चारे के नीचे मिली दो लाख की शराब
बीकानेर/श्रीकोलायत। आबकारी पुलिस नोखा की टीम ने रविवार रात कोलायत तहसील की सियाणा गांव में बनी एक ढाणी में छापा मार कर करीब दो लाख रूपए की अवैध शराब बरामद की है । शराब एक झोंपड़ी में चारे के नीचे छिपाकर रखी हुई थी।
हालांकि शराब रखने का आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस ने शराब की 70 पेटियों को अपने कब्जे में ले लिया है। आबकारी पुलिस के डीवाईएसपी जीवराज सिंह ने बताया कि इसके बारे में मुखबिर जानकारी मिली थी।
दूसरे राज्यों से तस्करी
आबकारी पुलिस ने जब्त शराब की जांच की तो पाया कि ये दूसरे राज्य से तस्करी कर लाई गई थी। जीव राज सिंह ने बताया कि शराब की 70 पेटियों में से 61 हरियाणा निर्मित के्रजी रोमियो जिन, 4 पेटी चंडीगढ निर्मित ब्लू मून वि±स्की, अरूणाचल निर्मित 5 पेटी पार्टी स्पेशल वि±स्की तथा हरियाणा निर्मित 18 पेटी मैक्डोल बीयर की थी। उन्होंने बताया कि जहां से शराब की पेटियां बरामद की है वह धन सिंह पुत्र भंवर सिंह की ढाणी है। कार्रवाई में आबकारी अधिकारी भींवाराम, थानाधिकारी रतन सिंह, बाबूराम जाखड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
बीकानेर/श्रीकोलायत। आबकारी पुलिस नोखा की टीम ने रविवार रात कोलायत तहसील की सियाणा गांव में बनी एक ढाणी में छापा मार कर करीब दो लाख रूपए की अवैध शराब बरामद की है । शराब एक झोंपड़ी में चारे के नीचे छिपाकर रखी हुई थी।
हालांकि शराब रखने का आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका। पुलिस ने शराब की 70 पेटियों को अपने कब्जे में ले लिया है। आबकारी पुलिस के डीवाईएसपी जीवराज सिंह ने बताया कि इसके बारे में मुखबिर जानकारी मिली थी।
दूसरे राज्यों से तस्करी
आबकारी पुलिस ने जब्त शराब की जांच की तो पाया कि ये दूसरे राज्य से तस्करी कर लाई गई थी। जीव राज सिंह ने बताया कि शराब की 70 पेटियों में से 61 हरियाणा निर्मित के्रजी रोमियो जिन, 4 पेटी चंडीगढ निर्मित ब्लू मून वि±स्की, अरूणाचल निर्मित 5 पेटी पार्टी स्पेशल वि±स्की तथा हरियाणा निर्मित 18 पेटी मैक्डोल बीयर की थी। उन्होंने बताया कि जहां से शराब की पेटियां बरामद की है वह धन सिंह पुत्र भंवर सिंह की ढाणी है। कार्रवाई में आबकारी अधिकारी भींवाराम, थानाधिकारी रतन सिंह, बाबूराम जाखड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें