मंगलवार, 16 अक्टूबर 2012

जैसलमेर पुलिस डायरी ...आज की खबरे

नवरात्रा के अवसर पर मंदिरो पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम 

जैसलमेर नवरात्रा प्रारम्भ होने पर जिले में मंदिरो पर भीडभाड को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर रामसिंह मीणा एवं वृताधिकारी वृत जैलसमेर सायरसिंह के निर्देशन में जिले के समस्त देवी के मंदिरो पर पुलिस जाब्ता तैनात कर पुख्ता इंतजाम किये। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपनेअपने थाना हल्खो में आने वाले समस्त देवी के मंदिरो पर सुरक्षा के इंतजाम कर करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा बाबा रामदेवरा मंदिर में नवरात्रा के समय भीडभाड को देखते हुए पुंलिस अधीक्षक द्वारा वृत पोकरण के समस्त थानो से जाब्ता बुलाकर पुलिस पुख्ता इंताजाम किये है।


अवैध शराब रखने एवं बेचने के जूर्म में 01 गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना झिझनियाली में जरिये मुखबिर सुचना मिली कि सरहद लखा में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। जिस पर पुलिस थाना झिझनियाली से हैड कानि0 कुलशसिंह मय जाब्ता द्वारा एक टीम का गठन कर गॉव लखा में जाकर दबिश दी गई तो डूगरमल पुत्र देवीचंद जैन उम्र 60 साल निवासीलखा को अवैध अंग्रेजी शराब रखने के जूर्म में गिरफतार किया गया।


दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर श्रीमति नाथी जोगन निवासी रामग ने पुलिस थाना रामग में एक रिपोर्ट पेश की कि रात्रि के समय नैनाराम पुत्र बाधुराम भील नि0 जेठवाई पुथा जैसलमेर द्वारा मेरे घर में धुस कर मेरे साथ मारपीट कर लज्जा भंग कर भाग गया। जिस पुलिस थाना रामग में मुकदमा दर्ज कर उक्त अपराधी की तलाश जारी रखी जाकर कल दिनांक 15.10.2012 को मुकेश चावंडा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा फरार अपराधी नैनाराम भील को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया।
’--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें