गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

राज्य स्तरीय गाईड्स दल बाडमेर पहुंचा




राज्य स्तरीय गाईड्स दल बाडमेर पहुंचा



बाडमेर, 4 अक्टूबर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड्स, राज्य मुख्यालय जयपुर एवं जिला प्रशासन बाडमेर के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय गाइड्स के भारत पाक सीमा अवलोकन (दो दिन जवानों के संग) कार्यक्रम के तहत राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर की संयुक्त सचिव वन्दना बगडिया के नेतृत्व में अजमेर, भीलवाडा, टोक बीकानेर, जयपुर, सीकर, दौसा, अलवर, पाली, चितोडग, सवाई माधोपुर, जोधपुर, बांसवाडा, जालोर, बाडमेर, कोटा एवं झालावाड आदि जिलों के करीब 128 संभागी एवं 12 संचालक दल गुरूवार प्रातः बाडमेर पहुंचे।

इसके पश्चात जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने राज्य स्तरीय गाइड्स दल को हरी झण्डी दिखाकर बाडमेर से रवाना किया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर की संयुक्त सचिव वन्दना बगडिया, उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल एवं विनिता सिंह, तहसीलदार बाडमेर बद्रीनारायण विश्नोई, सी.ओ. स्काउट मनमोहन स्वर्णकार सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने गाइड्स दल को दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम की विस्तार के साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया इस दौरान उन्हें एमपीटी नागाणा, 11 व 12 वीं शताब्दी के ऐतिहासिक किराडू मंदिरों, रेल्वे स्टेशन मुनाबाव सहित अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का अवलोकन कराया जाएगा तथा सीमा सुरक्षा बल के जवानों के रहन सहन, दिनचर्या एवं कार्यशैली से अवगत कराया जाएगा।

0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें