मंगलवार, 16 अक्तूबर 2012

पाक सेना ने दागे मोर्टार,2 भारतीयों की मौत

पाक सेना ने दागे मोर्टार,2 भारतीयों की मौत
श्रीनगर। पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए मंगलवार को जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में मोर्टार दागे। इसमें एक युवक सहित दो नागरिकों की मौत हो गई। रक्षा प्रवक्ता रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जे एस बरार ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के उरी सेक्टर में मोर्टार दागे। एक गोला नम्वरदार गांव में गिरा। इसमें दो लोगों की मौत हो गई।

3 अक्टूबर से पाकिस्तान की ओर से लगातार उरी सेक्टर में फायरिंग की जा रही है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात पाकिस्तानी रेंजर्स कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर फायरिंग कर चुके है। इस महीने की शुरूआत में सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की ओर से की गई फायरिंग में दो गांव वाले जख्मी हो गए थे।

इस बीच एलओसी से बीएसएफ का एक जवान लापता हो गया है। उसके पाक अधिकृत कश्मीर में जाने की सूचना है। सेना के सूत्रों के मुताबिक 16 सिख रेजीमेंट का जवान सुरजीत सिंह राजौरी सेक्टर के केरी में तैनात था। रविवार रात पीओके की ओर से फायरिंग हुई। इस दौरान वह लापता हो गया। जिस प्वाइंट पर सुरजीत सिंह तैनात था,उसका इस्तेमाल आतंकी घुसपैठ के लिए करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें