लखनऊ. लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों का आरोप लगाकर एक पति ने अपनी पत्नी के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। उसने अपनी पत्नी को बल्ली से उलटा लटकर जमकर पीटा, फिर अपने भाईयों के साथ मिलकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च रगड़ दी।
आरोप है कि ये लोग महिला के बाल काटकर उसे मारने की तैयारी में थे कि महिला ने अपनी सूझ-बूझ से किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गई। पुलिस ने रात के एक इस मामले में सुबह एफआईआर दर्ज कर ली है। अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। उधर महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। महिला ने बताया कि वह अपने पति शिवकुमार रावत और चार बच्चों के साथ केड़ौरा गांव में रहते हैं। शिवकुमार उसका भाई रामू और शिवबरन अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचते हैं। इसी को लेकर उसमें और शिवकुमार में विरोध था। काफी कोशिश के बाद भी जब शिवकुमार ने धंधा बंद नहीं किया तो वह अपने मायके चली गई। यहां 28 तारीख को वह बहनोई पप्पू के साथ फिर से ससुराल लौट आई। बुधवार 3 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे फिर उसका शिवकुमार से विवाद हो गया। इस दौरान शिवकुमार ने सुदामा पर आरोप लगाया कि उसका मायके में कई लोगों से अवैध संबंध है। इसके बाद शिवकुमार ने अपने चारों बच्चों को गांव में ही अपने पुराने घर छोड़ आया। लौटकर उसने मारना-पीटना शुरू कर दिया। घर में ही टीन शेड के पास बल्ली से उलटा लटका दिया और मारने लगा। उसने बताया कि इस दौरान शिवकुमार के दोनों भाई रामू और शिवबरन भी आ गए। इन तीनों ने मिलकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च रगड़ी और कहने लगे कि इसकी बाल काटकर हत्या कर लाश नहर में फेंक देंगे। ताकि बाल नहीं होने से पुलिस को पता नहीं चल पाएगा। इसी दौरान शराब खरीदने के लिए एक शख्स घर आ गया। शिवकुमार और दोनों भाई उससे मिलने के लिए बाहर चले गए। तभी वह मौका देखकर वहां से भाग निकली। यहां से वह पड़ोस में बुधाई के घर पहुंची, जहां बुधाई ने उसके हाथ में बंधी रस्सी खोली। तभी शिवकुमार वहां भी आ धमका और उसने फिर मारपीट शुरू कर दी।
आखिरकार पड़ोसियों ने शिवकुमार का विरोध किया और सुदामा को गांव में ही रहने वाले उसके मौसा के यहां भेज दिया। मौसा ने घटना की पूरी जानकारी सुदामा के भाई राम किशोर और पिता कल्लू को दी। देर रात राम किशोर, कल्लू उसको लेकर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि रात को पुलिस ने कह दिया कि सुबह आओ तब मामला दर्ज करेंगे। माल थाना प्रभारी जगदीश यादव के अनुसार शिवकुमार, रामू और शिवबरन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मेडिकल चेकअप के लिए महिला को अस्पताल भेजा गया है।
आरोप है कि ये लोग महिला के बाल काटकर उसे मारने की तैयारी में थे कि महिला ने अपनी सूझ-बूझ से किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हो गई। पुलिस ने रात के एक इस मामले में सुबह एफआईआर दर्ज कर ली है। अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। उधर महिला को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। महिला ने बताया कि वह अपने पति शिवकुमार रावत और चार बच्चों के साथ केड़ौरा गांव में रहते हैं। शिवकुमार उसका भाई रामू और शिवबरन अवैध कच्ची शराब बनाकर बेचते हैं। इसी को लेकर उसमें और शिवकुमार में विरोध था। काफी कोशिश के बाद भी जब शिवकुमार ने धंधा बंद नहीं किया तो वह अपने मायके चली गई। यहां 28 तारीख को वह बहनोई पप्पू के साथ फिर से ससुराल लौट आई। बुधवार 3 अक्तूबर की रात करीब 11 बजे फिर उसका शिवकुमार से विवाद हो गया। इस दौरान शिवकुमार ने सुदामा पर आरोप लगाया कि उसका मायके में कई लोगों से अवैध संबंध है। इसके बाद शिवकुमार ने अपने चारों बच्चों को गांव में ही अपने पुराने घर छोड़ आया। लौटकर उसने मारना-पीटना शुरू कर दिया। घर में ही टीन शेड के पास बल्ली से उलटा लटका दिया और मारने लगा। उसने बताया कि इस दौरान शिवकुमार के दोनों भाई रामू और शिवबरन भी आ गए। इन तीनों ने मिलकर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च रगड़ी और कहने लगे कि इसकी बाल काटकर हत्या कर लाश नहर में फेंक देंगे। ताकि बाल नहीं होने से पुलिस को पता नहीं चल पाएगा। इसी दौरान शराब खरीदने के लिए एक शख्स घर आ गया। शिवकुमार और दोनों भाई उससे मिलने के लिए बाहर चले गए। तभी वह मौका देखकर वहां से भाग निकली। यहां से वह पड़ोस में बुधाई के घर पहुंची, जहां बुधाई ने उसके हाथ में बंधी रस्सी खोली। तभी शिवकुमार वहां भी आ धमका और उसने फिर मारपीट शुरू कर दी।
आखिरकार पड़ोसियों ने शिवकुमार का विरोध किया और सुदामा को गांव में ही रहने वाले उसके मौसा के यहां भेज दिया। मौसा ने घटना की पूरी जानकारी सुदामा के भाई राम किशोर और पिता कल्लू को दी। देर रात राम किशोर, कल्लू उसको लेकर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि रात को पुलिस ने कह दिया कि सुबह आओ तब मामला दर्ज करेंगे। माल थाना प्रभारी जगदीश यादव के अनुसार शिवकुमार, रामू और शिवबरन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्तों की तलाश की जा रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। मेडिकल चेकअप के लिए महिला को अस्पताल भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें