बुधवार, 21 नवंबर 2012

शुरू हुआ पुष्कर मेला


शुरू हुआ  पुष्कर मेला

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला शुरू  शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ध्वजारोहण कर किया शुभारंभ 


 अजमेर



विश्व ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला बुधवार से शुरू होगा। शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ सुबह 9 बजे पुष्कर मेला स्टेडियम में ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया । इसके साथ ही विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं कार्यक्रम शुरू गई । प्रशासन ने मेले का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर वैभव गालरिया ने की । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मंजू कुर्डिया रही । मेले में भाग लेने के लिए हजारों विदेशी पर्यटकों का मंगलवार शाम तक पुष्कर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। बुधवार को ध्वजारोहण के बाद सुबह साढ़े 9 बजे मांडना, बालिकाओं की ग्रुप रेस, कैमल रेस तथा स्थानीय खिलाडिय़ों एवं विदेशी मेहमानों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही । शाम को सरोवर के घाटों पर दीपदान होगा। 

मेले के दौरान २२ से २८ तक होने वाले आयोजन

22 नवंबर को सुबह 10 बजे विदेशी मेहमानों और स्थानीय नागरिकों के मध्य परंपरागत सतोलिया मैच के बाद लंगड़ी टांग प्रतियोगिता और ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता होगी। शाम को महाआरती होगी। 23 नवंबर को सुबह 11 बजे कैमल डांस, हॉर्स डांस, शाम 7 बजे भारतीय दुल्हन प्रतियोगिता, रात्रि 8 बजे टेंपल डांस में शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मश्री गीता चंद्रन अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी और कवि सम्मेलन होगा। 24 नवंबर को सुबह 8 बजे आध्यात्मिक पदयात्रा, 10 बजे कबड्डी मैच, दोपहर एक बजे अंतर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं, 3 बजे शिल्पग्राम का उद्घाटन और महाआरती के बाद गीर एवं संकर पशु प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। शाम 6 बजे प्रदर्शनी मंडप व उद्योग क्राफ्ट मेले के उद्घाटन के बाद टेंपल डांस व भजन संध्या का आयोजन होगा।

25 नवंबर को सुबह 10 बजे मेला मैदान में गीर एवं संकर पशु प्रतियोगिता, 11 बजे साफा बंधन और तिलक प्रतियोगिता होगी। सुबह साढ़े ग्यारह बजे मूंछ प्रतियोगिता, ग्रामीण खेलकूद होंगे। शाम साढ़े सात बजे पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थानी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

26 नवंबर को कुश्ती, नागौरी बैल, मटका रेस व मटका फोड़ प्रतियोगिताएं होगी। शाम को पर्यटन विभाग की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। रात्रि को दयाराम पार्टी के कलाकार कुचामनी ख्याल प्रस्तुत करेंगे।

27 नवंबर को म्यूजिकल चेयर, पशु चैंपियन प्रतियोगिता होगी। शाम 7 बजे मेला ग्राउंड में राजा हसन लाफ्टर शो प्रस्तुत करेंगे और लेजर शो दिखाया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा 28 नवंबर को भव्य समापन समारोह के आयोजन से पुष्कर मेला संपन्न होगा।

प्रदर्शनी मंडप की तैयारियों के संबंध में बैठक

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुरेश सिंधी ने पुष्कर मेले में आगामी 24 से 28 नवंबर तक राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विभिन्न प्रांतों से आने वाले व्यावसायिक संस्थानों के सहयोग से लगाए जाने वाली बहुरंगी विकास प्रदर्शनी मंडप की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, साक्षरता, स्वयं सहायता समूह, रसद, बैंक ऑफ बड़ौदा, नाबार्ड, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जिला परिषद, कृषि, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के बारे में चर्चा की गई और स्टॉल्स के लिए प्राप्त हो रहे आवेदनों पर विचार किया गया। विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन साज स'जा, टेंट विद्युत जल आपूर्ति एवं अन्य व्यवस्थाएं प्रदर्शनी संपन्न होने तक माकूल बनाए रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर सैनी ने बताया कि प्रदर्शनी के लिए व्यवसायिक संस्थान पशुपालन विभाग पुष्कर कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष प्रदर्शनी में 70 स्टॉल्स की व्यवस्था रहेगी।

पुष्कर. बुधवार से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर ेले के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विदेशी सैलानी भी मेले में भाग लेने के लिए यहां पहुंच चुके हैं। मेले के पहले दिन विदेशी मेहमानों के लिए कई प्रतियोगिताओं के साथ सरोवर पर दीपदान होगा। पशु मेले में भाग लेने के लिए आए पशु-पालकों ने जमाया डेरा

पुष्कर का विश्व प्रसिद्ध पशु मेला धोरों में दिखने लगी मेले की रंगत



धोरों में दिखने लगी मेले की रंगत


उत्सव पशुपालकों ने जमाया डेरा, सजे झूले, पहुंचे सैलानी, प्रशासन चाक चौबंद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


पुष्कर  पुष्कर का विश्व प्रसिद्ध पशु मेला बुधवार से शुरू होगा। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ सुबह 9 बजे मेला मैदान में ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगी। पुष्कर सरोवर में पंचतिथि स्नान 24 नवंबर को कार्तिक एकादशी स्नान के साथ आरंभ होगा। जिसका समापन 28 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले महास्नान के साथ होगा।

पशु मेला अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. रोशन देव ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ के मुख्य आतिथ्य में पशु मेले का उद्घाटन व झंडारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर वैभव गालरिया करेंगे। पालिकाध्यक्ष मंजू कुर्डिया विशिष्ट अतिथि होंगी। इनके अलावा मेला मजिस्ट्रेट एनके अग्निहोत्री व पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक प्रभुदयाल सहित कई विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह में स्कूली छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी के साथ मेले में पशु प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।

जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस एवं खुफिया एंजेसियों ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। अजमेर समेत संभाग के विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मंगाया गया ह। चप्पे-चप्पे पर, खास तौर से ब्रह्मïा मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों एवं घाटों पर सशस्त्र पुलिस एवं सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगें।

ट्रस्ट करेगा मेले की शुरुआत

हालांकि धार्मिक मेला एकादशी स्नान के साथ 24 नवंबर से शुरू होगा, लेकिन बुधवार शाम श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट धार्मिक मेले की औपचारिक शुरुआत करेगा। ट्रस्ट संयोजक श्रवण पाराशर ने बताया कि इस मौके पर शाम को ब्रह्मï घाट पर सरोवर का महाभिषेक कर अन्नकूट महोत्सव में छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी।

15 सौ विद्यार्थी करेंगे दीपदान

नगर पालिका की ओर से बुधवार शाम पुष्कर सरोवर में विशाल दीपदान का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कस्बे के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के करीब 15 सौ विद्यार्थी 52 घाटों पर एकसाथ दीपदान करेंगे। दीपदान के आयोजन के लिए मंगलवार को पालिकाध्यक्ष मंजू कुर्डिया की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधकों की बैठक आयोजित में संस्था प्रधानों ने दीपदान में सहयोग का भरोसा दिलाया। कुर्डिया ने बताया कि सभी स्कूलों को अलग-अलग घाट पर दीपदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दीपदान के लिए पालिका की ओर से दीपक, तेल, बाती समेत आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर छात्राएं घाटों पर रंगोली भी सजाएंगी। आकर्षक रंगोली सजाने व दीपदान करने वाले स्कूलों को मेले के समापन पर पुरस्कृत किया जाएगा।

धोरों की रंगत परवान चढ़ी

पशु मेले की रंगत मेला आरंभ होने से पहले ही परवान चढ़ गई है। रेत के दड़ों में हजारों की तादाद में अलग-अलग प्रजातियों के पशुओं को लेकर दूरदराज से आए पशुपालकों ने डेरे डाल लिए हैं। चारों ओर पशुओं के रंभाने की आवाजें गूंज रही हैं। पशुपालक जानवरों की खरीद-फरोख्त में व्यस्त है।

मेले में पशुपालकों के साथ तीर्थ यात्रियों तथा विदेशी पर्यटकों की आवक भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।

बिखरेगी लोककला एवं संस्कृति

पुष्कर मेले में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं की धूम रहेगी। कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार सुबह देशी-विदेशी मेहमानों के बीच होने वाले फुटबॉल मैच के साथ होगी। मेला मैदान पर देश भर से आए कलाकार प्रस्तुति देंगे। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राजस्थानी कला एवं संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऊंट दौड़, आध्यात्मिक यात्रा, दुल्हन प्रतियोगिता, रास लीला, मूंछ, साफा बांधो प्रतियोगिता, भजन संध्या व लाफ्टर शो आकर्षण का केंद्र होंगे।






जज दंपती ने कलेक्टर से कहा- हमें सुरक्षा दिलाओ

जज दंपती ने कलेक्टर से कहा- हमें सुरक्षा दिलाओ



जज दंपती के बंगले में आग से हड़कंप


वीआईपी आवास पर आग लगाई...


अखबार, प्लास्टिक की बाल्टी व सोफा जलकर खाक, एसपी सहित आला अधिकारियों ने किया मौका मुआयना, एमओबी की टीम ने उठाए फुट व फिंगर प्रिंट, घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी के आदेश पर जज के बंगले पर 24 घंटे के लिए दो सुरक्षा गार्ड तैनात


अजमेर गोखले लेन निवासी न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शर्मा व उनकी पत्नी न्यायाधीश आशा राज के बंगले में मंगलवार अलसुबह अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। आग से बंगले के पिछले हिस्से में रखे पुराने अखबार, सोफा, प्लास्टिक की बाल्टी व हवन की लकडिय़ां जलकर नष्ट हो गई। सूचना मिलते ही एसपी राजेश मीना सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। जज की रिपोर्ट पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 436 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक गोखले लेन स्थित बंगला नंबर 1/10 निवासी न्यायाधीश आरके शर्मा ने रिपोर्ट में बताया कि सुबह करीब 6.30 बजे बंगले के पिछले हिस्से से धुआं उठते दिखाई दिया। वहां जाकर देखने पर सोफा व अन्य सामान सुलगता दिखा। सूचना मिलते ही एसपी राजेश मीना, एएसपी डॉ. राजीव पचार, सिविल लाइंस थानाप्रभारी रविंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। तब तक आग बुझ चुकी थी। एसपी के आदेश पर एमओबी की टीम ने मौका मुआयना किया। मौके से दो फुट प्रिंट मिले हैं। दो बुझी हुई बीड़ी व माचिस भी पड़ी मिली।
5 बजे तक तैनात था सुरक्षा गार्ड
पुलिस के मुताबिक जज के बंगले के बाहर सुबह पांच बजे तक सुरक्षा गार्ड तैनात था। उसके जाने के बाद ही आगजनी की घटना हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि 5 बजे से 6.30 बजे के बीच किसी अज्ञात ने आग लगाई है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जज के बंगले में गमले और बगीचे में तोडफ़ोड़ की घटना के बाद एसपी के आदेश पर सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया था। दूसरी घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
जांच के बाद पता चलेगा
॥घटना की गंभीरता को देखते हुए जज के बंगले पर अब 24 घंटे के लिए दो सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। एसएचओ रविंद्र यादव को मामले की जांच सौंपी गई है। जांच के बाद ही आग लगने की वजह स्पष्ट हो सकेगी।'
राजेश मीणा, एसपी



वीआईपी कॉलोनी में सुरक्षा का यह आलम ? : न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शर्मा और आशा राज शर्मा का सरकारी आवास शहर की वीआईपी कॉलोनी यानि गोखले लेन में स्थित है। उनके आवास के पचास मीटर के दायरे में कलेक्टर और आईजी पुलिस के बंगले हैं। वहीं उनके आवास से लगे हुए सरकारी आवासों में अन्य न्यायाधीश व सरकारी अधिकारियों के आवास है। मात्र 25 मीटर की दूरी पर एडिशनल एसपी रामदेव सिंह का सरकारी आवास है जहां हर समय पुलिस गार्ड मौजूद रहती है। इसके बावजूद अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि मात्र बीस दिन के भीतर न्यायाधीश शर्मा के आवास में दूसरी बार घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया है।

बस में जाते हैं केकड़ी : न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शर्मा एसटी एससी कोर्ट के अलावा केकड़ी एडीजे कोर्ट के भी जज है। हफ्ते में कुछ दिन वे केकड़ी कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई के लिए जाते हैं। केकड़ी जाने के लिए उन्हें कार की सुविधा नहीं है, इसके चलते उन्हें बस में सफर करना पड़ता है और स्टॉफ के साथ फाइलें भी बस में ही ले जाई जाती है। एससी एसटी कोर्ट के जज के की हैसियत से शर्मा जहां हत्या से लेकर तमाम गंभीर अपराधों से जुड़े मुकदमों की सुनवाई करते हैं वहीं उनकी पत्नी न्यायाधीश आशा राज शर्मा भी बड़े सिविल व फौजदारी मुकदमों के साथ ही बिजली अपराध से जुड़े मुकदमों की सुनवाई करतीं हैं। न्यायपालिका और वकीलों के बीच न्यायाधीश दंपती की पहचान मृदुभाषी और सरल स्वभाव के न्यायाधीशों के रूप में है।

तीन बार दर्ज करानी पड़ी रिपोर्ट : न्यायाधीश शर्मा को अजमेर में पदस्थापन के दौरान यह तीसरा मौका है जब उन्हें पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी है।कुछ समय पहले कोर्ट में हत्या के एक अभियुक्त ने हंगामा मचाया और पुलिसकर्मियं तथा वकीलों से मारपीट करने के साथ ही न्यायाधीश शर्मा पर अपनी शर्ट उतारकर फेंक दी थी। इस बाबत उनकी ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई और सुरक्षा भी मांगी गई थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके बाद उनके आवास के लॉन में तोडफ़ोड़ हुई अब आगजनी की घटना की गई है। इन दोनों वारदातों की रिपोर्ट भी उन्होंने सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई है। यह परिवार किस कदर परेशान व खौफजदा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है उन्हें दीपावली अवकाश के दौरान शहर से बाहर जाने पर मकान में रखे तमाम सामान का बीमा करवाना पड़ा।

पुलिस ने साफ कर दी जगह : आग लगने की जगह को पुलिस ने आनन फानन में पूरी तरह साफ कर दिया। न्यायाधीश राजेंद्र कुमार शर्मा की सूचना पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पानी की बाल्टियां डालकर आग बुझाई गई। लेकिन इसके बाद आगजनी के सुराग ढूंढऩे की बजाए पुलिस ने सफाई कर्मियों के जरिए घटनास्थल से जले सामान व राख तक को हटा कर जगह को पूरी तरह साफकर दिया।

न्यायाधीश आवास पर आग के बाद मौके से एफएसएल जांच के लिए नमूने लेता फोरेंसिक टीम का सदस्य।

जज दंपती। (फाइल फोटो)

न्यायाधीश दपंती के आवास का वह हिस्सा जहां आग लगाई गई।

कसाब का अंत... 7.30 बजे दी गई फांसी

मुंबई। 26 नवंबर 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले का एकमात्र जीवित अभियुक्त अजमल आमिर कसाब को बुधवार सुबह फांसी दे दी गई। फांसी देने के बाद डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि खुद महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटिल ने की है। इससे पहले कसाब की की दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारिज कर दिया था।
कसाब का अंत... 7.30 बजे दी गई फांसी 
बहुत ही गोपनीय ढंग से उसे मुंबई की आर्थर रोड से पुणे की यरवदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था गौरतलब है कि महाराष्ट्र के सिर्फ दो जेलों में ही फांसी देने की व्यवस्था है, जिसमे एक एक है पुणे की यरवदा जेल और दूसरा नागपुर का कारागार।

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने बुधवार को ही खुलासा किया था राष्ट्रपति ने कसाब की दया याचिका को ख़ारिज कर दिया है।।

मुंबई में 26 नवम्बर 2008 को हुए देश के सबसे बड़े आतंकी हमले में 166 लोग मारे गए थे। इस मामले में एकमात्र जीवित अभियुक्त लश्कर आतंकी अजमल आमिर कसाब को हाईकोर्ट के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा दी थी। इसके बाद ही कसाब ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी थी। हालांकि गृह मंत्रालय ने उसकी इस याचिका को ख़ारिज करने की सिफारिश भी राष्ट्रपति से की थी।


कौन है अजमल आमिर कसाब ?

26 नवम्बर 2008 को भारत की आर्थिक राजधानी मुबंई में गोलियों की तड़तड़ाहट से खौफ पैदा करने की चाहत रखने वाला 28 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक है अजमल आमिर कसाब।उस पर महाराष्ट्र सरकार ने आतंकी हमला कर 166 लोगों को मारने का आरोप लगाया है। इसे मुम्बई उच्च न्यायालय ने सही मानते हुए कसाब को फांसी देने का आदेश दिया। इसके बाद कसाब की तरफ से भारत के सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मुबंई उच्च न्यायालय के फैसले को सहीं ठहराते हुए कसाब की फांसी को बरकरार रखा है।

गुजरात चुनाव ..जालोर की सीमाए सील ..अस्थायी चौकिया होगी स्थापित


गुजरात चुनाव ..जालोर की सीमाए सील ..अस्थायी चौकिया होगी स्थापित 



जालोर



पड़ोसी राज्य में इस समय चुनावी सरगर्मियां चल रही हैं। चुनाव गुजरात का है, तो जाहिर सी बात है कि जिले में भी हर गली चौराहे पर इन चुनावों की चर्चा भी हो रही है।

जिले का न केवल बहुत बड़ा क्षेत्र गुजरात राज्य से जुड़ा है बल्कि यहां के करीब हर परिवार का कोई न कोई रिश्ता गुजरात से है। लाखों प्रवासी भी गुजरात में रहते हैं। इसीलिए वहां के चुनाव जिले के िए भी खास मायने रखते हैं और ऐसे में सभी की नजर पड़ोसी राज्य के चुनावी गतिविधियों पर टिकी हुई है, लेकिन इन सभी से परे गुजरात चुनावों को लेकर जिले की पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। एक तरह से पुलिस गुजरात चुनावों के बहाने पूरे जिले की सुरक्षा का ब्ल्यू प्रिंट तैयार करने का मौका मिल गया है। खासकर रानीवाड़ा और सांचौर क्षेत्र में पुलिस ने हर शख्स को अपनी नजरों में ले लिया है जो वांछित अपराधी है या जिसका रिकॉर्ड थोड़ा बहुत भी अपराध की नजर से खराब है। यहां तक कि पुलिस शराब तस्करी, फर्जी मतदान और हथियारों के लेनदेन को पूरी तरह से रोकने का भी खाका तैयार कर रही है।

इसे लेकर उच्च अधिकारियों की एक बैठक पूर्व में हो चुकी है, जबकि संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक मंगलवार को सांचौर में हुई। बहरहाल, गुजरात चुनाव से ठीक पहले पुलिस की इस कवायद का जिले को काफी फायदा होगा। न केवल अपराधों पर अंकुश लगेगा बल्कि वांछित अपराधी भी पकड़ में आ सकेंगे।

गुजरात और जालोर की पुलिस ने तैयार किया ब्ल्यू प्रिंट

सांचौरत्न गुजरात में होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर पुलिस थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों की बैठक सांचौर पुलिस उपअधीक्षक राज्यवद्र्धनसिंह व भीनमाल पुलिस उपअधीक्षक जयपालसिंह यादव की मौजूदगी में हुई जिसमें कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस बैठक में गुजरात पुलिस के भी अधिकारी मौजूद थे। दोनों तरफ की पुलिस ने आपस में सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधियों से लेकर वांछित आरोपियों और संदिग्ध गतिविधियों का खाका तैयार किया और साथ ही चुनाव के दौरान एक दूसरे के साथ सामंजस्य से काम करने की योजना बनाई। बैठक में दोनों तरफ वांछित अपराधियों की लिस्ट भी सौंपी गई। गुजरात पुलिस ने ऐसे 20 आरोपियों की लिस्ट सौंपी जो जालोर और सिरोही जिले के रहने वाले हैं और गुजरात में वांछित हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राज्यवद्र्धनसिंह ने गश्त तेज करने व अस्थाई चौकी बनाकर निगरानी कर वांछित अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये।



थराद के पुलिस उपअधीक्षक केजी वाघेला ने गुजरात से राजस्थान आने वाले कच्चे मार्गों पर संदिग्ध गाडिय़ों की निगरानी करने और सीमावर्ती गांवों में पुलिस चौकी पर तैनात अधिकारी द्वारा शीघ्र सूचना देकर सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सांचौर थानाधिकारी अन्नराजसिंह राजपुरोहित, सरवाना थानाधिकारी सत्यदेव हाडा, थराद पुलिस प्रशिक्षु एमएन जाडेजा, पुलिस अधिकारी एएम पटेल, मावशरी पुलिस अधिकारी एमआर गमेती, धानेरा थानाधिकारी एसएम गामित, पांथावाड़ा थानाधिकारी एजे तुलसानिया व बीजे परमार, सुईगांव थानाधिकारी एके बुनकर, रानीवाड़ा एएसआई अब्दुल बहाव, एसआई भंवरसिंह और सत्य कुमार सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

ये इलाके जुड़ते हैं गुजरात से

जिले का एक बहुत बड़ा क्षेत्र गुजरात से जुड़ा हुआ है। या यों कह लीजिए कि गुजरात और जालोर में ज्यादा अंतर नहीं है। सीमावर्ती इलाके के लोग दोनों तरफ अपने छोटे मोटे काम से आना जाना करते हैं। जिले का रानीवाड़ा और सांचौर उपखंड मुख्यालय सीधे गुजरात से जुड़ा है। रानीवाड़ा के धानोल, बडग़ांव, जाखड़ी और रतनपुर समेत अन्य कई दर्जन भर छोटे-छोटे गांव गुजरात से जुड़े हैं। इसी प्रकार सांचौर उपखंड मुख्यालय से गुजरात 60 किलोमीटर दूर है। इस क्षेत्र के माखुपूरा, सीलू, भवातड़ा और मंडाली गांव गुजरात की सीमा है। इसके अलावा अन्य करीब दर्जन भर रास्ते यहां से होकर गुजरात जाते हैं।

सांचौर. गुजरात चुनाव को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में जालोर और गुजरात के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें आपसी सहयोग और सूचनाओं पर विचार विमर्श किया गया।

गुजरात पुलिस बनाएगी अस्थायी चौकियां

चुनाव को लेकर गुजरात पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में अस्थायी पुलिस चौकियां बनाएगी। इनमें कुछ चौकियां जिले में भी होंगी। पुलिस के अनुसार मंडारडी, मंडाली, भाजणां, खापरोल, लेलावा, मगरावा, वोला, नेनावा, खोडा, बेवटा, डोआ और मावशरी में पुलिस चौकी स्थापित कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। वहीं गुजरात से सटे राजस्थान में सुरावा, गरडाली और वीरोल के शराब ठेकों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

फर्जी मतदाताओं पर रहेगी नजर

गुजरात चुनाव के दौरान पुलिस न केवल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों को रोकेगी बल्कि चुनाव से पहले ऐसे लोगों पर भी नजर रखेगी जो फर्जी मतदान के उद्देश्य से गुजरात जा सकते हैं। उनको पुलिस द्वारा रोका जाएगा। इसके अलावा इन क्षेत्रों में चुनाव से पूर्व ड्राई-डे भी रखवाया जाएगा। मतदान से करीब चार दिन पहले से ही लोगों का अनावश्यक गुजरात जाना भी



गुजरात में चुनाव


गुजरात चुनाव का असर, जालोर जिले में पुलिस तैयार करेगी सुरक्षा व्यवस्थाओं और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की रिपोर्ट, सीमा पर हर गतिविधि पर रखी जाएगी नजर, वांछित अपराधियों समेत फर्जी मतदाताओं, तस्करों और हथियारों को रोकने की होगी कवायद, सीमावर्ती क्षेत्र में खोली जाएंगी एक दर्जन पुलिस चौकियां।


जालोर पड़ोसी राज्य में इस समय चुनावी सरगर्मियां चल रही हैं। चुनाव गुजरात का है, तो जाहिर सी बात है कि जिले में भी हर गली चौराहे पर इन चुनावों की चर्चा भी हो रही है।
जिले का न केवल बहुत बड़ा क्षेत्र गुजरात राज्य से जुड़ा है बल्कि यहां के करीब हर परिवार का कोई न कोई रिश्ता गुजरात से है। लाखों प्रवासी भी गुजरात में रहते हैं। इसीलिए वहां के चुनाव जिले के लिए भी खास मायने रखते हैं और ऐसे में सभी की नजर पड़ोसी राज्य के चुनावी गतिविधियों पर टिकी हुई है, लेकिन इन सभी से परे गुजरात चुनावों को लेकर जिले की पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। एक तरह से पुलिस गुजरात चुनावों के बहाने पूरे जिले की सुरक्षा का ब्ल्यू प्रिंट तैयार करने का मौका मिल गया है। खासकर रानीवाड़ा और सांचौर क्षेत्र में पुलिस ने हर शख्स को अपनी नजरों में ले लिया है जो वांछित अपराधी है या जिसका रिकॉर्ड थोड़ा बहुत भी अपराध की नजर से खराब है। यहां तक कि पुलिस शराब तस्करी, फर्जी मतदान और हथियारों के लेनदेन को पूरी तरह से रोकने का भी खाका तैयार कर रही है।
इसे लेकर उच्च अधिकारियों की एक बैठक पूर्व में हो चुकी है, जबकि संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक मंगलवार को सांचौर में हुई। बहरहाल, गुजरात चुनाव से ठीक पहले पुलिस की इस कवायद का जिले को काफी फायदा होगा। न केवल अपराधों पर अंकुश लगेगा बल्कि वांछित अपराधी भी पकड़ में आ सकेंगे।
गुजरात और जालोर की पुलिस ने तैयार किया ब्ल्यू प्रिंट
सांचौरत्न गुजरात में होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर पुलिस थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों की बैठक सांचौर पुलिस उपअधीक्षक राज्यवद्र्धनसिंह व भीनमाल पुलिस उपअधीक्षक जयपालसिंह यादव की मौजूदगी में हुई जिसमें कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस बैठक में गुजरात पुलिस के भी अधिकारी मौजूद थे। दोनों तरफ की पुलिस ने आपस में सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधियों से लेकर वांछित आरोपियों और संदिग्ध गतिविधियों का खाका तैयार किया और साथ ही चुनाव के दौरान एक दूसरे के साथ सामंजस्य से काम करने की योजना बनाई। बैठक में दोनों तरफ वांछित अपराधियों की लिस्ट भी सौंपी गई। गुजरात पुलिस ने ऐसे 20 आरोपियों की लिस्ट सौंपी जो जालोर और सिरोही जिले के रहने वाले हैं और गुजरात में वांछित हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राज्यवद्र्धनसिंह ने गश्त तेज करने व अस्थाई चौकी बनाकर निगरानी कर वांछित अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये।


थराद के पुलिस उपअधीक्षक केजी वाघेला ने गुजरात से राजस्थान आने वाले कच्चे मार्गों पर संदिग्ध गाडिय़ों की निगरानी करने और सीमावर्ती गांवों में पुलिस चौकी पर तैनात अधिकारी द्वारा शीघ्र सूचना देकर सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सांचौर थानाधिकारी अन्नराजसिंह राजपुरोहित, सरवाना थानाधिकारी सत्यदेव हाडा, थराद पुलिस प्रशिक्षु एमएन जाडेजा, पुलिस अधिकारी एएम पटेल, मावशरी पुलिस अधिकारी एमआर गमेती, धानेरा थानाधिकारी एसएम गामित, पांथावाड़ा थानाधिकारी एजे तुलसानिया व बीजे परमार, सुईगांव थानाधिकारी एके बुनकर, रानीवाड़ा एएसआई अब्दुल बहाव, एसआई भंवरसिंह और सत्य कुमार सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

म्यूजिकल इवेंट के नाम पर रेव पार्टी


म्यूजिकल इवेंट के नाम पर रेव पार्टी



खुलेआम चरस, गांजे व ड्रग्स की हुई सप्लाई, युवक युवतियां नशे में चूर होकर झूमे


जैसलमेर कन्नोई के धोरों पर 16 से 18 नवंबर तक रंगीन शाम का नजारा था। धोरों पर चकाचौंध रोशनी के बीच बसाए गए शहर में रेव पार्टी, अभद्र डांस और नशीले पदार्थों का सेवन किए युवक युवतियां झूम रहे थे। बाहर से आए आयोजकों ने इतना बड़ा आयोजन किया और कई नियमों की धज्जियां उड़ाई लेकिन स्थानीय प्रशासन कुछ नहीं कर सका। आयोजन के बाद प्रशासन पल्ला झाडऩे के अलावा कुछ भी जवाब नहीं दे पा रहा है। 16 से 18 नवंबर तक रेगिस्तान नाम से संगीत व संस्कृति का कार्यक्रम हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस कार्यक्रम में फूहड़ता के अलावा कुछ भी नहीं था। वहीं खुलेआम नशीले पदार्थों का सेवन चल रहा था। और तो और आयोजक कइयों का भुगतान किए बिना ही फरार हो गए। इसमें जैसलमेर जिले के कई प्रशासनिक आला अधिकारी भी शमिलित हुए .साथ ही आयोजको ने अधिकारियो और उनके रिश्तेदारों और मित्रो के लिए अलग से व्यवस्थाए भी की 

जानकारी के अनुसार एक निजी चैनल के सहयोग से यह भव्य कार्यक्रम जैसलमेर के कन्नोई के धोरों में आयोजित किया गया था। इसकी बुकिंग इंटरनेट पर हुई थी और दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ सहित कई शहरों के युवक युवतियां इसमें भाग लेने आए थे। इस कार्यक्रम में कई वीआईपी और वीवीआईपी लोगों ने भी हिस्सा लिया वहीं उनके रिश्तेदार भी आए हुए थे। इस वजह से प्रशासन भी दबाव में रहा।

पर्यटकों व ग्रामीणों को हुई परेशानी : तीन दिन तक लगातार रात भर चले इस म्यूजिकल इवेंट से कई पर्यटकों व ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ी। इस क्षेत्र में आसपास के रिसोर्ट हैं जहां टूरिस्ट ठहरे थे और आबादी भी रहती है। तेज ध्वनि प्रदूषण से इन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

धोरों पर बिखेर गए कचरा : ग्राम पंचायत से आयोजकों ने स्वीकृति तो ली थी लेकिन कार्यक्रम पूरा हो जाने के बाद धोरों की साफ सफाई नहीं की गई है। सरपंच ने बताया कि हमसे एनओसी तो ली थी मगर अभी तक मौके की साफ सफाई नहीं करवाई गई है। जहां कार्यक्रम हुआ था वहां अभी कचरा ही कचरा बिखरा पड़ा है।



नशीले पदार्थों की हुई सप्लाई नारकोटिक्स डीआईजी मौजूद


खुलेआम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना

कार्यक्रम के दौरान नारकोटिक्स अधिकारी बी.एल. नायक के नेतृत्व में पूरी टीम मौजूद थी। इस टीम की नाक के नीचे मादक पदार्थों का युवक युवतियों ने सेवन किया और कोई कार्रवाई नहीं हुई। ने जब डीआईजी नायक से बात की तो उन्होंने बताया कि वे 18 नवंबर को 8 बजे तक वहीं थे और उसके बाद लौट गए थे, हालांकि उनकी टीम वहीं थी।

कन्नोई में रागस्थान नाम से हुए म्यूजिकल इवेंट में रात भर डीजे पर धमाल होता रहा और प्रशासन मूक दर्शक बनकर खड़ा रहा। गौरतलब है कि रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक है। बावजूद इसके जैसलमेर में रात भर तेज आवाज में डीजे बजता रहा। पुलिस व प्रशासन ने इन्हें रोकने का प्रयास भी नहीं किया। कन्नोई क्षेत्र के पास ही डेजर्ट नेशनल पार्क का क्षेत्र है, ऐसे में लुप्त प्राय हो रहे वन्यजीवों को भी इधर उधर भागना पड़ा। डीएनपी क्षेत्र के आसपास सख्त नियम लागू होते हैं ताकि वन्यजीव क्षेत्र से बाहर नहीं भागे और शिकारियों के हाथ नहीं लगे, लेकिन इन नियमों की भी यहां धज्जियां उड़ती दिखाई दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कन्नोई में हुए आयोजन में खुलेआम चरस गांजा और ड्रग्स की सप्लाई हो रही थी। भास्कर को इस संबंध में वहां गए कई लोगों ने बताया। बाहर से आए युवक युवतियां नशे में चूर होकर फूहड़ डांस करने के साथ अभद्र प्रदर्शन कर रहे थे। कई विदेशी युवतियां भी इस इवेंट के लिए आई हुई थी।




पुलिस को अंदर भी नहीं जाने दिया खुफिया एजेंसियों से नहीं ली परमिशन

कइयों का भुगतान नहीं किया

जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में कई विदेशी युवक युवतियों ने भी हिस्सा लिया। ये लोग सीधे ही कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक विदेशी सैलानियों की कोई एंट्री नहीं की गई। आयोजकों ने सीमावर्ती इलाके में इतना बड़ा कार्यक्रम किया और बॉर्डर इंटेलीजेंस से परमिशन तक नहीं ली।

आयोजकों ने जोर शोर से कार्यक्रम किया। लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद कइयों का भुगतान ही नहीं किया। टैंट हाउस संचालक मनवंत गहलोत ने बताया कि उन्हें दिए गए 13 लाख के चेक बाउंस हो गए और अब कोई जवाब देने को तैयार नहीं है। हालांकि जिन लोगों का भुगतान नहीं हुआ है वे मौके पर अभी भी बैठे हैं और आयोजकों को सामान ले जाने नहीं दे रहे हैं।

प्रशासन मूक दर्शक : आयोजकों ने जिला प्रशासन ने खानापूर्ति के नाम पर केवल आयोजन करने की स्वीकृति ली थी। इसके बाद प्रशासन ने उस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया और आयोजकों ने भौंडा प्रदर्शन कर जैसलमेर की संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया।

रागस्थान के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में कहीं भी संस्कृति की झलक नहीं थी, पाश्चात्य संस्कृति के अनुरूप अभद्र प्रदर्शन ही हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात्रि में एक बार पुलिस कार्यक्रम में चल रहे डीजे को बंद करवाने भी पहुंची लेकिन गेट पर खड़े सुरक्षा गार्डों ने एकबारगी पुलिस को भी अंदर नहीं जाने दिया। बाद में आधा घंटा डीजे बंद कर दिया और उसके बाद सुबह 4 बजे तक धमाल चलता रहा।

बीएसएफ व अजमेर स्टेट बास्केटबॉल विजेता




बीएसएफ व अजमेर स्टेट बास्केटबॉल विजेता
loading...

स्टेट सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन, फाइनल मुकाबलों में रहा उत्साह का माहौल



बाड़मेर हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को 63वीं राज्य स्तरीय सीनियर ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग में सीमा सुरक्षा बल व महिला वर्ग में अजमेर की टीम ने खिताब अपने नाम करते हुए परचम लहराया। केयर्न इंडिया, राज वेस्ट पावर लिमिटेड व जन सहयोग से जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के पुरुष फाइनल के बाद समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें विजेता व उपविजेता टीम के साथ ही उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इससे पहले सुबह खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी पहुंचे और हूटिंग कर खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया।

खेल की सराहना: जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव गेमरसिंह सोढ़ा ने बताया कि समापन अवसर पर पूर्व सांसद एवं जिला संघ के संरक्षक कर्नल मानवेंद्रसिंह ने बतौर मुख्य अतिथि आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी विजेता रही टीम से प्रेरणा लेकर अपना आगामी लक्ष्य निर्धारित करें। अध्यक्षता कर रहे रावत त्रिभुवनसिंह ने खेल के माध्यम से अनुशासन और दृढ़ता लाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि राज वेस्ट के ब्रिगेडियर वी.पी.कश्यप व केयर्न इंडिया के गोरडन ने आगे भी इस तरह के आयोजन के लिए सहयोग देने की बात कहते हुए आयोजन को शानदार बताया। शिक्षाविद कमलसिंह महेचा व कैप्टन हीरसिंह भाटी ने भी विचार व्यक्त किए।

विनोद व अंजलि बेस्ट प्लेयर

मंगलवार सुबह पुरुष वर्ग में खेले गए पहले सेमीफाइनल में बीएसएफ ने जोधपुर तथा दूसरे सेमीफाइनल में सीकर ने अजमेर को शिकस्त दी। शाम 6:30 बजे दुधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मैच में रोमांच चरम पर रहा। इसमें बीएसएफ के जवानों ने सीकर टीम को 90-54 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इसमें टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर विनोद कुमार ने 43 व कप्तान मोडसिंह ने 31 अंक जुटाए। बीएसएफ के खिलाडिय़ों ने जीत का श्रेय पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डीआईजी पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ को दिया। इधर, गल्र्स के पहले सेमीफाइनल में अजमेर ने हनुमानगढ़ व दूसरे सेमीफाइनल में भीलवाड़ा ने जयपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शाम 4:30 बजे खेले गए फाइनल में अजमेर ने गजराज राठौड़ के 27 अंक की बदौलत भीलवाड़ा को 53-32 से हराया। अजमेर की अंजलि शर्मा को बेस्ट महिला प्लेयर का खिताब दिया गया। बाड़मेर के विजयसिंह राठौड़ व योगेंद्रसिंह सोढ़ा को उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार दिया।

प्रशासन आज से 'शहर के संग'


प्रशासन आज से 'शहर के संग'


प्रशासन शहरों के संग अभियान का होगा आगाज, शिविरों में हाथों हाथ समस्याओं का समाधान करने का दावा, राहत की उम्मीद में जनता

नगरपरिषद ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप, अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक में तय की रणनीति


बाड़मेरप्रशासन शहरों के संग अभियान का मंगलवार को आगाज होगा। नगरपरिषद प्रशासन ने शिविर को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सोमवार को शहर के वार्ड न. 2 व 3 में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित होंगे। शिविरों में प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय निकाय के साथ ही सात अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहेंगे, जो वार्ड के लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। इधर, तैयारियों को लेकर सोमवार को नगरपरिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई। इसके बाद विधायक मेवाराम जैन, नगरपरिषद अध्यक्ष उषा जैन व आयुक्त बी.एल. सोनी की मौजूदगी में पार्षदों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सरकार की मंशा के अनुसार शिविरों के माध्यम से लोगों को राहत देने पर विचार विमर्श किया गया। 

16 कच्ची बस्तियों के नियमन का रास्ता साफ: शहर की कच्ची बस्तियों के नियमन को लेकर हाईकोर्ट में स्टे लगा था। नगरपरिषद प्रशासन की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कच्ची बस्तियों के भूखंडों के नियमन व पट्टे जारी करने के बारे में मार्गदर्शन मांगा गया। इस पर दो खसरों को छोड़कर शेष सभी कच्ची बस्तियों में नियमन व पट्टे जारी करने की अनुमति जारी की गई है। इससे लंबे अर्से से नियमन का इंतजार कर रहे हजारों लोगों की उम्मीदों को पंख लगे हैं।

॥प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सरकार की मंशा के अनुसार कार्य किए जाएंगे। विभिन्न वार्डों में शिविर आयोजित करने को लेकर तैयारियां पूरी कर दी है। जनप्रतिनिधियों व जनता से सहयोग की अपील की गई है। शिविरों के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा।
बी.एल. सोनी आयुक्त नगरपरिषद बाड़मेर।



किसान पंचायत कल, तैयारियां जारी


किसान पंचायत कल, तैयारियां जारी

बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित होने वाली किसान पंचायत की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें आयोजन समिति सदस्य कैलाश बेनीवाल ने कहा कि किसान पंचायत को लेकर विभिन्न मुद्दों पर रूपरेखा तैयार की गई। आयोजन को लेकर मूलाराम भांभू, जेठाराम गोरा, हुकम सिंह सऊ, मनोज कड़वासरा, मखाराम जाखड़, हरीराम सऊ ने भुरटिया, कुड़ला, रावतसर व शिव कर क्षेत्र का दौरा कर ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान पंचायत में शरीक होने का आग्रह किया। किसान नेता रणवीर सिंह भादू ने महाबार, मीठड़ा, गरल, नोख, सरली क्षेत्र का दौरा कर किसानों से कहा कि स्वदेशी जागरण मंच ने किसान भाइयों के जिन मुद्दों को उठाया है उसमें उत्साह से सहयोग कर किसान पंचायत को सफल बनाएं।वहीं राईका समाज के अध्यक्ष मेहराराम राईका ने भी पशुपालक सहित किसानों से आह्वान किया कि वे किसान पंचायत में शरीक होवे। किसान नेता हमीर सिंह ने सिवाना क्षेत्र का दौरा कर किसानों को बाड़मेर पहुंचने का आग्रह किया।स्वदेशी जागरण मंच के संगठनमंत्री गजेंद्रसिंह रावलोत ने सियाणी, भदरु, हाथमा, इंद्रोई, जायडू सहित कई गांवों का दौरा कर किसानों को पीले चावल बांटे। आयोजन के व्यवस्था प्रमुख बद्रीप्रसाद शारदा ने बताया कि किसान पंचायत की तैयारियां को लेकर अंतिम रूप दिया गया। मल्लीनाथ किसान क्लब के अध्यक्ष कुशलसिंह, करणी किसान क्लब के अध्यक्ष गोविंद सिंह, पदमाराम मेघवाल व पूर्व सरपंच फतेहसिंह ने सियाणी क्षेत्र का दौरा किया।

चौहटन. स्वदेशी जागरण मंच के जिला प्रवक्ता पुष्पेंद्र सिंह सोढ़ा ने बताया कि चौहटन क्षेत्र में रतनसिंह बाखासर, सरपंच प्रभुराम कोली, इंद्राराम ने आंबावा, सांवलासी, सोनारडी, पांचला, गंगासरिया का दौरा कर किसानों से पंचायत में पहुंचने का आह्वान किया गया। डाक बंगले में सोढ़ा ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है। सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण किसान लंबे समय से परेशान है। स्वदेशी जागरण मंच किसानों की समस्याओं एवं संघर्ष को आगे बढ़ाने में जुटा है।

सभी पार्टियां सवर्ण आरक्षण की बात करतीं हैं, पर लागू नहीं करतीं : कालवी



सभी पार्टियां सवर्ण आरक्षण की बात करतीं हैं, पर लागू नहीं करतीं :

कालवी


कहा- राजपूत नेताओं पर दबाव बनाने का षड्यंत्र जारी
loading...

बाड़मेर'भाजपा हो या कांग्रेस या फिर दूसरा कोई दल, सभी पार्टियां सवर्ण आरक्षण की बात तो करतीं हंै, लेकिन अमल कोई नहीं करता। संविधान में दिए गए समानता के अधिकार को राजनीतिज्ञों ने गड़बड़ा दिया है। राजनीतिज्ञों की इच्छाशक्ति में कमी है।' यह बात मंगलवार को श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक सदस्य लोकेंद्रसिंह कालवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के समय महात्मा गांधी ने कमजोर व मजदूर वर्ग के लिए आरक्षण की बात कही थी और डॉ. अंबेडकर ने इसे दस वर्ष से अधिक नहीं चलने देने की बात कही। इसके बावजूद आज भी आरक्षण जारी है। हाल ही में चुरू में जाट महासभा की ओर से करणी सेना को बैन किए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि समाज हित में कार्य करने वाली संस्था पर बैन लगाने का कोई आधार ही नहीं हो सकता।


मैं तीसरे मोर्चे में भागीदार नहीं

विधानसभा चुनाव में समर्थन के प्रश्न पर कालवी ने कहा कि अभी चुनाव को काफी समय है। वसुंधरा सरकार ने अपने 5 साल में कुछ नहीं किया और गहलोत ने भी 4 साल के बाद कोई खास फैसला नहीं दिया। तीसरे मोर्चे के गठन के विषय में उन्होंने कहा मैं इस विषय पर चर्चा नहीं करना चाहता और ना ही मैं इसमें भागीदार हूं।

स्वाभिमान रैली जयपुर में

कालवी ने कहा आरक्षण सहित अन्य मुद्दों पर 13 जनवरी को जयपुर के भवानी निकेतन में विराट स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले 16 दिसंबर को कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन इस दिन ब्राह्मणों की ओर से भवानी निकेतन में ही आरक्षण को लेकर कार्यक्रम के कारण करणी सेना के कार्यक्रम 13 को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले 22 दिसंबर को जयपुर में छात्रसंघ व पंचायत राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

प्रदेश में बन सकते हैं चार नए जिले


प्रदेश में बन सकते हैं चार नए जिले
योजनाकारों ने कहा - छोटे जिले बेहतर प्रशासन और विकास के लिए जरूरी, पहले बनाए गए छोटे जिलों को भी हुआ है फायदा


जयपुर  राजस्थान सरकार चुनाव से पहले प्रदेश में कम से कम चार नए जिले बनाने को लेकर अंतिम तैयारियां कर चुकी है। नए जिले बनाने के लिए राज्य सरकार का फोकस जयपुर, नागौर और अजमेर पर है। अगर कोई बड़ा राजनीतिक दबाव नहीं आता है तो जयपुर में कोटपूतली, सीकर में नीम का थाना, अजमेर में ब्यावर और नागौर में डीडवाना का जिला बनना लगभग तय है। सरकार के एक आला मंत्री का कहना है कि नए जिलों का एक मोटा खाका तैयार है। समिति की रिपोर्ट आने पर घोषणा होगी। काबिल-ए-गौर है कि राजस्थान की जटिल भौगोलिक स्थिति और जिला मुख्यालय से अंतिम छोर के गांवों की लंबी दूरी के कारण कई कमेटियां राज्य सरकार को सिफारिश कर चुकी हैं कि वे जल्द नए जिले बनाएं।

कमेटी बना दी गई है : मंत्री

राज्य में नए जिले जरूर बनेंगे। इसके लिए कमेटी बना दी है। रिपोर्ट आने के बाद फैसला ले लिया जाएगा। नए जिले बनाने का एलान खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था। - हेमाराम चौधरी, राजस्व मंत्री




११३ देशों से बड़ा है जैसलमेर




क्यों बनने चाहिए ये जिले


बाड़मेर से छोटे हैं 103 देश


जोधपुर बड़ा है इजरायल से


जांबिया के बराबर जयपुर


भूटान से बड़ा जैसलमेर





दूरियां अंतिम छोर के गांव की

2०0किमी

१७५किमी

250किमी

सुदूरतम जिला मुख्यालय

बाड़मेर से अंतिम छोर

गंगानगर से रावला

जोधपुर से फलौदी

जयपुर

बाड़मेर

जोधपुर

जैसलमेर

जांबिया

11,295 वर्ग किमी

इन जिलों की मांग

जयपुर : कोटपूतली, शाहपुरा, सांभरलेक, फुलेरा, नागौर : कुचामन, मेड़ता, डीडवाना, सुजला, मकराना, अजमेर : ब्यावर, केकड़ी, नसीराबाद, उदयपुर : सलूंबर, खैरवाड़ा श्रीगंगानगर : सूरतगढ़, अनूपगढ़, घड़साना, अलवर : बहरोड़, भरतपुर : डीग, बयाना, चूरू : सुजानगढ़, जोधपुर : फलौदी, बाड़मेर : बालोतरा, सीकर : नीमकाथाना, दौसा : महुआ, सवाईमाधोपुर : गंगापुर सिटी, जैसलमेर : पोकरण।

हर जिला किसी देश से बड़ा

जोधपुर

22,783 वर्ग किमी

जयपुर

11,143 वर्ग किमी

: जयपुर कतर और कोसोवो से भी बड़ा है।

: दौसा और डूंगरपुर उत्तरी साइप्रस से बड़े।

ताईवान, बेल्जियम, हैती, आर्मीनिया, रवांडा, इजरायल, स्लोवेनिया, फिजी, कुवैत, कतर, जांबिया सहित 113 देशों से बड़ा है जैसलमेर

जैसलमेर

38,428वर्ग किमी

भूटान

38,394 वर्ग किमी

:अजमेर और अलवर साइप्रस जितने बड़े हैं।

: चूरू ईस्ट तीमोर से बड़ा है।

: उदयपुर मोंटिनिगरो और बहामास जितने बड़े हैं।

इजरायल

20,770

नागौर और कुवैत बराबर हैं। नागौर 17,718 वर्ग किमी कुवैत 17,818 वर्ग किमी

बाड़मेर

28,387 वर्ग किमी

बुरूंडी

27,834

बाड़मेर बेल्जियम से जरा सा छोटा और बुरूंडी 27,834, हैती 27750 सहित 103 देशों से बड़ा है।

सबसे बड़ा कारण है विधानसभा चुनाव में सियासी फायदा। नए जिले बनने से विकास होगा। जहां नए जिले बने हैं, वहां सत्तारूढ़ दल को फायदा हुआ।

डीडवाना :क्योंकि जिला मुख्यालय नागौर से करीब 100 किमी दूर है। सभी अहम सरकारी दफ्तर इस कस्बे में हैं। राजनीतिक रूप से असरदार है।

ब्यावर : जिला मुख्यालय से ज्यादा दूर नहीं, लेकिन जनता मांग से जुड़ी है। आजादी के समय से ही यह आंदोलनों का केंद्र रहा है।

कोटपूतली : राजनीतिक रूप से असरदार लोगों का इलाका है। छोटे कामों के लिए १०० किमी दूर जयपुर आना पड़ता है।

नीम का थाना : जिला मुख्यालय से दूर है। जिला मुख्यालय बनने से फायदा होगा।

१. कच्छ (गुजरात)

२. लेह (जेके)

३. जैसलमेर

४. बीकानेर

५. बाड़मेर

६. जोधपुर

७. अनंतपुर (आंध्र)

८.महबूब नगर (आंध्र)

९. नागौर

१०. कुरनूल (आंध्र)

10 सबसे बड़े जिलों में हमारे ५

मंगलवार, 20 नवंबर 2012

24 तीर्थकर महापूजन सम्पन्न

24 तीर्थकर महापूजन सम्पन्न


बाड़मेर 20 नवम्बर। स्थानीय साधना भवन में साध्वी भव्यगुणा म.सा. े मार्ग दशर्न में आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम े तहत 24 तीर्थकर महापूजन सम्पन्न हुआ। संघ े प्रवक्ता सुरेश वडेरा ने बताया कि जैन धर्म े 24 तीर्थ रो का पूजन मुम्बई से आये सुरेश सोनी ने विधि विधान से कराया। उन्होने तीर्थकरो े अनुसार धान से माण्डला बनाकर स्तुति,स्तवना कर परमात्मा की पूजा करवायी। महापुजन को देखकर श्रृद्धालु भाव विभोर हो गये। संघ े अध्यक्ष बच्छराज वडेरा ने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यक्रमो े तहत इस कार्यक्रमों का लाभ लेने वाले परिवार उपिस्थत थे।

श्रीलंका से तस्करी के "हीरे" जयपुर !

श्रीलंका से तस्करी के "हीरे" जयपुर !

चेन्नई। चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की ओर से हीरे और बेशकीमती पत्थरों की तस्करी मामले में एक श्रीलंकाई नागरिक की गिरफ्तार के बाद मामले में जयपुर के नाम का खुलासा हुआ है। मोहम्मद साफुवेन(32) नामक इस शख्स से पूछताछ में सामने आया कि तस्करी के यह हीरे वह श्रीलंका से चेन्नई होते हुए जयपुर पहुंचाने वाला थो। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कस्टम विभाग के ने साफुवेन10 लाख के चार हीरे और करीब 50 लाख का नीलम जब्त किया था।

चेन्नई एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार 4 कैरेट वजन के 4 हीरे और 174 कैरेट के 30 नीलम लेकर श्रीलंका निवासी साफुवेन कोलम्बो से उड़ान भर चेन्नई एयरपोर्ट उतरा। श्रीलंकन एयरलाइंस से आए यात्रियों में साफुवेन की संदिग्ध गतिविधियों को यहां कस्टम विभाग के इंटेलिजेंस विंग के ऑफिसर्स ने भांपते लिया। फिलहाल, उसे विशेष पूछताछ के लिए उसे गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा गया है।

मलाशय से निकाला हीरों का पैकेट

शुरूआती पूछताछ और तलाशी में साफुवेन के शरीर और कपड़ों से कस्टम विभाग को कोई सामान नहीं मिला। लेकिन खुद को बेकसूर बताने वाला साफुवेन कड़ी पूछताछ में टूट गया और अपने मलाशय में हीरों का पैकेट होने की बात कबूल ली। मेडिकल टीम को बुलाया गया। मेडिकल टीम की जांच में उसके मलाशय से पैकेट निकाला गया,जिसमें हीरे और 50 लाख के कीमती पत्थर निकले।

टूरिस्ट वीजा पर आया भारत

कस्टम विभाग के अनुसार श्रीलंका से भारत में होने वाली तस्करी में साफुवेन महज एक कड़ी है। वह कोलबो से भारत टुरिस्ट विजा पर आया था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह सिर्फ पैसों की खातिर कीमती सामान की तस्करी करता है,किसी गिरोह से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

सोने की तस्करी सबसे अधिक

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका से सोने की तस्करी सबसे अधिक होती है। इसी साल तस्करी की करीब 32 खेप पकड़ी जा चुकी हैं। इनमें अधिकतर विदेशी नागरिकों का हाथ था। जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग ने इन मामलों में पकड़े गए लोगों को सीबीआई और कस्टम की विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भी लिया है,लेकिन तस्करी के पीछे मुख्य सरगनाओं की जानकारी जुटाने में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है।

जैसलमेर आज की सरकारी खबरे

    

जिला स्तरीय समिति की बैठक में दरों पर की विस्तार से चर्चा 

         
जैसलमेर 20 नवम्बरजिले में दस्तावेजों पर देय मुद्रांक कर निर्धारण के लिये भूमियों की दरों के निर्धारण के लिए जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिले की भूमि का दर निर्धारण के बारे में सदस्यों द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी एवं दरों का निर्धारण किया गया। जिला स्तरीय समिति की बैठक में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी, उप महानिरीक्षक पंजीयन जोधपुर भूराराम चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, सचिव नगर विकास न्यास आर.डी. बारहठ के साथ ही तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में सदस्यों द्वारा तीनों तहसीलों की ग्रामीण क्षेत्राों के साथ ही शहरी क्षेत्राों की भूमि दर के निर्धारण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी एवं दरों का निर्धारण किया गया। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने दरों के निर्धारण के प्रस्तावों को विस्तार से रखा जिसे सदस्यों ने गहनता से समीक्षा कर आवश्यकतानुसार दरों के ब़ोतरी की चर्चा की एवं उसका निर्धारण किया। बैठक में तहसीलदार फतेहग़ नाथुसिंह, तहसीलदार पोकरण बंशीधर, नायब तहसीलदार जैसलमेर पिताम्बर राठी ने तहसील क्षेत्राों की भूमि दर निर्धारण के संबंध में सूची पेश की।

निजी दूरदर्शन चैनलों के लिए निगरानी समिति की बैठक संपन्न 

जैसलमेर, 20 नवम्बर/जिले मे निजी दूरदर्शन चैनलों के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर त्यागी ने स्थानीय चैनल के संचालक को निर्देश दिये कि वे कैबल टेलीविजन नेटवर्क ( विनियम ) अधिनियम 1995 की पालना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने स्थानीय कैबल ऑपरेटर को निर्देश दिए कि वे दूरदर्शन के कार्यक्रमों का भी सुचारु रुप से प्रसारण करें। उन्होंने समिति सदस्यों से कहा कि वे समिति के उद्धेश्यों के अनुरुप प्रसारणों पर पूर्ण निगाह रखें और किसी प्रकार की नियम विरुद्ध जानकारी सामने आये तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें। बैठक में कैबल ऑपरेटर पुष्प भाटिया ने दूरदर्शन राजस्थान चैनल का सैटेलाईट प्रसारण के.वी. बैंक के माध्यम से करवाए जाने का सुझाव दिया एवं बताया कि इस चैनल की पहुंच शहरी क्षेत्रा के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्राों में भी हैं। बैठक में समिति सदस्य बालकृष्ण जोशी , श्यामसुन्दर परमार, उम्मेदसिंह भाटी , पुष्प भाटिया भी उपस्थित थे एवं उन्होंने भी अपने सारगर्भित सुझाव दिये। 

सैक्टर अधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी निरीक्षण करें 

जैसलमेर, 20 नवम्बर/
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर पंचायतवार विकास योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही विभिन्न गतिविधियों के पर्यवेक्षण के लिये नियुक्त सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उन्हें आवंटित पंचायत क्षेत्रा का 26 व 27 नवम्बर को भ्रमण कर प्रभावी निरीक्षण करेगें। जिला कलक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार वे भ्रमण के दौरान नरेगा कार्यो, आंगनवाड़ी केन्द्रों, राजकीय कार्यालयों/ विद्यालयों के कर्मचारियों की उपस्थिति , उचित मूल्य दुकानों पर खाद्य वितरण व्यवस्था के साथ ही पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी पर्यवेक्षण करेगें। सैक्टर अधिकारी निरीक्षण प्रपत्रा की सूचना 28 नवम्बर को आवश्यक रुप से अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रेषित करेगें।


बीएडीपी एवं सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक 29 नवम्बर को 

जैसलमेर, 20 नवम्बर/सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के मार्गदर्शन, क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 29 नवम्बर, गुरुवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेट सभागार में रखी गयी हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ने बताया कि इसी प्रकार बीएडीपी की प्रगति की समीक्षा बैठक 29 नवम्बर को ही दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में रखी गई हैं। 

अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया गया॔

जैसलमेर,20 नवम्बर /
जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा मंगलवार को जिले के मदरसा कादरिया फैजे सिकन्दरिया में कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया गया । मौलवी सामीर ने कौमी एकता के बारे में आपसी सदभाव, प्रेम व मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के दौरान प्रधानमंत्राी जी के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की जानकारी दी गई। अल्पसंख्यक वर्गर के कमजोर लोगो के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में बताया गया। इस अवसर पर अध्यापक चान्द मोहम्मद ने कौमी एकता के सन्देश का गीत सुनाकर सबका मन मौहा। प्रधानाचार्य बघ्ये खांन ने सभी लोगो को कौमी एकता की शपथ दिलाई।,मौलवी दायम, मौलवी मिस्त्राी मदरसा शिक्षा सहयोगी बध्ये खांन, नवीन कुमार, रेखाराम ,प्रेमसुख, उतमाराम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। 

हम बचाएगें वर्षा जल और हम ब़ायेगें भूजल- खत्री  


जैसलमेर, 20 नवम्बर/जैसलमेर :हम गांव के बच्चें समझ गये हम अपनेअपने घरवालों को भी समझायेंगे इस बार की बारिश में हम बचायेंगे वर्षा जल और ब़ायेंगे भू जल हमारे मास्टर जी भी विज्ञान में यही समझाते है हम अब तो जरूर करेंगे। ये संकल्प उद्गार थे जैसलमेर पं.सं. के ग्राम पंचायत खिंया के 7वीं कक्षा के बालक मनोज खत्राी के जिसने राज्य जल संसाधन आयोजन विभाग के वित्तीय सहयोग से स्पेक्ट्रा संस्था द्वारा आयोजित नुक्कड नाटक एवं कठपुतली प्रदर्शन में बाल मंच खिंया के प्रतिनिधि ने व्यक्त किये। 
इस कड़ी में समुह चर्चा के अंतर्गत हरिकृष्ण शिक्षा एवं सेवा समिति के सचिव रमेश मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित कतरे हुए कार्यक्रम के उद्धेश्यों की जानकारी दी । उन्होने बताया कि जोधपुर संभाग में वर्षा जल बचाने भू जल स्तर को ब़ाने एवं एकीकृत जल संसाधन प्रबन्धन की दिशा में जागरूकता के लिये इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 
सूचना, शिक्षा एवं संचार कार्यक्रम के संभागीय समन्वयक मुकेश द्विवेदी ने कहा कि संगठित और सामुदायिक सोच ही हमें आगामी वर्षो में जल की आवश्यकता एवं आपूर्ति के लिए एक सफल आयोजना के निर्माण में मददगार साबित हो सकती है। संभाग सह समन्वयक संचार कार्यक्रम विशेषज्ञ चन्द्र प्रकाश व्यास ने नुक्कड नाटक एवं कठपुतली प्रदर्शन दल के मुखियां कालू खा का बेहतर कार्यक्रम प्रदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक युग में मशीनों से बहुत सी वस्तुओं का कृत्रिम निर्माण किया जा सकता है, परन्तु पानी किसी मशीन से नहीं बनाया जा सकता ये तो महज समुचित उपयोग और संग्रहण से ही बच सकता है। ब्लॉक समन्वयक गोविन्द सोलंकी ने आगन्तुकों के समक्ष क्षेत्रा की भौगोलिक परिस्थितियों को रखा। जिला समन्वयक रामदयाल सिहं राजपुरोहित से सबका आभार व्यक्त किया। 

बाड़मेर जिले में अवैध शराब सहित 10 गिरफ्तार


बाड़मेर जिले में अवैध शराब सहित 10 गिरफ्तार 

बाड़मेर
जिले में विभिन थानों में अवेध शराब सहित 10 जनों को गिरफ्तार किया, जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार कुमेरदान स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम कलाराम पुत्र तेजाराम जाट नि. कुडावा के कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स की 8 पव्वे अंग्रेजी शराब व मुलजिम देवाराम पुत्र रावताराम जाट नि. बाछडाड के कब्जा से 3 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इसी तरह श्री सहदेव उ.नि. थानाधिकारी सिणधरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम गुमानसिंह पुत्र जबरसिंह राजपूत नि. टूकीया के कब्जा से 44 पव्वे अंग्रेजी शराब की गई। लूणसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय जाब्ता द्वारा मुलजिम अवतारसिंह पुत्र खंगारसिंह राजपूत नि. रेडाणा के कब्जा से 13 बोतल अंग्रेजी शराब व मुलजिम ओमसिंह पुत्र भीखसिंह राजपूत नि. मोतीनगर के कब्जा से 9 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गई।  इसी तरह पदमसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम नरपतसिंह पुत्र खीमसिंह राजपूत नि. टापरा के कब्जा से 12 पव्वे अंग्रेजी शराब, 4 पव्वे देशी शराब व 5 बोतल बीयर जब्त की गई। और बालूसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम प्रभूराम पुत्र विशनाराम जाट नि. कल्याणपुर के कब्जा से 15 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई तथा मुलजिम नारायणसिंह पुत्र भोपालसिंह राजपूत नि. अराबा के कब्जा से 29 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की गई। इसी तरह वभूतसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम पुखराज पुत्र पारसमल माली नि. मालीयो की ़ाणी के कब्जा से 14 बोतल बीयर जब्त गई। वही सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिव मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुलजिम कुन्दनसिंह पुत्र हुकमसिंह राजपूत नि. अमरसिंह की ाणी के कब्जा से 41 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिमान के विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये। 

जुआ गुब्बा खाईवाली करते एक गिरफ्तार 
;

बाड़मेर शेराराम स.उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा कस्बा समदडी में मुलजिम चैनाराम पुत्र मांगीलाल बनजारा नि. समदड़ी को सार्वजनिक स्थान पर जुआ गुब्बा खाईवाली करते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अंक लगी पर्चिया व 150/रूपये जुआ राशि बरामद की गई।