मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म ...सांसद

मानवसेवा सबसे बड़ा धर्म ...सांसद


समाजसेवी प्रकाश माली ने किया गाँव को पंप सेट भेंट

बाड़मेर सांसद हरीश चौधरी ने कहा की समाज सेवा विशेषकर मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म हें .समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा शकुन देता हें ,ऐसे लोगो को आगे आना चाहिए ,सांसद हरीश चौधरी उत्तरलाई में समाजसेवी प्रकाश माली द्वारा उत्तरलाई में सुगम पेयजल सप्लाई के लिए भेंट किये पम्प सेट के बाद आयोजित सम्मारोह में बोल रहे थे ,हरीश चौधरी ने कहा की पम्प सेट लग जाने से स्थानीय निवासियों को पेयजल की सुविधा मिलेगी ,उन्होंने कहा व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुरूप समाज की सेवा कर समाज के लिए प्रेरणा बन सकता हें ,इस अवसर पर सरपंच रमेश गोलिया ने कहा की जल्दी विभाग की योजनाओ को फलीभूत करने के लिए लोगो को आगे आकर सहयोग करना चाहिए ,उन्होंने समाजसेवी प्रकाश माली की सराहना करते हुए कहा की उन्होंने पम्प सेट भेंट कर लोगो के लिए पेयजल की समुचित सुविधा कर ली .इस अवसर पर प्रकाश माली ने कहा की उत्तरलाई में पम्प सेट के आभाव में पानी की दिक्कत हो रही थी ,पम्प सेट आने के बाद पेयजल की समस्या का समाधान होगा ,इस अवसर पर बालाराम, गणेशाराम, तगाराम माली, रुपाराम माली, आसुराम चौधरी, मेहराराम राईका, भवराराम, सहित बड़ी तादाद में लोग मोजूद थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें