गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

चार माह से लापता विवाहिता गुजरात से बरामद

चार माह से लापता विवाहिता गुजरात से बरामद
मेड़ता रोडचार महीने पहले गायब हुई विवाहिता को मेड़ता रोड पुलिस ने गुजरात के खड़ोसन क्षेत्र से दस्तयाब किया है। इस मामले में हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की गई थी। पुलिस ने बरामद विवाहिता को हाइकोर्ट में पेश किया। महिला के पति के साथ रहने की इच्छा जाहिर करने पर उसे पति को सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी दातारसिंह ने बताया कि 10 जून को जावली निवासी रामकुंवार मेघवाल ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहिन गुड्डी (22)की शादी छह साल पहले भांवला निवासी चैनाराम के साथ हुई थी। कुछ समय पहले वह पीहर जावली आई हुई थी। उसे 8 जून को ससुराल जाने के लिए रेण बस स्टैंड से अजमेर-नागौर रोडवेज में कुचेरा के लिए बैठाया था। उसके पति का 9 जून को फोन आया कि गुड्डी को भांवला कब भेज रहे हो। उन्हें बताया गया कि उसे तो 8 जून को ही बस में बैठा दिया था। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी। दबिशों के बावजूद विवाहिता नहीं मिली तो पति ने हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की। मेड़ता सिटी वृत्ताधिकारी अर्जुनसिंह ने बताया कि गुमशुदा विवाहिता की गुजरात में होने की सूचना मिली। इस पर एएसआई चूनाराम, गोरधन राम, राजेश की पुलिस टीम गुजरात भेजी गई। मंगलवार को गुजरात के बनासकांठा जिले के खड़ोसन गांव से विवाहिता को बरामद किया। बुधवार को हाइकोर्ट में पेश किया गया। विवाहिता ने पति के साथ जाने की इच्छा जाहिर की। इस पर उसे पति को सुपुर्द कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें