीछे से एक ग्रामीण ने तहसीलदार पर कुर्सी फेंकी। हालंाकि उन्हें कुर्सी की लगी नहीं। इस दौरान एक ग्रामीण ने तहसीलदार की बांह पकड़ ली।

पहनाई मालाएं किया स्वागत
अनशनकारियों को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के साथ ही बाहर इंतजार कर रहे ग्रामीणों ने खुशी से जयकारे लगाए। तीनों अनशनकारियों को मालाएं पहनाई गई तथा कंधों पर बैठाकर धरना स्थल पर लाया गया।

तो हो जाता हंगामा
ग्रामीणों के पहुंचने और चेतावनियां देने के लहजे से स्पष्ट हो गया कि मामला कभी भी बिगड़ सकता है। इसके बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत करने में कोई रूचि नहीं दिखाई। अस्पताल पहुंचने तक मामला गरमा गया। गनीमत यह रही कि पुलिस अधिकारियों ने पूरा संयम रखा।

भेड़-बकरियां तक ले आए
ग्रामीणों ने अम्बुजा सीमेन्ट कंपनी को गोचर जमीन का आवंटन करने के विरोध में मवेशियों, गायों का हवाला दिया कि हमारे पशुओं का क्या होगा? विरोध की बानगी देखिए कि एक पिकअप में भेड-बकरियां भर लाए और रास्ता रोकने के लिए उन्होंने भेड़-बकरियों को भी सड़कों पर उतार दिया।

ट्रोलियों में भरकर आए ग्रामीण
जिला प्रशासन की ओर से अनशनकारियों को जबरन अस्पताल भेजने की कार्रवाई गुरूवार रात की गई। कार्रवाई की जानकारी मिलने के साथ ही शुक्रवार सुबह गांव से टे्रक्टर ट्रोलियों, जीपों व अन्य वाहनों से ग्रामीण धरना स्थल पर पहुंच गए। धरने पर पहुंचकर ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी और कहा कि जबरदस्ती अनशनकारियों का अनशन तोड़ने को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम धरने पर पुन: बैठने से पूर्व अस्पताल में जबरदस्ती भर्ती किए तीनों साथियों को यहां लाएंगे। इतना कहकर एकत्रित ग्रामीण रैली के रूप में रवाना हो गए। अस्पताल पहुंचकर उन्होंने तीनों साथियों को बाहर बुलाने के लिए नारेबाजी की।

भतीजे ने की चाचा की निर्मम हत्या




भतीजे ने की चाचा की निर्मम हत्या
भूमि विवाद को लेकर तलवार से किया वार, सिलोरिया गांव का मामला, आरोपी फरार 

बाड़मेर  गडरा थाना क्षेत्र के सिलोडिय़ा गांव में मामूली बात को लेकर गुरुवार को भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर गडरा थानाधिकारी कैलाश दान, एएसआई चुन्नीलाल मय दल मौके पर पहुंचा। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि भाखर सिंह (50)पुत्र इज्जत सिंह राजपूत निवासी सिलोडिय़ा गुरुवार को अपने घर पर बैठा था। इसी दौरान उसका भतीजा पदमसिंह पुत्र इन्द्र सिंह राजपूत निवासी सिलोडिय़ा आया। दोनों के बीच कहासुनी होने पर विवाद हो गया। कुछ ही देर में भतीजा घर गया ओर तलवार लेकर पहुंचा। उसने चाचा पर तलवार से वार किया। जिससे भाखर सिंह की मौत हो गई। घटना के बाद पदमसिंह फरार हो गया। परिजनों की ओर से सूचना मिलने पर थानाधिकारी मय दल मौके पर पहुंचे। मृतक के परिजनों की ओर से पदमसिंह वगैरह तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जमीन को लेकर था विवाद:

सिलोडिय़ा गांव में भाखर सिंह व पदमसिंह के परिवार के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसको लेकर बीते कई दिनों से आपसी झगड़ा चल रहा था। गुरुवार को पदमसिंह ने गुस्से में आकर चाचा की हत्या कर दी।

बायतु में दो लाख की अवैध शराब बरामद

बायतु में दो लाख की अवैध शराब बरामद
बायतु। बायतु कस्बे से आधा किमी दूर चवा फलसूण्ड रोड पर शुक्रवार सुबह एक बिना नम्बर की पिक गाड़ी से पुलिस ने 100 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बायतु पुलिस को मुखबिर पर मिली इतला पर सुबह 11 बजे कस्बे के पास फलसूण्ड फांटे पर नाकेबंदी की गई। इतने में फलसूंड की तरफ से आई एक पिकअप गाड़ी को रूकवाया। इसमें एक सौ अंग्रेजी अवैध शराब के कार्टन भरे हुए थे।

एएसआई गोमाराम के नेतृत्व में तलाशी ली तथा दो आरोपियों रेखाराम पुत्र ठाकराराम निवासी नोखड़ा व किशनलाल पुत्र लालाराम निवासी धमाणा का गोलिया सांचौर को गिरफ्तार किया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह शराब राजस्थान, हरियाणा सीमा पर हिसार से भरी थी तथा गुड़ामालानी व सांचौर क्षेत्र में सप्लाई देनी थी।

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

दवा कारोबारी से मिली 73 किलो भांग

दवा कारोबारी से मिली 73 किलो भांग

जयपुर। नाहरगढ़ थाना इलाके की एक दुकान पर एमपी की फार्मा कंपनी की शिकायत जांच करने पहुंची पुलिस ने दुकान से करीब 73 किलोग्राम भांग की गोलियां जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ ड्रग एवं मैजिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार एमपी के इंदौर की तरंग फार्मा के राहुल धानोतिया ने नाहरगढ़ थाने पर मामला दर्ज कराया कि अग्रवाल एजेन्सीज पर कम्पनी के नाम से कॉपी करके गोलियां बेची जा रही हैं। यहां पहुंची पुलिस ने जांच में कंपनी के नाम की गोलियों को तो नहीं पाया,बल्कि यहां मुनक्का युक्त,भांग युक्त गोलियों के दो कट्टे जब्त किए। इसका कुल वजन 73 किलो बताया गया है। पुलिस ने दुकानदार गिर्राज अग्रवाल को गिरफ्तार करते हुए ड्रग एवं मैजिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दौसा में बदमाशों ने कांस्टेबल को कुचला

दौसा में बदमाशों ने कांस्टेबल को कुचला

जयपुर/महवा/दौसा। दौसा के महवा थाना इलाके से गुरूवार रात नाकाबंदी तोड़कर भागी एक पिकअप ने पीछा कर रहे पुलिस दस्ते पर हमला कर एक कांस्टेबल को कुचल दिया। वहीं बदमाशों ने घेरने आए ग्रामीणों पर फायरिंग भी की और मौके से भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने पांच किलोमीटर दूर से बिना नंबर की पिकअप को बरामद किया।

यूं चला घटनाक्रम
रात करीब साढ़े आठ बजे महवा थाना पुलिस को सूचना मिली कि बदमाशों से भरी एक पिकअप भरतपुर की ओर से जयपुर आ रही है। इस पर पुलिस ने इलाके में कड़ी नाकेबंदी की। इसी बीच एक पिकअप नाकेबंदी तोड़कर निकल गई। इसके पीछे महवा थाना प्रभारी व मानपुर सीओ की गाडियां लगीं,साथ ही बालाहेड़ी चौकी को इसकी सूचना दी गई। यहां भी पिकअप ने नाकाबंदी तोड़ दी,जिसपर चौकी प्रभारी भी उसका पीछा करने लगे।

पुलिस को सूचना मिली कि पिकअप चौकी क्षेत्र के गांव बिसाना की ओर है। इसपर पुलिस ने ग्रामीणों को सूचना देकर गांव के मार्ग को रोकने को कहा। ग्रामीणों ने मार्ग पर एक ट्रक को आड़ा खड़ा कर दिया। जिससे पिकअप को आगे मार्ग नहीं मिला। इस बीच ग्रामीणों ने पिकअप को घेर पथराव शुरू कर दिया।

जवाब में बदमाशों ने ग्रामीणों पर फायरिंग की। इस दौरान बालाहेड़ी चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पिकअप सवार बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। भागने की फिराक में पिकअप चालक ने चौकी के कांस्टेबल योगेंद्र गुर्जर को कुचल दिया और हाइवे पर भाग गए। करीब पांच किलोमीटर दूर सिंकदरा टोल प्लाजा से पहले बदमाश पिकअप को छोड़ कर भाग निकले।

मृतक स्थानीय निवासी
मृतक कांस्टेबल योगेंद्र गुर्जर बालाहेड़ी चौकी पर तैनात था और मानपुर थाना इलाके के गांव का रहने वाला था। सूचना मिलने के साथ ही स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में महवा पहुंच गए। इस दौरान स्थिति बिगड़ने की आशंका के चलते पुलिस अधिकारियों ने समझाइश की और पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा।

निरुपम ने स्मृति ईरानी को ठुमके लगाने वाली कहा- सोनिया के खिलाफ प्रदर्शन करेगी भाजपा

नई दिल्ली. गुजरात चुनावों के विश्लेषण के दौरान कांग्रेसी सांसद संजय निरूपम और भाजपा सासंद स्मृति ईरानी के बीच गुरुवार को तीखी बहस हुई। एबीपी न्यूज पर हुई इस बहस में संजय निरूपम ने स्मृति ईरानी को ठुमके लगाने वाली तक कह डाला था। निरुपम ने स्मृति ईरानी को ठुमके लगाने वाली कहा- सोनिया के खिलाफ प्रदर्शन करेगी भाजपासंजय के इस बयान पर ही भाजपा समर्थकों और नेतृत्व में गुस्सा है। भाजपा ने इस संबंध में संजय निरूपम को कानूनी नोटिस भी भेजा है। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूरे घटनाक्रम पर माफी मांगने की मांग की है।

बीजेपी की ओर प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा, 'कल एबीपी न्यूज पर गुजरात के चुनावों पर बहस थी, कल कांग्रेस की ओर से संजय निरूपम वहां आए थे। सांसद संजय निरूपम ने शालीनता, गरिमा और मर्यादा की सारी सीमाएं लांघकर, मर्यादाविहीन, दुर्भाग्यपूर्ण और नारी के सम्मान के ऊपर कुठाराघात करने वाली टिप्पणियां की, बीजेपी उनकी बहुत निंदा करती है। यह सब एक चैनल पर हुआ है, देश और दुनिया ने इसे देखा है। जो स्मृति जी को कहा गया मैं उसे बयान नहीं कर सकता। बीजेपी इसकी भर्त्‍सना करती है। वो कांग्रेस पार्टी के सांसद हैं, कांग्रेस की नेता स्वयं महिला हैं, हम श्रीमती सोनिया गांधी से अपील करेंगे कि वो इस पर अपनी राय रखें और माफी मांगें।

स्मृति ईरानी भाजपा की महिला मोर्चा की अध्यक्षा हैं, सांसद हैं और जानी-मानी अदाकारा हैं। सोनिया जी बताएं कि संजय निरुपम की उन पर अभद्र टिप्पणी के बारे में वो क्या सोचती हैं। हमें उम्मीद है कि सोनिया जी स्वयं इस घटना पर क्षमा मांगेंगी। यदि सोनिया जी ने माफी नहीं मांगी तो सोनिया गांधी जी के खिलाफ भी प्रदर्शन किए जाएंगे। हम एबीपी न्यूज से भी माफी मांगने की अपेक्षा करते हैं। हम प्रेस की आजादी का सम्मान करते हैं, हमारी विनम्र अपेक्षा है कि चैनल कुछ न कुछ कार्रवाई जरूर करेगा।'

पार्टी ने संजय निरुपम का बहिष्कार करने का भी फैसला किया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'बीजेपी का कोई भी प्रवक्ता किसी भी टीवी चैनल पर संजय निरुपम के साथ चर्चा में शामिल नहीं होगा। स्मृति ईरानी ने संजय को कानूनी नोटिस भी भेजा है। जो भी उचित कार्रवाई होगी वो की जाएगी।'

राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का टीम चयन 23 को



राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का टीम चयन 23 को

बाड़मेर,21 दिसम्बर।

राजस्थान क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित अंडर14 वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 1 जनवरी 2013 को जैसलमेर में किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में पूरे राज्य से क्रिकेट टीमे शिरकत करेगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली बाड़मेर क्रिकेट टीम का चयन भी आगामी 23 दिसम्बर को किया जाएगा। बाड़मेर जिला क्रिकेट संघ के सचिव देवाराम चौधरी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडियों की उम्र 14 वर्ष हैं और वो खिलाडी ही इस टीम में शामिल किये जायेंगे जिनका जन्म 1 सितम्बर 1999 के बाद हुआ हैं। चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की आरसीए द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में टीम चयन 23 दिसम्बर को शाम 4 बजे संजय स्टेडियम राजकीय महाविद्यालय में किया जाएगा। इस चयन प्रक्रिया में खिलाडियों के आवेदन उनके मूल जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही स्वीकार किये जायेंगे और मूल जन्म प्रमाण पत्र नहीं होने की दशा में उनके आवेदन स्वतः ही निरस्त समझे जायेंगे।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे फटाफट


बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे फटाफट 

प्रशासन  गांवों के संग अभियान 2013 

पूर्व तैयारियों एवं कार्ययोजना के संबंध में बैठक आयोजित 

बाडमेर, 21 दिसम्बर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने प्रासन गांवों के संग अभियान के दौरान लगने वाले िविरों से पूर्व व्यापक तैयारी करने तथा िविर आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्दो दिए है ताकि राज्य सरकार की मां के अनुरूप अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें। वे भाुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रासन गांवों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों एवं कार्ययोजना के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। 
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए ॔॔प्रासन गांवों के संग अभियान 2013॔॔ 10 जनवरी से आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि अभियान के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर दो दिन का िविर आयोजित किया जाएगा जिसमें प्रथम दिन िविर में किये जाने वाले कार्यो के लिए प्रारम्भिक तैयारी तथा मुख्य िविर दिवस को कार्यो का निश्पादन किया जाएगा। िविरों में सोमवार से भानिवार अर्थात 6 दिवस तक कार्य किया जाएगा। 
पुरोहित ने िविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा निश्पादित किये जाने वाले कार्यो पर विस्तार पूर्वक चर्चा पचात कहा कि सभी विभागों के अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर िविर में पहुंचकर िविर की समाप्ति तक िविर में उपस्थित रहेंगे ताकि लोगों की समस्याओं का अधिकाधिक समाधान हो सकें। उन्होने सभी विभागों को िविर वाईज अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति कर उसकी सूची मय मोबाईल नम्बर के सात दिवस में जिला कार्यालय को भेजने के निर्दो दिए। उन्होने अभियान से जुडे विभागों को िविर स्थल पर विभागीय बैनर लगाने तथा िविर दौरान निश्पादित किये जाने वाले कार्यो तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्दो दिए। साथ ही उन्होने प्रत्येक िविर के दौरान पर्याप्त स्टोनरी एवं आवयक प्रपत्र उपलब्ध रखने को कहा। 
उन्होने प्रासन गांवों के संग अभियान के दौरान किये जाने वाले कार्यो तथा िविर आयोजन की दिनांक इत्यादि के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्दो दिए। उन्होने प्रत्येक िविर में निश्पादित कार्यो की सूचना िविर समाप्ति पर निर्धारित प्रपत्रों में िविर प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्दो दिए। 
बैठक में उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनितासिंह, तहसीलदार बाडमेर बद्रीनारायण विनोई, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
बैठक 27 को 

बाडमेर, 21 दिसम्बर। प्रासन गांवों के संग अभियान,2013 के सफल एवं सुचारू रूप से सम्पादन के लिए उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह की अध्यक्षता में 27 दिसम्बर को दोपहर 2.30 बजे पंचायत समिति बाडमेर के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया जाएगा। 
उपखण्ड अधिकारी बाडमेर विनिता सिंह ने संबंधित अधिकारियों को प्रासन गांवों के संग अभियान के संबंध में विभागीय कार्य योजनाओं के साथ निर्धारित समय पर आवयक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 

-2- 
एक फरवरी से राज्य कर्मचारियों हेतु आधार कार्ड की अनिवार्यता 

बाडमेर, 21 दिसम्बर। राज्य कर्मचारियों (सार्वजनिक उपक्रम, बोर्ड, संस्थाऐं, स्वायताशी निकायों सहित) के वेतन के लिए एक फरवरी, 2013 से आधार संख्या/ आधार नामांकन संख्या अनिवार्य होगी। 
कोशाधिकारी सवाई लाल गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि राज्य कर्मचारियों के वेतन के लिए एक फरवरी,13 से आधार संख्या/आधार नामांकन संख्या अनिवार्य होगी। उन्होने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अपने अधिनस्थ समस्त कार्मिकों का एक फरवरी,2013 से पूर्व आधार संख्या/आधार नामांकन संख्या आवयक रूप से प्राप्त किया जाना सुनिचत करें। उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए जिला एवं तहसील मुख्यालय पर आधार नामांकन केन्द्र स्थापित किए जाएगें। 
0- 
अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री अमीन खान 

26 तक जिले की यात्रा पर रहेंगे 

बाडमेर, 21 दिसम्बर। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्यमंत्री अमीन खान 26 दिसम्बर तक जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर जन सुनवाई करेंगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री खान 22 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे जयपुर से प्रस्थान पर सायं 6.30 बजे रामसर पहुंचेगे एवं उपखण्ड मुख्यालय रामसर में जन सम्पर्क करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। वे 23 दिसम्बर को ग्राम देताणी में जनसम्पर्क करने के बाद 24 दिसम्बर को प्रातः 9.00 बजे देताणी से प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे बन्धडा जाएगें। वे प्रातः 10.00 बजे ग्राम दाबड (ग्रा.पं. बन्धडा), दोपहर 1.00 बजे ग्राम पंचायत खबडाला, 2.00 बजे सुन्दरा, 3.30 बजे रोहिडी तथा सायं 5.00 बजे ग्राम पंचायत बीजावल में जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि 7.00 बजे रिख्याणी पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे। 
वक्फ राज्यमंत्री खान 25 दिसम्बर को ग्राम रिख्याणी से प्रातः 9.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे ग्राम पंचायत जैसिन्दर स्टोन, 11.00 बजे ग्राम सोनासन्दा, दोपहर 12.00 बजे हमीराणी, 1.00 बजे मालाणा, 2.00 बजे ग्राम खडीन छोटी, 3.00 बजे ग्राम रायलिया, सायं 4.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय सहदाद का पार तथा 6.00 बजे ग्रा.पं. मुख्यालय खलीफे की बावडी में जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम ग्राम खडीन में करेंगे। वे 26 दिसम्बर को खडीन से प्रातः 9.30 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.00 बजे ग्राम उतरबा, 11 बजे ग्राम पंचायत तामलोर, दोपहर 1.00 बजे ग्राम मक्खन का पार, 2.00 बजे ग्राम अमी का पार, 3.00 बजे ग्राम बाण्डासर, सायं 4.00 बजे ग्राम पंचायत मुख्यालय गडरारोड एवं 6.00 बजे राणासर में जन सुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम देताणी में करेंगे। इसके बाद वे 27 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे देताणी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें। 
0- 

धोरीमन्ना में 111 नसबंदी, अभियान जारी

धोरीमन्ना में 111 नसबंदी, अभियान जारी

बाडमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नसबंदी अभियान जारी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह के निर्देशन  में विगत दिनों धोरीमन्ना में विल नसबंदी िविर लगाया गया। वहीं अन्य चिकित्सा संस्थानों पर भी िविर लगाए गए।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर गजराज ने बताया कि धोरीमन्ना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित िविर में 111 नसबंदी की गई। इस दौरान डॉ. चंद्रोखर गजराज सहित डॉ. जगराम मिणा व डॉ. संजीव मितल ने सेवाएं दी। इसी तरह नोखड़ा में 36, पादरू में 41, हरसाणी में 45 और थोब में 16 नसबंदी केस हुए। भाुक्रवार को आयोजित िविरों में कवास में 11 और गागरिया में 22 केस हुए। इस दौरान डॉ. जगराज मीणा, डॉ. स्नेहा मुद्गल व राजकुमार पूनिया आदि मौजूद थे। जिला आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई के अनुसार भानिवार को बिला, धनाउ व जसोल में तथा रविवार को गडरारोड व सरणु में नसबंदी िविर लगाए जाएंगे।


पीसीपीएनडीटी कार्याशाला आयोजित
बाडमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय जिला स्तरीय पीसीपीएनडीटी कार्याला का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। इस दौरान कन्या भू्रण हत्या एवं लिंगानुपात पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम विनितासिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्याला में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह मौजूद थे। वहीं केयर्न अधिकारी यावंतसिन्हा, बीसीएमओ डॉ. महो गौतम, डॉ. एसडी वोहड़ा, जिला आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा, आा समन्वयक राको भाटी, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई एवं मूलाराम मौजूद थे। मंच संचालन जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रमसिंह चम्पावत ने किया और उन्होंने पीसीपीएनडीटी अधिनियम की विस्तार से जानकारी दी। कार्याला में विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारी, आा सहयोगिनी, सोनोग्राफी सेंटरों के संचालन एवं अन्य लोग मौजूद थे।