रविवार, 14 अक्टूबर 2012

अब पुलिस निशाने पर तिजोरी चोर

अब पुलिस निशाने पर तिजोरी चोर
जैसलमेर। जैसलमेर मे बैंक चोरी की वारदात की गुत्थी सुलझाने व पोकरण क्षेत्र में चोरी व लूट के गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद अब जैसलमेर पुलिस गत माह कलक्ट्रेट स्थित उप पंजीयन कार्यालय में हुई तिजोरी चोरी की वारदात को सुलझाने में जुटी हुई है। इसके तहत टीमें भी बनाई गई है। गौरतलब है कि बैंक चोरी की वारदात के अनुसंधान के दौरान करीब एक हजार नकबजनों, शातिर चोरों, उठाईगिरो, आदतन अपराधियों व संदिग्ध लोगों के बारे में काफी जानकारी हासिल की थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस को कुछ सुराग भी मिले हैं। लगातार दो सफलताओं से उत्साहित पुलिस के निशाने पर अब तिजोरी के आरोपी हैं।

पेट्रोल पंप संचालकों से समझाइश
जैसलमेर शहर कोतवाली में पुलिस की ओर से बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहरी क्षेत्र के पेट्रोल पंप संचालकों को बुलाया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सायरसिंह व शहर कोतवाल वीरेंद्रसिंह जोधा ने उन्हें चौकीदार रखने व ज्यादा नगद राशि नहीं रखने की सलाह दी। उन्होंने पेट्रोल पंपों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आग्रह किया। उप अधीक्षक सिंह ने पेट्रोल पंप संचालकों को कहा कि यदि बाहरी क्षेत्रों की कोई गाडियां पेट्रोल भराने के लिए आए तो उन पर रात्रि के समय विशेष नजर रखने की जरूरत है। कासं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें