रविवार, 14 अक्टूबर 2012

पॉर्न इंडस्ट्री की पसंद हैं ओबामा!

पॉर्न इंडस्ट्री की पसंद हैं ओबामा!
वाशिंगटन। अमरीका की पॉर्न इंडस्ट्री बराक ओबामा के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के पक्ष में है। पॉर्न इंडस्ट्री से जुड़ी एक सोशल नेटवर्किग साइट एक्सबीआईजेड डॉट नेट के एक सर्वेक्षण में ये बात सामने आई है। सर्वे में पॉर्न उद्योग के 339 लोग शामिल थे। इनमें से 68 फीसदी की पसंद बराक ओबामा थे जबकि सिर्फ 13 फीसदी लोगों ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार मिट रोमन पर मोहर लगाई।

14 फीसदी ने कहा कि वो राष्ट्रपति के पद पर किसी अन्य व्यक्ति को चाहेंगे और पांच फीसदी ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अमरीकी पॉर्न इंडस्ट्री या इसका विरोध करने वालों को सर्वे के नतीजों में हैरानी वाली कोई बात नहीं लगती। लॉस एंजेलिस स्थित विविड एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी हिर्श ने एक्सबीआईजेड से बात करते हुए कहा कि ये नतीजे चौंकाने वाले नहीं हैं क्योंकि इस उद्योग से जुड़े ज्यादातर लोगों का सरकार और उसके संचालन के बारे में उदारवादी सोच है।

वित्तीय मुद्दों की तुलना में सामाजिक मुद्दे ज्यादा जरूरी हैं और ये लोग उसी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे जिसके विचार इनसे मिलते हों। एडल्ट मैगजीन हस्लर के संस्थापक लैरी फ्लिंट ने कहा कि वो ओबामा को मिल रहे समर्थन से हैरान नहीं है। फ्लिंट वही शख्स हैं जिन्होंने पिछले महीने मिट रोमनी के आयकर रिटर्न या वित्तीय लेन-देन का ब्यौरा सार्वजनिक करने वाले व्यक्ति को दस लाख डॉलर देने की घोषणा की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें