लंदन।। ब्रिटेन में एक 12 साल की लड़की ने समझदारी के मामले में आइंस्टाइन को भी पीछे छोड़ दिया है। इस लड़की का IQ महान साइंटिस्ट अलबर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हॉकिंग से भी ज्यादा है। लिवरपूल की रहने वाली ओलिविया मैनिंग ने इंटेलिजेंस टेस्ट में 162 अंक हासिल किए हैं।
ओलिविया ने न सिर्फ महान साइंटिस्ट आइंस्टाइन और फिजिसिस्ट स्टीफन हॉकिंग से 2 मार्क्स ज्यादा हासिल किए, बल्कि अपने इंटेलिजेंस स्कोर के चलते उसे दुनिया के सबसे समझदार माने जाने वाले 1 फीसदी लोगों में शामिल किया गया है। उसे दुनिया के सबसे ज्यादा IQ वाले लोगों की सोसाइटी 'मेनसा' में शामिल किया गया है। 'मेनसा' में शामिल होने के बाद ओलिविया को अब अपने स्कूल 'नॉर्थ लिवरपूल अकैडमी' में सिलेब्रिटी का दर्जा मिल गया है।
ओलिविया का कहना है, 'अब काफी लोग अपने होमवर्क में मदद मांगने के लिए मेरे पास आने लगे हैं। मुझे चुनौतियों का सामना करना और उनके समाधान के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करना पसंद है।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें