चोरी कर भाग रहे युवकों ने होमगार्ड को चाकू मारा
जोधपुर। भदवासिया के राजीव नगर क्षेत्र में शनिवार देर रात गश्त के दौरान दो युवकों ने होमगार्ड के जवान पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों हमलावर चोरी का माल बटोरकर भाग रहे थे। हमले के दौरान होमगार्ड की हाथ में आए कमीज के आधार पर पुलिस ने सुबह दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ जानलेवा हमला व चोरी के दो मामले महामंदिर थाने में दर्ज किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी खेतानाडी निवासी अल्ताफ (20) पुत्र अमीन और रफीक (25) पुत्र चन्दू खां है। मोहन नगर बीजेएस निवासी होमगार्ड भवानीसिंह व एक कांस्टेबल राजीव नगर में गैस गोदाम के पास रात्रि गश्त कर रहे थे। रात सवा दो बजे आरोपी युवक सफेद कट्टा लेकर आते दिखाई दिए। होमगार्ड भवानी ने उन्हें रूकवाया, लेकिन दोनों रामनगर प्याऊ की तरफ भागने लगे। होमगार्ड ने पीछाकर अल्ताफ को पकड़ लिया। कट्टे में भरे माल के बारे में पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे पाया।
होमगार्ड को अकेला देख अल्ताफ ने अपने साथी को भी वहां बुला लिया। एक युवक ने चाकू से होमगार्ड के बाएं हाथ पर वार किया। बाद में दोनों भाग निकले। सूचना पर साथी कांस्टेबल व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे तथा लहुलूहान होमगार्ड को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे व मामले की जानकारी ली। होमगार्ड की तरफ से जानलेवा हमला व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।
चाकू लगने पर भी किया संघष्ाü
हाथ पर चाकू लगने के बावजूद होमगार्ड ने एक हमलावर की कमीज पकड़े रखी और दोनों में संघष्ाü होता रहा। भागते समय वह होमगार्ड के हाथ में रह गई। इसी कमीज के आधार पर पुलिस ने दोनों हमलावरों की तलाश शुरू की। सुबह होने पर दोनों आरोपियों को लाल बंगला के पीछे खेतानाडी से गिरफ्तार किया।
दो स्थानों से चोरी कर भाग रहे थे
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे क्षेत्र में राजकुमार व रमेश मूथा के निर्माणाधीन मकान में रखे श्रमिकों के औजार लेकर भाग रहे थे। इस संबंध में श्रमिक रामदेव और युसुफ खां की तरफ से चोरी के दो मामले भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया।
जोधपुर। भदवासिया के राजीव नगर क्षेत्र में शनिवार देर रात गश्त के दौरान दो युवकों ने होमगार्ड के जवान पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों हमलावर चोरी का माल बटोरकर भाग रहे थे। हमले के दौरान होमगार्ड की हाथ में आए कमीज के आधार पर पुलिस ने सुबह दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ जानलेवा हमला व चोरी के दो मामले महामंदिर थाने में दर्ज किए गए हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी खेतानाडी निवासी अल्ताफ (20) पुत्र अमीन और रफीक (25) पुत्र चन्दू खां है। मोहन नगर बीजेएस निवासी होमगार्ड भवानीसिंह व एक कांस्टेबल राजीव नगर में गैस गोदाम के पास रात्रि गश्त कर रहे थे। रात सवा दो बजे आरोपी युवक सफेद कट्टा लेकर आते दिखाई दिए। होमगार्ड भवानी ने उन्हें रूकवाया, लेकिन दोनों रामनगर प्याऊ की तरफ भागने लगे। होमगार्ड ने पीछाकर अल्ताफ को पकड़ लिया। कट्टे में भरे माल के बारे में पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे पाया।
होमगार्ड को अकेला देख अल्ताफ ने अपने साथी को भी वहां बुला लिया। एक युवक ने चाकू से होमगार्ड के बाएं हाथ पर वार किया। बाद में दोनों भाग निकले। सूचना पर साथी कांस्टेबल व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे तथा लहुलूहान होमगार्ड को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे व मामले की जानकारी ली। होमगार्ड की तरफ से जानलेवा हमला व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।
चाकू लगने पर भी किया संघष्ाü
हाथ पर चाकू लगने के बावजूद होमगार्ड ने एक हमलावर की कमीज पकड़े रखी और दोनों में संघष्ाü होता रहा। भागते समय वह होमगार्ड के हाथ में रह गई। इसी कमीज के आधार पर पुलिस ने दोनों हमलावरों की तलाश शुरू की। सुबह होने पर दोनों आरोपियों को लाल बंगला के पीछे खेतानाडी से गिरफ्तार किया।
दो स्थानों से चोरी कर भाग रहे थे
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे क्षेत्र में राजकुमार व रमेश मूथा के निर्माणाधीन मकान में रखे श्रमिकों के औजार लेकर भाग रहे थे। इस संबंध में श्रमिक रामदेव और युसुफ खां की तरफ से चोरी के दो मामले भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया।