मंगलवार, 20 नवंबर 2012

श्रीलंका से तस्करी के "हीरे" जयपुर !

श्रीलंका से तस्करी के "हीरे" जयपुर !

चेन्नई। चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की ओर से हीरे और बेशकीमती पत्थरों की तस्करी मामले में एक श्रीलंकाई नागरिक की गिरफ्तार के बाद मामले में जयपुर के नाम का खुलासा हुआ है। मोहम्मद साफुवेन(32) नामक इस शख्स से पूछताछ में सामने आया कि तस्करी के यह हीरे वह श्रीलंका से चेन्नई होते हुए जयपुर पहुंचाने वाला थो। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कस्टम विभाग के ने साफुवेन10 लाख के चार हीरे और करीब 50 लाख का नीलम जब्त किया था।

चेन्नई एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार 4 कैरेट वजन के 4 हीरे और 174 कैरेट के 30 नीलम लेकर श्रीलंका निवासी साफुवेन कोलम्बो से उड़ान भर चेन्नई एयरपोर्ट उतरा। श्रीलंकन एयरलाइंस से आए यात्रियों में साफुवेन की संदिग्ध गतिविधियों को यहां कस्टम विभाग के इंटेलिजेंस विंग के ऑफिसर्स ने भांपते लिया। फिलहाल, उसे विशेष पूछताछ के लिए उसे गिरफ्तार कर हिरासत में भेजा गया है।

मलाशय से निकाला हीरों का पैकेट

शुरूआती पूछताछ और तलाशी में साफुवेन के शरीर और कपड़ों से कस्टम विभाग को कोई सामान नहीं मिला। लेकिन खुद को बेकसूर बताने वाला साफुवेन कड़ी पूछताछ में टूट गया और अपने मलाशय में हीरों का पैकेट होने की बात कबूल ली। मेडिकल टीम को बुलाया गया। मेडिकल टीम की जांच में उसके मलाशय से पैकेट निकाला गया,जिसमें हीरे और 50 लाख के कीमती पत्थर निकले।

टूरिस्ट वीजा पर आया भारत

कस्टम विभाग के अनुसार श्रीलंका से भारत में होने वाली तस्करी में साफुवेन महज एक कड़ी है। वह कोलबो से भारत टुरिस्ट विजा पर आया था। पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह सिर्फ पैसों की खातिर कीमती सामान की तस्करी करता है,किसी गिरोह से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

सोने की तस्करी सबसे अधिक

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका से सोने की तस्करी सबसे अधिक होती है। इसी साल तस्करी की करीब 32 खेप पकड़ी जा चुकी हैं। इनमें अधिकतर विदेशी नागरिकों का हाथ था। जानकारी के अनुसार कस्टम विभाग ने इन मामलों में पकड़े गए लोगों को सीबीआई और कस्टम की विशेष कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भी लिया है,लेकिन तस्करी के पीछे मुख्य सरगनाओं की जानकारी जुटाने में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें