बुधवार, 21 नवंबर 2012

प्रशासन आज से 'शहर के संग'


प्रशासन आज से 'शहर के संग'


प्रशासन शहरों के संग अभियान का होगा आगाज, शिविरों में हाथों हाथ समस्याओं का समाधान करने का दावा, राहत की उम्मीद में जनता

नगरपरिषद ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप, अधिकारियों, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक में तय की रणनीति


बाड़मेरप्रशासन शहरों के संग अभियान का मंगलवार को आगाज होगा। नगरपरिषद प्रशासन ने शिविर को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। सोमवार को शहर के वार्ड न. 2 व 3 में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शिविर आयोजित होंगे। शिविरों में प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान स्थानीय निकाय के साथ ही सात अन्य विभागों के अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहेंगे, जो वार्ड के लोगों की समस्याओं का निराकरण करेंगे। इधर, तैयारियों को लेकर सोमवार को नगरपरिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक आयोजित हुई। इसके बाद विधायक मेवाराम जैन, नगरपरिषद अध्यक्ष उषा जैन व आयुक्त बी.एल. सोनी की मौजूदगी में पार्षदों की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान सरकार की मंशा के अनुसार शिविरों के माध्यम से लोगों को राहत देने पर विचार विमर्श किया गया। 

16 कच्ची बस्तियों के नियमन का रास्ता साफ: शहर की कच्ची बस्तियों के नियमन को लेकर हाईकोर्ट में स्टे लगा था। नगरपरिषद प्रशासन की ओर से प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत कच्ची बस्तियों के भूखंडों के नियमन व पट्टे जारी करने के बारे में मार्गदर्शन मांगा गया। इस पर दो खसरों को छोड़कर शेष सभी कच्ची बस्तियों में नियमन व पट्टे जारी करने की अनुमति जारी की गई है। इससे लंबे अर्से से नियमन का इंतजार कर रहे हजारों लोगों की उम्मीदों को पंख लगे हैं।

॥प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत सरकार की मंशा के अनुसार कार्य किए जाएंगे। विभिन्न वार्डों में शिविर आयोजित करने को लेकर तैयारियां पूरी कर दी है। जनप्रतिनिधियों व जनता से सहयोग की अपील की गई है। शिविरों के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा।
बी.एल. सोनी आयुक्त नगरपरिषद बाड़मेर।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें