रविवार, 14 अक्टूबर 2012

टांके में डाल हत्या करने का आरोप


टांके में डाल हत्या करने का आरोप 

बाड़मेर. आदर्श उंडखा गांव में शुक्रवार रात विवाहिता के टांके में गिरने से हुई मौत में मामले में शनिवार को पीहर पक्ष ने महिला पुलिस थाना में दहेज प्रताडऩा व हत्या का मामला दर्ज करवाया। इससे पहले एएसपी नरेंद्रसिंह मय पुलिस गांव पहुंचे और विवाहिता का शव टांके से बाहर निकलवाया और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मामले की जांच बाड़मेर सीओ नाजिम अली को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार गांधीनगर निवासी तिलोकाराम पुत्र प्रभुराम सुथार ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसकी बहन पप्पू को पति जोगाराम पुत्र किसना राम व सास मीरा देवी दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि शुक्रवार की रात पति व सास ने पप्पू को टांके में डाल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें