सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

वसुंधरा जयपुर पहुंचीं, कोर कमेटी की बैठक में तैयार करेंगी रणनीति


जयपुर। विपक्ष की नेता वसुंधराराजे करीब दो माह के विदेश दौरे के बाद रविवार शाम जयपुर लौट आईं। वे सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगी। इसमें 10 अक्टूबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों और महंगाई एवं भ्रष्टाचार पर होने वाले आंदोलन की रणनीति पर विचार किया जाएगा। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि कोर कमेटी की बैठक सोमवार दोपहर 12 बजे होगी। इसमें संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ महंगाई, भ्रष्टाचार को लेकर भी चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी कप्तान सिंह सोलंकी के अलावा सांसद ओम माथुर, वसुंधरा राजे, विपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी, मुख्य सचेतक राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहेंगे। भभाजपा विधायक दल की बैठक कल ाजपा विधायक दल की बैठक 9 अक्टूबर को विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में होगी। वसुंधराराजे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सत्र के दौरान उठाए जाने वाले विषयों और सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। जयपुर पहुंचने पर वसुंधरा का स्वागत जयपुर पहुंचने पर विधायकों और पूर्व सांसदों ने वसुंधरा की अगवानी की। इससे पूर्व दिल्ली से जयपुर के रास्ते में जगह-जगह स्वागत हुआ। वक्ता प्रशिक्षण शिविर 11 को महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश में 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले जनजागरण अभियान के लिए यहां बिडला ऑडिटोरियम में 9 अक्टूबर को 11 बजे से वक्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा। इसे राष्ट्रीय महामंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश प्रभारी कप्तानसिंह सोलंकी, वसुंधराराजे, अरुण चतुर्वेदी, घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया संबोधित करेंगे। प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया के अनुसार इस अभियान को 'महंगाई, भ्रष्टाचार मिटाओ, कांग्रेस हराओ और देश बचाओÓ नाम दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें