सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

चोरी कर भाग रहे युवकों ने होमगार्ड को चाकू मारा

चोरी कर भाग रहे युवकों ने होमगार्ड को चाकू मारा
जोधपुर। भदवासिया के राजीव नगर क्षेत्र में शनिवार देर रात गश्त के दौरान दो युवकों ने होमगार्ड के जवान पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों हमलावर चोरी का माल बटोरकर भाग रहे थे। हमले के दौरान होमगार्ड की हाथ में आए कमीज के आधार पर पुलिस ने सुबह दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ जानलेवा हमला व चोरी के दो मामले महामंदिर थाने में दर्ज किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी खेतानाडी निवासी अल्ताफ (20) पुत्र अमीन और रफीक (25) पुत्र चन्दू खां है। मोहन नगर बीजेएस निवासी होमगार्ड भवानीसिंह व एक कांस्टेबल राजीव नगर में गैस गोदाम के पास रात्रि गश्त कर रहे थे। रात सवा दो बजे आरोपी युवक सफेद कट्टा लेकर आते दिखाई दिए। होमगार्ड भवानी ने उन्हें रूकवाया, लेकिन दोनों रामनगर प्याऊ की तरफ भागने लगे। होमगार्ड ने पीछाकर अल्ताफ को पकड़ लिया। कट्टे में भरे माल के बारे में पूछने पर वह कोई जवाब नहीं दे पाया।

होमगार्ड को अकेला देख अल्ताफ ने अपने साथी को भी वहां बुला लिया। एक युवक ने चाकू से होमगार्ड के बाएं हाथ पर वार किया। बाद में दोनों भाग निकले। सूचना पर साथी कांस्टेबल व अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे तथा लहुलूहान होमगार्ड को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे व मामले की जानकारी ली। होमगार्ड की तरफ से जानलेवा हमला व राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

चाकू लगने पर भी किया संघष्ाü
हाथ पर चाकू लगने के बावजूद होमगार्ड ने एक हमलावर की कमीज पकड़े रखी और दोनों में संघष्ाü होता रहा। भागते समय वह होमगार्ड के हाथ में रह गई। इसी कमीज के आधार पर पुलिस ने दोनों हमलावरों की तलाश शुरू की। सुबह होने पर दोनों आरोपियों को लाल बंगला के पीछे खेतानाडी से गिरफ्तार किया।

दो स्थानों से चोरी कर भाग रहे थे
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे क्षेत्र में राजकुमार व रमेश मूथा के निर्माणाधीन मकान में रखे श्रमिकों के औजार लेकर भाग रहे थे। इस संबंध में श्रमिक रामदेव और युसुफ खां की तरफ से चोरी के दो मामले भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया।

मिस्त्री कुएं में दबा, सेना बचाने में जुटी

मिस्त्री कुएं में दबा, सेना बचाने में जुटी
जोधपुर/बिलाड़ा। जिले के बिलाड़ा में खेत पर बने कुएं में पम्प मरम्मत के दौरान लोरिंग मशीन के पलटने से एक मिस्त्री रविवार को मलबे में दब गया। पुलिस व प्रशासनिक अमला राहत कार्य में जुट गया, लेकिन देर रात तक उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। सेना की मदद से रात तक बचाव कार्य चल रहा था। सैन्य मदद में देरी के चलते ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई।

पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिलाड़ा निवासी घनश्याम (38) पुत्र मल्लाराम पटेल दोपहर साढ़े बारह बजे कुएं पर मरम्मत कार्य कर रहा था। इसी बीच, अचानक लोरिंग मशीन पलट गई और पूरा कुआं ढह गया। घनश्याम भी कुएं के मलबे में दब गया। उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार योगी, वृत्ताधिकारी रामदेव जलवानिया, तहसीलदार जसराज बेनीवाल, थाना प्रभारी आनन्दसिंह, व अन्य मौके पर पहुंचे।

दोपहर बाद जिला कलक्टर ने सेना व अन्य संसाधन भेजने का आश्वासन दिया, लेकिन शाम तक सेना नहीं पहुंचने से ग्रामीण क्रुद्ध हो गए। वे तहसीलदार के समक्ष विरोध जताने लगे। शाम साढ़े पांच बजे 7-इंजीनियर्स रेजिमेंट के लेफ्टिनेंट देवाशीष के नेतृत्व में 40 जवान वहां पहुंचे और राहतकार्य में लग गए। देर रात तक बचाव कार्य चल रहा था।

रोशनी की व्यवस्था
शाम को क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल गर्ग भी घटनास्थल पर आए। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इन्द्रसिंह राठौड़ ने लाइट के लिए जनरेटर की व्यवस्था करवाई।

प्रशासन ने गम्भीरता नहीं दिखाई
विधायक ने पत्रकारों से कहा कि प्रशासन ने घटना को गम्भीरता से नहीं लिया। शाम तक मुख्यालय से सेना की सहायता नहीं मंगवा पाए और न ही मलबे में दबे मिस्त्री तक आक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई। इसके लिए उन्होंने तहसीलदार को खरी-खरी भी सुनाई। शाम होने के साथ-साथ घटनास्थल के आस-पास ग्रामीणों की भीड़ बढ़ने लगी। जोधपुर से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर तैनात किया गया।

सिंदूरी से महकने लगे खेत

सिंदूरी से महकने लगे खेत
जालोर। जिले के खेत के सिन्दूरी अनार के बाग से चमन होने लगे हैं। अनार की सिंदूरी किस्म से खेतों में हरितिमा छा रही है। उद्यान विभाग को जिले में 50 हैक्टेयर में सिन्दूरी अनार के पौधे लगाने को लक्ष्य दिया गया है। जिसके विपरित विभाग ने 55 हैक्टेयर में पौधे लगा दिए हैं।

विभाग की ओर से किसानों को 20 हजार पौधे वितरित किए गए हैं। वहीं 10 हजार पौधे और मंगाए है। उद्यान विभाग ने गुजरात के राजकोट से अनार की सिंदूरी किस्म के पौधे मंगाए हैं। जिन किसानों के खेत में ड्रीप संयत्र हो, उन किसानों को उद्यान विभाग की अनार ख्ेाती पर किसानों को इकाई लागत का 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। जिसमें स्थापना वर्षमें 60, दूसरे वर्ष 20 तथा तीसरे वर्ष 20 प्रतिशत अनुदान राशि दी जाती है।

किसान करने लगे पसंद
क्षेत्र में परंपरागत विधियों से खेती करने का तरीका छोड़कर किसान खेती में उन्नत किस्में अपनाने लग गए हैं। परंपरागत खेती में जीवीय व अजीवीय कारणों से फसलों का औसत उत्पादन कम होता है। ऎसे में किसान औसत उपज को बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म अपनाने लगे हैं।

अनार का क्रेज
सेहत के लिए फायदा देने वाला अनार अब जिले के किसानों को लुभाने लगा है। अनार की व्यावसायिक खेती के लिए किसान अनार के बाग तैयार कर रहे हैं। जिले के सांचौर व भीनमाल क्षेत्र में अनार की खेती की ओर किसानों का रूझान बढ़ा है। कृषि अधिकारियों के अनुसार जिले में अनार उत्पादन के लिए अनुकूल वातावरण है। सूखी, गरम और सर्द हवाओं के साथ यहां पानी की उपलब्धता भी है। ऎसे में अनार की व्यावसायिक खेती के रूप में किसानों को नया विकल्प दिया जा सकता है।

हिस्ट्रीशीटर के मेहमान बने डीजीपी


हिस्ट्रीशीटर के मेहमान बने डीजीपी
कोटा।राजस्थान पुलिस भले ही "अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास" की बात कहे, लेकिन प्रदेश के पुलिस प्रमुख ने रविवार को बूंदी जिले में हिस्ट्रीशीटर के यहां मेहमान नवाजी का लुत्फ उठा इसकी पोल खोल दी। दरअसल, रविवार शाम 4 बजे डीजीपी हरीश मीना बूंदी जिले के बड़गांव बाबड़ी गांव में हिस्ट्रीशीटर सत्येन्द्र मीणा के फार्म हाउस पर गए, जहां उनका खूब-स्वागत सत्कार हुआ और चाय-नाश्ता परोसा गया।

पूरी मेहमान नवाजी की व्यवस्था सत्येन्द्र ने की, जो फिलहाल एनएसयूआई प्रदेश महासचिव है। डीजीपी वहां करीब 15 मिनट ठहरे। इस दौरान वे पत्रकारों से भी मुखातिब हुए। डीजीपी वहां से कोटा के लिए रवाना हुए, तब भी सत्येन्द्र उनके वाहन में था। फार्म हाउस से लेकर कोटा शहर तक सत्येन्द्र के डीजीपीके साथ फोटो वाले होर्डिग भी लगे थे।
निजी यात्रा पर आया हूं
प्रेस कांफें्रस में दौरे को लेकर सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि छुट्टी लेकर निजी यात्रा पर आया हूं। कोटा में समाज का कार्यक्रम है। यात्रा भी निजी वाहन से कर रहा हूं। इसमें सरकारी वाहन का उपयोग नहीं कर रहा हूं। "ए" श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर है सत्येन्द्रसत्येन्द्र कोटा के कुन्हाड़ी थाने का "ए" श्रेणी का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें ज्यादातर मामले जानलेवा हमले, तोड़फोड़, राजकार्य में बाधा, घर में घुसकर मारपीट जैसी धाराओं में हैं। वर्ष 2009 से उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है।

पहले नहीं गए थे डीजीपी
सूत्रों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक 17 जुलाई, 2011 को भी कोटा आए थे, तो उनका सत्येन्द्र के बड़गांव आवास पर अल्पाहार के लिए जाने का कार्यक्रम बना था, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने सत्येन्द्र के हिस्ट्रीशीटर होने की जानकारी दी तो वे रास्ते से लौट आए थे। इस बार सत्येन्द्र पूरे समय पुलिस प्रमुख के साथ साये की तरह रहा।

विभागीय स्तर पर नहीं थी सूचना
डीजीपी की यात्रा की विभागीय स्तर पर कोई सूचना नहीं थी, इसलिए वे कहां गए और कहां जाना था, इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकती। - प्रीति चंद्रा, एसपी, बूंदी

वसुंधरा जयपुर पहुंचीं, कोर कमेटी की बैठक में तैयार करेंगी रणनीति


जयपुर। विपक्ष की नेता वसुंधराराजे करीब दो माह के विदेश दौरे के बाद रविवार शाम जयपुर लौट आईं। वे सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगी। इसमें 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों और महंगाई एवं भ्रष्टाचार पर होने वाले आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक सोमवार दोपहर 12 बजे होगी। इसमें संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ महंगाई, भ्रष्टाचार को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी के अलावा सांसद ओम माथुर, वसुंधरा राजे, विपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी, मुख्य सचेतक राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहेंगे। भभाजपा विधायक दल की बैठक कल ाजपा विधायक दल की बैठक 9 अक्टूबर को विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में होगी। वसुंधराराजे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सत्र के दौरान उठाए जाने वाले विषयों और सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। जयपुर पहुंचने पर वसुंधरा का स्वागत जयपुर पहुंचने पर विधायकों और पूर्व सांसदों ने वसुंधरा की अगवानी की। इससे पूर्व दिल्ली से जयपुर के रास्ते में जगह-जगह स्वागत हुआ। वक्ता प्रशिक्षण शिविर 11 को महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश में 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले जनजागरण अभियान के लिए यहां बिडला ऑडिटोरियम में 9 अक्टूबर को 11 बजे से वक्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। इसे राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी कप्तानसिंह सोलंकी, वसुंधराराजे, अरुण चतुर्वेदी, घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया संबोधित करेंगे। प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया के अनुसार इस अभियान को 'महंगाई, भ्रष्टाचार मिटाओ, कांग्रेस हराओ और देश बचाओÓ नाम दिया गया।

33 साल बाद वेस्ट इंडीज बना वर्ल्ड चैंपियन



कोलंबो. मेजबान श्रीलंका को 36 रन से हरा कर कैरिबियाई टीम ने आईसीसी ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।

आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 137 रन बनाए। सैम्युअल्स ने 78 और कप्तान डैरेन सैमी ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। श्रीलंका के लिए अजंथा मेंडिस ने 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

33 साल बाद वेस्ट इंडीज बना वर्ल्ड चैंपियन 
जवाब में पूरी श्रीलंकाई टीम 18.4 ओवरों में 101 रन बना कर ऑल आउट हो गई। कप्तान महेला जयवर्धने ने 33, नुवान कुलसेखरा 26 और कुमार संगकारा ने 22 रन की पारियां खेलीं, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने श्रीलंका को उसी के घरेलू मैदान पर रनों के लिए तरसा दिया। जयवर्धने, कुलसेखरा और संगकारा के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर सका।

मार्लन सैम्युअल्स और सुनील नारायण इस जीत के हीरो रहे। सैम्युअल्स ने जहां 78 रन की तेज पारी खेल कर टीम को 137 रन का विनिंग स्कोर खड़ा करने में मदद की, वहीं नारायण ने 3 विकेट चटका कर जीत की राह आसान की।
वेस्ट इंडीज की टीम ने 33 साल बाद क्रिकेट के वर्ल्ड चैंप होने का रुतबा हासिल किया। इससे पहले क्लाइव लॉयड की अगुवाई वाली कैरिबियाई टीम ने 1979 में इंग्लैंड को हरा कर वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

56 गेंदों पर 78 रन बनाने वाले सैम्युअल्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन को मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड से नवाजा गया।


वेस्ट इंडीज को फाइनल तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले क्रिस गेल इस मैच में फेल हुए, लेकिन इसके बावजूद कैरिबियाई टीम ने हौसला नहीं खोया। मार्लन सैम्युअल्स ने तेज तर्रार पारी खेल कर टीम की जीत की नींव रखी। इसके बाद सुनील नारायण ने कप्तान डैरेन सैमी के साथ मिल कर टीम को खिताब दिला दिया। नारायण ने जहां 9 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं सैमी ने 6 रन देकर 2 विकेट झटके।

देवका (बाड़मेर) के पुरातात्विक महत्व के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर समूह


देवका (बाड़मेर) के पुरातात्विक महत्व के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर समूह

राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बाड़मेर-जैसलमेर मार्ग पर देवका गांव में 12 वीं शताब्दी का जीर्ण-शीर्ण ऐतिहासिक सूर्य मंदिर एवं अन्य प्राचीन मंदिरों का समूह स्थित है। बाड़मेर से करीब 72 मील दूर देवका के इस प्राचीन सूर्यमंदिर का राजस्थान के पुरातत्व में महत्वपूर्ण स्थान है। देवका के मंदिर समूह में सूर्य मंदिर के अतिरिक्त शिव, कुबेर और विष्णु के मंदिर भी विद्यमान हैं। सूर्य पूजा के प्राचीन महत्व को दर्शाने वाले यहाँ के पूर्वाभिमुख शिखरवाले सूर्य मंदिर के अंदर गर्भगृह बना है तथा आगे सभामंडप बना हुआ है। सभामंडप के उत्तर और दक्षिण में अत्यंत सुंदर गोख व मकर तोरण निर्मित हैं। सभामंडप के एक स्तम्भ पर संवत 1631 फाल्गुन सुदी 7 और बाईं ओर संवत 1674 के लेख उकेरे गए हैं। मंदिर के मूल गंभारे पर द्वारपालिका, सूर्य स्थानक पत्रलता, सूर्य तथा द्वारपाल की मूर्तियाँ उकेरी हुई हैं। इन आकृतियों के कारण इस सूर्य मंदिर को सिद्ध माना जाता है। इस सूर्य मंदिर के शिखर पर छोटे-छोटे छिद्र हैं और इसे छोटी छोटी पट्टिकाओं को जोड़ कर बनाया गया है। शिखर के ऊपर गोलाकार पत्थर स्थित है, जिस पर रेखाएं अंकित हैं। इसके पीछे ताक में पश्चिमाभिमुख परशुराम, उत्तर में कुबेर तथा दक्षिण में ब्रह्माजी की प्रतिमाएं पूजित हैं। इन मूर्तियों के पास कुछ और प्रतिमाएं भी हैं, जो क्षतिग्रस्त होने के कारण पहचानी नहीं जा सकती हैं। मंदिर के चारों कोनों पर चार छोटी देवकुलिकाएं अंकित होने का आभास होता है। मंदिर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से में दो देवलियां विद्यमान हैं। उत्तराभिमुख देवली कुबेर की है, जिसके बाह्य भाग पर पूर्व में शिव-पार्वती, पश्चिम में ब्रह्मा और दक्षिणी भाग में कुबेर सपत्नीक विराजमान हैं। आगे के भाग में मूल देवली के प्रवेश द्वार पर कुबेर की लघु आकृतियां उकेरी हुई हैं। इसके स्थित शिव देवली के बाहरी भाग पर पूर्व में गणेश और दक्षिण में सूर्य की मूर्तियां अलंकृत प्रतीत होती हैं। इस मंदिर के पार्श्व भाग की पट्टी पर नवगृह और मध्यम में शिव की मूर्तियां दृश्य हैं। इस देवली की जीर्ण-शीर्ण सीढ़ियोँ से नीचे उतरने पर उत्तर की तरफ एक गोवर्धन स्तम्भ है जहाँ पर उमा, महेश, सूर्य, गणेश और गोवर्धन पर्वत धारण किए हुए भगवान कृष्ण की प्रतिमाएं हैं। सूर्य मंदिर के सामने इस परिसर मेँ यहाँ एक विष्णु मंदिर भी है। इस विष्णु मंदिर की प्रवेश द्वार पट्टिका पर ब्रह्मा, सूर्य, नवग्रहों, राहु-केतु तथा विष्णु की मूर्तियां अलंकृत हैं। इस मंदिर के परिक्रमा स्थल पर भी प्रतिमाएं उत्कीर्ण हैं, परंतु जीर्ण-शीर्ण होने के कारण इनकी आकृतियां स्पष्ट पहचानी नहीं जा सकती हैं। इन मंदिरों के समीप ही देवका गांव है जिसके तालाब के किनारे स्मारको पर प्राचीन शिलालेख अंकित है, जो पुरातत्ववेत्ताओं के लिए शोध का विषय है। कहा जाता है कि सूर्य मंदिर के चारों कोनों पर चार अप्रधान मंदिर पालीवालों ने बनवाए थे। इस मंदिर के परिसर में दो और मंदिर हैं, जिनमें एकल पत्थर पर बनी गणेशजी की मूर्तियां बहुत सुंदर लगती हैं।

भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा, दो गिरफ्तार




भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा, दो गिरफ्तार
बालोतरा बालोतरा पुलिस ने रविवार रात भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा एक कंटेनर बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर व खलासी को हिरासत में लिया है। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत मुखबीर की इत्तला पर रविवार रात करीब 10 बजे मेगा हाइवे पर सिवाना फांटा के पास बालोतरा थानाधिकारी कैलाश चंद्र मीणा के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान हरियाणा से गुजरात जा रहे ट्रक नंबर एचआर 55 एच-3295 को रुकवाया। ट्रक की जांच के दौरान में उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने कंटेनर सहित ड्राइवर लक्ष्मण सिंह पुत्र रणधीर सिंह जाट व खलासी जसवंत सिंह पुत्र कमल सिंह जाट निवासी जवा तहसील वल्लभगढ़(फरीदाबाद) को पुलिस हिरासत में लिया। वहीं ट्रक को जसोल चौकी ले जाकर खड़ा किया। मेघवाल ने बताया कि ट्रक में भारी मात्रा में शराब होने की वजह से गिनती अभी जारी है। कार्रवाई के दौरान जसोल पुलिस चौकी प्रभारी चेलाराम कटारिया, हैंड कांस्टेबल किरताराम, कांस्टेबल गोपीकिशन, भंवरलाल विश्नोई, दीनाराम, बृजमोहन व कमल सिंह मौजूद थे।

रविवार, 7 अक्टूबर 2012

पत्नी से झगड़ा हुआ तो शेर के पिंजरे में कूद गया





भुवनेश्वर।। पत्नी से झगड़े को लेकर दो शेरों के पिजड़े में कूदने वाला 35 वर्षीय व्यक्ति जिंदगी और मौत की लड़ाई से जूझ रहा था। बुरी तरह जख्मी हालत में उसे शेरों के पिंजरे से बाहर निकाला गया और हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

गौरतलब है कि शनिवार को उसने भुवनेश्वर के नंदनकनन चिड़ियाघर में शेर की पिंजरे में छलांग लगा दी थी और ऐसा उसने एक दिन पहले अपनी पत्नी के साथ हुई झगड़े के बाद किया था।

चश्मदीदों ने बताया कि सूर्य नारायण दास, जो गंजम जिले के छत्रपुर इलाके के रहने वाले हैं, ने दो सो रहे शेरों के पिंजरे में कूदने से पहले उन्हें नमस्कार किया। फिर अपनी शर्ट-पैंट निकाली और एक महिला के आगे झुके। चश्मदीद ने बताया कि दबोचने से पहले उसे एक शेर ने सूंघा और फिर उसके सिर पर हमला किया। फिर दोनों शेरों ने उसकी गर्दन और उसके पैर पकड़कर करीब उसे 50 फीट तक घसीटा। इस घटना से चिड़ियाघर में अफरा-तफरी मच गई और लोग चिल्लाते हुए वहां पहुंचे। जानवरों पर पत्थरों से हमला करने लगे। इस हलचल से चिड़ियाघर में ही पैदा हुए शेर, जो इस तरह के हमले से अनजान थे, घबरा गए और सूर्य नारायण दास को वहीं छोड़कर अंदर वाले पिंजरे में जाकर छिप गए। चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने तुरंत पिंजरे को बाहर से बंद किया और दास को बाहर निकाल लिया।

चिड़ियाघर के सहायक निदेशक के. एल. पुरोहित ने बताया कि उनकी टीम घटनास्थल पर पांच मिनट के अंदर ही पहुंच गई और दास को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गई। लंच टाइम होने के कारण जानवरों के रक्षक वहां मौजूद नहीं थे, लेकिन दो सुरक्षाकर्मी वहीं पास में पहरा दे रहे थे।

होश में वापस आने के बाद दास ने बताया कि वह अपनी पत्नी से झगड़े के बाद मर जाना चाहता था। उसने सोचा कि जानवरों का आहार बनकर मरना, अपनी जिंदगी को खत्म करने का अच्छा तरीका है।

डॉक्टरों ने बताया कि दास के सिर, गर्दन, पसलियों, हाथों और पैरों में कई चोटें आई हैं। डॉक्टर ने कहा कि उसका पूरा शरीर ही घायल हुआ है क्योंकि जानवरों ने उसे अच्छी खासी दूरी तक घसीटा था।

नंदनकनन के उप-निदेशक सीआर मिश्रा ने बताया कि ऐसी घटना वहां पहली बार हुई है। हम सख्ती से सेंट्रल ज़ू अथॉरिटी के पर्यटकों और जानवरों के लिए बनाए गए नियमों का पालन करते हैं। लेकिन अगर कोई खुद ही अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए शेर के मुंह में कूद जाए तो हम कुछ नहीं कर सकते।

शनिवार को अथॉरिटी ने ऐसी घटनाओं से बचने के लिए चिड़ियाघर में सुरक्षा के इंतजाम और भी पुखता कर दिए हैं। सभी मांसाहारी जानवरों के पिंजरों के बाहर, जिनमें 24 बाघ और तीन शेर हैं, एक अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी को तैनात किया गया है। सूत्रों ने बताया कि ऐसा करने से चिड़ियाघर के कर्मचारी काम के बोझ से लदे हुए महसूस कर रहे हैं क्योंकि वहां भारी संख्या में मौजूद जानवरों की देख-रेख के लिए कर्मचारियों की संख्या कम है।

मोदी की हैट-ट्रिक होगी और दमदार!


modi 
नई दिल्ली।। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग पार्टियों की जीत-हार को लेकर अटकलों और कयासों का दौर शुरू हो चुका है।

ऐसे ही एक सर्वे में कहा गया है कि बीजेपी का प्रदर्शन इस बार 2007 के चुनावों से भी बढ़िया होगा और उसे राज्य की 182 में से 133 सीटों पर जीत मिलेगी।

लेंसऑनन्यूज की तरफ से किए गए इस सर्वे में कांग्रेस की स्थिति खराब बताई गई है और कहा गया है कि उसे महज 43 सीटों पर जीत मिलेगी जो पिछली बार के मुकाबले 16 कम है। यह सर्वे राज्य की 52 विधानसभा क्षेत्रों में 7294 वोटरों की राय पर आधारित है।


आंकडों ने बताया मोदी को विनर
विधानसभा चुनाव 2012 सर्वे की बात विधानसभा चुनाव 2007 में ऐसी थी परफॉर्मेंस
बीजेपी - 133 बीजेपी - 117
कांग्रेस - 43 कांग्रेस - 59
बीजेपी वोट शेयर - 50 प्रतिशत बीजेपी वोट शेयर - 49 प्रतिशत
कांग्रेस वोट शेयर - 38 प्रतिशत कांग्रेस वोट शेयर - 38 प्रतिशत















बीजेपी को फायदा क्यों: सर्वे में कहा गया कि बीजेपी को 16 सीटों का फायदा होगा और ऐसा परिसीमन की वजह से होगा। इन 16 सीटों में से 10 सीटें शहरी इलाकों की होंगी।
कांग्रेस को नुकसान क्यों : सर्वे का कहना है कि गुजरात में नरेंद्र मोदी की तरह कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है। मोदी ने अपनी इमेज का इस्तेमाल कर चुनावों को छह करोड़ गुजराती जनता बनाम दिल्ली की सोनिया और राहुल गांधी की सल्तनत के तौर पर पेश किया है।

कांग्रेस को नुकसान क्यों: सर्वे का कहना है कि गुजरात में नरेंद्र मोदी की तरह कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं हैं। मोदी ने अपनी इमेज का इस्तेमाल कर चुनावों का छह करोड़ गुजराती जनता बनाम दिल्ली की सोनिया और राहुल गांधी की सल्तनत के तौर पर पेश किया है।

बीहड़ की यह 'सुंदरी' अब बनेगी राजनेता, देखिए तस्वीरें...

बीहड़ की यह \'सुंदरी\' अब बनेगी राजनेता, देखिए तस्वीरें...  बीहड़ की यह \'सुंदरी\' अब बनेगी राजनेता, देखिए तस्वीरें... 

लखनऊ. समाजवादी पार्टी में जल्‍द ही एक और दस्‍यु सुंदरी को शामिल करने की तैयारी हो रही है। नाम है रेनू यादव। रेनू इसी साल मई में लखनऊ के नारी निकेतन से छूटी हैं और तभी से पार्टी में शामिल होने के लिए पिछले दो महीने में दो बार वह मुख्‍यमंत्री से मुलाकात कर चुकी हैं।

रेनू का कहना है कि वह पार्टी में शामिल होकर अपने जैसी तमाम लड़कियों, महिलाओं की सेवा करना चाहती हैं, ताकि फि‍र किसी की बेटी डकैतों के चंगुल में न फंसे। वैसे रेनू की मानें तो सहकारिता मंत्री शिवपाल यादव उसे पार्टी में शामिल करने का आश्‍वासन भी दे चुके हैं। रेनू के अनुसार 29 नवम्‍बर 2003 में स्‍कूल जाते समय उसका अपहरण चंदन यादव गैंग ने किया था। तब वह किशोरी थी। औरैया के जमालीपुर में उसका घर था। उसके पिता ने उस समय पुलिस से एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में कुछ नहीं किया और चूंकि उसके पिता डकैतों द्वारा मांगी गई फि‍रौती रकम नहीं पहुंचा सके, इसलिए उसे छोड़ा नहीं गया। रेनू ने दावा किया कि उसने कभी कोई अपराध नहीं किया, चंदन यादव गैंग में रहने के कारण पुलिस ने उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे चढ़ा दिए । 2005 में चंदन यादव की हत्‍या उसके दाहिने हाथ रामवीर गुर्जर ने कर दी। इसके बाद उसने रामवीर गुर्जर को गोली मारी और फरार हो गई। एक महीने बाद ही इटावा पुलिस के आगे उसने आत्‍मसमर्पण कर दिया, लेकिन पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी इटावा के सिविल लाइंस इलाके से दिखाई और उसके साथ एक एसएलआर राइफल की बरामदगी भी दिखाई। इसी साल मई में सात साल की कैद के बाद लखनऊ के नारी निकेतन से छूट कर आईं 24 साल की रेनू यादव के खिलाफ हत्‍या, किडनैपिंग और डकैती के करीब 15 मामले दर्ज हैं। उसके चाचा शिवसिंह यादव समाजवादी पार्टी के सदस्‍य हैं और कानपुर देहात जिला पंचायत सदस्‍य भी हैं। वह लगातार रेनू यादव को सपा में ज्‍वाइन कराने का प्रयास कर रहे हैं।  वैसे पहला मौका नहीं है, जब किसी डकैत को समाजवादी पार्टी में जीवन की राह दिखाई दी हो। फूलन देवी और सीमा परिहार पहले ही पार्टी ज्‍वाइन कर चुकी हैं। यही नहीं दुर्दांत डकैत ददुआ का बेटा वीर सिंह इस समय सपा सरकार में चित्रकूट से विधायक है, वहीं उसका भाई बाल कुमार पटेल मिर्जापुर से सांसद है। और तो और, बाल कुमार पटेल का बेटा राम सिंह भी प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा क्षेत्र से विधायक है।

बाली उमर के प्रेम में बवाल, दुल्हन अड़ी-मैं तो जाऊंगी ससुराल!

भोपाल।इश्क जो न कराए, वो अच्छा! यहां एक लड़की अपने ही पड़ोसी के संग भाग गई। लौटी तब पता चला कि उसने प्रेमी के संग ब्याह रचा लिया है। फिर क्या था, ऐसा हुआ हंगामा कि पुलिस को भी दांतों तले पसीना आ गया, मामला सुलटाने में। प्रेमी युगल लोहा पीटा समाज के हैं।
 
PICS: बाली उमर के प्रेम में बवाल, दुल्हन अड़ी-मैं तो जाऊंगी ससुराल! 
मामला रायसेन जिले की बेगमगंज तहसील का है। लोहा पीटा समाज की एक युवती ने 12 अगस्त को अपने ही समाज के एक युवक के साथ भाग कर प्रेम विवाह कर लिया था। युवती के माता पिता की रिपोर्ट पर लड़की भगाने का प्रकरण थाना बेगमगंज में दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने युवक के चाचा को लड़की भगवाने के आरोप में जेल भेज दिया था। तभी से पुलिस उक्त बालिका की तलाश कर रही थी। जैसे-तैसे अब लड़की मिली, तो प्रेमी युगल के परिजन आपस में भिड़ गए।पुलिस मेडिकल कराकर लड़की को अस्पताल से थाने लेकर आ रही थी, तब तक युवती के परिजनों को खबर लग चुकी थी। उन्होंने बीच रास्ते में ही बस स्टैंड पर जाकर पुलिस और लड़की को घेर डाला। वे लड़की को अपने संग ले जाने के लिए पुलिस से धक्का-मुक्की करने लगे।महिला कांस्टेबलने साहस का परिचय देते हुए थाने मोबाइल पर सूचना देकर पुलिस बल बुला लिया और पुलिस किसी तरह उसे थाने ले गई। थाने में लड़का पक्ष के लोग भी पहुंच गए और विवाद की स्थिति बनने लगी तब भारी पुलिस वल एकत्रित हो गया।जहां एक ओर युवती पक्ष के लोग युवक व उसके माता पिता को पकड़ कर लाने पर जोर दे रहे थे वहीं युवती अपने प्रेमी के परिजन के साथ जाने की जिद पर अड़ी थी। उसका कहना था कि वह अपनी मर्जी से गई है और वह बालिग है। वह अपने पति के साथ अपनी ससुराल जाना चाहती है। भागने के बाद पता चला कि प्रसंग था : दोनों ही पक्ष बारिश के दिनों में नगर की कृषि मंडी के सामने चार माह निवास करते हैं। युवक युवती का प्रेम कब परवान चढ़ा यह तो उनके भागने के बाद ही पता चल पाया। पुलिस आज दोनों ही पक्षों को समझाने का प्रयास करती देखी गई। युवती सुमन बाई (परिवर्तित नाम ) के परिजन उसे नाबालिग बता रहे हैं। वहीं युवक वीरा के पक्ष के लोग उसे बालिग बता रहे थे।

तीन हज़ार मरीजो का निशुल्क उपचार किया मेगा शिविर में

तीन हज़ार मरीजो का निशुल्क उपचार किया मेगा शिविर में

बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित मोहन्पुरीजी हॉस्पिटल में रविवार को धरी तिलोक्दान देथा की स्मृति में आयोजित निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में करीब दो दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सको ने तीन हज़ार मरीजो का उपचार किया ,मोहन्पुरीजी हॉस्पिटल के प्रबंधक महान्दान देथा ने बताया की रविवार को महान्पुरी हॉस्पिटल में श्री तिलोक्दान देता की स्मृति में निशुल्क चिकित्सा शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रकाश शारदा ,महेश गाधवी ,जे एस देवल ,टी एस उज्जवल ,हितेश पटेल ,मधुमेह विशेषज्ञ अशोक खत्री ,राकेश छाजेड ,विमल राका ,दीपक पटेल ,तेजस सोनी ,पी बी पटेल सतीश साल्वी नाक कान गला विशेषज्ञ हल्पेश सुथार नेत्र रोग विशेषज्ञ संदीप अरोड़ा ,धवल मोदी सहित करीब दो दर्जन चिकत्सको ने तीन हज़ार मरीजो की निशुल्क जांच कर उपचार किया ,उन्होंने बताया की बाड़मेर में पहला अवसर हें जब निशुल्क शिविर में एक साथ बीस से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सको ने अपनी सेवाए दी ,शिविर में बाड़मेर जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी तादाद में मरीज शिविर स्थल तक आये ,.उन्होंने बताया की शिविर ने गर्भस्य सम्बंधित रोगों ,ब्लड प्रेसर ,मधुमेह ,संतान प्राप्ति के लिए आधुनिक पड़ती से जांच ,हड्डी रोग मनाक कान गला समबन्धित रोगों ,दन्त रोग ,केंसर रोग बाल रोग सहित सामान्य बीमारियों का निशुल्क उपचार किया उन्होंने बताया की शिविर में आये ओप्रेसन योग्य मरीजो का अहमदाबाद में निशुल्क ओप्रेसन की व्यवस्था की गई हें .

सांसदों पर बिजली-पानी का करोड़ों बकाया

सांसदों पर बिजली-पानी का करोड़ों बकाया
नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी)का दिल्ली में सांसदों और पूर्व सांसदों के पास बिजली और पानी के बिल के रूप में 6.27 करोड़ रूपए बकाया है।

एक आरटीआई कार्यकर्ता सुभाष चंद्र अग्रवाल ने रविवार को यह जानकारी दी। अग्रवाल को यह जानकारी शहरी विकास मंत्रालय ने दी है जो कि एनडीएमसी अध्यक्ष के माध्यम से मिली है। यह बिल अक्टूबर 2011 तक के बकाए हैं। अग्रवाल ने 23 सितंबर 2011 को आरटीआई आवेदन दिया था जिसका जवाब उन्हें 28 अक्टूबर 2011 को मिला।

बिना नम्बरी वाहनो के विरूद्ध जैसलमेर पुलिस की जोरदार कार्यवाही




बिना नम्बरी वाहनो के विरूद्ध जैसलमेर पुलिस की जोरदार कार्यवाही 
जैसलमेर हाल के दिनों में शहर जैसलमेर एवं जिले के अन्य थाना क्षैत्रों में ब रही दुर्घटनाओं की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियों, थानाधिकारियों एवं यातायात प्रभारीयों को अपनेअपने क्षैत्रों में यातायात व्यवस्था सृदृ बनाने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को अपनेअपने क्षैत्रों में ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने व तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा इसके अतिरिक्त चोरी की वारदातो के देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधिकारियो को बिना नम्बरी वाहनो के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के तहत आज दिनांक 07.10.2012 को प्रभारी यातायात शाखा लालाराम उनि मय सउनि अर्जूनसिंह, हैड कानि0 निश्चल केवलिया, कानि0 संतोष कुमार, जालमसिंह एवं भीमसिंह द्वारा शहर जैसलमेर में विभिन्न स्थानो पर ओवरलोडिंग वाहन, नो पार्किग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट पहने, तेज गति से वाहन चलाने वालें वाहन चालकों एवं बिना नम्बरी वाहनो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 16 वाहनो के विरूद्ध मोटर वाहन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही कर चालान काटे गये तथा 25 वाहनो की नम्बर प्लेटो पर पेंटर द्वारा नम्बर लिखवाये गये तथा सभी को अपनेअपने वाहनो पर नम्बर लिखवाने की समझाईस की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की हैं कि वह भी जिले में यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें। जनता यदि यातायात व्यवस्था हेतु कोई सुझाव देना चाहती हैं तो ैवबपंस छमजूवतापदह ैपजम थंबमइववा पर अपनी बात बता सकते हैं । उपर्युक्त सुझावों पर प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी ।

’’’’ज्भ्म म्छक्’’’’