सभी पार्टियां सवर्ण आरक्षण की बात करतीं हैं, पर लागू नहीं करतीं : कालवी कहा- राजपूत नेताओं पर दबाव बनाने का षड्यंत्र जारी बाड़मेर'भाजपा हो या कांग्रेस या फिर दूसरा कोई दल, सभी पार्टियां सवर्ण आरक्षण की बात तो करतीं हंै, लेकिन अमल कोई नहीं करता। संविधान में दिए गए समानता के अधिकार को राजनीतिज्ञों ने गड़बड़ा दिया है। राजनीतिज्ञों की इच्छाशक्ति में कमी है।' यह बात मंगलवार को श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक सदस्य लोकेंद्रसिंह कालवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के समय महात्मा गांधी ने कमजोर व मजदूर वर्ग के लिए आरक्षण की बात कही थी और डॉ. अंबेडकर ने इसे दस वर्ष से अधिक नहीं चलने देने की बात कही। इसके बावजूद आज भी आरक्षण जारी है। हाल ही में चुरू में जाट महासभा की ओर से करणी सेना को बैन किए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि समाज हित में कार्य करने वाली संस्था पर बैन लगाने का कोई आधार ही नहीं हो सकता।
|
बुधवार, 21 नवंबर 2012
सभी पार्टियां सवर्ण आरक्षण की बात करतीं हैं, पर लागू नहीं करतीं : कालवी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें