नेशनल हाइवे पर हुआ 10 फीट गहरा गड्ढा गड्ढे में पलटी मिनी ट्रक, क्षतिग्रस्त वाहन के मुआवजे की मांग कवास क्षेत्र में केयर्न एनर्जी कंपनी द्वारा रेलवे ट्रैक व 112 हाइवे के जीरो पॉइंट के नीचे से माडपुरा बरवाला स्थित एन.आर.साइट से नागाणा एमपीटी तक पेयजल पाइप लाइन बिछाई गई थी। करीब चार माह पहले पाइप लाइन लीक होने से रेलवे ट्रैक व जीरो पॉइंट स्थित पुलिया के नीचे हाइवे क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने केयर्न के अधिकारियों को इसकी सूचना दी थी। शनिवार अलसुबह करीब पांच बजे बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाइवे कवास स्थित जीरो पॉइंट पर दस फीट का गड्ढा हो गया जिससे सड़क धंस गई। इस दौरान सुबह पांच बजे जोधपुर से बाड़मेर आ रहा सब्जी से भरा मिनी ट्रक आर.जे. 04 जीए 7273 गड्ढे में गिरने से असंतुलित होकर पलटी खा गया। मिनी ट्रक पलटने से मंगले की बेरी निवासी चालक हुकमाराम पुत्र हरदानराम घायल हो गया। गड्ढे में जिस समय मिनी ट्रक गिरा उस दौरान ठीक उसके पीछे बोलेरो गाड़ी आ रही थी जो क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की जानकारी ग्रामीणों ने नागाणा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नागाणा थाना से एएसआई नत्थाराम माली, दुर्जनसिंह भाटी, हरिराम टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच हाइवे को बंद कर बड़े हादसे को टाल दिया। अन्यथा पीछे आ रही रोडवेज की बस में सवार करीब चालीस यात्री हादसे के शिकार हो जाते। अलसुबह मिनी ट्रक के पलटने के बाद ट्रक मालिक धन्ना राम माली व मुल्तान सिंह, श्यामलाल माली, पप्सा, एनआर सोलंकी ने क्षतिग्रस्त ट्रक सही करवाने को लेकर नेशनल हाइवे से एससी मुकेश भाटी, एईएन जोधाराम व केयर्न से जीके भाटी, राजावत व अन्य अधिकारियों से बातचीत की लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से एक बार माहौल गरमा गया। इस दौरान नागाणा सीआई महावीर सिंह शेखावत व बाड़मेर तहसीलदार बद्रीनारायण विश्नोई मौके पर पहुंच बातचीत कर सोमवार को बैठक आयोजित कर नेशनल हाइवे को फिर से सही करवाया जाएगा। गाड़ी मालिक को वाहन क्षतिग्रस्त का मुआवजा भी दिया जाएगा। |
रविवार, 14 अक्टूबर 2012
नेशनल हाइवे पर हुआ 10 फीट गहरा गड्ढा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें