बीएसएफ व अजमेर स्टेट बास्केटबॉल विजेता
स्टेट सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का समापन, फाइनल मुकाबलों में रहा उत्साह का माहौल
बाड़मेर हाई स्कूल मैदान में मंगलवार को 63वीं राज्य स्तरीय सीनियर ओपन बास्केटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष वर्ग में सीमा सुरक्षा बल व महिला वर्ग में अजमेर की टीम ने खिताब अपने नाम करते हुए परचम लहराया। केयर्न इंडिया, राज वेस्ट पावर लिमिटेड व जन सहयोग से जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के पुरुष फाइनल के बाद समापन समारोह आयोजित हुआ, जिसमें विजेता व उपविजेता टीम के साथ ही उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। इससे पहले सुबह खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेलप्रेमी पहुंचे और हूटिंग कर खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया।
खेल की सराहना: जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव गेमरसिंह सोढ़ा ने बताया कि समापन अवसर पर पूर्व सांसद एवं जिला संघ के संरक्षक कर्नल मानवेंद्रसिंह ने बतौर मुख्य अतिथि आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी विजेता रही टीम से प्रेरणा लेकर अपना आगामी लक्ष्य निर्धारित करें। अध्यक्षता कर रहे रावत त्रिभुवनसिंह ने खेल के माध्यम से अनुशासन और दृढ़ता लाने की बात कही। विशिष्ट अतिथि राज वेस्ट के ब्रिगेडियर वी.पी.कश्यप व केयर्न इंडिया के गोरडन ने आगे भी इस तरह के आयोजन के लिए सहयोग देने की बात कहते हुए आयोजन को शानदार बताया। शिक्षाविद कमलसिंह महेचा व कैप्टन हीरसिंह भाटी ने भी विचार व्यक्त किए।
विनोद व अंजलि बेस्ट प्लेयर
मंगलवार सुबह पुरुष वर्ग में खेले गए पहले सेमीफाइनल में बीएसएफ ने जोधपुर तथा दूसरे सेमीफाइनल में सीकर ने अजमेर को शिकस्त दी। शाम 6:30 बजे दुधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मैच में रोमांच चरम पर रहा। इसमें बीएसएफ के जवानों ने सीकर टीम को 90-54 के बड़े अंतर से पराजित करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। इसमें टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर विनोद कुमार ने 43 व कप्तान मोडसिंह ने 31 अंक जुटाए। बीएसएफ के खिलाडिय़ों ने जीत का श्रेय पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डीआईजी पुष्पेंद्रसिंह राठौड़ को दिया। इधर, गल्र्स के पहले सेमीफाइनल में अजमेर ने हनुमानगढ़ व दूसरे सेमीफाइनल में भीलवाड़ा ने जयपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। शाम 4:30 बजे खेले गए फाइनल में अजमेर ने गजराज राठौड़ के 27 अंक की बदौलत भीलवाड़ा को 53-32 से हराया। अजमेर की अंजलि शर्मा को बेस्ट महिला प्लेयर का खिताब दिया गया। बाड़मेर के विजयसिंह राठौड़ व योगेंद्रसिंह सोढ़ा को उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें