गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

पाकिस्तान में चढ़ा प्यार का बुखार, दो और मंत्री दिल हारे..

खून-खराबे, बम धमाके और गोलियों की बौछार की खबरों से चर्चा में रहने वाला पाकिस्तान इन दिनों इश्क-मुहब्बत की दास्तानों के चलते सुर्खियों में है। सूत्रों के मुताबिक हिना रब्बानी खार और बिलावल भुट्टो की रंगीन प्रेम कहानी सामने आने के बाद यहां के सिंध प्रांत में भी दो और मंत्रियों के इश्क के चर्चे खूब चटखारे लेकर बयां किए जा रहे हैं।



FILEखबरों के अनुसार सिंध प्रांत के कैबिनेट मंत्री मखदूम जमील उज जमन अपने ही प्रांत की संस्कृति मंत्री सासुई पालिजो को अपना दिल दे बैठे हैं। हैरानी की बात है कि यह दोनों भी शादीशुदा हैं। उम्र में मखदूम जमील पालिजो से 15 साल बड़े हैं। अब दोनों जल्द से जल्द शादी करने की योजना बना रहे हैं। पालिजो पहली बार 2002 में विधानसभा में चुनकर आई थीं।

हिना और बिलावल की तरह इस मामले में भी कुछ समानताएं हैं। पालिजो के पति सुहैल कलहारो सिंध प्रांत के बड़े उद्योगपति हैं और अब ब्रिटेन में रहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें