शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

बेरहम मां को मिली 99 साल की सजा

बेरहम मां को मिली 99 साल की सजा
वाशिंगटन। एक अमरीकी महिला ने अपनी ममता को शर्मसार करते हुए अपनी दो वर्ष की बेटी को इतनी बेदर्दी से पीटा कि वे कोमा में चली गई। खबरों के अनुसार टेक्सास के डलास शहर में रहने वाली एलिजाबेथ एस्कालोना ने जुलाई में नन्हीं बच्ची के साथ यह दुर्व्यवहार किया था और इसी के चलते कोर्ट ने उसे 99 साल की जेल की सजा सुनाई है।

खबरों की माने तो 23 वर्षीय एलिजाबेथ ने अपनी बेटी जोसेलिन के पेट में लात मारी, उसे बर्तनों से पीटा तथा उसके हाथों पर चिपकाने वाला पदार्थ लगा उसे दीवार पर चिपका दिया।

डॉक्टरों से पता चला है कि जब उस बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया तो उसके माथे से खून बह रहा था तथा उसकी एक पसली में फ्रैक्चर भी था। बच्ची को कई और जगाहों पर भी चोट आई थी जिसके चलते वे कई दिनों तक कोमा में रही थी।

बहरहाल कोर्ट ने एलिजाबेथ को इस मामले में दोषी पाया है और उसे 99 साल की जेल की सजा सुनाई है। फिलहाल बच्ची की देखरेख की जिम्मेदारी कोर्ट ने उसकी दादी ओफीलिया एस्कालोना को सौंपी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें