सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा, दो गिरफ्तार




भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा, दो गिरफ्तार
बालोतरा बालोतरा पुलिस ने रविवार रात भारी मात्रा में अवैध शराब से भरा एक कंटेनर बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर व खलासी को हिरासत में लिया है। पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत मुखबीर की इत्तला पर रविवार रात करीब 10 बजे मेगा हाइवे पर सिवाना फांटा के पास बालोतरा थानाधिकारी कैलाश चंद्र मीणा के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान हरियाणा से गुजरात जा रहे ट्रक नंबर एचआर 55 एच-3295 को रुकवाया। ट्रक की जांच के दौरान में उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब पाई गई। पुलिस ने कंटेनर सहित ड्राइवर लक्ष्मण सिंह पुत्र रणधीर सिंह जाट व खलासी जसवंत सिंह पुत्र कमल सिंह जाट निवासी जवा तहसील वल्लभगढ़(फरीदाबाद) को पुलिस हिरासत में लिया। वहीं ट्रक को जसोल चौकी ले जाकर खड़ा किया। मेघवाल ने बताया कि ट्रक में भारी मात्रा में शराब होने की वजह से गिनती अभी जारी है। कार्रवाई के दौरान जसोल पुलिस चौकी प्रभारी चेलाराम कटारिया, हैंड कांस्टेबल किरताराम, कांस्टेबल गोपीकिशन, भंवरलाल विश्नोई, दीनाराम, बृजमोहन व कमल सिंह मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें