शुक्रवार, 5 अक्टूबर 2012

बाड़मेर नाबालिग का अपहरण कर किया गया गैंग रेप

बाड़मेर  नाबालिग का अपहरण कर किया गया गैंग रेप
बाड़मेर जिला मुख्यालय के राजीव नगर से एक नाबालिग लड़की का कुछ लोगो ने
उसके घर से अपहरण कर उसके साथ गैंग रेप कर पुलिस के भय मे उसे छोड़ दिया लेकिन
पिड़ीता की दुर्दशा यही खतम नही हुई उसे रास्ते में एक महिला मिली जिसने उसे
सात्वना देकर अपने पास सुला दिया और सुबह उसे लेकर जैसलमेर जिले के लखा गांव
ले गई जहां कुछ माईन्सो पर एक सुनसान मकान में दंरिन्दो के हवाले कर दिया जहां
पर पांच छः लोगो ने उसके साथ सामुहीक बलात्कार किया जब पुलिस मे मामला दर्ज
हुआ तो आरोपी महिला अपने साथ बाड़मेर लाई जहां पिड़ीता को अपने परिजनो के हवाले
कर दिया । जब पिड़ीता ने परिजनो के सामने आपबीती सुनाई तो मानो परिजनो के पेरो
तले जमीन खिसक गई जिस पर परिजनो ने महिला थाने में अपहरण व बलात्कार का मामला
दर्ज करवाया है लेकिन आज तक पिड़ीता का मेडीकल मुआवने के अलावा पुलिस एक भी
आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई है ।

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के सामने अपनी फरियाद सुना रहे इस परिवार पर मानो
दुःखो का पहाड़ टुट पड़ा हो । 28 सितम्बर को राजीव नगर से पहले अपनी नाबालिक
बेटी का कुछ समांज कंटक अपहरण करते है फिर उसके साथ गैंग रैप कर एक ऐसी महिला
दलाल को सौंप दिया जो आगे दलाली का काम करती है इस महिला ने जैसलमेर जिले के
लखा गांव स्थित माईन्सो पर पीड़ीता को वासना के भुखे भेड़ीयो के हवाले कर दिया
जिन्होने दो दिन तक इस नाबलिक को अपने कबजे में रख कर शरीर को नौंचते रहे ।
लेकिन पिछे जब परिजनो द्वारा पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया तो इन्सानी
जिस्म में छिपे इन भेड़ियो ने उस महिला के हवाले कर दिया जहां से महिला ने
बाड़मेर लाकर उसके परिजनो के हवाले कर दिया । पिड़ीता के साथ हुए इस दुराचार की
घटना की जानकारी जैसे ही परिजनो को मिली तो परिजनो ने अपहरण व बलात्कार का
मामला बड़मेर के महिला थाने में दर्ज करवाया लेकिन आज तक एक भी आरोपी तक पुलिस
नही पहुंच पाई है जिससे दुःखी होकर आज पुरे परिवार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय
की गुहार लगाई की उन्हे जल्द न्याय मिले । वही पीड़ीता के अनुसार उसके साथ
अमानवीय दुराचार करने वालो के नाम वह नही जानती लेकिन उनके चेहरो को पहचान
सकती है वही परिजनो के अनुसार पिड़ीता आठवी कक्षा में पढती है और छः सात लोगो
द्वारा सामुहुक बलात्कार किया गया है लेकिन अब तक पुलिस कोई कार्यवाही नही कर
पाई है



इस पुरे मामले में बाड़मेर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस प्रकरण मे पहले
परिजनो ने गुमसुदगी का मामला दर्ज करवाया था लड़की मिलने के बाद जब उसने अपने
परिजनो को आप बीती सुनाई तो यह बात सामने आई है कि उसके साथ बलात्कार हुआ है
जिस पर परिजनो ने महिला थाने में मामला दर्ज करवाया जिस परपीड़ीता का मेडीकल
मुआवना करवा कर धारा 363,366,376/34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर मामले की
जांच जारी है जल्द ही आरोपीयो के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी । इस मामले
को लेकर पुलिस के अधिकारीयो को निर्देशित किया गया है कि इस पुरे प्रकरण की
सच्चाई सामने लाई जाए और इस घटनाक्रम के पिछे कौन लोग है जिन्होने इस कृत्य को
आंजाम दिया है उन्हे सख्त सजा मिले ताकि कोई भी व्यक्ती इस तरह का दुशास नही
कर सके ।


-हमेशा शांत कही जाने वाली थार नगरी मे मे धिरे धिरे अपराध ने दस्तक दे दी
है जिले का जिस स्तर पर विकास हो रहा है उसी स्तर पर अपराध का आंकड़ा भी बढता
जा रहा है जिले में यह अपने आप में पहला मामला है जब कोई महिला नाबालिक को कुछ
लालच मे आकर उसे नौचने के लिए इन्सानी जिस्म मे घुम रहे दंरिदो के हवाले कर
देती है और उसके जिस्म का सौदा करती है अगर समय रहते पुलिस ने कोई ठोस कदम नही
उठाया और इस अपराध में सामिल लोगो को सख्त से सख्त सझा नही दिलवाई तो इस तरह
के अपराधो पर नकेल कसना नामुमकिन हो जाएगा । और ऐसे अपराधियो को सह मिल जाएगी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें