दिल्ली लौटे खुर्शीद को दिखाए काले झंडे
नई दिल्ली। भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे केन्द्रीय कानून मंत्री रविवार को लंदन से स्वदेश लौट आए। वे जैसे ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर उतरे,इंडिया अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेरने की कोशिश की।
आईएसी के कार्यकर्ताओं ने खुर्शीद के खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए। आईएसी के कार्यकर्ता "सलमान खुर्शीद चोर हैं" के नारे लगा रहे थे। "इस्तीफा दो"के बैनर लेकर आईएसी कार्यकर्ता शनिवार रात ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे।
खुर्शीद के काफिले को घेरने की कोशिश के दौरान आईएसी के कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई। इस बीच खुर्शीद चुपके से अपनी कार में बैठकर घर से निकल गए।
खुर्शीद ने उस निजी चैनल के प्रमुख के इस्तीफे की मांग की है जिसने स्टिंग ऑपरेशन कर विकलांगों के लिए जारी फंड में फर्जीवाड़े का खुलासा किया था। खुर्शीद अपनी सफाई में दोपहर को प्रेस कांफ्रेंस कर कते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें