मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

रेप के बाद बच्ची की हत्या,भड़के लोग



रेप के बाद बच्ची की हत्या,भड़के लोग
बारां। बारां शहर में साढ़े तीन साल की बच्ची की रेप की बाद हत्या कर दी गई। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। समाज विशेष के लोगों ने शहर में उग्र प्रदर्शन किया है। लोगों ने जबरन बाजार बंद करा दिए। सरकारी बसों और निजी वाहनों में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारी रेलवे की पटरियों पर बैठ गए। लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।

तीन बजे बच्ची को घर से उठाया
 

 बारां संवाददाता के मुताबिक शहर के मंडोला वार्ड में सुबह करीब तीन बजे अज्ञात लोग साढ़े तीन साल की बच्ची को घर से उठा कर ले गए। घटना के वक्त परिजन सो रहे थे। बच्ची की दादी गोबर लेने बाहर गई हुई थी। करीब चार बजे जब बच्ची के पिता पप्पू यादव को बेटी के गायब होने का पता चला तो उन्होंने मोहल्ले में पता किया लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली। इसके बाद परिजनों और मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस बच्ची की तलाश में जुट गई।

कच्चे नाले में मिला बच्ची का शव

करीब पांच बजे बच्ची का शव लंका कॉलोनी में एक कच्चे नाले में पड़ा मिला। बच्ची के कपड़े इधर उधर बिखरे पड़े थे। इस आधार पर पुलिस मान रही है कि बच्ची से रेप हुआ है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

बसों में तोड़ फोड़,पुलिस पर पथराव

इस बीच पूरे शहर में घटना की सूचना आग की तरह फैल गई। समाज विशेष के लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने शहर में घूम-घूम कर बाजार बंद करवाए। प्रदर्शनकारियों ने बारां-सवाडा मार्ग पर जाम लगा दिया। उन्होंने बस अड्डे पर खड़ी सरकारी बसों और निजी वाहनों में भी तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारियों का एक जत्था 9.30 बजे झालावड़ रोड पर रेलवे फाटक पर पहुंचा। प्रदर्शनकारी रेल की पटरियों पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची। उग्र लोगों ने पुलिस पर पथराव किया। बेकाबू भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। इसमें कई लोग घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें