मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

पाक सेना ने दागे मोर्टार,2 भारतीयों की मौत

पाक सेना ने दागे मोर्टार,2 भारतीयों की मौत
श्रीनगर। पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए मंगलवार को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में मोर्टार दागे। इसमें एक युवक सहित दो नागरिकों की मौत हो गई। रक्षा प्रवक्ता रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जे एस बरार ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के उरी सेक्टर में मोर्टार दागे। एक गोला नम्वरदार गांव में गिरा। इसमें दो लोगों की मौत हो गई।

3 अक्टूबर से पाकिस्तान की ओर से लगातार उरी सेक्टर में फायरिंग की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात पाकिस्तानी रेंजर्स कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर फायरिंग कर चुके है। इस महीने की शुरूआत में सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई फायरिंग में दो गांव वाले जख्मी हो गए थे।

इस बीच एलओसी से बीएसएफ का एक जवान लापता हो गया है। उसके पाक अधिकृत कश्मीर में जाने की सूचना है। सेना के सूत्रों के मुताबिक 16 सिख रेजीमेंट का जवान सुरजीत सिंह राजौरी सेक्टर के केरी में तैनात था। रविवार रात पीओके की ओर से फायरिंग हुई। इस दौरान वह लापता हो गया। जिस प्वाइंट पर सुरजीत सिंह तैनात था,उसका इस्तेमाल आतंकी घुसपैठ के लिए करते हैं।

टीचर भगा ले गई थी छात्र को,पकड़ी गई


टीचर भगा ले गई थी छात्र को,पकड़ी गई



लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक शिक्षिका के एक लड़के को भगा ले जाने का दिलचस्प मामला प्रकाश में आया है। शिक्षिका अपने नौ वर्षीय बेटे को भी साथ ले गई। तीनों को पुलिस ने सोमवार को दार्जिलिंग में पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार वहां के एक मजिस्ट्रेट की अदालत से रिमांड लेकर उसे यहां लाया जा रहा है। तीनों का बयान अदालत में दर्ज कराए जाएंगे।

ज्ञातव्य है कि 16 वर्ष से कम उम्र के लड़के और 18 वर्ष से कम उम्र की लड़की को बहला-फुसला कर भगाकर ले जाना जुर्म है। मामला लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार राजाजीपुरम के सी ब्लाक के रहने वाले सुशील कुमार दोहरे ग्रामीण बैंक में काम करते हैं। सिटी मोंटेसरी स्कूल स्कूल की आरडीएसओ शाखा में पढ़ने वाला उनका 14 वर्षीय बेटा अभिनव सिंह पड़ोस में एक कोचिंग में पढ़ने जाया करता था।

पुलिस के अनुसार पिछले शनिवार को वह टयूशन पढ़ने गया। काफी देर तक नहीं लौटने के बाद घर वालों ने ढूंढना शुरू किया तो पता चला कि एक शिक्षिका भी गायब है। लड़के के पिता ने बच्चे को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि भागने से पहले शिक्षिका ने एटीएम से 27 हजार रूपए निकाले थे। पड़ोसियों के अनुसार शिक्षिका का पति से अक्सर झगड़ा होता रहता था।

आज से शुरू होगा अनुठा दीपदान...



आज से शुरू होगा अनुठा दीपदान...



सीसीडीयू करेगा जल बचत े लिए खास आयोजन
तालाबों और नाडियों में होगा यह दीपदान

बाड़मेर। बरसों से भारत भर में धनतेरस से दीपावली तक नदी तालाबों में दीप दान करने का प्रचलन है। एक तरफ जहां इस दीपदान का धार्मिक महत्व है वहीं बदलते वक्त े साथ इस पावन परंपरा को नए अर्थ े साथ मनाने का अनुठा आयोजन इस नवरात्रा में रेतीली धरा पर उतरेगा। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू े आईईसी अनुभाग द्वारा जिले े कई तालाबों और नाडियों में दीपदान किया जाएगा और इस दीप दान े जरिए जल स्त्रोतों े संरक्षण और जल अपव्यय को रोकने की शपथ दिलाई जाएगी।


सीसीडीयू े आईईसी कन्सलटेंट अशोकसिंह ने बताया कि दीपदान एक धार्मिक परंपरा है और इसे पीछे कई सारे अर्थ छीपे है हालांकि धार्मिक परंपरा े मुताबिक दीपदान हमें बूरे कर्मों से बचने का संदेश देता है। और इंसान को अज्ञान और धर्म से बचाता है लेकिन वर्तमान परिवेश में अज्ञानता और अधर्म े चलते सबसे ज्यादा अगर किसी का विनाश हुआ है तो वह प्रकृति का हुआ है। ऐसे में विश्व ग्लोबल वार्मिंग बदलते पास्थितिक संतुलन और कई कुदरत जनित आपदाओं को देख रहा है। ऐसे में कुदरत े विभिन्न आधारों को सहेजने की बात इस नवरात्रा मे रेतीले बाड़मेर में उतरती नजर आएगी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू द्वारा जिले े विभिन्न तालाबों और नाडियों में दीपदान का आयोजन किया जाएगा। इस दीपदान े जरिए प्रकृति और परमात्मा को इस बात का विश्वास दिलाया जाएगा कि हम प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा करेंगे। साथ ही प्रकृति े सदेश वाहक जल स्त्रोतों में दीपदान कर यह संकल्प भी लिया जाएगा कि हम प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। सीसीडीयू े आईईसी अनुभाग द्वारा दीपदान े इस आयोजन े जरिए जिले भर में दस हजार े करीब दीप जल स्त्रोतों में प्रवाहित कर संकल्प दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। सीसीडीयू े भूजल वैज्ञानिक डॉ. शंकरलाल नामा ने बताया कि इस अनुठे आयोजन े लिए जहां जिला मुख्यालय में जसदेर तालाब, चौहटन े छीपल नाडी, शिव े मानसरोवर तालाब सहित कई तालाबों और नाडियों में दीपदान किया जाएगा। इस आयोजन े लिए जहां विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं और स्वयं सेवी संस्थाओं को बतौर सहयोगी आमंत्रित किया गया है, वहीं इस दीपदान में अपनी सिक्रय और सफल भागीदारी े लिए कई जनप्रतिनिधियों को पत्र पे्रषित किए गए है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू का इस आयोजन े पीछे उदेश्य धार्मिक कार्यक्रमों े जरिए आम आवाम को सरकार े जल जनचेतना े कार्यक्रमों से जोड़ना है। इस कार्यक्रम े जरिए जिले भर े हजारों लोगों और विद्यार्थियों को धार्मिक आधार पर प्रकृति े संरक्षण का संकल्प दीपदान े जरिए दिलाया जाएगा।




जैसलमेर पुलिस डायरी ...आज की खबरे

नवरात्रा के अवसर पर मंदिरो पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम 

जैसलमेर नवरात्रा प्रारम्भ होने पर जिले में मंदिरो पर भीडभाड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर रामसिंह मीणा एवं वृताधिकारी वृत जैलसमेर सायरसिंह के निर्देशन में जिले के समस्त देवी के मंदिरो पर पुलिस जाब्ता तैनात कर पुख्ता इंतजाम किये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपनेअपने थाना हल्खो में आने वाले समस्त देवी के मंदिरो पर सुरक्षा के इंतजाम कर करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा बाबा रामदेवरा मंदिर में नवरात्रा के समय भीडभाड को देखते हुए पुंलिस अधीक्षक द्वारा वृत पोकरण के समस्त थानो से जाब्ता बुलाकर पुलिस पुख्ता इंताजाम किये है।


अवैध शराब रखने एवं बेचने के जूर्म में 01 गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना झिझनियाली में जरिये मुखबिर सुचना मिली कि सरहद लखा में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। जिस पर पुलिस थाना झिझनियाली से हैड कानि0 कुलशसिंह मय जाब्ता द्वारा एक टीम का गठन कर गॉव लखा में जाकर दबिश दी गई तो डूगरमल पुत्र देवीचंद जैन उम्र 60 साल निवासीलखा को अवैध अंग्रेजी शराब रखने के जूर्म में गिरफतार किया गया।


दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर श्रीमति नाथी जोगन निवासी रामग ने पुलिस थाना रामग में एक रिपोर्ट पेश की कि रात्रि के समय नैनाराम पुत्र बाधुराम भील नि0 जेठवाई पुथा जैसलमेर द्वारा मेरे घर में धुस कर मेरे साथ मारपीट कर लज्जा भंग कर भाग गया। जिस पुलिस थाना रामग में मुकदमा दर्ज कर उक्त अपराधी की तलाश जारी रखी जाकर कल दिनांक 15.10.2012 को मुकेश चावंडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा फरार अपराधी नैनाराम भील को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।
’--

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म ...सांसद

मानवसेवा सबसे बड़ा धर्म ...सांसद


समाजसेवी प्रकाश माली ने किया गाँव को पंप सेट भेंट

बाड़मेर सांसद हरीश चौधरी ने कहा की समाज सेवा विशेषकर मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म हें .समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा शकुन देता हें ,ऐसे लोगो को आगे आना चाहिए ,सांसद हरीश चौधरी उत्तरलाई में समाजसेवी प्रकाश माली द्वारा उत्तरलाई में सुगम पेयजल सप्लाई के लिए भेंट किये पम्प सेट के बाद आयोजित सम्मारोह में बोल रहे थे ,हरीश चौधरी ने कहा की पम्प सेट लग जाने से स्थानीय निवासियों को पेयजल की सुविधा मिलेगी ,उन्होंने कहा व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुरूप समाज की सेवा कर समाज के लिए प्रेरणा बन सकता हें ,इस अवसर पर सरपंच रमेश गोलिया ने कहा की जल्दी विभाग की योजनाओ को फलीभूत करने के लिए लोगो को आगे आकर सहयोग करना चाहिए ,उन्होंने समाजसेवी प्रकाश माली की सराहना करते हुए कहा की उन्होंने पम्प सेट भेंट कर लोगो के लिए पेयजल की समुचित सुविधा कर ली .इस अवसर पर प्रकाश माली ने कहा की उत्तरलाई में पम्प सेट के आभाव में पानी की दिक्कत हो रही थी ,पम्प सेट आने के बाद पेयजल की समस्या का समाधान होगा ,इस अवसर पर बालाराम, गणेशाराम, तगाराम माली, रुपाराम माली, आसुराम चौधरी, मेहराराम राईका, भवराराम, सहित बड़ी तादाद में लोग मोजूद थे

बालोतरा में सदस्यता अभियान पोस्टर का विमोचन किया पूर्व गृह मंत्री ने

बालोतरा में सदस्यता अभियान पोस्टर का विमोचन किया पूर्व गृह मंत्री ने

राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए पुरे प्रयास किये जायेंगे ...अमराराम चौधरी



बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा बालोतरा में जिले भर में चलाये जाने वाले राजस्थानी भाषा सदस्यता अभियान के पोस्टर का विमोचन संभाग उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार उप खंड पाटवी भीखादान चारण ,राजस्थानी छात्र परिषद् के जिला संयोजक रानिदान रावल ,समाजसेवी ओम बांठिया ,तन सिंह जुगतावत ,अशोक ,व्यास राजेन्द्र सिंह कंवरली ,मूलदान आसिया ,कुलदीप पंवार लक्षमण गहलोत ,हीरालाल प्रजापत ,चंदिदान आसिया ,रमेश प्रजापत ,रणजीत पंवार सुनील सुथार ,भारत घांची ,प्रीतम जोशी ,यशपाल प्रजापत हितेश देवड़ा की उपस्थिति में पूर्व गृह राज्य मंत्री अमराराम चौधरी द्वारा किया गया .इस अवसर पर पूर्व गृह राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा की र्रजस्थानी भाषा से राजस्थान का अस्तित्व जुदा हें ,राजस्थानी के बिना कैसा राजस्थान कैसा ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा समिति ने बाड़मेर जिले में मायड़ भाषा के लिए जो अलख जगाई हें वो पुरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय हें ,उन्होंने समिति के सदस्यता अभियान की सराहना करते हुए कहा की अधिक से अधिक लोगो को समिति से जोड़ कर उद्देश्य की पूर्ति करे ,उन्होंने वादा किया की राज्य में अगली बार भाजपा की सरकार आणि हें ,ऐसे में राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए रास्ता सुगम हो जाएगा ,उन्होंने कहा की बालोतरा में राजस्त्र्हस्नी भाषा के सम्मलेन की जरुरत हें इस अवसर पर शिक्षाविद और समिति के सरंक्षक मूलदान आसिया ने कहा की राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता नहीं मिलाने का खामियाजा युवा वर्ग को भुगतना पद रहा हें उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को राजनीति कारणों तथा बाहरी प्रान्तों के प्रभावशाली लोगो द्वारा सोची समझी रणनीति के तहत वंचित रखा जा रहा हें ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा का सम्रध इतिहास हें ,राजस्थानी महज भाषा नहीं हमारी संस्कृति और पहचान हें ,उन्होंने कहा की अपनी भाषा के आभाव में हम अपनी पहचान खोते जा रहे हें ,राजस्थानी के बिना राजस्थान की कल्पना बेमानी हें ,उन्होंने कहा की राजनेता वोट की भाषा समझते हें इस बार हम उन्हें उनकी भाषा में राजस्थानी का महत्त्व समझेंगे .उन्होंने कहा की अगला अभियान सुन ले नेता सगला डंके की चौट ,पेली भाषा पछे वोट की तर्ज पर चलेगा जिसमे जो नेता राजस्थानी भाषा के लिए आगे आएगा उन्हें ही समर्थन देंगे .बैठक को संबोधित करते हुए संभाग उप पाटवी भीख्दान चारण ने कहा की हिंदी साहित्य भी राजस्थानी भाषा के बिना अधूरा हें ,उन्होंने कहा की हिंदी साहित्य की संकल्पना राजस्थानी भाषा पर रची गई हें ,उन्होंने कहा की मीरा ,दादू ,चंदर बरदाई ,कन्हयालाल सेठिया को हिंदी साहित्य से निकाल ले तो हिंदी साहित्य सुन्या होगा ,इस अवसर पर समिति केचिंतन परिषद् के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कंवरली ने कहा की भाषा के आभाव में हमारा समाज कई विक्रतियो के दौर से गुजर रहा हें ,उन्होंने कहा की एक मत से राजस्थानी भाषा को संवेधानिक मान्यता के लिए आवाज़ बुलंद करने की जरूरत हें ,बैठक को संबोधित करते हुए राणीदान रावल ने कहा की बाड़मेर से राजस्थानी भाषा को मान्यता के उठी आवाज़ संसद तक पहुंची हें ,इस अवसर पर शिक्षक परिषद् के अध्यक्ष तन सिंह जुगतावत ने कहा की राजस्थानी भाषा को मायड़ भाषा को संवेधानिक मान्यता मिलाने में राजनीति अडचने आ रही हें ,इस अवसर पर समिति के ओम बांठिया ने कहा की ने कहा की राजस्थानी भाषा की अलख जगाने की मशाल जो बाड़मेर को पकडाई उसे जन जन तक पहुँचाने का पूरा प्रयास किया गया उन्होंने कहा की बाड़मेर में वाहनों पर राजस्थानी भाषा में स्लोगन ,ओखाने लिखने का अभियान शुरू किया जाएगा।।

मीणा छाये ,चतुर्वेदी हुए असफल

खास रपट थार में चुनावी रणभेरी ...बिछने लगी राजनितिक बिसाते


मीणा छाये ,चतुर्वेदी हुए असफल

बाड़मेर हालांकि राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी डेढ़ साल का समय बाकी हें मगर राजनितिक दलों को यह समय चुनावी तयारियो के लिए कम लगाने लगा हें ,सभी राजनितिक दल आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र अपनी अपनी बिसाते बिछाने में जुट गए हें ,थार नगरी में इन दिनों राजनीतिक हलचल बड़ी तेज़ी से आरम्भ हुई ,एक सप्ताह में भाजपा ,कांग्रेस तथा कथित तीसरे मोर्चे ने मालानी की इस पवित्र धरा से राजनितिक बिसात बिछा दी हें ,
इस सप्ताह राजनीति का सबसे बड़ा घटनाक्रम राजस्थान से निर्दलीय सांसद किरोडीलाल मीणा द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश स्तरीय सम्मलेन में तीसरे मोर्चे की घोषणा रही .किरोडीलाल मीणा ने मरुधरा की इस पवित्र धरा से तीसरे मोर्चे के सपने को फलीभूत करने का संकल्प दोहराया तथा राजस्थान में शीघ्र तीसरे मोर्चे को मूर्त रूप देने का एलान कर भाजपा तथा सत्ताधारी कांग्रेस के दिन और रातो की नींद उड़ा ली .किरोडीलाल के तेवरों से स्पष्ट था की इस बार उनका इरादा भाजपा तथा कांग्रेस की बैशाखी बनाने की बजे उन्हें सीढ़ी टक्कर देने का मानस हें ,मीणा के तीसरे मोर्चे की घोषणा ने राजस्थान की राजनीति में नै हलचल पैदा कर राजनीती की नै इबादत लिखने की तयारी शुरू की हें वंही व्कांग्रेस पार्टी ने अपनी गिरती साख को सदस्यता अभियान के जरिये संभालने की कवायद आरम्भ कर आगामी विधानसभा चुनावों से पहले कार्यकर्ताओ तथा पदाधिकारियों के मन में पुनः सत्ता में लौटने की उम्मीदों को परवान चढाने की पहस्ल शुरू की हें ,कांग्रेस पार्टी ने ब्लोक स्तर पर सदस्यता अभियान का आग़ाज़ कर कांग्रेस में युवाओं को जोड़ने की नै पहल शुरू कर साफ़ संकेत देने का प्रयास किया हें की उनकी सत्ता वापसी के दावो को हलके से ना लेने की भूल विरोधी दल ना करे .राहुल गांधी के युवाओं को जोड़ने के फोर्मुके के तहत राजस्थान में कांग्रेस ने सदस्यता अभियान के जरिये युवा वर्ग को रिझाने का काम शुरू किया हें ,कांग्रेस को इसमे कितनी सफलता मिलेगी यह समय के गर्भ में हें मगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोई कसार छोड़ना नहीं चाहते सत्ता वापसी के लिए ,इधर भाजपा ने भी कार्यकर्ताओ के मन तो टटोलने और उनमे जोश भरने के लिए प्रदेश स्तरीय नेताओ को थार के दौरे पर भेजना शुरू कर दिया ,गत सोप्ताह भाजपा के प्रदेश मुखिया अरुण चतुर्वेदी ने बालोतरा का दौरा किया ,अरुण चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओ को तगादा निराश किया ,गूत्बाज़ी की आग में जल रही बाड़मेर भाजपा में उन्होंने आग में घी डालने का काम किया ,जिले के स्तारुय नेता अमराम चौधरी की मंच पर अनदेखी को भाजपा कार्यकर्ता बर्दास्त नहीं कर पाए उन्होंने हंगामा खडा कर दिया ,प्रदेश मुखिया घर के मुखिया का दायित्व यंहा निभाने में विफल रहे ,उन्होंने कार्यकर्ताओ को समझनी की बजे कार्यकर्ताओ का तिरस्कार कर चलते बने ,इस प्रकार कार्यकर्ताओ के गुस्से को समझदारी से शांत करने की बजे अरुण चतुर्वेदी बैठक शुरू होने से पहले ही चलते बने ,अरुण चतुर्वेदी को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से सबक लेना चाहिए की कार्यकर्ताओ से कैसे व्यवहार करना चाहिए ,अरुण चतुर्वेदी ने अपने आप को थार में कमज़ोर साबित कर कांग्रेस का काम आस्दन कर गए ,थार वासियों को अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व पर बार बार उठ रहे संदेह का कारण समज्घ में आ गया ,इस सप्ताह भाजपा के वरिष्ठ नेता ओंकार सिब्न्घ लखावत भी आये उन्होंने भाजपा की बैठक भी ली ,मगर लखावत जैसे कद्दावर और जन प्रिय नेता की उपस्थिति के बावजूद भाजपा के कार्यकर्ता सम्मलेन से गायब थे ,भाजपा गुटबाजी से ऊपर उठ नहीं पा रही ऐसे हालत भाजपा के लिए कई मुश्किले खादी कर सकते हें ,राष्ट्रीय नेत्य्रात्व तत्य्हा प्रदेश के नेताओ को संगठन को मजबूत बनाने के परायण करने होंगे नहीं तो आगामी विधान सभा चुनावो में नतीजे धाक के तीन पात सामान ही रहेंगे ,कांग्रेस और भाजपा आगामी विधान सभा चुनावो के मद्देनज़र अभी से तयारियो में जूट गई हें कांग्रेस जन्हा एक सूत्र में लग रही हें वही भाजपा में बिखराव साफ़ नज़र आ रहा हें ,जो उसकी मालानी में चुनावी जाजम खिसकने का संकेत दे रही हें ,बहरहाल थार की धरा पर आगामी विधान सभा चुनावों को रणभेरी बज गई हें ,योद्धा मैदान में हें ,अभी कई दौर उतार चदाव के दोनों दलो के आयेंगे ,जो दल कार्यकर्ताओ पर विजय पायेगा वही जीत में रहेगा

बायतु के पास पास सड़क हादसे में चार की मौत छतीस घायल

बायतु के पास पास सड़क हादसे में चार की मौत छतीस घायल


 बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बायतु उपखंड के समीप ट्रेक्टर ट्रोली के पलती खा जाने से उसमे सवार चालीस लोगो में से चार की मौत हो गई छतीस जने घायल हो गए पुलिस सूत्रानुसार बायतु के सवाऊ पदम् सिंह गाँव के पास ट्रेक्टर ट्रोली पलट जाने से यह हादसा हुआ पुलिस थाना बायतु को सूचना मिलाने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुँच कर घायलों को बायतु अस्पताल पहुंचाया , lघायलों का उपचार चल रहा हें ,

आईएएस को भारी पड़ी वाड्रा की जांच!

आईएएस को भारी पड़ी वाड्रा की जांच!
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। वाड्रा पर अब स्टैम्प डयूटी चोरी करने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार भी आरोपों के घेरे में आ गई है। हरियाणा सरकार पर वाड्रा को बचाने के आरोप लगे रहे हैं।

8 को आदेश 11 को ट्रांसफर

वरिष्ठ आईएएस अशोक खेमका ने हरियाणा के चार जिलों गुड़गांव,फरीदाबाद,पलवल और मेवात में वाड्रा या उनकी कंपनी के नाम से रजिस्टर प्रॉपर्टी की जांच के आदेश दिए थे। खेमका को शक था कि इन सौदों में कम कीमत दिखाकर स्टैम्प ड्यूटी की चोरी की गई है। खेमका ने 8 अक्टूबर को जांच का आदेश दिया और 11 अक्टूबर को उनका तबादला कर किया। जांच का आदेश देते वक्त खेमका लैण्ड रजिस्ट्रेशन डिपार्टमेंड में तैनात थे। अब उन्हें बीज विकास निगम में डीजी पद पर लगाया गया है। गौरतलब है कि दो दशक के कार्यकाल में खेमका का 40 बार तबादला हो चुका है।

8 करोड़ की जमीन 58 करोड़ में बेची

खेमका ने ही वाड्रा के मानेसर के प्लॉट का म्यूटेशन रद्द कर दिया था। म्यूटेशन का मतलब सरकारी रिकॉर्ड में संपत्ति के मालिक से टैक्स वसूलने से है यानी जिसके नाम से संपत्ति होती है म्यूटेशन के बाद वही आदमी संपत्ति का टैक्स भरता है। मानेसर का ये प्लॉट वाड्रा की कंपनी स्काई लाईट होस्पेटिलिटी प्राईवेट लिमिटेड ने 7.5 करोड़ में खरीद कर डीएलएफ को 58 करोड़ में बेचा था। यहां चौंकाने वाली बात ये है कि 28 मार्च 2008 को हरियाणा सरकार ने वाड्रा को इस प्लॉट पर हाउसिंग कॉलोनी बनाने की इजाजत दी थी। सिर्फ 65 दिन बाद ही वाड्रा ने इसे बेचने का करार डीएलएफ के साथ कर लिया। खेमका ने 15 अक्टूबर को वाड्रा के प्लॉट का म्यूटेशन रद्द कर दिया।

खेमका ने मांगी सरकार से सुरक्षा

खेमका ने कुछ दिन पहले हरियाणा के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने जमीन घोटाल का जिक्र किया था। उन्होंने मामले की जांच की मांग की थी। साथ ही उन्होंने अपने और परिवार की सुरक्षा की मांग की थी। हरियाणा सरकार ने मामले की जांच कराने की बजाय उनका ही ट्रांसफर कर दिया।

अरविंद केजरीवाल ने खेमका के तबादले की निंदा की है। केजरीवाल का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि खेमका ईमानदार अफसर है। उनके तबादले से जाहिर होता है कि किसी को बचान की कोशिश की जा रही है। वह जानना चाहते हैं कि हरियाणा सरकार की तबादले की नीति क्या है? क्या एक परिवार को बचाने के लिए कानून को दरकिनार कर किसी अफसर का तबादला किया गया है?

रेप के बाद बच्ची की हत्या,भड़के लोग



रेप के बाद बच्ची की हत्या,भड़के लोग
बारां। बारां शहर में साढ़े तीन साल की बच्ची की रेप की बाद हत्या कर दी गई। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। समाज विशेष के लोगों ने शहर में उग्र प्रदर्शन किया है। लोगों ने जबरन बाजार बंद करा दिए। सरकारी बसों और निजी वाहनों में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारी रेलवे की पटरियों पर बैठ गए। लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।

तीन बजे बच्ची को घर से उठाया
 

 बारां संवाददाता के मुताबिक शहर के मंडोला वार्ड में सुबह करीब तीन बजे अज्ञात लोग साढ़े तीन साल की बच्ची को घर से उठा कर ले गए। घटना के वक्त परिजन सो रहे थे। बच्ची की दादी गोबर लेने बाहर गई हुई थी। करीब चार बजे जब बच्ची के पिता पप्पू यादव को बेटी के गायब होने का पता चला तो उन्होंने मोहल्ले में पता किया लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली। इसके बाद परिजनों और मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई।

कच्चे नाले में मिला बच्ची का शव

करीब पांच बजे बच्ची का शव लंका कॉलोनी में एक कच्चे नाले में पड़ा मिला। बच्ची के कपड़े इधर उधर बिखरे पड़े थे। इस आधार पर पुलिस मान रही है कि बच्ची से रेप हुआ है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

बसों में तोड़ फोड़,पुलिस पर पथराव

इस बीच पूरे शहर में घटना की सूचना आग की तरह फैल गई। समाज विशेष के लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने शहर में घूम-घूम कर बाजार बंद करवाए। प्रदर्शनकारियों ने बारां-सवाडा मार्ग पर जाम लगा दिया। उन्होंने बस अड्डे पर खड़ी सरकारी बसों और निजी वाहनों में भी तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों का एक जत्था 9.30 बजे झालावड़ रोड पर रेलवे फाटक पर पहुंचा। प्रदर्शनकारी रेल की पटरियों पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। बेकाबू भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। इसमें कई लोग घायल हो गए।

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के निरीक्षक ने की आत्महत्या

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल के निरीक्षक ने की आत्महत्या

जैसलमेर सीमावर्ती जैसलमेर जिले के रामगढ़ स्थित सीमा सुरक्षा बल की 62 वी वाहिनी के एक निरीक्षक ने आत्महत्या कर ली ,सूत्रानुसार सीमा सुरक्षा बल रामगढ़ में कार्यरत निरीक्षक मनोज कुमार पिछले समय से मानसिक रूप से परेशां था जिसका उपचार भी चल रहा था ,उसने सोमवार की शाम को आत्महत्या की नियत से अत्यधिक दवाइयों का सेवन कर लिए जिसके कारण उसकी तबियत बिगड़ गई ,उसे राजकीय अस्पताल जैसलमेर में उपचार के लिए भारती कराया गया ,जन्हा मंगलवार सुबह उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई .समाचार लिखे जाने तक उसके शव के पोस्ट मार्टम की कार्यवाही चल रही थी ,

कांग्रेस के विकास की दिशा भ्रष्टाचार: मोदी

कांग्रेस के विकास की दिशा भ्रष्टाचार: मोदी
अहमदाबाद। मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को जसदण-विंछीया में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए विकास की सभी दिशा कांग्रेसियों के भ्रष्टाचार की है। वहीं गुजरात में भाजपा की सरकार ने सभी के विकास की दिशा बताई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा को गुजरात का विकास करना है, लेकिन कांग्रेस को तो खुद का विकास करना है।कांग्रेस ने देशमें साठ वर्ष और गुजरात में चालीस वर्ष तक शासन किया, लेकिन विकास के बजाय उसकी दुर्दशा ही की, लेकिन हम 40 वर्ष के कांग्रेस के विकास के गड्ढों को भरकर दस वर्षो में गुजरात को विकास की नई ऊंचाई पर ले गए। कांग्रेस के शासन में गुजरात की जनता टैंकरों से पानी प्राप्त करती थी, लेकिन पिछले दस वर्ष में भाजपा सरकार ने नर्मदा का पानी पहुंचाया है। मोदी ने कहा कि सोनिया गांधी ने अपने गुजरात के दौरे में महंगाई पर एक भी शब्द नहीं कहा। उन्होंने डॉ. मनमोहनसिंह को गुजरात के साथविकास की स्पर्द्धा की चुनौती देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की स्पर्द्धा में केन्द्र की कांग्रेस सरकार ने रिकार्ड बनाया है।

पूर्व विधायक को हथियारों के साथ पकड़ा

पूर्व विधायक को हथियारों के साथ पकड़ा
अहमदाबाद। पंचमहाल जिले के रणधीकपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके बीजल भाई डामोर को गुजरात विश्वविद्यालय पुलिस थाने में कार्यरत स्टेटिक सर्वेलन्स टीम ने तीक्ष्ण हथियारों व चार अन्य साथियों के साथ धर दबोचा है। डामोर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी जताने के इरादे से अपने साथियों के साथ पंचमहाल से अहमदाबाद आए थे। स्टेटिक सर्वेलन्स टीम के रूपेशकुमार सुमनभाई तिवारी अपने साथियों के साथ सीमा-सौरभ चार रास्ते के पास तैनात थे, इसी दौरान वहां से एक टाटा सफारी कार निकली। उन्होंने कार को रोककर वीडियोग्राफी करते हुए कार की जांच की तो उसमें चाकू, धारिया और हॉकी स्टिक बरामद हुईं।


यह कार पूर्व विधायक रह चुके और वर्ष 2008 से भाजपा में जुड़े बीजल डामोर की निकली। टीम ने कार में तीक्ष्ण हथियार लेकर घूमने के एवज में हथियारों से भरी कार को जब्त कर लिया। इस संदर्भ में गुजरात विवि पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया और पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ दाहोद जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री मुकेश जैन, दाहोद जिला मालधारी सेल के संयोजक रमेश परमार, साथी कनकभाई चौहान और अमर सिंह बारिया को भी गिरफ्तार किया है, ये सभी एक ही कार में सवार थे।


वीजा दिलाने के बहाने पचास हजार ठगे: कनाडा का वीजा दिलाने के बहाने से गांधीनगर जिले में कलोल हाईवे पर सत्यम रो हाऊस निवासी चंद्रकांत सिंह वाघेला के पास से 50 हजार रूपए ठगने का मामला एलिसब्रिज थाने में दर्ज हुआ है। वाघेला ने भट्टा सहजानंद प्लाजा में तिरूपति मैनेजमेंट के नाम से ऑफिस चलाने वाले घोडासर चंद्रमणि सोसायटी निवासी राहुल शेतल पर ठगी का मामला दर्ज कराया है।

चारे के नीचे मिली दो लाख की शराब

चारे के नीचे मिली दो लाख की शराब
बीकानेर/श्रीकोलायत। आबकारी पुलिस नोखा की टीम ने रविवार रात कोलायत तहसील की सियाणा गांव में बनी एक ढाणी में छापा मार कर करीब दो लाख रूपए की अवैध शराब बरामद की है । शराब एक झोंपड़ी में चारे के नीचे छिपाकर रखी हुई थी।

हालांकि शराब रखने का आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस ने शराब की 70 पेटियों को अपने कब्जे में ले लिया है। आबकारी पुलिस के डीवाईएसपी जीवराज सिंह ने बताया कि इसके बारे में मुखबिर जानकारी मिली थी।

दूसरे राज्यों से तस्करी
आबकारी पुलिस ने जब्त शराब की जांच की तो पाया कि ये दूसरे राज्य से तस्करी कर लाई गई थी। जीव राज सिंह ने बताया कि शराब की 70 पेटियों में से 61 हरियाणा निर्मित के्रजी रोमियो जिन, 4 पेटी चंडीगढ निर्मित ब्लू मून वि±स्की, अरूणाचल निर्मित 5 पेटी पार्टी स्पेशल वि±स्की तथा हरियाणा निर्मित 18 पेटी मैक्डोल बीयर की थी। उन्होंने बताया कि जहां से शराब की पेटियां बरामद की है वह धन सिंह पुत्र भंवर सिंह की ढाणी है। कार्रवाई में आबकारी अधिकारी भींवाराम, थानाधिकारी रतन सिंह, बाबूराम जाखड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

आखिर कहां गई 60 लाख की शराब!

आखिर कहां गई 60 लाख की शराब!

जयपुर। अजमेर रोड पर आबकारी थाना (दक्षिण) की ओर से अवैध शराब पकड़ने की कार्रवाई एक दिन बाद ही संदेह के घेरे में आ गई है। दरअसल, विभाग ने रविवार को कार्रवाई में 1090 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त कर उसकी कीमत 90 लाख होने का दावा किया था, लेकिन सोमवार को कोर्ट में पेश प्राथमिकी रिपोर्ट में दर्शाई विभिन्न ब्राण्ड्स की शराब की कीमत 35 लाख से अधिक नहीं है। ऎसे में पूरी कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर एक दिन में शराब की कीमत 60 लाख रूपए कैसे घट गई? इसके पीछे अधिकारियों की वाहवाही लूटना या फिर महंगे दामों की शराब रातों-रात खुर्दबुर्द करने की बात सामने आ रही है।

आबकारी विभाग ने रविवार को अजमेर रोड पर एक ट्रक में खाद के बोरों के बीच से शराब बरामद कर चालक हीराराम और खलासी गिरधारी को दबोचा था। यह शराब हरियाणा के रेवाड़ी से गुजरात ले जाए जाने की बात सामने आई थी। दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक छापे में कुल चार ब्राण्ड की शराब जब्त की गई, जिसमें से दो ब्राण्ड राजस्थान के बाहर के हैं। इसके अलावा 500 कार्टन बीयर के भी बरामद हुए। दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर आबकारी थाना पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है।

एक हजार कार्टन शराब का मूल्य प्रति कार्टन चार हजाए भी लगाया जाए तो 40 लाख रूपए ही बैठते हैं। इसमें भी 500 कार्टन बीयर के हैं, जिनका मूल्य कम है। पूरा मामला मेरी जानकारी में आया है, जांच में कोई दोषी पाया जाएगा तो कार्रवाई होगी। दिनेश कुमार, आयुक्त, आबकारी विभाग

ऎसे बच रहे हैं अधिकारी
आ बकारी थाना (दक्षिण) प्रभारी बृजेश जाटावत ने कार्रवाई के दौरान जब्त शराब की कीमत 90 लाख बता बड़ी कार्रवाई का दावा किया। उन्होंने सोमवार को भी यही दावा दोहराया, लेकिन जैसे ही उन्हें हर ब्राण्ड की कीमत बताई गई तो वे बोले- "मामले को तूल क्यों दे रहे हो।" उधर, शराब की कीमत चर्चा का विषय बनी तो अन्य सभी अधिकारी भी बचाव की मुद्रा में आ गए। जिला आबकारी अधिकारी एम.एस.रत्नू ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि "मामला मेरी जानकारी में तो है, लेकिन कार्रवाई में जब्त माल की कीमत के बारे में मैं कुछ नहीं बता सकता।"