रविवार, 14 अक्टूबर 2012

48 आरएएस अफसर बदले



48 आरएएस अफसर बदले
जयपुर . राज्य सरकार ने शनिवार को आदेश जारी 48 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए है। इसमें कई एसडीओ बदले हैं। कार्मिक विभाग के आदेश दिनांक 30 सितंबर, 2012 में मुकेश कुमार मीणा-प्रथम, प्रदीप बालाच, किशन लाल बड़ेतिया के तबादले निरस्त कर दिए गए हैं। अन्य अफसरों के बिना कार्यग्रहण काल का उपयोग किए तुरंत वर्तमान पद से मुक्त होकर नए स्थान पर पद संभालने के निर्देश दिए गए हैं। विशाल दवे जेडीए जोधपुर के उपायुक्त होंगे।

नाम वर्तमान पद नया पद

विशाल दवे एसडीओ, सोजत उपायुक्त जेडीए, जोधपुर




जगदीश चंद हेडा एसडीओ, देवगढ़ एसडीओ निंबाहेड़ा




महेंद्र सिंह राठौड़ एसीएम (मुख्यालय) सांभर एसडीओ, अनूपगढ़




राम किशोर मीणा एसडीओ, अनूपगढ़ एसडीओ, मनोहरथाना




कु. संतोष मीणा आयुक्त, नगरपालिका किशनगढ़ एसीएम (मु.) सांभर




सुखवीर सिंह चौधरी एसडीओ, नादौती एसडीओ, नोहर




शुभकरण बेनीवाल एसडीओ, नोहर एसडीओ, डेगाना




राजनारायण शर्मा आयुक्त, नगर परिषद, भरतपुर एसडीओ, नादौती




अशोक कुमार- चतुर्थ एसडीओ, खंडार एसडीओ, चौमूं




गिरवर सिंह देवल एसडीओ, चौमूं एसडीओ, खानपुर




सुभाष चंद शर्मा- प्रथम डीडीओ, टीएडी, बांसवाड़ा डीएस, राज्य सूचना आयोग, जयपुर




राजीव कुमार पांडेय डीएस, राज्य सूचना आयोग, जयपुर एसीएम, चौमूं




लोकेश कुमार सहल एसीएम, (मु.)सीकर एसीईओ, जिला परिषद, जयपुर




महावीर सिंह प्रथम एसीईओ, जिला परिषद, जयपुर उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच, जयपुर




भागीरथ राम बिश्नोई उपायुक्त जेडीए, जोधपुर एसडीओ, पीपाड़ सिटी




नरेंद्र कुमार बंसल उपायुक्त जेडीए, जयपुर निदेशक, राजस्थान सिविल एविएशन




कॉरपोरेशन, जयपुर




राकेश शर्मा निदेशक, राजस्थान सिविल एसीएम (शहर) जयपुर (उत्तर)




एविएशन कॉरपोरेशन,जयपुर




सांवर लाल वर्मा एसीएम (शहर), जयपुर (उत्तर) डीएस, पीडब्ल्यूडी, जयपुर




राम निवास रजिस्ट्रार, कोटा विवि, कोटा सीईओ, जिला परिषद, दौसा




कु. अंजु राजपाल जीएम (प्रशासन), आमेर विकास विशेषाधिकारी लोकायुक्त, जयपुर




प्रबंध प्राधिकरण, जयपुर




रश्मि गुप्ता विशेषाधिकारी, लोकायुक्त, जयपुर एडी, महिला आधिकारिता




(पोषाहार) विभाग, जयपुर




वेद प्रकाश एसी (प्रशासन) वाणिज्यकर सचिव, राजस्थान राज्य पाठ्य




विभाग, जयपुर पुस्तक मंडल, जयपुर




जैसा राम चौधरी सचिव, राजस्थान राज्य एसी (प्रशासन)वाणिज्यिक विभाग, जयपुर




पाठ्य पुस्तक मंडल, जयपुर




दयानंद शर्मा एसडीओ, गंगधार एसडीओ, कुशलगढ़




अशोक कुमार शर्मा उपायुक्त जेडीए, जयपुर भूमि अवाप्ति अधिकारी, राज. राज्य विद्युत प्रसारण निगम लि., जयपुर




नवल किशोर गुप्ता एडी, राजस्व अनुसंधान विशेषाधिकारी (परीक्षा) माध्यमिक




प्रशिक्षण संस्थान, अजमेर शिक्षा बोर्ड, अजमेर




ओम प्रकाश बुनकर निजी सचिव, अध्यक्ष राजस्थान सचिव यूआईटी, श्रीगंगानगर




एससी विकास आयोग, जयपुर




राजेंद्र सिंह शेखावत भू प्रबंध अधिकारी, उदयपुर एडीएम, (न्याय), जयपुर (द्वितीय)




सुबोध शिवहरे डीपीओ, टीएडी, सिरोही, एसीईओ, जिला परिषद, धौलपुर




मु.माउंट आबू




राधेश्याम मीणा- प्रथम एसडीओ, टोडारायसिंह एसडीओ, बसेड़ी




भंवरसिंह सांदू डीडी, एचसीएम रीपा, उदयपुर एसीईओ, जिला परिषद, सिरोही




करण सिंह गोठवाल डीएस, राजस्व विभाग, जयपुर उपायुक्त पंचायती राज विभाग, जयपुर




जुल्फीकार बेग मिर्जा रजिस्ट्रार, वद्र्धमान महावीर सीईओ, जिला परिषद, डूंगरपुर




ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा




भावना राघव गुर्जर एसीईओ, जिला परिषद, पाली उपायुक्त, राजस्थान प्रारंभिक




शिक्षा परिषद, जयपुर




श्याम लोट एडी, टाइगर रिजर्व, रणथंभौर एसडीओ, आसपुर,(डूंगरपुर)




मगनलाल योगी एडीएम शहर भीलवाड़ा एडीएम शहर बीकानेर




प्रीति माथुर प्राधिकृत अधिकारी बीआरटीएस, ओएसडी, जेसीटीएल, जयपुर




जेडीए जयपुर




अजीजुल हसन गौरी एसीएम (मु.) बीकानेर शहर एसडीओ, छत्तरगढ़




मदन लाल सिहाग एसीएम (मु.) धौलपुर एसीईओ, जिला परिषद, चूरू




कैलाश चंद यादव डीसी, जेडीए, जयपुर एसडीओ, सांगानेर, जयपुर द्वितीय




रामचंद्र बैरवा एसडीओ, बायतू एसडीओ, जायल




राधेश्याम मीणा एसडीओ, वैर एसीईओ जिल परिषद, जालौर




दीप्ति रामचंद्र मीणा आयुक्त, नगर परिषद, बूंदी उप सचिव, यूआईटी, कोटा




महेंद्र सिंह प्रथम उपायुक्त, जेडीए, जोधपुर आयुक्त, नगरपालिका, माउंट आबू




सोहनलाल एसडीओ, आसपुर एसडीओ, खाजूवाला (बीकानेर)




कमरूद्दीन एसडीओ, बेगू एसडीओ, हिण्डौन (करौली)




अर्चना सिरोही आयुक्त, नगर परिषद, अलवर एसीएम मुख्यालय नदबई, भरतपुर




राजवीर सिंह यादव एपीओ एसीईओ, जिला परिषद, झूंझुनूं




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें