मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

बायतु के पास पास सड़क हादसे में चार की मौत छतीस घायल

बायतु के पास पास सड़क हादसे में चार की मौत छतीस घायल


 बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बायतु उपखंड के समीप ट्रेक्टर ट्रोली के पलती खा जाने से उसमे सवार चालीस लोगो में से चार की मौत हो गई छतीस जने घायल हो गए पुलिस सूत्रानुसार बायतु के सवाऊ पदम् सिंह गाँव के पास ट्रेक्टर ट्रोली पलट जाने से यह हादसा हुआ पुलिस थाना बायतु को सूचना मिलाने पर पुलिस ने घटनास्थल पहुँच कर घायलों को बायतु अस्पताल पहुंचाया , lघायलों का उपचार चल रहा हें ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें