रविवार, 14 अक्तूबर 2012

बाहरी छात्र ने शिक्षक को चाकू मारा

बाहरी छात्र ने शिक्षक को चाकू मारा
जोधपुर। केन्द्रीय कारागार के पीछे शिव मंदिर रोड स्थित निजी विद्यालय के बाहर शनिवार को दो छात्रों ने विद्यालय के शिक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। रातानाडा थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। रात को पुलिस ने दोनों हमलावरों को संरक्षण में ले लिया।

थाना प्रभारी सुगनसिंह के अनुसार मूलत: सिवाणा (बाड़मेर) हाल जवाहर कॉलोनी हितेश कुमार (25) यहां शिव रोड स्थित एमआर आदर्श पब्लिक स्कूल में शिक्षक है। वह दसवीं के विद्यार्थियों को विज्ञान पढ़ाता है। शनिवार दोपहर साढ़े बारह बजे विद्यालय की छुट्टी होने पर विद्यार्थियों के साथ-साथ हितेश भी घर जाने के लिए रवाना हुआ। विद्यालय के बाहर किसी अन्य निजी विद्यालय के दो नाबालिग छात्र वहां आए और शिक्षक को रूकवाया। दोनों उससे झगड़ने लगे। इस दौरान एक छात्र ने चाकू निकाला और शिक्षक पर वार करने लगा।

उसने बचने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने चाकू से आंख के पास गाल पर वार कर दिया। शिक्षक का खून बहने लगा। यह देख वहां छात्रों व अन्य लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इसी बीच, दोनों हमलावर छात्र मौका देखकर वहां से भाग निकले। बाद में विद्यालय संचालक घायल शिक्षक को अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार कराया। फिर उन्होंने रातानाडा व हरिजन बस्ती निवासी दो हमलावर छात्रों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया। एएसआई गोपाल ने रात को हमलावर व उसके सहयोग छात्रों को संरक्षण में ले लिया।

बाहरी विद्यालय के थे हमलावर
पुलिस का कहना है कि दो-तीन दिन पहले शिक्षक हितेश ने कक्षा में बदमाशी करने व चिल्लाने पर दो छात्रों को डांटा था। आशंका है कि इन्हीं में से एक छात्र के इशारे पर किसी अन्य निजी विद्यालय से दो साथी आए और चाकू से वार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें