बुधवार, 21 नवंबर 2012

प्रदेश में बन सकते हैं चार नए जिले


प्रदेश में बन सकते हैं चार नए जिले
योजनाकारों ने कहा - छोटे जिले बेहतर प्रशासन और विकास के लिए जरूरी, पहले बनाए गए छोटे जिलों को भी हुआ है फायदा


जयपुर  राजस्थान सरकार चुनाव से पहले प्रदेश में कम से कम चार नए जिले बनाने को लेकर अंतिम तैयारियां कर चुकी है। नए जिले बनाने के लिए राज्य सरकार का फोकस जयपुर, नागौर और अजमेर पर है। अगर कोई बड़ा राजनीतिक दबाव नहीं आता है तो जयपुर में कोटपूतली, सीकर में नीम का थाना, अजमेर में ब्यावर और नागौर में डीडवाना का जिला बनना लगभग तय है। सरकार के एक आला मंत्री का कहना है कि नए जिलों का एक मोटा खाका तैयार है। समिति की रिपोर्ट आने पर घोषणा होगी। काबिल-ए-गौर है कि राजस्थान की जटिल भौगोलिक स्थिति और जिला मुख्यालय से अंतिम छोर के गांवों की लंबी दूरी के कारण कई कमेटियां राज्य सरकार को सिफारिश कर चुकी हैं कि वे जल्द नए जिले बनाएं।

कमेटी बना दी गई है : मंत्री

राज्य में नए जिले जरूर बनेंगे। इसके लिए कमेटी बना दी है। रिपोर्ट आने के बाद फैसला ले लिया जाएगा। नए जिले बनाने का एलान खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था। - हेमाराम चौधरी, राजस्व मंत्री




११३ देशों से बड़ा है जैसलमेर




क्यों बनने चाहिए ये जिले


बाड़मेर से छोटे हैं 103 देश


जोधपुर बड़ा है इजरायल से


जांबिया के बराबर जयपुर


भूटान से बड़ा जैसलमेर





दूरियां अंतिम छोर के गांव की

2०0किमी

१७५किमी

250किमी

सुदूरतम जिला मुख्यालय

बाड़मेर से अंतिम छोर

गंगानगर से रावला

जोधपुर से फलौदी

जयपुर

बाड़मेर

जोधपुर

जैसलमेर

जांबिया

11,295 वर्ग किमी

इन जिलों की मांग

जयपुर : कोटपूतली, शाहपुरा, सांभरलेक, फुलेरा, नागौर : कुचामन, मेड़ता, डीडवाना, सुजला, मकराना, अजमेर : ब्यावर, केकड़ी, नसीराबाद, उदयपुर : सलूंबर, खैरवाड़ा श्रीगंगानगर : सूरतगढ़, अनूपगढ़, घड़साना, अलवर : बहरोड़, भरतपुर : डीग, बयाना, चूरू : सुजानगढ़, जोधपुर : फलौदी, बाड़मेर : बालोतरा, सीकर : नीमकाथाना, दौसा : महुआ, सवाईमाधोपुर : गंगापुर सिटी, जैसलमेर : पोकरण।

हर जिला किसी देश से बड़ा

जोधपुर

22,783 वर्ग किमी

जयपुर

11,143 वर्ग किमी

: जयपुर कतर और कोसोवो से भी बड़ा है।

: दौसा और डूंगरपुर उत्तरी साइप्रस से बड़े।

ताईवान, बेल्जियम, हैती, आर्मीनिया, रवांडा, इजरायल, स्लोवेनिया, फिजी, कुवैत, कतर, जांबिया सहित 113 देशों से बड़ा है जैसलमेर

जैसलमेर

38,428वर्ग किमी

भूटान

38,394 वर्ग किमी

:अजमेर और अलवर साइप्रस जितने बड़े हैं।

: चूरू ईस्ट तीमोर से बड़ा है।

: उदयपुर मोंटिनिगरो और बहामास जितने बड़े हैं।

इजरायल

20,770

नागौर और कुवैत बराबर हैं। नागौर 17,718 वर्ग किमी कुवैत 17,818 वर्ग किमी

बाड़मेर

28,387 वर्ग किमी

बुरूंडी

27,834

बाड़मेर बेल्जियम से जरा सा छोटा और बुरूंडी 27,834, हैती 27750 सहित 103 देशों से बड़ा है।

सबसे बड़ा कारण है विधानसभा चुनाव में सियासी फायदा। नए जिले बनने से विकास होगा। जहां नए जिले बने हैं, वहां सत्तारूढ़ दल को फायदा हुआ।

डीडवाना :क्योंकि जिला मुख्यालय नागौर से करीब 100 किमी दूर है। सभी अहम सरकारी दफ्तर इस कस्बे में हैं। राजनीतिक रूप से असरदार है।

ब्यावर : जिला मुख्यालय से ज्यादा दूर नहीं, लेकिन जनता मांग से जुड़ी है। आजादी के समय से ही यह आंदोलनों का केंद्र रहा है।

कोटपूतली : राजनीतिक रूप से असरदार लोगों का इलाका है। छोटे कामों के लिए १०० किमी दूर जयपुर आना पड़ता है।

नीम का थाना : जिला मुख्यालय से दूर है। जिला मुख्यालय बनने से फायदा होगा।

१. कच्छ (गुजरात)

२. लेह (जेके)

३. जैसलमेर

४. बीकानेर

५. बाड़मेर

६. जोधपुर

७. अनंतपुर (आंध्र)

८.महबूब नगर (आंध्र)

९. नागौर

१०. कुरनूल (आंध्र)

10 सबसे बड़े जिलों में हमारे ५

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें