बुधवार, 21 नवंबर 2012

किसान पंचायत कल, तैयारियां जारी


किसान पंचायत कल, तैयारियां जारी

बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श स्टेडियम में गुरुवार को आयोजित होने वाली किसान पंचायत की तैयारियों को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें आयोजन समिति सदस्य कैलाश बेनीवाल ने कहा कि किसान पंचायत को लेकर विभिन्न मुद्दों पर रूपरेखा तैयार की गई। आयोजन को लेकर मूलाराम भांभू, जेठाराम गोरा, हुकम सिंह सऊ, मनोज कड़वासरा, मखाराम जाखड़, हरीराम सऊ ने भुरटिया, कुड़ला, रावतसर व शिव कर क्षेत्र का दौरा कर ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान पंचायत में शरीक होने का आग्रह किया। किसान नेता रणवीर सिंह भादू ने महाबार, मीठड़ा, गरल, नोख, सरली क्षेत्र का दौरा कर किसानों से कहा कि स्वदेशी जागरण मंच ने किसान भाइयों के जिन मुद्दों को उठाया है उसमें उत्साह से सहयोग कर किसान पंचायत को सफल बनाएं।वहीं राईका समाज के अध्यक्ष मेहराराम राईका ने भी पशुपालक सहित किसानों से आह्वान किया कि वे किसान पंचायत में शरीक होवे। किसान नेता हमीर सिंह ने सिवाना क्षेत्र का दौरा कर किसानों को बाड़मेर पहुंचने का आग्रह किया।स्वदेशी जागरण मंच के संगठनमंत्री गजेंद्रसिंह रावलोत ने सियाणी, भदरु, हाथमा, इंद्रोई, जायडू सहित कई गांवों का दौरा कर किसानों को पीले चावल बांटे। आयोजन के व्यवस्था प्रमुख बद्रीप्रसाद शारदा ने बताया कि किसान पंचायत की तैयारियां को लेकर अंतिम रूप दिया गया। मल्लीनाथ किसान क्लब के अध्यक्ष कुशलसिंह, करणी किसान क्लब के अध्यक्ष गोविंद सिंह, पदमाराम मेघवाल व पूर्व सरपंच फतेहसिंह ने सियाणी क्षेत्र का दौरा किया।

चौहटन. स्वदेशी जागरण मंच के जिला प्रवक्ता पुष्पेंद्र सिंह सोढ़ा ने बताया कि चौहटन क्षेत्र में रतनसिंह बाखासर, सरपंच प्रभुराम कोली, इंद्राराम ने आंबावा, सांवलासी, सोनारडी, पांचला, गंगासरिया का दौरा कर किसानों से पंचायत में पहुंचने का आह्वान किया गया। डाक बंगले में सोढ़ा ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान विरोधी है। सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण किसान लंबे समय से परेशान है। स्वदेशी जागरण मंच किसानों की समस्याओं एवं संघर्ष को आगे बढ़ाने में जुटा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें