रविवार, 14 अक्टूबर 2012

कन्यादान का झांसा दे ठगी

कन्यादान का झांसा दे ठगी
जयपुर। राजधानी के बाहरी इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों ठग महिलाओं का गिरोह सक्रिय है। सास और बहू बन निकलने वालीं ये ठग घर में अकेली महिलाओं को शिकार बना रही हैं। बीते दो दिनों में इस गिरोह ने दिल्ली रोड, कूकस के नजदीक भानपुरा कलां गांव में करीब आधा दर्जन महिलाओं को झांसा दे शिकार बनाया।

भानपुर कलां में गिरोह की महिलाओं ने विमला जांगिड़ से 1100 रूपए, आशा सैन से 200 रूपए, ग्यारसीलाल शर्मा की पत्नी से 500, कन्हैयालाल की पत्नी से 500, बलभद्र शर्मा की पत्नी से 500 व चन्द्रप्रकाश सेन की पत्नी से 200 रूपए व श्रद्धा अनुसार कई किलो आटा ले गईं। स्थानीय लोगों के अनुसार गिरोह ने एक नजदीक गांव में भी कुछ महिलाओं को शिकार बनाया है।

ऎसे देती हैं झांसा
गिरोह में शामिल महिलाओं में एक की उम्र करीब 55 वष्ाü व दो की 25 व 30 वष्ाü है। इस गिरोह में कुछ सास तो कुछ बहू बनकर चलती हैं। अकेली महिला देख उसके हाथ पर लाल डोरा बांध देती हैं और कुछ कन्याओं का विवाह कराने का झांसा देती हैं। बातों-बातों में पीडित महिला को कन्यादान के नाम पर 1100 रूपए देने के लिए कहती हैं।

पुलिस टीम लगाएंगे
क्षेत्र में महिला ठग गिरोह सक्रिय है, इसका अभी पता चला है। महिलाओं को ही शिकार बना रही हैं, उनकी तलाश में एक पुलिस टीम लगाई जाएगी।
अशोक नरूका, एसपी, जयपुर ग्रामीण

डीयू में 70 स्‍टूडेंट्स को भरी सभा में दी गई शर्मनाक सजा

डीयू में 70 स्‍टूडेंट्स को भरी सभा में दी गई शर्मनाक सजा

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन में नियमित सभा में महज पांच मिनट की देरी से पहुंचे करीब 70 छात्र-छात्राओं को सभा में मौजूद एक शिक्षक ने दंड में 200 मीटर की फ्रंट रोल कराई।
स्कूलों में शारीरिक रूप से बच्चों को दंडित करने के मामलों से परे विवि स्तर पर यह अपनी तरह की पहली घटना कही जा सकती है। घटना के बाद जब छात्र-छात्राओं की हालत बिगड़ी तो उन्होंने प्रिंसिपल कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग। 

आनन-फानन में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. देविंद्र के. कंसल ने आरोपी शिक्षक से न सिर्फ स्पष्टीकरण मांगा बल्कि उसे सभा से भी निष्कासित कर दिया है।क्या है मामला : मामला 11 अक्टूबर दोपहर तीन बजे का है जब इस कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की कॉलेज ग्राउंड में नियमित सभा हो रही थी। इसमें एक क्लास के देरी से छूटने के चलते सभा में देरी से पहुंचे बीएससी फिजिकल एजुकेशन स्पोर्ट्स साइंस सेकंड ईयर व एक अन्य पाठ्यक्रम के करीब 70 छात्र-छात्राओं को वहां मौजूद एक शिक्षक ने दंडित किया।

हैरान करने वाली बात यह थी कि सभा प्रमुख शिक्षक डॉ. अशोक सिंह इस प्रकरण में खामोश रहे और इस शिक्षक ने छात्र-छात्राओं से 200 मीटर के ट्रैक पर और बास्केटबॉल कोर्ट में फ्रंट रोल कराया। नतीजतन छात्र-छात्राओं को काफी चोटें आईं।





एक छात्रा ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें और उनके जैसी कई छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान दंडित किया गया जो बेहद शर्मनाक व परेशान करने वाला था।

10 घंटे मोर्चरी में पड़ा रहा शव तब जाकर हुआ पोस्टमार्टम


10 घंटे मोर्चरी में पड़ा रहा शव तब जाकर हुआ पोस्टमार्टम 



सांडवा पुलिस की ढिलाई के चलते परिजन दस घंटे बैठे रहे मोर्चरी के पास, उनकी पीड़ा की चिंता न तो डाक्टर ने की न ही सांडवा पुलिस ने।

चूरू जिले के जोगलसर गांव में खेत में काम करते समय कीटनाशक छिड़काव के दौरान बेहोश की शुक्रवार देर रात नागौर के राजकीय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। चूरू जिले के सांडवा थाने से समय पर पुलिस नागौर नहीं पहुंचने से करीब दस घंटे बाद उसके शव का पोस्टमार्टम हो सका। 

मामला कुछ इस तरह था कि हड़माना राम नायक का पुत्र लेखराम खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। इस दौरान कीटनाशक के प्रभाव में आने से वह बेहोश हो गया। शुक्रवार देर रात उसे नागौर लाकर राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी बाद में मौत हो गई।

शनिवार सुबह करीब सात बजे अस्पताल चौकी प्रभारी गणपत राम पालडिय़ा ने इस संबंध में सांडवा थाना पुलिस को सूचना दी। सांडवा से नागौर पहुंचने में दो घंटे लगते हैं। लेकिन सांडवा पुलिस करीब सवा बारह बजे नागौर पहुंची। वहां से आए एएसआई बजरंगलाल ने शव का जल्दी पोस्टमार्टम कराने में कोई रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने लेखराम के परिजनों से कह दिया कि 'आप डॉक्टर का पता लगाओ जो पोस्टमार्टम करता है।' इधर कम पढ़े लिखे परिजन डॉक्टर के लिए इधर उधर घूमते रहे। शाम को करीब पांच बजे चौकी प्रभारी ने डॉक्टर अलकेंद्र सिंह को बुलाया। डॉक्टर आ गया तो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नहीं पहुंचा। आखिरकार देर शाम पोस्टमार्टम हो सका।

लेखराम के परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर को समय रहते सूचना दी जाती और पुलिस समय पर पहुंच कर कागजी कार्रवाई पूरी करती तो पोस्टमार्टम सुबह ही हो जाता, लेकिन सांडवा पुलिस ने लेखराम के परिजनों की पीड़ा को नहीं समझा। लेखराम के बुजुर्ग ताऊ छगना राम दिन भर एक जगह नजर गड़ाए बैठे रहे। उन्हें ठीक से पता भी नहीं था कि कब शव उन्हें सुपुर्द करेंगे। साथ आई लेखराम की बुआ व उसकी लड़की ने तो दिन भर पानी भी नहीं पीया। दोनों असहज थी। वे कभी मोर्चरी के पास तो कभी चौकी के पास आकर पुलिसकर्मियों से पूछती नजर आई। जवाब में निराशा मिली तो आंखों से आंसू बहने लगे। लेखराम के मूल गांव चावली से आए दूर के चाचा कुंभाराम के पास दिन भर चावली गांव से परिजनों के फोन आते रहे। लेकिन उनसे जबाव देना नहीं बन रहा था। आखिर देर शाम सूर्यास्त से कुछ ही देर पहले पोस्टमार्टम हो सका। परिजन शव चावली गांव लेकर रवाना हुए।






राजस्थानी भाषा को मिले मान्यता'

'

राजस्थानी भाषा को मिले मान्यता'


. डीडवानाराजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर तथा ओळख संस्थान डीडवाना के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी पुस्तकालय सभागार में पोथी चर्चा कार्यक्रम हुआ। इसमें राजस्थानी साहित्यकार डॉ. भवानी सिंह पातावत (जोधपुर) द्वारा लिखित पुस्तक 'राजस्थान रा सूरमा' पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए संयोजक डॉ. भंवर कसाना ने कहा कि राजस्थानी साहित्य परंपरा प्राचीन एवं समृद्ध है। भाषा और साहित्य की दृष्टि से समृद्ध राजस्थानी को मान्यता नहीं मिलना दुर्भाग्य की बात है। कसाना ने कहा कि राजस्थानी की मान्यता का विषय हमारी रोजी-रोटी से जुड़ा हुआ है। लाखों युवाओं का भविष्य इससे जुड़ा है, ऐसे में सभी को अपनी भूमिका का सार्थक निर्वहन करना होगा।

इस अवसर पर समीक्षात्मक शोध पत्र का वाचन करते हुए राजकीय बांगड़ महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. गजादान चारण ने पातावत की कृति राजस्थान रा सूरमा को राजस्थानी साहित्य की अनमोल धरोहर बताया। उनके अनुसार कृति की भाषा शैली एवं विषय चयन की दृष्टि उत्कृष्ट है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एएसएन स्कूल के निदेशक महेंद्र विक्रम सोनी ने राजस्थानी भाषा की मान्यता की बात उठाते हुए कहा कि यह अपनी अस्मिता से जुड़ा विषय है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला संयोजक डॉ. गणेश सैनी ने भी पत्र वाचन करते हुए कहा कि लेखक ने पुस्तक का शीर्षक इतिहास कथाओं का सा दिया है। लेकिन पुस्तक में राजस्थान के सारे सूरमाओं को नहीं ले पाए हैं। एक वंश विशेष के वीरों को ही इन निबंधों में ज्यादा स्थान मिला है।

ट्रेन की चपेट में आने वाली मां-बेटियों की शिनाख्त

फालना (पाली)

फालना कस्बे में इंदिरा कॉलोनी के निकट अपनी दो पुत्रियों के साथ जम्मूतवी एक्सप्रेस की चपेट में आई महिला संतोष कंवर राजपूत (32) नाणा गांव की रहने वाली थीं। शुक्रवार दोपहर को वह जोधपुर में अपने पीहर जाने का कहकर दोनों बेटियों के साथ घर से निकली थीं। शनिवार दोपहर बाद जीआरपी पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद तीनों शव परिजनों को सौंप दिए।

जानकारी के अनुसार शनिवार को संतोष कंवर के पति समेत ससुराल पक्ष तथा जोधपुर से पीहर पक्ष के लोग फालना अस्पताल पहुंचे और तीनों शवों की शिनाख्त की। महिला ने बेटियों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की अथवा वह ट्रेन हादसे का शिकार हुई, इस बारे में घटना के दूसरे दिन भी कोई खुलासा नहीं हो पाया। मृतका के ससुराल व पीहर पक्ष ने भी किसी तरह के पारिवारिक विवाद अथवा गृह क्लेश की बात से इनकार किया है। महिला का पति गांव में ही मेडिकल व्यवसायी है तथा उसका परिवार भी संपन्न है। ऐसे में रेलवे पुलिस भी उलझन में है कि दोपहर को घर से निकली महिला दोनों पुत्रियों के साथ फालना स्टेशन के निकट हादसे का शिकार कैसे हो गई।

जैतारण में किया वसुंधरा राजे का स्वागत


जैतारण
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रामनारायण विश्नोई के निधन पर शोक व्यक्त करने शनिवार को जयपुर से जोधपुर जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कुछ देर के लिए जैतारण में बाइपास चौराहे पर रुकीं। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार वैष्णव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान वसुंधरा राजे ने कहा कि देश की यूपीए सरकार के कार्यकाल में महंगाई चरम सीमा तक पहुंच चुकी है। साथ ही कानून व्यवस्था भी लडख़ड़ा रही है जिससे अराजकता का फैल रही है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया है। इस दौरान एबीवीपी अध्यक्ष एसपी सिंह, महेश पंचारिया, प्रधान मल्लाराम सीरवी, शहर प्रवक्ता नरपतसिंह तंवर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। 

सेंदड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का शनिवार को सेंदड़ा पहुंचने पर मुख्य बाजार स्थित ग्राम पंचायत भवन के बाहर सरपंच लाडी देवी चौहान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस मौके पर वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं तथा उन्हें अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।

पॉर्न इंडस्ट्री की पसंद हैं ओबामा!

पॉर्न इंडस्ट्री की पसंद हैं ओबामा!
वाशिंगटन। अमरीका की पॉर्न इंडस्ट्री बराक ओबामा के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के पक्ष में है। पॉर्न इंडस्ट्री से जुड़ी एक सोशल नेटवर्किग साइट एक्सबीआईजेड डॉट नेट के एक सर्वेक्षण में ये बात सामने आई है। सर्वे में पॉर्न उद्योग के 339 लोग शामिल थे। इनमें से 68 फीसदी की पसंद बराक ओबामा थे जबकि सिर्फ 13 फीसदी लोगों ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमन पर मोहर लगाई।

14 फीसदी ने कहा कि वो राष्ट्रपति के पद पर किसी अन्य व्यक्ति को चाहेंगे और पांच फीसदी ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अमरीकी पॉर्न इंडस्ट्री या इसका विरोध करने वालों को सर्वे के नतीजों में हैरानी वाली कोई बात नहीं लगती। लॉस एंजेलिस स्थित विविड एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी हिर्श ने एक्सबीआईजेड से बात करते हुए कहा कि ये नतीजे चौंकाने वाले नहीं हैं क्योंकि इस उद्योग से जुड़े ज्यादातर लोगों का सरकार और उसके संचालन के बारे में उदारवादी सोच है।

वित्तीय मुद्दों की तुलना में सामाजिक मुद्दे ज्यादा जरूरी हैं और ये लोग उसी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे जिसके विचार इनसे मिलते हों। एडल्ट मैगजीन हस्लर के संस्थापक लैरी फ्लिंट ने कहा कि वो ओबामा को मिल रहे समर्थन से हैरान नहीं है। फ्लिंट वही शख्स हैं जिन्होंने पिछले महीने मिट रोमनी के आयकर रिटर्न या वित्तीय लेन-देन का ब्यौरा सार्वजनिक करने वाले व्यक्ति को दस लाख डॉलर देने की घोषणा की थी।

टांके में डाल हत्या करने का आरोप


टांके में डाल हत्या करने का आरोप 

बाड़मेर. आदर्श उंडखा गांव में शुक्रवार रात विवाहिता के टांके में गिरने से हुई मौत में मामले में शनिवार को पीहर पक्ष ने महिला पुलिस थाना में दहेज प्रताडऩा व हत्या का मामला दर्ज करवाया। इससे पहले एएसपी नरेंद्रसिंह मय पुलिस गांव पहुंचे और विवाहिता का शव टांके से बाहर निकलवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मामले की जांच बाड़मेर सीओ नाजिम अली को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार गांधीनगर निवासी तिलोकाराम पुत्र प्रभुराम सुथार ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी बहन पप्पू को पति जोगाराम पुत्र किसना राम व सास मीरा देवी दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात पति व सास ने पप्पू को टांके में डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

नेशनल हाइवे पर हुआ 10 फीट गहरा गड्ढा



नेशनल हाइवे पर हुआ 10 फीट गहरा गड्ढा 
गड्ढे में पलटी मिनी ट्रक, क्षतिग्रस्त वाहन के मुआवजे की मांग 
कवास  क्षेत्र में केयर्न एनर्जी कंपनी द्वारा रेलवे ट्रैक व 112 हाइवे के जीरो पॉइंट के नीचे से माडपुरा बरवाला स्थित एन.आर.साइट से नागाणा एमपीटी तक पेयजल पाइप लाइन बिछाई गई थी। करीब चार माह पहले पाइप लाइन लीक होने से रेलवे ट्रैक व जीरो पॉइंट स्थित पुलिया के नीचे हाइवे क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने केयर्न के अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी। शनिवार अलसुबह करीब पांच बजे बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाइवे कवास स्थित जीरो पॉइंट पर दस फीट का गड्ढा हो गया जिससे सड़क धंस गई। इस दौरान सुबह पांच बजे जोधपुर से बाड़मेर आ रहा सब्जी से भरा मिनी ट्रक आर.जे. 04 जीए 7273 गड्ढे में गिरने से असंतुलित होकर पलटी खा गया। मिनी ट्रक पलटने से मंगले की बेरी निवासी चालक हुकमाराम पुत्र हरदानराम घायल हो गया। गड्ढे में जिस समय मिनी ट्रक गिरा उस दौरान ठीक उसके पीछे बोलेरो गाड़ी आ रही थी जो क्षतिग्रस्त हो गई। 

हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने नागाणा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नागाणा थाना से एएसआई नत्थाराम माली, दुर्जनसिंह भाटी, हरिराम टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच हाइवे को बंद कर बड़े हादसे को टाल दिया। अन्यथा पीछे आ रही रोडवेज की बस में सवार करीब चालीस यात्री हादसे के शिकार हो जाते।

अलसुबह मिनी ट्रक के पलटने के बाद ट्रक मालिक धन्ना राम माली व मुल्तान सिंह, श्यामलाल माली, पप्सा, एनआर सोलंकी ने क्षतिग्रस्त ट्रक सही करवाने को लेकर नेशनल हाइवे से एससी मुकेश भाटी, एईएन जोधाराम व केयर्न से जीके भाटी, राजावत व अन्य अधिकारियों से बातचीत की लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से एक बार माहौल गरमा गया। इस दौरान नागाणा सीआई महावीर सिंह शेखावत व बाड़मेर तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई मौके पर पहुंच बातचीत कर सोमवार को बैठक आयोजित कर नेशनल हाइवे को फिर से सही करवाया जाएगा। गाड़ी मालिक को वाहन क्षतिग्रस्त का मुआवजा भी दिया जाएगा।





48 आरएएस अफसर बदले



48 आरएएस अफसर बदले
जयपुर . राज्य सरकार ने शनिवार को आदेश जारी 48 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए है। इसमें कई एसडीओ बदले हैं। कार्मिक विभाग के आदेश दिनांक 30 सितंबर, 2012 में मुकेश कुमार मीणा-प्रथम, प्रदीप बालाच, किशन लाल बड़ेतिया के तबादले निरस्त कर दिए गए हैं। अन्य अफसरों के बिना कार्यग्रहण काल का उपयोग किए तुरंत वर्तमान पद से मुक्त होकर नए स्थान पर पद संभालने के निर्देश दिए गए हैं। विशाल दवे जेडीए जोधपुर के उपायुक्त होंगे।

नाम वर्तमान पद नया पद

विशाल दवे एसडीओ, सोजत उपायुक्त जेडीए, जोधपुर




जगदीश चंद हेडा एसडीओ, देवगढ़ एसडीओ निंबाहेड़ा




महेंद्र सिंह राठौड़ एसीएम (मुख्यालय) सांभर एसडीओ, अनूपगढ़




राम किशोर मीणा एसडीओ, अनूपगढ़ एसडीओ, मनोहरथाना




कु. संतोष मीणा आयुक्त, नगरपालिका किशनगढ़ एसीएम (मु.) सांभर




सुखवीर सिंह चौधरी एसडीओ, नादौती एसडीओ, नोहर




शुभकरण बेनीवाल एसडीओ, नोहर एसडीओ, डेगाना




राजनारायण शर्मा आयुक्त, नगर परिषद, भरतपुर एसडीओ, नादौती




अशोक कुमार- चतुर्थ एसडीओ, खंडार एसडीओ, चौमूं




गिरवर सिंह देवल एसडीओ, चौमूं एसडीओ, खानपुर




सुभाष चंद शर्मा- प्रथम डीडीओ, टीएडी, बांसवाड़ा डीएस, राज्य सूचना आयोग, जयपुर




राजीव कुमार पांडेय डीएस, राज्य सूचना आयोग, जयपुर एसीएम, चौमूं




लोकेश कुमार सहल एसीएम, (मु.)सीकर एसीईओ, जिला परिषद, जयपुर




महावीर सिंह प्रथम एसीईओ, जिला परिषद, जयपुर उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच, जयपुर




भागीरथ राम बिश्नोई उपायुक्त जेडीए, जोधपुर एसडीओ, पीपाड़ सिटी




नरेंद्र कुमार बंसल उपायुक्त जेडीए, जयपुर निदेशक, राजस्थान सिविल एविएशन




कॉरपोरेशन, जयपुर




राकेश शर्मा निदेशक, राजस्थान सिविल एसीएम (शहर) जयपुर (उत्तर)




एविएशन कॉरपोरेशन,जयपुर




सांवर लाल वर्मा एसीएम (शहर), जयपुर (उत्तर) डीएस, पीडब्ल्यूडी, जयपुर




राम निवास रजिस्ट्रार, कोटा विवि, कोटा सीईओ, जिला परिषद, दौसा




कु. अंजु राजपाल जीएम (प्रशासन), आमेर विकास विशेषाधिकारी लोकायुक्त, जयपुर




प्रबंध प्राधिकरण, जयपुर




रश्मि गुप्ता विशेषाधिकारी, लोकायुक्त, जयपुर एडी, महिला आधिकारिता




(पोषाहार) विभाग, जयपुर




वेद प्रकाश एसी (प्रशासन) वाणिज्यकर सचिव, राजस्थान राज्य पाठ्य




विभाग, जयपुर पुस्तक मंडल, जयपुर




जैसा राम चौधरी सचिव, राजस्थान राज्य एसी (प्रशासन)वाणिज्यिक विभाग, जयपुर




पाठ्य पुस्तक मंडल, जयपुर




दयानंद शर्मा एसडीओ, गंगधार एसडीओ, कुशलगढ़




अशोक कुमार शर्मा उपायुक्त जेडीए, जयपुर भूमि अवाप्ति अधिकारी, राज. राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि., जयपुर




नवल किशोर गुप्ता एडी, राजस्व अनुसंधान विशेषाधिकारी (परीक्षा) माध्यमिक




प्रशिक्षण संस्थान, अजमेर शिक्षा बोर्ड, अजमेर




ओम प्रकाश बुनकर निजी सचिव, अध्यक्ष राजस्थान सचिव यूआईटी, श्रीगंगानगर




एससी विकास आयोग, जयपुर




राजेंद्र सिंह शेखावत भू प्रबंध अधिकारी, उदयपुर एडीएम, (न्याय), जयपुर (द्वितीय)




सुबोध शिवहरे डीपीओ, टीएडी, सिरोही, एसीईओ, जिला परिषद, धौलपुर




मु.माउंट आबू




राधेश्याम मीणा- प्रथम एसडीओ, टोडारायसिंह एसडीओ, बसेड़ी




भंवरसिंह सांदू डीडी, एचसीएम रीपा, उदयपुर एसीईओ, जिला परिषद, सिरोही




करण सिंह गोठवाल डीएस, राजस्व विभाग, जयपुर उपायुक्त पंचायती राज विभाग, जयपुर




जुल्फीकार बेग मिर्जा रजिस्ट्रार, वद्र्धमान महावीर सीईओ, जिला परिषद, डूंगरपुर




ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा




भावना राघव गुर्जर एसीईओ, जिला परिषद, पाली उपायुक्त, राजस्थान प्रारंभिक




शिक्षा परिषद, जयपुर




श्याम लोट एडी, टाइगर रिजर्व, रणथंभौर एसडीओ, आसपुर,(डूंगरपुर)




मगनलाल योगी एडीएम शहर भीलवाड़ा एडीएम शहर बीकानेर




प्रीति माथुर प्राधिकृत अधिकारी बीआरटीएस, ओएसडी, जेसीटीएल, जयपुर




जेडीए जयपुर




अजीजुल हसन गौरी एसीएम (मु.) बीकानेर शहर एसडीओ, छत्तरगढ़




मदन लाल सिहाग एसीएम (मु.) धौलपुर एसीईओ, जिला परिषद, चूरू




कैलाश चंद यादव डीसी, जेडीए, जयपुर एसडीओ, सांगानेर, जयपुर द्वितीय




रामचंद्र बैरवा एसडीओ, बायतू एसडीओ, जायल




राधेश्याम मीणा एसडीओ, वैर एसीईओ जिल परिषद, जालौर




दीप्ति रामचंद्र मीणा आयुक्त, नगर परिषद, बूंदी उप सचिव, यूआईटी, कोटा




महेंद्र सिंह प्रथम उपायुक्त, जेडीए, जोधपुर आयुक्त, नगरपालिका, माउंट आबू




सोहनलाल एसडीओ, आसपुर एसडीओ, खाजूवाला (बीकानेर)




कमरूद्दीन एसडीओ, बेगू एसडीओ, हिण्डौन (करौली)




अर्चना सिरोही आयुक्त, नगर परिषद, अलवर एसीएम मुख्यालय नदबई, भरतपुर




राजवीर सिंह यादव एपीओ एसीईओ, जिला परिषद, झूंझुनूं




विश्नोई को श्रद्धांजलि देने जोधपुर आई वसुंधरा राजे

विश्नोई को श्रद्धांजलि देने जोधपुर आई वसुंधरा राजे
जोधपुर। राज्य की प्रतिपक्ष नेता वसुंधरा राजे ने शनिवार को दोपहर बाद पावटा पोलो कॉलोनी स्थित पूर्व मंत्री रामनारायण विश्नोई के निवास पहंुचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतिपक्ष नेता राजे दिवगंत विश्नोई के परिजनों से मिली और उन्हें ढांढस बंधाया। पूर्व मंत्री विश्नोई का पिछले दिनों निधन हो गया था। प्रतिपक्ष नेता ने पूर्व मंत्री रामनारायण विश्नोई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संवेदना जताई।

वसंुधरा राजे ने परिजनों से मिल विश्नोई के निधन को अपूरणीय क्षति बताया। वे करीब 10 मिनट परिजनों एवं लोगों के बीच रही। बाद में विश्नोई परिवार की महिलाओं से मिली और संवेदना व्यक्त की। प्रतिपक्ष नेता के साथ विश्नोई के निवास पर पूर्व सांसद सुभाष्ा महरिया, विधायक सूर्यकांता व्यास, बाबूसिंह राठौड़, कमसा मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कच्छवाहा, जिला महामंत्री पुखराज जांगिड़ और मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी शिवकुमार सोनी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

प्रतिपक्ष नेता वसुंधरा राजे ने विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रामनारायण विश्नोई को सरल, सौम्य स्वभाव का व्यक्ति बताया और कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें रामनारायण विश्नोई के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में बताया कि विश्नोई भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य थे। दुख की इस घड़ी में वे एवं भाजपा परिवार विश्नोई परिवार के साथ है।

राजे का दिखा क्रेज
हालांकि प्रतिपक्ष नेता वसुधरा राजे पूर्व मंत्री रामनारायण विश्नोई के निधन पर शोक जताने जोधपुर पहुंची और विश्नोई के निवास पर जाने के अलावा प्रतिपक्ष नेता का जोधपुर में अन्य कार्यक्रम निर्घारित नहीं था। प्रतिपक्ष नेता के पहुंचने की सूचना मिलने पर भाजपा के पदाधिकारी, नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का पूर्व मंत्री के पोलो कॉलोनी स्थित निवास पर जुटना शुरू हो गया। अपरान्ह तक पूर्व मंत्री के निवास के बाहर एवं अन्दर भीड़ का माहौल बन गया। पार्टी कार्यकर्ता एवं अन्य लोग प्रतिपक्ष नेता के लौटने तक वहीं डटे रहे।

चौधरी ने भी जताई संवेदना
राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने भी पूर्व मंत्री रामनारायण विश्नोई के निवास पहुंच निधन पर संवेदना जताई। चौधरी प्रतिपक्ष नेता वसुंधरा राजे के पहुंचने से कुछ समय पहले विश्नोई के निवास पर पहुंचे और कुछ देर वहां रूक श्रद्धांजलि अर्पित की। राजस्व मंत्री प्रतिपक्ष नता के पहंुचने से पूर्व ही रवाना हो गए।

बाहरी छात्र ने शिक्षक को चाकू मारा

बाहरी छात्र ने शिक्षक को चाकू मारा
जोधपुर। केन्द्रीय कारागार के पीछे शिव मंदिर रोड स्थित निजी विद्यालय के बाहर शनिवार को दो छात्रों ने विद्यालय के शिक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। रातानाडा थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। रात को पुलिस ने दोनों हमलावरों को संरक्षण में ले लिया।

थाना प्रभारी सुगनसिंह के अनुसार मूलत: सिवाणा (बाड़मेर) हाल जवाहर कॉलोनी हितेश कुमार (25) यहां शिव रोड स्थित एमआर आदर्श पब्लिक स्कूल में शिक्षक है। वह दसवीं के विद्यार्थियों को विज्ञान पढ़ाता है। शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे विद्यालय की छुट्टी होने पर विद्यार्थियों के साथ-साथ हितेश भी घर जाने के लिए रवाना हुआ। विद्यालय के बाहर किसी अन्य निजी विद्यालय के दो नाबालिग छात्र वहां आए और शिक्षक को रूकवाया। दोनों उससे झगड़ने लगे। इस दौरान एक छात्र ने चाकू निकाला और शिक्षक पर वार करने लगा।

उसने बचने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने चाकू से आंख के पास गाल पर वार कर दिया। शिक्षक का खून बहने लगा। यह देख वहां छात्रों व अन्य लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच, दोनों हमलावर छात्र मौका देखकर वहां से भाग निकले। बाद में विद्यालय संचालक घायल शिक्षक को अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार कराया। फिर उन्होंने रातानाडा व हरिजन बस्ती निवासी दो हमलावर छात्रों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया। एएसआई गोपाल ने रात को हमलावर व उसके सहयोग छात्रों को संरक्षण में ले लिया।

बाहरी विद्यालय के थे हमलावर
पुलिस का कहना है कि दो-तीन दिन पहले शिक्षक हितेश ने कक्षा में बदमाशी करने व चिल्लाने पर दो छात्रों को डांटा था। आशंका है कि इन्हीं में से एक छात्र के इशारे पर किसी अन्य निजी विद्यालय से दो साथी आए और चाकू से वार किया।

दिल्ली लौटे खुर्शीद को दिखाए काले झंडे



दिल्ली लौटे खुर्शीद को दिखाए काले झंडे


नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे केन्द्रीय कानून मंत्री रविवार को लंदन से स्वदेश लौट आए। वे जैसे ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उतरे,इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरने की कोशिश की।

आईएसी के कार्यकर्ताओं ने खुर्शीद के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। आईएसी के कार्यकर्ता "सलमान खुर्शीद चोर हैं" के नारे लगा रहे थे। "इस्तीफा दो"के बैनर लेकर आईएसी कार्यकर्ता शनिवार रात ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। 


खुर्शीद के काफिले को घेरने की कोशिश के दौरान आईएसी के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। इस बीच खुर्शीद चुपके से अपनी कार में बैठकर घर से निकल गए। 

खुर्शीद ने उस निजी चैनल के प्रमुख के इस्तीफे की मांग की है जिसने स्टिंग ऑपरेशन कर विकलांगों के लिए जारी फंड में फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। खुर्शीद अपनी सफाई में दोपहर को प्रेस कांफ्रेंस कर कते हैं। 

अब पुलिस निशाने पर तिजोरी चोर

अब पुलिस निशाने पर तिजोरी चोर
जैसलमेर। जैसलमेर मे बैंक चोरी की वारदात की गुत्थी सुलझाने व पोकरण क्षेत्र में चोरी व लूट के गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद अब जैसलमेर पुलिस गत माह कलक्ट्रेट स्थित उप पंजीयन कार्यालय में हुई तिजोरी चोरी की वारदात को सुलझाने में जुटी हुई है। इसके तहत टीमें भी बनाई गई है। गौरतलब है कि बैंक चोरी की वारदात के अनुसंधान के दौरान करीब एक हजार नकबजनों, शातिर चोरों, उठाईगिरो, आदतन अपराधियों व संदिग्ध लोगों के बारे में काफी जानकारी हासिल की थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं। लगातार दो सफलताओं से उत्साहित पुलिस के निशाने पर अब तिजोरी के आरोपी हैं।

पेट्रोल पंप संचालकों से समझाइश
जैसलमेर शहर कोतवाली में पुलिस की ओर से बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहरी क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों को बुलाया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सायरसिंह व शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह जोधा ने उन्हें चौकीदार रखने व ज्यादा नगद राशि नहीं रखने की सलाह दी। उन्होंने पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आग्रह किया। उप अधीक्षक सिंह ने पेट्रोल पंप संचालकों को कहा कि यदि बाहरी क्षेत्रों की कोई गाडियां पेट्रोल भराने के लिए आए तो उन पर रात्रि के समय विशेष नजर रखने की जरूरत है। कासं

शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

बेरहम मां को मिली 99 साल की सजा

बेरहम मां को मिली 99 साल की सजा
वाशिंगटन। एक अमरीकी महिला ने अपनी ममता को शर्मसार करते हुए अपनी दो वर्ष की बेटी को इतनी बेदर्दी से पीटा कि वे कोमा में चली गई। खबरों के अनुसार टेक्सास के डलास शहर में रहने वाली एलिजाबेथ एस्कालोना ने जुलाई में नन्हीं बच्ची के साथ यह दुर्व्यवहार किया था और इसी के चलते कोर्ट ने उसे 99 साल की जेल की सजा सुनाई है।

खबरों की माने तो 23 वर्षीय एलिजाबेथ ने अपनी बेटी जोसेलिन के पेट में लात मारी, उसे बर्तनों से पीटा तथा उसके हाथों पर चिपकाने वाला पदार्थ लगा उसे दीवार पर चिपका दिया।

डॉक्टरों से पता चला है कि जब उस बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो उसके माथे से खून बह रहा था तथा उसकी एक पसली में फ्रैक्चर भी था। बच्ची को कई और जगाहों पर भी चोट आई थी जिसके चलते वे कई दिनों तक कोमा में रही थी।

बहरहाल कोर्ट ने एलिजाबेथ को इस मामले में दोषी पाया है और उसे 99 साल की जेल की सजा सुनाई है। फिलहाल बच्ची की देखरेख की जिम्मेदारी कोर्ट ने उसकी दादी ओफीलिया एस्कालोना को सौंपी है।