धोरों में दिखने लगी मेले की रंगत
उत्सव पशुपालकों ने जमाया डेरा, सजे झूले, पहुंचे सैलानी, प्रशासन चाक चौबंद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुष्कर पुष्कर का विश्व प्रसिद्ध पशु मेला बुधवार से शुरू होगा। कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ सुबह 9 बजे मेला मैदान में ध्वजारोहण कर मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगी। पुष्कर सरोवर में पंचतिथि स्नान 24 नवंबर को कार्तिक एकादशी स्नान के साथ आरंभ होगा। जिसका समापन 28 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाले महास्नान के साथ होगा।
पशु मेला अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. रोशन देव ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ के मुख्य आतिथ्य में पशु मेले का उद्घाटन व झंडारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर वैभव गालरिया करेंगे। पालिकाध्यक्ष मंजू कुर्डिया विशिष्ट अतिथि होंगी। इनके अलावा मेला मजिस्ट्रेट एनके अग्निहोत्री व पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक प्रभुदयाल सहित कई विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह में स्कूली छात्राओं द्वारा सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसी के साथ मेले में पशु प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे।
जिला एवं पुलिस प्रशासन ने भी मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पुलिस एवं खुफिया एंजेसियों ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। अजमेर समेत संभाग के विभिन्न थानों से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मंगाया गया ह। चप्पे-चप्पे पर, खास तौर से ब्रह्मïा मंदिर सहित प्रमुख मंदिरों एवं घाटों पर सशस्त्र पुलिस एवं सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगें।
ट्रस्ट करेगा मेले की शुरुआत
हालांकि धार्मिक मेला एकादशी स्नान के साथ 24 नवंबर से शुरू होगा, लेकिन बुधवार शाम श्री तीर्थ गुरु पुष्कर पुरोहित संघ ट्रस्ट धार्मिक मेले की औपचारिक शुरुआत करेगा। ट्रस्ट संयोजक श्रवण पाराशर ने बताया कि इस मौके पर शाम को ब्रह्मï घाट पर सरोवर का महाभिषेक कर अन्नकूट महोत्सव में छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी।
15 सौ विद्यार्थी करेंगे दीपदान
नगर पालिका की ओर से बुधवार शाम पुष्कर सरोवर में विशाल दीपदान का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कस्बे के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों के करीब 15 सौ विद्यार्थी 52 घाटों पर एकसाथ दीपदान करेंगे। दीपदान के आयोजन के लिए मंगलवार को पालिकाध्यक्ष मंजू कुर्डिया की अध्यक्षता में स्कूल प्रबंधकों की बैठक आयोजित में संस्था प्रधानों ने दीपदान में सहयोग का भरोसा दिलाया। कुर्डिया ने बताया कि सभी स्कूलों को अलग-अलग घाट पर दीपदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दीपदान के लिए पालिका की ओर से दीपक, तेल, बाती समेत आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर छात्राएं घाटों पर रंगोली भी सजाएंगी। आकर्षक रंगोली सजाने व दीपदान करने वाले स्कूलों को मेले के समापन पर पुरस्कृत किया जाएगा।
धोरों की रंगत परवान चढ़ी
पशु मेले की रंगत मेला आरंभ होने से पहले ही परवान चढ़ गई है। रेत के दड़ों में हजारों की तादाद में अलग-अलग प्रजातियों के पशुओं को लेकर दूरदराज से आए पशुपालकों ने डेरे डाल लिए हैं। चारों ओर पशुओं के रंभाने की आवाजें गूंज रही हैं। पशुपालक जानवरों की खरीद-फरोख्त में व्यस्त है।
मेले में पशुपालकों के साथ तीर्थ यात्रियों तथा विदेशी पर्यटकों की आवक भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है।
बिखरेगी लोककला एवं संस्कृति
पुष्कर मेले में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं की धूम रहेगी। कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार सुबह देशी-विदेशी मेहमानों के बीच होने वाले फुटबॉल मैच के साथ होगी। मेला मैदान पर देश भर से आए कलाकार प्रस्तुति देंगे। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राजस्थानी कला एवं संस्कृति से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ऊंट दौड़, आध्यात्मिक यात्रा, दुल्हन प्रतियोगिता, रास लीला, मूंछ, साफा बांधो प्रतियोगिता, भजन संध्या व लाफ्टर शो आकर्षण का केंद्र होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें