बुधवार, 21 नवंबर 2012

गुजरात चुनाव ..जालोर की सीमाए सील ..अस्थायी चौकिया होगी स्थापित


गुजरात चुनाव ..जालोर की सीमाए सील ..अस्थायी चौकिया होगी स्थापित 



जालोर



पड़ोसी राज्य में इस समय चुनावी सरगर्मियां चल रही हैं। चुनाव गुजरात का है, तो जाहिर सी बात है कि जिले में भी हर गली चौराहे पर इन चुनावों की चर्चा भी हो रही है।

जिले का न केवल बहुत बड़ा क्षेत्र गुजरात राज्य से जुड़ा है बल्कि यहां के करीब हर परिवार का कोई न कोई रिश्ता गुजरात से है। लाखों प्रवासी भी गुजरात में रहते हैं। इसीलिए वहां के चुनाव जिले के िए भी खास मायने रखते हैं और ऐसे में सभी की नजर पड़ोसी राज्य के चुनावी गतिविधियों पर टिकी हुई है, लेकिन इन सभी से परे गुजरात चुनावों को लेकर जिले की पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। एक तरह से पुलिस गुजरात चुनावों के बहाने पूरे जिले की सुरक्षा का ब्ल्यू प्रिंट तैयार करने का मौका मिल गया है। खासकर रानीवाड़ा और सांचौर क्षेत्र में पुलिस ने हर शख्स को अपनी नजरों में ले लिया है जो वांछित अपराधी है या जिसका रिकॉर्ड थोड़ा बहुत भी अपराध की नजर से खराब है। यहां तक कि पुलिस शराब तस्करी, फर्जी मतदान और हथियारों के लेनदेन को पूरी तरह से रोकने का भी खाका तैयार कर रही है।

इसे लेकर उच्च अधिकारियों की एक बैठक पूर्व में हो चुकी है, जबकि संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक मंगलवार को सांचौर में हुई। बहरहाल, गुजरात चुनाव से ठीक पहले पुलिस की इस कवायद का जिले को काफी फायदा होगा। न केवल अपराधों पर अंकुश लगेगा बल्कि वांछित अपराधी भी पकड़ में आ सकेंगे।

गुजरात और जालोर की पुलिस ने तैयार किया ब्ल्यू प्रिंट

सांचौरत्न गुजरात में होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर पुलिस थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों की बैठक सांचौर पुलिस उपअधीक्षक राज्यवद्र्धनसिंह व भीनमाल पुलिस उपअधीक्षक जयपालसिंह यादव की मौजूदगी में हुई जिसमें कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस बैठक में गुजरात पुलिस के भी अधिकारी मौजूद थे। दोनों तरफ की पुलिस ने आपस में सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधियों से लेकर वांछित आरोपियों और संदिग्ध गतिविधियों का खाका तैयार किया और साथ ही चुनाव के दौरान एक दूसरे के साथ सामंजस्य से काम करने की योजना बनाई। बैठक में दोनों तरफ वांछित अपराधियों की लिस्ट भी सौंपी गई। गुजरात पुलिस ने ऐसे 20 आरोपियों की लिस्ट सौंपी जो जालोर और सिरोही जिले के रहने वाले हैं और गुजरात में वांछित हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राज्यवद्र्धनसिंह ने गश्त तेज करने व अस्थाई चौकी बनाकर निगरानी कर वांछित अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये।



थराद के पुलिस उपअधीक्षक केजी वाघेला ने गुजरात से राजस्थान आने वाले कच्चे मार्गों पर संदिग्ध गाडिय़ों की निगरानी करने और सीमावर्ती गांवों में पुलिस चौकी पर तैनात अधिकारी द्वारा शीघ्र सूचना देकर सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सांचौर थानाधिकारी अन्नराजसिंह राजपुरोहित, सरवाना थानाधिकारी सत्यदेव हाडा, थराद पुलिस प्रशिक्षु एमएन जाडेजा, पुलिस अधिकारी एएम पटेल, मावशरी पुलिस अधिकारी एमआर गमेती, धानेरा थानाधिकारी एसएम गामित, पांथावाड़ा थानाधिकारी एजे तुलसानिया व बीजे परमार, सुईगांव थानाधिकारी एके बुनकर, रानीवाड़ा एएसआई अब्दुल बहाव, एसआई भंवरसिंह और सत्य कुमार सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

ये इलाके जुड़ते हैं गुजरात से

जिले का एक बहुत बड़ा क्षेत्र गुजरात से जुड़ा हुआ है। या यों कह लीजिए कि गुजरात और जालोर में ज्यादा अंतर नहीं है। सीमावर्ती इलाके के लोग दोनों तरफ अपने छोटे मोटे काम से आना जाना करते हैं। जिले का रानीवाड़ा और सांचौर उपखंड मुख्यालय सीधे गुजरात से जुड़ा है। रानीवाड़ा के धानोल, बडग़ांव, जाखड़ी और रतनपुर समेत अन्य कई दर्जन भर छोटे-छोटे गांव गुजरात से जुड़े हैं। इसी प्रकार सांचौर उपखंड मुख्यालय से गुजरात 60 किलोमीटर दूर है। इस क्षेत्र के माखुपूरा, सीलू, भवातड़ा और मंडाली गांव गुजरात की सीमा है। इसके अलावा अन्य करीब दर्जन भर रास्ते यहां से होकर गुजरात जाते हैं।

सांचौर. गुजरात चुनाव को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में जालोर और गुजरात के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें आपसी सहयोग और सूचनाओं पर विचार विमर्श किया गया।

गुजरात पुलिस बनाएगी अस्थायी चौकियां

चुनाव को लेकर गुजरात पुलिस सीमावर्ती क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में अस्थायी पुलिस चौकियां बनाएगी। इनमें कुछ चौकियां जिले में भी होंगी। पुलिस के अनुसार मंडारडी, मंडाली, भाजणां, खापरोल, लेलावा, मगरावा, वोला, नेनावा, खोडा, बेवटा, डोआ और मावशरी में पुलिस चौकी स्थापित कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। वहीं गुजरात से सटे राजस्थान में सुरावा, गरडाली और वीरोल के शराब ठेकों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

फर्जी मतदाताओं पर रहेगी नजर

गुजरात चुनाव के दौरान पुलिस न केवल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों को रोकेगी बल्कि चुनाव से पहले ऐसे लोगों पर भी नजर रखेगी जो फर्जी मतदान के उद्देश्य से गुजरात जा सकते हैं। उनको पुलिस द्वारा रोका जाएगा। इसके अलावा इन क्षेत्रों में चुनाव से पूर्व ड्राई-डे भी रखवाया जाएगा। मतदान से करीब चार दिन पहले से ही लोगों का अनावश्यक गुजरात जाना भी



गुजरात में चुनाव


गुजरात चुनाव का असर, जालोर जिले में पुलिस तैयार करेगी सुरक्षा व्यवस्थाओं और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों की रिपोर्ट, सीमा पर हर गतिविधि पर रखी जाएगी नजर, वांछित अपराधियों समेत फर्जी मतदाताओं, तस्करों और हथियारों को रोकने की होगी कवायद, सीमावर्ती क्षेत्र में खोली जाएंगी एक दर्जन पुलिस चौकियां।


जालोर पड़ोसी राज्य में इस समय चुनावी सरगर्मियां चल रही हैं। चुनाव गुजरात का है, तो जाहिर सी बात है कि जिले में भी हर गली चौराहे पर इन चुनावों की चर्चा भी हो रही है।
जिले का न केवल बहुत बड़ा क्षेत्र गुजरात राज्य से जुड़ा है बल्कि यहां के करीब हर परिवार का कोई न कोई रिश्ता गुजरात से है। लाखों प्रवासी भी गुजरात में रहते हैं। इसीलिए वहां के चुनाव जिले के लिए भी खास मायने रखते हैं और ऐसे में सभी की नजर पड़ोसी राज्य के चुनावी गतिविधियों पर टिकी हुई है, लेकिन इन सभी से परे गुजरात चुनावों को लेकर जिले की पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। एक तरह से पुलिस गुजरात चुनावों के बहाने पूरे जिले की सुरक्षा का ब्ल्यू प्रिंट तैयार करने का मौका मिल गया है। खासकर रानीवाड़ा और सांचौर क्षेत्र में पुलिस ने हर शख्स को अपनी नजरों में ले लिया है जो वांछित अपराधी है या जिसका रिकॉर्ड थोड़ा बहुत भी अपराध की नजर से खराब है। यहां तक कि पुलिस शराब तस्करी, फर्जी मतदान और हथियारों के लेनदेन को पूरी तरह से रोकने का भी खाका तैयार कर रही है।
इसे लेकर उच्च अधिकारियों की एक बैठक पूर्व में हो चुकी है, जबकि संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक मंगलवार को सांचौर में हुई। बहरहाल, गुजरात चुनाव से ठीक पहले पुलिस की इस कवायद का जिले को काफी फायदा होगा। न केवल अपराधों पर अंकुश लगेगा बल्कि वांछित अपराधी भी पकड़ में आ सकेंगे।
गुजरात और जालोर की पुलिस ने तैयार किया ब्ल्यू प्रिंट
सांचौरत्न गुजरात में होने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर पुलिस थाना परिसर में पुलिस अधिकारियों की बैठक सांचौर पुलिस उपअधीक्षक राज्यवद्र्धनसिंह व भीनमाल पुलिस उपअधीक्षक जयपालसिंह यादव की मौजूदगी में हुई जिसमें कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस बैठक में गुजरात पुलिस के भी अधिकारी मौजूद थे। दोनों तरफ की पुलिस ने आपस में सीमावर्ती क्षेत्र में हो रही आपराधिक गतिविधियों से लेकर वांछित आरोपियों और संदिग्ध गतिविधियों का खाका तैयार किया और साथ ही चुनाव के दौरान एक दूसरे के साथ सामंजस्य से काम करने की योजना बनाई। बैठक में दोनों तरफ वांछित अपराधियों की लिस्ट भी सौंपी गई। गुजरात पुलिस ने ऐसे 20 आरोपियों की लिस्ट सौंपी जो जालोर और सिरोही जिले के रहने वाले हैं और गुजरात में वांछित हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राज्यवद्र्धनसिंह ने गश्त तेज करने व अस्थाई चौकी बनाकर निगरानी कर वांछित अपराधियों पर नजर रखने के निर्देश दिये।


थराद के पुलिस उपअधीक्षक केजी वाघेला ने गुजरात से राजस्थान आने वाले कच्चे मार्गों पर संदिग्ध गाडिय़ों की निगरानी करने और सीमावर्ती गांवों में पुलिस चौकी पर तैनात अधिकारी द्वारा शीघ्र सूचना देकर सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर सांचौर थानाधिकारी अन्नराजसिंह राजपुरोहित, सरवाना थानाधिकारी सत्यदेव हाडा, थराद पुलिस प्रशिक्षु एमएन जाडेजा, पुलिस अधिकारी एएम पटेल, मावशरी पुलिस अधिकारी एमआर गमेती, धानेरा थानाधिकारी एसएम गामित, पांथावाड़ा थानाधिकारी एजे तुलसानिया व बीजे परमार, सुईगांव थानाधिकारी एके बुनकर, रानीवाड़ा एएसआई अब्दुल बहाव, एसआई भंवरसिंह और सत्य कुमार सहित पुलिस के अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें