बुधवार, 21 नवंबर 2012

शुरू हुआ पुष्कर मेला


शुरू हुआ  पुष्कर मेला

अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला शुरू  शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ ध्वजारोहण कर किया शुभारंभ 


 अजमेर



विश्व ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला बुधवार से शुरू होगा। शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ सुबह 9 बजे पुष्कर मेला स्टेडियम में ध्वजारोहण कर मेले का शुभारंभ किया । इसके साथ ही विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं कार्यक्रम शुरू गई । प्रशासन ने मेले का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कलेक्टर वैभव गालरिया ने की । कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मंजू कुर्डिया रही । मेले में भाग लेने के लिए हजारों विदेशी पर्यटकों का मंगलवार शाम तक पुष्कर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। बुधवार को ध्वजारोहण के बाद सुबह साढ़े 9 बजे मांडना, बालिकाओं की ग्रुप रेस, कैमल रेस तथा स्थानीय खिलाडिय़ों एवं विदेशी मेहमानों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रही । शाम को सरोवर के घाटों पर दीपदान होगा। 

मेले के दौरान २२ से २८ तक होने वाले आयोजन

22 नवंबर को सुबह 10 बजे विदेशी मेहमानों और स्थानीय नागरिकों के मध्य परंपरागत सतोलिया मैच के बाद लंगड़ी टांग प्रतियोगिता और ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता होगी। शाम को महाआरती होगी। 23 नवंबर को सुबह 11 बजे कैमल डांस, हॉर्स डांस, शाम 7 बजे भारतीय दुल्हन प्रतियोगिता, रात्रि 8 बजे टेंपल डांस में शास्त्रीय नृत्यांगना पद्मश्री गीता चंद्रन अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी और कवि सम्मेलन होगा। 24 नवंबर को सुबह 8 बजे आध्यात्मिक पदयात्रा, 10 बजे कबड्डी मैच, दोपहर एक बजे अंतर पंचायत समिति ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताएं, 3 बजे शिल्पग्राम का उद्घाटन और महाआरती के बाद गीर एवं संकर पशु प्रतियोगिताएं शुरू होंगी। शाम 6 बजे प्रदर्शनी मंडप व उद्योग क्राफ्ट मेले के उद्घाटन के बाद टेंपल डांस व भजन संध्या का आयोजन होगा।

25 नवंबर को सुबह 10 बजे मेला मैदान में गीर एवं संकर पशु प्रतियोगिता, 11 बजे साफा बंधन और तिलक प्रतियोगिता होगी। सुबह साढ़े ग्यारह बजे मूंछ प्रतियोगिता, ग्रामीण खेलकूद होंगे। शाम साढ़े सात बजे पर्यटन विभाग की ओर से राजस्थानी लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा।

26 नवंबर को कुश्ती, नागौरी बैल, मटका रेस व मटका फोड़ प्रतियोगिताएं होगी। शाम को पर्यटन विभाग की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा। रात्रि को दयाराम पार्टी के कलाकार कुचामनी ख्याल प्रस्तुत करेंगे।

27 नवंबर को म्यूजिकल चेयर, पशु चैंपियन प्रतियोगिता होगी। शाम 7 बजे मेला ग्राउंड में राजा हसन लाफ्टर शो प्रस्तुत करेंगे और लेजर शो दिखाया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा 28 नवंबर को भव्य समापन समारोह के आयोजन से पुष्कर मेला संपन्न होगा।

प्रदर्शनी मंडप की तैयारियों के संबंध में बैठक

अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुरेश सिंधी ने पुष्कर मेले में आगामी 24 से 28 नवंबर तक राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विभिन्न प्रांतों से आने वाले व्यावसायिक संस्थानों के सहयोग से लगाए जाने वाली बहुरंगी विकास प्रदर्शनी मंडप की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, साक्षरता, स्वयं सहायता समूह, रसद, बैंक ऑफ बड़ौदा, नाबार्ड, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जिला परिषद, कृषि, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के बारे में चर्चा की गई और स्टॉल्स के लिए प्राप्त हो रहे आवेदनों पर विचार किया गया। विकास प्रदर्शनी के उद्घाटन साज स'जा, टेंट विद्युत जल आपूर्ति एवं अन्य व्यवस्थाएं प्रदर्शनी संपन्न होने तक माकूल बनाए रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर सैनी ने बताया कि प्रदर्शनी के लिए व्यवसायिक संस्थान पशुपालन विभाग पुष्कर कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष प्रदर्शनी में 70 स्टॉल्स की व्यवस्था रहेगी।

पुष्कर. बुधवार से शुरू हो रहे अंतरराष्ट्रीय पुष्कर ेले के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विदेशी सैलानी भी मेले में भाग लेने के लिए यहां पहुंच चुके हैं। मेले के पहले दिन विदेशी मेहमानों के लिए कई प्रतियोगिताओं के साथ सरोवर पर दीपदान होगा। पशु मेले में भाग लेने के लिए आए पशु-पालकों ने जमाया डेरा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें