मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

पूर्व विधायक को हथियारों के साथ पकड़ा

पूर्व विधायक को हथियारों के साथ पकड़ा
अहमदाबाद। पंचमहाल जिले के रणधीकपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके बीजल भाई डामोर को गुजरात विश्वविद्यालय पुलिस थाने में कार्यरत स्टेटिक सर्वेलन्स टीम ने तीक्ष्ण हथियारों व चार अन्य साथियों के साथ धर दबोचा है। डामोर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारी जताने के इरादे से अपने साथियों के साथ पंचमहाल से अहमदाबाद आए थे। स्टेटिक सर्वेलन्स टीम के रूपेशकुमार सुमनभाई तिवारी अपने साथियों के साथ सीमा-सौरभ चार रास्ते के पास तैनात थे, इसी दौरान वहां से एक टाटा सफारी कार निकली। उन्होंने कार को रोककर वीडियोग्राफी करते हुए कार की जांच की तो उसमें चाकू, धारिया और हॉकी स्टिक बरामद हुईं।


यह कार पूर्व विधायक रह चुके और वर्ष 2008 से भाजपा में जुड़े बीजल डामोर की निकली। टीम ने कार में तीक्ष्ण हथियार लेकर घूमने के एवज में हथियारों से भरी कार को जब्त कर लिया। इस संदर्भ में गुजरात विवि पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया और पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ दाहोद जिला भाजपा के पूर्व महामंत्री मुकेश जैन, दाहोद जिला मालधारी सेल के संयोजक रमेश परमार, साथी कनकभाई चौहान और अमर सिंह बारिया को भी गिरफ्तार किया है, ये सभी एक ही कार में सवार थे।


वीजा दिलाने के बहाने पचास हजार ठगे: कनाडा का वीजा दिलाने के बहाने से गांधीनगर जिले में कलोल हाईवे पर सत्यम रो हाऊस निवासी चंद्रकांत सिंह वाघेला के पास से 50 हजार रूपए ठगने का मामला एलिसब्रिज थाने में दर्ज हुआ है। वाघेला ने भट्टा सहजानंद प्लाजा में तिरूपति मैनेजमेंट के नाम से ऑफिस चलाने वाले घोडासर चंद्रमणि सोसायटी निवासी राहुल शेतल पर ठगी का मामला दर्ज कराया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें