शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

बाड़मेर नाबालिग का अपहरण कर किया गया गैंग रेप

बाड़मेर  नाबालिग का अपहरण कर किया गया गैंग रेप
बाड़मेर जिला मुख्यालय के राजीव नगर से एक नाबालिग लड़की का कुछ लोगो ने
उसके घर से अपहरण कर उसके साथ गैंग रेप कर पुलिस के भय मे उसे छोड़ दिया लेकिन
पिड़ीता की दुर्दशा यही खतम नही हुई उसे रास्ते में एक महिला मिली जिसने उसे
सात्वना देकर अपने पास सुला दिया और सुबह उसे लेकर जैसलमेर जिले के लखा गांव
ले गई जहां कुछ माईन्सो पर एक सुनसान मकान में दंरिन्दो के हवाले कर दिया जहां
पर पांच छः लोगो ने उसके साथ सामुहीक बलात्कार किया जब पुलिस मे मामला दर्ज
हुआ तो आरोपी महिला अपने साथ बाड़मेर लाई जहां पिड़ीता को अपने परिजनो के हवाले
कर दिया । जब पिड़ीता ने परिजनो के सामने आपबीती सुनाई तो मानो परिजनो के पेरो
तले जमीन खिसक गई जिस पर परिजनो ने महिला थाने में अपहरण व बलात्कार का मामला
दर्ज करवाया है लेकिन आज तक पिड़ीता का मेडीकल मुआवने के अलावा पुलिस एक भी
आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है ।

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी फरियाद सुना रहे इस परिवार पर मानो
दुःखो का पहाड़ टुट पड़ा हो । 28 सितम्बर को राजीव नगर से पहले अपनी नाबालिक
बेटी का कुछ समांज कंटक अपहरण करते है फिर उसके साथ गैंग रैप कर एक ऐसी महिला
दलाल को सौंप दिया जो आगे दलाली का काम करती है इस महिला ने जैसलमेर जिले के
लखा गांव स्थित माईन्सो पर पीड़ीता को वासना के भुखे भेड़ीयो के हवाले कर दिया
जिन्होने दो दिन तक इस नाबलिक को अपने कबजे में रख कर शरीर को नौंचते रहे ।
लेकिन पिछे जब परिजनो द्वारा पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया तो इन्सानी
जिस्म में छिपे इन भेड़ियो ने उस महिला के हवाले कर दिया जहां से महिला ने
बाड़मेर लाकर उसके परिजनो के हवाले कर दिया । पिड़ीता के साथ हुए इस दुराचार की
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनो को मिली तो परिजनो ने अपहरण व बलात्कार का
मामला बड़मेर के महिला थाने में दर्ज करवाया लेकिन आज तक एक भी आरोपी तक पुलिस
नही पहुंच पाई है जिससे दुःखी होकर आज पुरे परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय
की गुहार लगाई की उन्हे जल्द न्याय मिले । वही पीड़ीता के अनुसार उसके साथ
अमानवीय दुराचार करने वालो के नाम वह नही जानती लेकिन उनके चेहरो को पहचान
सकती है वही परिजनो के अनुसार पिड़ीता आठवी कक्षा में पढती है और छः सात लोगो
द्वारा सामुहुक बलात्कार किया गया है लेकिन अब तक पुलिस कोई कार्यवाही नही कर
पाई है



इस पुरे मामले में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस प्रकरण मे पहले
परिजनो ने गुमसुदगी का मामला दर्ज करवाया था लड़की मिलने के बाद जब उसने अपने
परिजनो को आप बीती सुनाई तो यह बात सामने आई है कि उसके साथ बलात्कार हुआ है
जिस पर परिजनो ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया जिस परपीड़ीता का मेडीकल
मुआवना करवा कर धारा 363,366,376/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर मामले की
जांच जारी है जल्द ही आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी । इस मामले
को लेकर पुलिस के अधिकारीयो को निर्देशित किया गया है कि इस पुरे प्रकरण की
सच्चाई सामने लाई जाए और इस घटनाक्रम के पिछे कौन लोग है जिन्होने इस कृत्य को
आंजाम दिया है उन्हे सख्त सजा मिले ताकि कोई भी व्यक्ती इस तरह का दुशास नही
कर सके ।


-हमेशा शांत कही जाने वाली थार नगरी मे मे धिरे धिरे अपराध ने दस्तक दे दी
है जिले का जिस स्तर पर विकास हो रहा है उसी स्तर पर अपराध का आंकड़ा भी बढता
जा रहा है जिले में यह अपने आप में पहला मामला है जब कोई महिला नाबालिक को कुछ
लालच मे आकर उसे नौचने के लिए इन्सानी जिस्म मे घुम रहे दंरिदो के हवाले कर
देती है और उसके जिस्म का सौदा करती है अगर समय रहते पुलिस ने कोई ठोस कदम नही
उठाया और इस अपराध में सामिल लोगो को सख्त से सख्त सझा नही दिलवाई तो इस तरह
के अपराधो पर नकेल कसना नामुमकिन हो जाएगा । और ऐसे अपराधियो को सह मिल जाएगी 

गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

राज्य स्तरीय गाईडस ने किया सीमावलोकन






राज्य स्तरीय गाईडस ने किया सीमावलोकन

जवानों की कलाई पर बान्धे रक्षा सूत्र

बाड़मेर, 04 अक्टूबर। राज्य स्तरीय गाईड दल ने गुरुवार सायं मुनाबाव पहुंच भारत पाक सीमा का अवलोकन किया।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षाबल के अधिकारियों ने उनका सीमा पर पहुचने पर स्वागत किया। अधिकारियों ने गाईड्स को भारत पाक सीमा तथा भारत पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस के बारे में जानकारी दी। कमाण्डेन्ट लाला कृश्ण कुमार लाल ने कहा कि विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए सीमा सुरक्षा बल के जवान अपने कर्तव्यों का निर्वाहन कर रहे है तथा अदमय साहस के बल पर अपनी ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे है। उन्होने सीमा सुरक्षा बल के जवानों के रहन सहन, दिनचर्या तथा कार्यौली की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई।

उन्होने बताया की सीमा सुरक्षा बल न केवल सरहद की रक्षा बल्कि आतंकवाद एवं नक्सल विरोधी अभियान में अपनी सामरिक क्षमता का बखूबी प्रर्दशन कर रहा है। उन्होने गाईड्स से अच्छे नागरिक बनने का आव्हान किया तथा कहा की उन्हे जो भी कार्य दिया जाए उसे पूर्ण मनोबल से पूरा करे तथा देश के लिये सर्मपण की भावना से काम करें। इस मौके पर गाईड्स ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों तथा जवानों की कलाई पर रक्षासूत्र बान्धें तथा रक्षा सूत्र के माध्यम से रक्षा का संकल्प लिया।

अन्त में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाईड राज्य मुख्यालय जयपुर के संयुक्त सचिव वन्दना बगडिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इससे पूर्व राज्य स्तरीय गाईड्स ने ग्यारहवी तथा बारहवी भाताब्दी के एतिहासिक किराडू मन्दिरों का अवलोकन किया तथा बारीक पाषाण कलाकृतियों को सराहा।

पाक हिन्दुओ के वीजा पर पाक की अघोषित रोक

पाक हिन्दुओ के वीजा पर पाक की अघोषित रोक

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच बातचीत के दौरान किये समझोतों के थी उलट पकिस्तान ने पाक हिन्दुओ के वीजा पर अघोषित रोक लगा दी हें ,पकिस्तान ने यह रोक सिंध प्रान्त के अल्पसंख्यक हिन्दुओ के भारत की और पलायन की खबरों के बाद लगे हें ,सूत्रों के अनुसार भारत भर में लम्बे समय से पाक हिन्दुओ के साथ हो रहे अत्याचारों के बाद पाकिस्तान से पलायन कर भारत आने की खबरे प्रकाशित होने के बाद अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की बदनामी हो रही हें .जिसके कारन पाक सरकार ने यह कदम उठाया .भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा और पाक की विदेश मंत्री हिना रब्बानी हाथ मिलाते हुए नए वीजा समझौते पर हस्ताक्षर करके दुनिया को दोस्ती में गर्माहट आने का संदेश दिया लेकिन हकीकत यह है कि पाकिस्तान में हिंदुओं को वीजा तो दूर पासपोर्ट बनने पर तीन महीने से अघोषित प्रतिबंध लगा है। कराची स्थित पासपोर्ट कार्यालय में 15 हजार हिंदुओं ने पाकिस्तान का पासपोर्ट पाने का आवेदन कर रखा है लेकिन उनके आवेदन पर सरकार द्वारा विचार ही नहीं किया जा रहा है।

पाक में हिंदुओं का पासपोर्ट बनने पर लगी अघोषित रोक के पीछे वहां हिंदू लड़कियों के साथ हो रही जोर-जबरदस्ती के बाद हो रहे हिंदुओं का पलायन मुख्य कारण है। पाक सरकार ने हिंदुओं के तेजी से हो रहे भारत पलायन को देखते हुए अन्तरराष्ट्रीय मंच पर किरकिरी होने से बचने के लिए यह कदम उठाया है। सोशल मीडिया पर रोमिंग जर्नलिस्ट के नाम से मौजूद श्री टाइम्स के इस खबरनवीस को पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट ने हिंदुओं के पासपोर्ट पर लगे अघोषित प्रतिबंध की जानकारी दी है।

पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ हो रहे जुल्म के साथ उनकी बेटियों को अगवा करने के बाद जबरन निकाह करने की बढ़ती घटनाओं के बाद सिंध प्रांत से हिंदुओं के पलायन को लेकर पाकिस्तान सरकार ने पासपोर्ट जारी करने पर अघोषित रोक लगा रखी है। एक तरफ पाक में हिंदुओं का पासपोर्ट नहीं बन रहा है दूसरी तरफ पासपोर्ट के बाद भारत आने के लिए वीजा जारी होने के बाद अटारी बार्डर पर तीर्थयात्रियों को जबरन रोककर पूछताछ करने की घटनाएं थम नहीं रही है। पाकिस्तान हिंदू सेवा ट्रस्ट की मंगला शर्मा ने इस खबरनवीस को बताया कि छह माह पहले जो हिंदू पासपोर्ट के लिए आवेदन किए हैं, उनको अभी तक पासपोर्ट नहीं जारी किया। इसके पीछे कारण वह बताती है पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नुमाइंदों द्वारा जिस तरह सलूक किया जा रहा है, उसके कारण हिंदू अपने का पाक में महफूज नहीं समझ रहा है। पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट के पास सिंघ प्रांत 14670 हिंदुओं के नाम पते मौजूद है, जिनका पासपोर्ट कराची स्थित रीजनल पासपोर्ट आफिस में छह माह से लटके हैं।

हिंदुओं के पासपोर्ट न बनने के पीछे सिंध व पंजाब प्रांत के हालत के कारण हो रहा हिंदुओं का पलायन है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में घोटकी के रहने वाले विजय तुलस्यानी ऐसे लोगों में शामिल है, जिन्होंने जनवरी में पासपोर्ट आवेदन किया लेकिन अभी तक नहीं मिला। कराची स्थित पासपोर्ट मुख्यालय पर जाने पर जवाब मिलता है अभी हिंदुओं को पासपोर्ट देने में सरकार ने रोक लगा रखी है,जब सरकार का आदेश होगा, तभी पासपोर्ट बनेगा। बताया जा रहा है पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक की ओर से मौखिक आदेश के बाद पाक में हिंदुओं के साथ ऐसा हो रहा है। गौरतलब है पिछले महीने भारत तीर्थ यात्रा पर आने वाले 191 पाकिस्तानी हिंदुओं को अटारी बार्डर पर रोक लिया गया है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने जब उनसे यह वादा करवा लिया कि वह पाक लौटकर आएंगे तभी भारत जाने दिया गया। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार रहमान मलिक ने भारतीय उच्चायोग द्वारा बड़ी संख्या में हिंदू परिवारों को वीजा देने को साजिश करने का बयान पहले ही दे चुके है।

पाक में हिंदुओं के दुकानों में लूटपाट, मकानों पर हमले और महिलाओं को जबरन इस्लाम कबूल करवाने की घटनाओं के बाद तमाम हिंदू पाकिस्तान से पलायन कर रहे हैं। हिंदू परिवारों को भारतीय उच्चायोग द्वारा वीजा जारी करने में बरती जा रही नरमी के कारण पाक सरकार ने हिंदुओं को पासपोर्ट जारी करने पर अघोषित प्रतिबंध लगा दिया है ताकि न पासपोर्ट न भारतीय उच्चायोग से वीजा के लिए मांग करेंगे। पाकिस्तान हिंदू सेवा वेलफेयर ट्रस्ट की मंगला शर्मा का कहना है वह इस मामले को अन्तरराष्टï्रीय मानवाधिकार मंच पर ले जाने की तैयारी में जुटी है।

पाकिस्तान में चढ़ा प्यार का बुखार, दो और मंत्री दिल हारे..

खून-खराबे, बम धमाके और गोलियों की बौछार की खबरों से चर्चा में रहने वाला पाकिस्तान इन दिनों इश्क-मुहब्बत की दास्तानों के चलते सुर्खियों में है। सूत्रों के मुताबिक हिना रब्बानी खार और बिलावल भुट्टो की रंगीन प्रेम कहानी सामने आने के बाद यहां के सिंध प्रांत में भी दो और मंत्रियों के इश्क के चर्चे खूब चटखारे लेकर बयां किए जा रहे हैं।



FILEखबरों के अनुसार सिंध प्रांत के कैबिनेट मंत्री मखदूम जमील उज जमन अपने ही प्रांत की संस्कृति मंत्री सासुई पालिजो को अपना दिल दे बैठे हैं। हैरानी की बात है कि यह दोनों भी शादीशुदा हैं। उम्र में मखदूम जमील पालिजो से 15 साल बड़े हैं। अब दोनों जल्द से जल्द शादी करने की योजना बना रहे हैं। पालिजो पहली बार 2002 में विधानसभा में चुनकर आई थीं।

हिना और बिलावल की तरह इस मामले में भी कुछ समानताएं हैं। पालिजो के पति सुहैल कलहारो सिंध प्रांत के बड़े उद्योगपति हैं और अब ब्रिटेन में रहते हैं।

12 साल की लड़की ने आइंस्टाइन को पीछे छोड़ा!


लंदन।। ब्रिटेन में एक 12 साल की लड़की ने समझदारी के मामले में आइंस्टाइन को भी पीछे छोड़ दिया है। इस लड़की का IQ महान साइंटिस्ट अलबर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा है। लिवरपूल की रहने वाली ओलिविया मैनिंग ने इंटेलिजेंस टेस्ट में 162 अंक हासिल किए हैं।
Olivia-Manning 
ओलिविया ने न सिर्फ महान साइंटिस्ट आइंस्टाइन और फिजिसिस्ट स्टीफन हॉकिंग से 2 मार्क्स ज्यादा हासिल किए, बल्कि अपने इंटेलिजेंस स्कोर के चलते उसे दुनिया के सबसे समझदार माने जाने वाले 1 फीसदी लोगों में शामिल किया गया है। उसे दुनिया के सबसे ज्यादा IQ वाले लोगों की सोसाइटी 'मेनसा' में शामिल किया गया है। 'मेनसा' में शामिल होने के बाद ओलिविया को अब अपने स्कूल 'नॉर्थ लिवरपूल अकैडमी' में सिलेब्रिटी का दर्जा मिल गया है।

ओलिविया का कहना है, 'अब काफी लोग अपने होमवर्क में मदद मांगने के लिए मेरे पास आने लगे हैं। मुझे चुनौतियों का सामना करना और उनके समाधान के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करना पसंद है।'

भोपाल में कांग्रेसियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा

भोपाल में कांग्रेसियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास का घेराव करने की कोशिश कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
कांग्रेसी कार्यकर्ता भ्रष्टाचार,बिगड़ती कानून व्यवस्था और कोल ब्लॉक आवंटन में सीएम की भूमिका को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री इस वक्त अमरीका के दौरे पर हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और विपक्ष के नेता अजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। रैली के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ता घेराव करने के लिए मुख्यमंत्री के आवास की ओर बढ़े। पुलिस ने उनको इसकी अनुमति नहीं दी और रैली को रोक दिया। इस पर भूरिया और सिंह ने मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने वाले रास्ते पर लगाए गए बैरीकेेड्स को तोड़ने की कोशिश की। इस पर उनकी पुलिस अधिकारियों से बहस हो गई।

इसी बीच कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास की ओर घुसने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने उनको खदेड़ने के लिए पहले पानी की बौंछारे की। इतने पर भी जब बात नहीं बनी तो लाठीचार्ज किया। कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के बाद भूरिया और सिंह सड़क पर ही धरने पर बैठ गए।

एनएसयूआई की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रश्मि पंवार जब बैरीकेड्स तोड़कर मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने लगी तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे पहले प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद,केन्द्रीय राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी ने रैली संबोधित किया। सिंधिया ने कांग्रेसी नेताओं से गुटबाजी छोड़ने और एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की अपील की।

महिपाल,मलखान पर हत्या के आरोप तय

महिपाल,मलखान पर हत्या के आरोप तय
जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा और लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई को उस समय तगड़ा झटका लगा जब जोधपुर की कोर्ट ने उन पर अपहरण,हत्या,हत्या की साजिश रचने और सबूत मिटाने के आरोप तय कर दिए।

हालांकि मलखान के भाई परसराम को बड़ी राहत मिली है। एससी एसटी कोर्ट ने परसराम को जमानत दे दी। चार्ज बहस के दौरान कोर्ट ने उसे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। कोर्ट ने परसराम को भंवरी की हत्या और अपहरण के आरोप से बरी कर दिया है। कोर्ट ने उसे सिर्फ धारा 202 के तहत आरोपी माना है। उस पर मामले की जानकारी छुपाने का आरोप तय किया गया है।

पिछले साल 1 सितंबर को भंवरी देवी लापता हो गई थी। इस मामले में कई रसूखदार लोगों के नाम सामने आ रहे थे,इसलिए मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई। चार महीने बाद सीबीआई को भंवरी के अवशेष मिले। सीबीआई ने जांच पूरी करने के बाद राजस्थान हाईकोर्ट को बताया था कि भंवरी की हत्या कर दी गई है। पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा,लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई सहित कई अन्य को आरोपी बनाया गया था।

सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में महिपाल और मलखान को मुख्य आरोपी बताते हुए उन पर अपहरण,हत्या और सबूत मिटाने के आरोप लगाए। सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि भंवरी इनको ब्लैकमेल कर रही थी। इसलिए छुटकारा पाने के लिए इन्होंने भंवरी की हत्या करवा दी। मलखान से भंवरी के अच्छे रिश्ते थे। उसी ने भंवरी को मदेरणा से मिलवाया था। मामले में आरोपी और लूणी विधायक की बहन इंद्रा विश्नोई फरार है। कोर्ट उसे भगौड़ा घोषित कर चुका है।

इंश्योरेंस और पेंशन में भी एफडीआई को मंजूरी

इंश्योरेंस और पेंशन में भी एफडीआई को मंजूरी 

नई दिल्ली. आलोचनाओं और विरोध से बेपरवाह डॉ. मनमोहन सिंह की अगुवाई में यूपीए सरकार की आर्थिक सुधार की रेल बेधड़क दौड़ रही है। गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में खुदरा कारोबार में विदेश निवेश को मंजूरी और डीजल के दाम बढ़ाने और एलपीजी पर दी जा रही सब्सिडी को सीमित करने के करीब 20 दिनों बाद दूसरे दौर के आर्थिक सुधारों को मंजूरी दे दी गई। इनमें पेंशन में एफडीआई को हरी झंडी दिखा दी गई और बीमा क्षेत्र में एफडीआई के दायरे को बढ़ाने जैसे अहम फैसले लिए गए। अब इंश्योरेंस, पेंशन और कंपनी बिल को संसद से मंजूरी दिलानी होगी।


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में पेंशन कोष नियमन व विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) बिल पर विचार करते हुए पेंशन क्षेत्र में 26 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति दे दी गई। इसी तरह बीमा कानून संशोधन विधेयक में बीमा क्षेत्र में एफडीआई सीमा को 26 से बढ़ाकर 49 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया। इससे पहले यूपीए सरकार ने 14 सितंबर को मल्टी ब्रांड रिटेल में 51 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी दी थी। साथी ही नागरिक उड्डयन क्षेत्र में एफडीआई नियमों में और ढील देने का फैसला किया था। प्रसारण क्षेत्र में भी एफडीआई को उदार बनाया गया था। (

हालांकि, कैबिनेट की बैठक में आर्थिक सुधारों पर दूसरे दौर के फैसले से पहले ही मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, बीजू जनता दल और लेफ्ट बीमा और पेंशन में एफडीआई को मंजूरी का विरोध कर रहे हैं।

महिला के प्राइवेट पार्ट में पति और देवरों ने डाल दी मिर्च

लखनऊ. लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों का आरोप लगाकर एक पति ने अपनी पत्‍नी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। उसने अपनी पत्‍नी को बल्‍ली से उलटा लटकर जमकर पीटा, फि‍र अपने भाईयों के साथ मिलकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च रगड़ दी।

आरोप है कि ये लोग महिला के बाल काटकर उसे मारने की तैयारी में थे कि महिला ने अपनी सूझ-बूझ से किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गई। पुलिस ने रात के एक इस मामले में सुबह एफआईआर दर्ज कर ली है। अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। उधर महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। महिला ने बताया कि वह अपने पति शिवकुमार रावत और चार बच्‍चों के साथ केड़ौरा गांव में रहते हैं। शिवकुमार उसका भाई रामू और शिवबरन अवैध कच्‍ची शराब बनाकर बेचते हैं। इसी को लेकर उसमें और शिवकुमार में विरोध था। काफी कोशिश के बाद भी जब शिवकुमार ने धंधा बंद नहीं किया तो वह अपने मायके चली गई। यहां 28 तारीख को वह बहनोई पप्‍पू के साथ फि‍र से ससुराल लौट आई। बुधवार 3 अक्‍तूबर की रात करीब 11 बजे फि‍र उसका शिवकुमार से विवाद हो गया। इस दौरान शिवकुमार ने सुदामा पर आरोप लगाया कि उसका मायके में कई लोगों से अवैध संबंध है। इसके बाद शिवकुमार ने अपने चारों बच्‍चों को गांव में ही अपने पुराने घर छोड़ आया। लौटकर उसने मारना-पीटना शुरू कर दिया। घर में ही टीन शेड के पास बल्‍ली से उलटा लटका दिया और मारने लगा। उसने बताया कि इस दौरान शिवकुमार के दोनों भाई रामू और शिवबरन भी आ गए। इन तीनों ने मिलकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च रगड़ी और कहने लगे कि इसकी बाल काटकर हत्‍या कर लाश नहर में फेंक देंगे। ताकि बाल नहीं होने से पुलिस को पता नहीं चल पाएगा। इसी दौरान शराब खरीदने के लिए एक शख्‍स घर आ गया। शिवकुमार और दोनों भाई उससे मिलने के लिए बाहर चले गए। तभी वह मौका देखकर वहां से भाग निकली। यहां से वह पड़ोस में बुधाई के घर पहुंची, जहां बुधाई ने उसके हाथ में बंधी रस्‍सी खोली। तभी शिवकुमार वहां भी आ धमका और उसने फि‍र मारपीट शुरू कर दी।




आखिरकार पड़ोसियों ने शिवकुमार का विरोध किया और सुदामा को गांव में ही रहने वाले उसके मौसा के यहां भेज दिया। मौसा ने घटना की पूरी जानकारी सुदामा के भाई राम किशोर और पिता कल्‍लू को दी। देर रात राम किशोर, कल्‍लू उसको लेकर पहुंचे। उन्‍होंने आरोप लगाया कि रात को पुलिस ने कह दिया कि सुबह आओ तब मामला दर्ज करेंगे। माल थाना प्रभारी जगदीश यादव के अनुसार शिवकुमार, रामू और शिवबरन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्‍तों की तलाश की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मेडिकल चेकअप के लिए महिला को अस्‍पताल भेजा गया है।

राज्य स्तरीय गाईड्स दल बाडमेर पहुंचा




राज्य स्तरीय गाईड्स दल बाडमेर पहुंचा



बाडमेर, 4 अक्टूबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड्स, राज्य मुख्यालय जयपुर एवं जिला प्रशासन बाडमेर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय गाइड्स के भारत पाक सीमा अवलोकन (दो दिन जवानों के संग) कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर की संयुक्त सचिव वन्दना बगडिया के नेतृत्व में अजमेर, भीलवाडा, टोक बीकानेर, जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, पाली, चितोडग, सवाई माधोपुर, जोधपुर, बांसवाडा, जालोर, बाडमेर, कोटा एवं झालावाड आदि जिलों के करीब 128 संभागी एवं 12 संचालक दल गुरूवार प्रातः बाडमेर पहुंचे।

इसके पश्चात जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने राज्य स्तरीय गाइड्स दल को हरी झण्डी दिखाकर बाडमेर से रवाना किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर की संयुक्त सचिव वन्दना बगडिया, उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल एवं विनिता सिंह, तहसीलदार बाडमेर बद्रीनारायण विश्नोई, सी.ओ. स्काउट मनमोहन स्वर्णकार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने गाइड्स दल को दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम की विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया इस दौरान उन्हें एमपीटी नागाणा, 11 व 12 वीं शताब्दी के ऐतिहासिक किराडू मंदिरों, रेल्वे स्टेशन मुनाबाव सहित अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का अवलोकन कराया जाएगा तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों के रहन सहन, दिनचर्या एवं कार्यशैली से अवगत कराया जाएगा।

0-

आडवाणी होंगे पीएम पद के उम्मीदवार?

आडवाणी होंगे पीएम पद के उम्मीदवार?

नई दिल्ली। कांग्रेस अगला लोकसभा चुनाव 42 साल के राहुल गांधी के नेतृत्व में लडेगी। कांग्रेस ने राहुल गांधी को अनौपचारिक रूप से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है। क्या भाजपा 84 साल के लालकृष्ण आडवाणी के नेतृत्व में अगला लोकसभा चुनाव लड़ेगी। यह सवाल इसलिए खड़ा हुआ है क्योंकि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में उनका नाम भी उछाला गया है।

एनडीए के संयोजक शरद यादव ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में आडवाणी का नाम उछाला है। यादव ने आडवाणी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार बताया है। उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में एनडीए का नेतृत्व करने के लिए आडवाणी सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं। यादव ने कहा कि आडवाणी की उम्र को इसमें आड़े नहीं आने देना चाहिए।

राह उतनी आसान भी नहीं

लालकृष्ण आडवाणी काफी वक्त से प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। हालांकि उनकी राह उतनी आसान नहीं है। संघ पहले ही आडवाणी को प्रधानमंत्री पद की रेस से बाहर कर चुका है। संघ ने आडवाणी को युवा नेताओं के लिए जगह खाली करने को कहा था। संघ की पहली पसंद गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

मोदी पीएम पद की रेस से बाहर!

शरद यादव की ओर से आडवाणी का नाम उछालने के बाद लगता है कि मोदी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की रेस से बाहर हो गए हैं क्योंकि उनके नाम पर एनडीए में सहमति बनना काफी मुश्किल है। हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मोदी की प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी का विरोध किया था। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने नीतीश को भरोसा दिलाया था कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला एनडीए में विचार विमर्श के बाद लिया जाएगा।

पवन उर्जा की बडी कंपनी सुजलॉन के जैसलमेर स्थित कार्यालयों पर लगाये ताले

पवन उर्जा की बडी कंपनी सुजलॉन के जैसलमेर स्थित कार्यालयों पर लगाये ताले


जैसलमेर से मनीष रामदेव-
40 करोड से भी अधिक के बकाया भुगतान को लेकर आक्रोशित ठेकेदारों ने बंद करवाया कंपनी का काम, कार्यालयों सहित कंपनी के गेस्ट हाउस भी किये बंद, सभी क
र्मचारियों व अधिकारियों को किया सडक पर, अब उर्जा उत्पादन को रोकने के लिये जी एस एस को भी करवा रहे हैं बंद
4 अक्टूबर, जैसलमेर! पवन उर्जा के क्षेत्र की बडी कंपनी
सुजलॉन के जैसलमेर स्थित कार्यालयों व गेस्ट हाउसों पर आज कंपनी के ही ठेकेदारों ने बकाया भुगतान नहीं करने का अरोप लगाते हुए ताले लगा दिये गये और सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को कार्यालयों व गेस्ट हाउसों से बाहर निकाल दिया गया। करीब 40 करोड रूपये से भी अधिक के बकाया भुगतान को लेकर ये ठेकेदार पिछले कई दिनों से आन्दोलन पर थे लेकिन कंपनी द्वारा कोई जवाब नहीं दिये जाने के कारण आज इन ठेकेदारों ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए यह कदम उठाया है।
जैसलमेर में काम कर रही विभिन्न पवन उर्जा कंपनियों के साथ इन ठेकेदारों का भुगतान पिछले लम्बे समय से बकाया चल रहा था जिसमें एनरकॉन, लेंन्को सहित कई बडी बडी कंपनियां शामिल थी। ठेकेदारों द्वारा इस संबंध में जिला प्रशासन व पुलिस को भी शिकायतें की गई थी जिसमें जिला कलक्टर शुचि त्यागी व पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने इन कंपनियों के अधिकारियों को बुला कर इनके साथ वार्ता करना तय किया था। आज जिला प्रशासन व पुलिस के साथ हुई कंपनियों की बैठक में जहां शेष कंपनियों ने बकाया भुगतान करने की बात कही वहीं सुजलॉन कंपनी की ओर से न तो प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुआ और न ही कोई अधिकृत रूप से बकाया भुगतान के बारे में बताने को तैयार है ऐसे में सुजलॉन कंपनी के अडियल रवैये से नाराज ठेकेदारों ने कंपनी कार्यालयों व गेस्ट हाउसों पर ताले लगा कर सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को बाहर निकाल दिया है और इनके उत्पादन को रोकने की तैयारी कर रहे हैं। ठेकेदारों द्वारा की गई तालाबंदी की कार्यवाही के दौरान कंपनी के अधिकारियों द्वारा पुलिस को भी सूचना दी गई जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कंपनी का कोई भी अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक ठेकेदारों को आश्वासन देने को तैयार नहीं दिखा। गौरतलब है कि सुजलॉन कंपनी पवन उर्जा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर बहुत बडा नाम है लेकिन पिछले कुछ समय से आर्थिक मंदी के चलते संभवतः ये कंपनी अपने ठेकेदारों को भुगतान नहीं कर पा रही है। इतना ही नहीं नाम न बताने की शर्त पर कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी कंपनी की भर्तस्ना करते हुए कहा कि उन्हें भी पिछले लम्बे समय से वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा है

'एम्स में मीराबाई का नाम जोड़ने के लिए प्रयास करूंगी'



जोधपुर.सांसद चंद्रेश कुमारी ने कहा कि भक्त शिरोमणि मीराबाई का नाम फिर जोधपुर एम्स के साथ जुड़े, इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के समक्ष यह मामला लाएंगी। सांसद ने कहा कि जोधपुर एम्स का नाम जब शिलान्यास के समय तय हो गया था तो उसे हटाना हमारी सांस्कृतिक परंपरा क खिलाफ हैं।
 
उन्होंने कहा कि मीराबाई तो सर्वमान्य रही है जिनकी पहचान किसी जाति, धर्म से न होकर श्री कृष्ण भक्त के रूप में विश्व में जानी जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सांसदों से एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात कर इस प्रकरण का समाधान करने के पूरे सार्थक प्रयास किए जाएंगे।


मीरा का नाम पुन: जोड़ने का आग्रह :


भक्त शिरोमणि मीरा बाई एम्स जोधपुर नामकरण जन अधिकार समिति के शिवसिंह राठौड़ ने बताया कि समिति ने जेडीए चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी से मुलाकात की। चेयरमैन ने विश्वास दिलाया कि उनकी ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री से जोधपुर एम्स के साथ मीरा बाई का नाम पुन: जोड़ने का आग्रह किया जाएगा।


समिति के सदस्यों ने शहर कांग्रेस कार्यालय जाकर अध्यक्ष सईद अंसारी के नाम ज्ञापन दिया। समिति के सदस्य महापौर, पूर्व विधायक जुगल काबरा, पूर्व महापौर ओमकुमारी से भी संपर्क कर मीरा बाई का नाम जुड़वाने के लिए सहयोग मांगेगे।


राजपूत करणी सेना का प्रदर्शन:

एम्स से मीरा बाई का नाम हटाने व सरकार द्वारा आरटीओ रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण निरस्त करने का प्रस्ताव लिए जाने के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना की ओर से जिलाध्यक्ष मानसिंह मेड़तिया के नेतृत्व में आरटीओ ऑफिस के बाहर रास्ता बंद कर प्रदर्शन किया।


सेना के जिला संयोजक मालमसिंह राणावत ने बताया कि अगर 15 दिनों इन दोनों मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।


मीरा की प्रतिमा लगाने की मांग:




राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की बैठक प्रदेश संयोजक प्रो. कल्याणसिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई। समिति के जिलाध्यक्ष रामसिंह राठौड़ ने बताया कि समिति की ओर से एम्स प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जोधपुर एम्स का पुन: नामकरण कर प्रवेश स्थल पर मीरा बाई की कांस्य प्रतिमा लगाने की मांग की गई।

मां बोली, मुझे तो बस छुटकारा चाहिए था

मां बोली, मुझे तो बस छुटकारा चाहिए था
पाली। सिरियारी थाना क्षेत्र में जीवित हालत में मिली नन्ही जान का जन्म से पहले ही फेंक दिया जाना तय था। मां को इससे कोई सरोकार नहीं था कि बेटा होगा या बेटी। उसे तो बस छुटकारा चाहिए था। नवजात पुत्री को मरने के लिए फेंककर समाज में मां की विद्रूप परिभाषा देने वाली विवाहिता ने पुलिसिया पूछताछ में यह तथ्य उजागर किए। उसने बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया।

सोजतरोड थाना प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा की टीम बुधवार को भी उस नन्ही जान के प्रति चिंतित रही। दूरभाष पर बार-बार उसके स्वास्थ्य का हाल जाना, लेकिन सिरियारी पुलिस की तत्परता से पकड़ी गई आरोपी मां के मन में किसी तरह का क्षोभ नहीं दिखा।

सिरियारी थाने के एएसआई बुधाराम ने बताया कि पति से अलग रह रही इस विवाहिता ने अवैध संबंधों की करतूत छिपाने के लिए नवजात को मरने के लिए रास्ते पर ही फेंक दिया। पुलिस ने उसके विरूद्ध आईपीसी की धारा 317 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार महिला का मेडिकल करवाया। इसके सहयोगी मामा व मां को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ली स्वास्थ्य की जानकारी
मंगलवार रात्रि मांडा गांव के समीप मिली नवजात का बुधवार को पाली अस्पताल में उपचार चला। जिला मुख्यालय पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सीताराम शर्मा, समिति सदस्य गुलबागसिंह खेड़ा, लक्ष्मण पालडिया, मोनू मेघवाल व कमला चौहान ने बच्ची के स्वास्थ्य की जानकारी ली और स्वस्थ होने पर बच्ची को उन्हें सौंपने की अपील की।

तीन पीढियां फेंक गई चौथी को
एक नवजात कन्या को उससे पहले की तीन पीढियां मरने के लिए चलती जीप से झाडियों में फेंक गई, लेकिन पुलिस का मानना है कि यह हत्या का प्रयास नहीं था। इससे सिरियारी थाना क्षेत्र के माण्डा गांव के समीप मासूम कन्या के घायल हालत में मिलने के मामले में पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी मां ने अपने बयानों में स्वीकारा है कि माण्डा गांव के समीप मिली नवजात को उसने अपनी मां, नानी और मामा के साथ मिलकर चलती जीप से फेंक दिया था। इस प्रकरण में सिरियारी पुलिस ने तीन जनों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 317 में मामला दर्ज किया है।

क्या कहती है धारा 317
इस धारा के अनुसार बारह वर्ष से कम उम्र के शिशु को उसके परिजन अथवा संरक्षक किसी स्थान पर अरक्षित डाल देता है तो उसे सात वर्ष के कारावास अथवा जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है।

चलती जीप से नवजात को फेंकना तो उसकी हत्या का प्रयास है। इस प्रकरण की गहनता से जांच की जाएगी और धारा में बदलाव के लिए विधि विशेषज्ञों से राय भी ली जाएगी। इस प्रकरण में जो भी आरोपी मां के सहयोगी है उनके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
- प्रसन्न कुमार खमेसरा, कार्यवाहक एसपी, पाली

चार माह से लापता विवाहिता गुजरात से बरामद

चार माह से लापता विवाहिता गुजरात से बरामद
मेड़ता रोडचार महीने पहले गायब हुई विवाहिता को मेड़ता रोड पुलिस ने गुजरात के खड़ोसन क्षेत्र से दस्तयाब किया है। इस मामले में हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी। पुलिस ने बरामद विवाहिता को हाइकोर्ट में पेश किया। महिला के पति के साथ रहने की इच्छा जाहिर करने पर उसे पति को सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी दातारसिंह ने बताया कि 10 जून को जावली निवासी रामकुंवार मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहिन गुड्डी (22)की शादी छह साल पहले भांवला निवासी चैनाराम के साथ हुई थी। कुछ समय पहले वह पीहर जावली आई हुई थी। उसे 8 जून को ससुराल जाने के लिए रेण बस स्टैंड से अजमेर-नागौर रोडवेज में कुचेरा के लिए बैठाया था। उसके पति का 9 जून को फोन आया कि गुड्डी को भांवला कब भेज रहे हो। उन्हें बताया गया कि उसे तो 8 जून को ही बस में बैठा दिया था। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी। दबिशों के बावजूद विवाहिता नहीं मिली तो पति ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। मेड़ता सिटी वृत्ताधिकारी अर्जुनसिंह ने बताया कि गुमशुदा विवाहिता की गुजरात में होने की सूचना मिली। इस पर एएसआई चूनाराम, गोरधन राम, राजेश की पुलिस टीम गुजरात भेजी गई। मंगलवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के खड़ोसन गांव से विवाहिता को बरामद किया। बुधवार को हाइकोर्ट में पेश किया गया। विवाहिता ने पति के साथ जाने की इच्छा जाहिर की। इस पर उसे पति को सुपुर्द कर दिया।