मंगलवार, 18 सितंबर 2012

जोधपुर एम्स शुरू

जोधपुर एम्स शुरू

जोधपुर। जोधपुर एम्स का मेडिकल कॉलेज सोमवार से शुरू हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. राकेश कुमार, दिल्ली एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. संतोष कुमार कक्कड और डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद माथुर ने एम्स के पहले शैक्षणिक सत्र की समारोहपूर्वक शुरूआत की।

एम्स का अस्पताल अगले वष्ाü अगस्त में शुरू होगा। इस अवसर पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष के सभी 50 विद्यार्थियों को एम्स प्रबंधन की ओर से पुस्तकें भेंट की गई। जोधपुर एम्स के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस मौके राजपूत समाज के लोगों ने जोधपुर एम्स में से मीराबाई का नाम हटाने को लेकर विरोध जताया।

समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रालय के संयुक्त सचिव और एम्स निदेशक को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि वर्ष 2004 में एम्स का शिलान्यास मीराबाई अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नाम से किया गया था। हाल में पारित एम्स अधिनियम में मीराबाई नाम हटा दिया गया।

900 ने किया महादान

900 ने किया महादान

बालोतरा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के बैनर तले सोमवार को जसोल में मेगा ब्लड डोनेशन कार्यक्रम के दौरान रक्तदाताओं ने नए आयाम रचे। जसोल के कांफ्रे स हॉल व पारस भवन मे महा रक्तदान कार्यक्रम के दौरान सिवांची-मालाणी की तेयुप परिषदों जसोल, बालोतरा, पचपदरा, असाड़ा, टापरा व आसोतरा के 900 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में इस महाभियान के दौरान रक्तदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। रक्तदान करने के लिए दोपहर तक सैकड़ों लोग कतारों में रहे। जसोल में सोमवार को जो नजारा देखा गया। वह रक्तदान के प्रति जन चेतना का एक महा संदेश था। इस दौरान यहां पहुंचे क्षेत्रीय सांसद हरीश चौधरी, विधायक मदन प्रजापत ने रक्तदान के बैनर का अनावरण करते हुए इस महा अभियान को अपूर्व कार्यक्रम बताया।


संासद हरीश चौधरी ने कहा कि रक्तदान महादान है,अगर आप किसी को रक्त का दान करते हैं तो इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आचार्य महाश्रमण के जसोल में चातुर्मास से कई अच्छे कार्य हुए है तथा सिवांची-मालाणी सहित समूचे जिले में माहौल धर्ममय बना हुआ है।

पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि एक लाख लोगों द्वारा एक ही दिन में एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य एक अनूठी मिसाल है। प्रजापत ने कहा कि आचार्य के सान्निध्य मे अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने रक्तदान क्षेत्र में एक नया इतिहास रचा है। कर्नल देवानंद लोहमरोड़ ने कहा कि भारत देश मे चलाई गई इस अच्छी मुहिम को वे सलाम करते हैं। आचार्य ने अहिंसा व शांति के लिए जो कार्य किए है, वे अनुकरणीय है। इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण ने कहा कि मानव जीवन बड़ा महत्वपूर्ण होता है।

आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति के संयोजक गौतमचंद सालेचा ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद व्यवस्था समिति के कार्यालय में कार्यक्रम में अतिथियों का गौतम सालेचा, तुलसी दुग्गड़, जसराज बूरड़, शांतिलाल भंसाली, डूंगरचंद सालेचा ने स्वागत किया।
डूंगरचंद सालेचा ने रक्तदान शिविर को ऎतिहासिक, प्रेरणादायी व जागृति का संदेश बताया। समाजसेवी भंवर भंसाली ने भी विचार व्यक्त किए।

सांसद व विधायक ने रक्तदान स्थल पारस भवन पहुंचकर रक्तदाताओं के हाल-चाल जाने व व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

शिविर में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के कार्यकारी सदस्य कांतिलाल ढेलडिया, ललित जीरावला, सुरेश गोठी, विनोद गोठी, आनंद डी. चौपड़ा, पियूष सालेचा, तेयपु जसोल अध्यक्ष रमेश भंसाली, बालोतरा अध्यक्ष राजेश बाफना, पचपदरा अध्यक्ष राकेश चौपड़ा, असाड़ा अध्यक्ष दिलीप भंसाली व टापरा अध्यक्ष लालचंद संकलेचा सहित बड़ी संख्या मे सदस्यों ने सहयोग किया। साथ ही शिविर में जोधपुर के मथुरादास माथुर, महात्मा गांधी अस्पताल, उम्मेद चिकित्सालय व पारस ब्लड बैंक की टीमों ने सेवाएं दी। कार्यक्रम का संचालन कांतिलाल ढेलडिया ने किया।

रेप आरोपी पूर्व कलक्टर को 7 साल सजा

रेप आरोपी पूर्व कलक्टर को 7 साल सजा

जशपुर। बहुचर्चित लिली कुजूर बलात्कार मामले में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय ने छत्तीसगढ केजशपुर के पूर्व कलक्टर मुनकूराम सारथी को दोषी पाते हुए सात साल कैद की सजा सुनाई। वर्ष 2002 में सुर्खियों में आए इस मामले ने तब समूचे प्रदेश की राजनीति को हिलाकर रख दिया था। सारथी आदिवासी विधवा महिला कर्मचारी की आबरू से पद के दम पर महीनों खिलवाड़ करता रहा।


इस मामले में अंतत: पूर्व कलक्टर सारथी को जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा। कलक्टर रहते हुए सारथी ने तमाम उपलब्ध सबूतों और गवाहों को अपने दबाव से हर प्रकार से नष्ट करने की कोशिश की।

यह था मामला : वर्ष 2002 में जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड के घाघरा परिक्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर लिली कुजूर का जनसमस्या निवारण शिविर में सारथी से आमना-सामना हुआ।

कुछ दिनों के बाद लिली कुजूर को आंगनबाड़ी विभाग के कर्मचारी एमआर टांडे से मौखिक सूचना मिली कि कलक्टर ने उसे मिलने के लिए बुलाया है। लिली अपनी साथी महिला सुपरवाइजर के साथ कलक्टर के बंगले में पहुंची। वहां पर सारथी दोनों महिला कर्मचारियों से अलग-अलग मिले। सारथी की मंशा को भांपते हुए 16 अक्टूबर 2001 को लिली फिर सारथी से मिलने बंगले पहुंची, तो उसने धमकी देकर दैहिक शोषण करने की पूरी घटना को टेप कर लिया। इसके बाद धमकी और कई प्रकार के दबाव के बल पर यह सिलसिला महीनों चलता रहा।

अंत में तंग आकर लिली ने इस मामले में न्याय का दरवाजा खटखटाया और पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। लिली के बहनोई नार्बट खलखो ने प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी के 31 मई 2001 को जशपुर प्रवास पर इस संबंध में लिखित शिकायत की और रिकॉर्ड की गई बातचीत के टेप भी सौंपे। कोई कार्रवाई न होने पर 30 जून 2002 को लिली ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। 6 मई 2004 को हाईकोर्ट के निर्देश पर जशपुर में भादवि की धारा 376, 342, 506 बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। पीडिता व आरोपी के डॉक्टरी मुलाहिजा के बाद 24 अक्टूबर 2001 को सारथी को रायपुर में गिरफ्तार किया गया।

काम नहीं आई चालाकी
अपने बचाव में आरोपी सारथी ने घटना 16 अक्टूबर 2001 और 24 जून 2002 को अलग-अलग जगहों पर होने का दावा किया, और कहा कि पीडिता के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई और उसके बहनोई नार्बट के पत्थर खदान की लीज व हथियार का लाइसेंस निरस्त करने से षड़यंत्रपूर्वक इस मामले में फंसाया गया है।

लेकिन न्यायालय ने कलक्टर के टूर संबंधी लॉग बुक समेत अन्य दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर बचाव पक्ष की दलील को खारिज कर दिया। सारथी को सजा सुनाते हुए न्यायालय ने अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए पीडित व उसके परिजनों के विरूद्ध की गई दमनात्मक कार्रवाई को भी गंभीरता से लिया। इसी आधार पर आयु व बीमारी के आधार पर नरम रूख की अपील को भी न्यायालय ने ठुकरा दिया।

सोमवार, 17 सितंबर 2012

पुलिस को धमकाने वाला दुबई से गिरफ्तार

पुलिस को धमकाने वाला दुबई से गिरफ्तार

जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर रेलवे स्टेशन को धमाके से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स "रामबिलोची" को दुबई से गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को जोधपुर लाया गया है। पिछले महीने इंटरनेट से कॉल कर जोधपुर में विस्फोट की धमकी देने वाला यह शख्स वहां एक कपड़ा फेक्ट्री में काम करता था।

जोधपुर पुलिस को धमकी भरे कॉल्स की जांच के बाद रामबिलोची पर शक हुआ और संयुक्त अरब अमीरात दूतावास से सम्पर्क किया। जिसके बाद जोधपुर पुलिस दुबई गई और धमकी भरे कॉल्स मामले में आरोपी को पकड़ कर जोधपुर ले आई।

बहन से छेड़छाड़ से तंग आकर दी धमकी

सूत्रों के अनुसार जोधपुर लाने के साथ ही आरोपी रामबिलोची से पुलिस की पूछताछ शुरू हो गई है। शुुरआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी युवक अपनी बहन से छेड़छाड़ को लेकर परेशान था और छेड़छाड़ करने वाले युवक को सबक सीखाना चाहता था। रामबिलोची ने उसी युवक के नाम से पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किए और उसी के नम्बर लिखवाए,ताकि वह फंस जाए।


क्या है मामला

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) राहुल प्रकाश के अनुसार गत 27 अगस्त की देर रात कन्ट्रोल रूम के फोन 0291-2650777 पर 003441211463 से इंटरनेट कॉल आया। कॉलर ने रेलवे स्टेशन पर धमाके कर लाखों लोगों के मरने की धमकी दी थी। सुबह 6.50 बजे मोबाइल नम्बर 9001879322 से एक और धमकी भरा कॉल कन्ट्रोल रूम आया था। इस संबंध में उदयमंदिर थाने में आईटी एक्ट के तहत दो मामले दर्ज किए गए।

दुबई से किए इंटरनेट कॉल

जांच में सामने आया कि धमकी भरा इंटरनेट कॉल दुबई में रहने वाले मूलत: चौहाबो में सेक्टर-11 निवासी राजू सिंधी उर्फ रामबिलोची ने किया था। वह दुबई स्थित कपड़े की फैक्ट्री में काम करता है। उसे यहां लाने के प्रयास में संयुक्त अरब अमीरात दूतावास से सम्पर्क किया गया और सोमवार को उसे जोधपुर लाया गया।

सुनिता ने सम्भाली अंतरिक्ष केंद्र की कमान

सुनिता ने सम्भाली अंतरिक्ष केंद्र की कमान

वाशिंगटन। भारतीय मूल की अमरीकी अंतरिक्ष यात्री सुनिता विलियम्स ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आईएसएस) की कमान सम्भाल ली है। इसके साथ ही उनकी उपलब्धियों में एक और कड़ी जुड़ गई है। मालूम हो महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में सुनीता के पास पहले से तीन रिकॉर्ड हैं, जिसमें महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में अंतरिक्ष भ्रमण करने की कुल अवधि का एक नया रिकॉर्ड शामिल है।

नासा के अनुसार, एक्सपेडिशन 32 के कमांडर जेनाडी पेडल्का ने औपचारिक रूप से अंतरिक्ष केंद्र की कमान एक्सपेडिशन 33 की कमांडर सुनिता को शनिवार अपराह्न डेस्टिनी प्रयोगशाला में पारम्परिक कमान परिवर्तन समारोह में सौंप दी।

सुनीता, यूरी, होशिंदे मौजूद

सूत्रों के अनुसार नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता, रूसी अंतरिक्ष यात्री यूरी मालेनचेंको और जापान के अकिहिको होशिदे आईएसएस में मौजूद हैं। सुनीता ने छह सितम्बर को एक खराब विद्युत वितरण इकाई की मरम्मत के लिए अपने छठे अंतरिक्षण भ्रमण के साथ एक महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में कुल अंतरिक्ष भ्रमण की अवधि का एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया।

सुनीता ने अपने भ्रमण के दौरान पेग्गी व्हाइट्सन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, क्योंकि उन्होंने और उनके जापानी साथी अकिहिको होशिदे ने एक टूथब्रश और एक तार के ब्रश के जरिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र की बिजली बहाल कर दी। यह अंतरिक्ष भ्रमण छह घंटे 28 मिनट का रहा। सुनीता अब केंद्र के बाहर कुल 44 घंटे दो मिनट तक काम कर चुकी हैं। जबकि व्हाइट्सन छह अंतरिक्ष भ्रमणों के दौरान 39 घंटे, 46 मिनट तक अंतरिक्ष केंद्र के बाहर काम कर चुके हैं।

गुजरात से सम्बंध रखने वाले भारतीय मूल के एक अमेरिकी पिता और स्लोवेनियाई मां की संतान, सुनीता महिला अंतरिक्ष यात्री के रूप में तीन रिकॉर्ड स्थापित कर चुकी हैं : सबसे लम्बा अंतरिक्ष उड़ान (195 दिन), अंतरिक्ष भ्रमणों की संख्या (छह) और अंतरिक्ष भ्रमण की कुल अवधि (44 घंटे, दो मिनट)

मारपीट चोरी के कई मामले दर्ज

मारपीट चोरी के कई मामले दर्ज

बाड़मेर गंगाराम पुत्र अमोलक सिन्धी नि. कसाईयो का वास ने मुलजिम भामु हरीजन नि. बापु कॉलोनी वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस से सिगरेट मांगना नही देने पर मारपीट कर दुकान के गले में से रूपये निकालकर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह भीमाराम पुत्र मानाराम विश्नोइ्र नि. चौहटन आगोर ने मुलजिम भीखाराम पुत्र लाखाराम विश्नोई नि. चौहटन आगोर वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर करनाराम पुत्र कुम्भाराम विश्नोई नि. पुरावा ने मुलजिम बंशीलाल पुत्र रामचन्द्र विश्नोई नि. पुरावा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के पुत्र बाबूलाल का रास्ता रोककर मारपीट कर गम्भीर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह धुड़ाराम पुत्र लुणाराम सोनी नि. रावतसर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के के घर में प्रवेश कर अलमारी में से 20 हजार रूपये व 3 चांदी के सिक्के चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

गुटखे पर सरकार हुई सख्त



गुटखे पर सरकार हुई सख्त

सात दिन तक चलेगा कड़ा अभियान, दो दुकानों पर कार्रवाई, लगेगा जुर्माना
बाडमेर। गुटखे पर लगे प्रतिबंध के बाद राज्य सरकार अब इस मामले में पूरी तरह से सख्ती बरतने के मूड में है और इसके चलते सरकार ने सभी जिलों में साप्ताहिक अभियान चलाने के निर्दो दिए हैं। अभियान 17 सितंबर से 23 सितंबर तक चलेगा और इस दौरान कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियान के पहले दिन जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो दुकानों पर गुटखा जब्त कर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए। उक्त मामले के दर्ज होने के बाद अब न्यायालय द्वारा संबंधित के खिलाफ दो लाख रूपए तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा।

सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी ने बताया कि सोमवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा के नेतृत्व में गठित दल ने अभियान के तहत कल्याणपुरा मार्ग पर स्थित मैसर्स अरूण प्रवोजिन स्टोर से 95 पाउच गुटखे बरामद कर नश्ट करवाते हुए मामला दर्ज किया गया। इसी तरह कल्याणपुरा मार्ग पर स्थित मैसर्स रतन किरयाणा स्टोर पर कार्रवाई करते हुए 41 पाउच गुटखे बरामद किए गए। दोनों व्यापारियों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 58 के अधीन मुकदमा दर्ज किया गया है। विभाग द्वारा अब तक केवल गुटखे का नश्ट करवाने की कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन राज्य सरकार के आदों के बाद अब गुटखा रखने के आरोपी व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना भाुरू कर दिया गया है। अभियान के दौरान संपूर्ण जिले में कार्रवाई की जाएगी तथा इसी तरह मुकदमे दर्ज किए जाएंगे।

अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में दें सहयोग बैरवा



अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में दें सहयोग बैरवा

जन कल्याणकारी योजनाओं से हुआ हर वर्ग का उत्थान

पोकरण में जिला स्तरीय वन महोत्सव में हुआ वृक्षारोपण


पेकरण 17 सिंतबर / सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजानाओं से हर वर्ग का उत्थान हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सामाजिक सरोकार, समरसता, साम्प्रदायिक सौहार्द का माहौल बनाए रखकर हर समाज को एक जुट रखा है।

समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बैरवा सोमवार को वन विभाग के तत्वावधान में पोकरण में आयोजित जिला स्तरीय वनमहोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। समारोह की अध्यक्षता पोकरण विधायक शालेमोहम्मद एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल, जिला बाल कल्याण समिति जैसलमेर के अध्यक्ष अशोक मोदी, सरपंच गोमट इस्माईलखां, विशष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

समाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरित राजस्थान के माध्यम से प्रदेश को हरा भरा बनाने सपना जो देखा है वह इस प्रकार के वृक्षारोपण से अवश्य ही पूरा होगा। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधारोपण कर इस मरूस्थलीय जिले को हरा भरा बनाना है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना, जननी शिशु सुरक्षा, मुख्यमंत्री ग्रामीण एवं शहरी बीपीएल आवास, नि:शुल्क पशु दवा योजना इत्यादि अनकों जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर प्रदेश के हर व्यक्ति को सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए यह सरकार सैदव प्रयासरत है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने समाज कल्याण की योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा 125 प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाकर गरीबों को हर संभव सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने में पूरा सहयोग करें।

पोकरण विधायक शालेमोहम्मद ने मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मरूस्थलीय जिले में वृक्षों की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण से ही यह जिला एक दिन हरे भरे जिले के रूप उभर जाएगा। उन्होंने नहरी क्षेत्र में वन विभाग द्वारा किये गये वृक्षारोपण की तारीफ की एवं कहा कि वे नहरी क्षेत्र में माईनर एवं खालों के दोनों तरफ वृक्षारोपण करें।

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक मोदी ने इस अवसर पर बालकों से बाल श्रम नहीं कराने का आग्रह किया एवं कहा कि किसी भी दुकान या संस्था में बालक श्रम करता पाये तो उसकी सूचना जिला बाल कल्याण समिति को अवश्य दें। उन्होंने बाल संरक्षण में सहयोग देने की भी जनप्रतिनिधियों से अपील की।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने कहा कि पूर्व में यह रेगिस्तानी क्षेत्र था जहां कम से कम वृक्ष होते थे। उन्होंने कहा कि आज नहरी एवं भूजल से पेयजल के उपलब्धता होने के कारण स्थिति बदल गई इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने है।

उप वन संरक्षक जी के वर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए हरित राजस्थान कार्यक्रम के तहत वन विभाग द्वारा किये गये वृक्षारोपण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय महोत्सव में वन विभाग के परिसर में विभिन्न प्रजातियों के 101 पौधें लगाए जाएगें। अन्त में उप वन संरक्षक एमएल सोनल ने घन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अशोक रतनू ने वनों के महत्व पर कविता पाठ किया।

समारोह के दौरान उप वन संरक्षक वर्मा, सोनल, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, वैणीदान चारण, मुकट बिहारी माथुर ने अतिथियों का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर हार्दिक स्वागत किया।

मंत्री ने किया पौघारोपण

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने पोकरण में जिला स्तरीय वन महोत्सव में नींब का पौधा लगाकर विधिवत शुरूआत की। इस अवसर पर पोकरण विधायक शालेमोहम्मद, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक मोदी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने भी नींब का पौधा लगाया।

जगविख्यात रामदेवरा में द्वितीय भादवा विराट मेला शुरू






जगविख्यात रामदेवरा में द्वितीय भादवा विराट मेला शुरू

स्वर्णमुकुट प्रतिष्ठा व मंगला आरती से हुआ मेले का आगाज

बाबा रामदेव की समाधि पर जुटा श्रद्घालुओं का ज्वार

सोमवार को बीज पर मेला रहा यौवन पर

रामदेवरा ,17 सितम्बर/अगाध जन श्रद्घा के केन्द्र लोकदेवता बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भाद्रपद शुक्ल द्वितीया(भादवा बीज) के उपलक्ष में बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में द्वितीय भादवा जगविख्यात विराट मेला सोमवार को ब्रह्ममूहूर्त में बाबा की समाधि के शीर्ष पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठा तथा मंगला आरती की परंपरागत रस्मों से शुरू हुआ।

दुनिया भर में सर्वाधिक लम्बी अवधि तक चलने वाले और विराट मेले के रूप में प्रसिद्ध रामदेवरा मेले में लगभग 50 लाख लोग हिस्सा लेते हैं। इस मेले में भारत के विभिन्न हिस्सों से श्रद्घालु हिस्सा लेते हैं। इनके अलावा दुनिया के कई मुल्कौं से भी आने वाले विदेशी पर्यटकों के लिए यह मेला आकर्षण का केन्द्र रहा है।

बाबा की समाधि का पंचामृत से अभिषेक

सोमवार को भोर मे राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, उपखण्ड अधिकारी अशोक चौधरी, ने बाबा रामदेवजी की समाधि के दर्शन तथा पूजाअर्चना के साथ ही पंचामृत से अभिषेक किया की और प्रदेश में सर्वांगीण खुशहाली की कामना की।

इन अतिथियों ने बाबा की समाधि पर इत्र एवं प्रसाद च़ाया, चँवर ुलाया तथा बाबा की अखण्ड जोत के दर्शन किए। इसके बाद दर्शनों के लिए श्रद्घालुओं का अपार सैलाब समाधि की ओर उमड़ पड़ा।

मेवामिष्ठान एवं मिश्री का भोग

मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधि पर दूध ,दही ,शहद,इत्र एवं पंचामृत से अभिषेक किया गया। बाबा को मेवा मिष्ठान व मिश्री का भोग च़ाया गया। पुजारी कमल किशोर छंगाणी के साथ ही बाबा के वंशज तंवर समाज के प्रतिष्ठित भक्तगण भी मंगला आरती में उपस्थित थे। बाबा की समाधि पर नई चादर च़ाई गई, मुकुट को केशर से तिलक लगाया गया एवं सोमवार को प्रातः बाबा रामदेव की भोग आरती की गयी।,अनुजा आयोग के अध्यक्ष गोपाराम ने बाबा की समाधि पर प्रसाद च़ाया एवं विधिविधान पूजा अर्चना की ।

इन्होंने भी किये दशर्न

मंगला आरती के अवसर पर तहसीलदार पोकरण त्रिलोकचंद, पोकरण थाना अधिकारी रमेशकुमार रामदेवरा थाना अधिकारी हुकमसिंह ने भी बाबा की समाधि के आगे नतमस्तक होकर पूजा अर्चना की एवं प्रसाद च़ाया।


ज्यों द्वार खुला, श्रद्घालुओं का ज्वार उमड़ आया

मंगला आरती के समय समाधिमंदिर का प्रमुख प्रवेश द्वार खुलते ही मेलार्थियों का ज्वार उमड़ आया। बाबा के जयकारे लगाते हुए भक्तों का रेला उत्साह के साथ निज मंदिर में आना शुरू हो गया। इन श्रद्घालुओं ने बाबा की बीज के अवसर पर इष्टदेव के दर्शन कर अपने आप को धन्य महसूस किया। बाबा के दर्शन पाने के लिए रात से ही हजारों मेलार्थियों ने मन्दिर के बार डेरा लगा रखा था।

--000---




समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा सोमवार को रामदेवरा पहुंचे

बाबा की समाधि का किया दर्शन एवं पूजन, प्रदेशदेश की खुशहाली की कामना की


रामदेवरा, 17 सितंबर/सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने बाबा की बीज के अवसर पर सोमवार को रामदेवरा मेले में पहुंचकर जनजन के आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए एवं पूजाअर्चना कर देश एवं प्रदेश के समग्र विकास तथा खुशहाली की कामना की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने सपत्नीक बाबा की समाधि पर श्रद्घाभावना से नमन करते हुए कुछ देर स्मरण किया। इनके साथ ही जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक मोदी ने भी बाबा की समाधि के दशर्न किए।

रामदेवरा पहुंच श्रद्घालुओं के प्रति शुभकामनाएं

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बैरवा ने बाबा रामसा पीर की अन्य भक्त डालीबाई की समाधि के भी दशर्न किये एवं पूरे मनोयोग के साथ पूजा अर्चना की तथा डालीबाई मंदिर के पास रिखियों के समक्ष बैठकर बाबा के भजनों को सुना। उन्होंने देश के कोनेकोने से रामदेवरा पहुंचे श्रृद्घालुओं के प्रति शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए आशा जताई कि बाबा रामदेव उनकी मनोकामना पूर्ण करेंगे।

उन्होंने कतारबद्ध खड़े दर्शनार्थियों का अभिवादन स्वीकार किया एवं दर्शनार्थियों के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में मेलाधिकारी अशोक चौधरी एवं पुलिस उप अधीक्षक विपीन शर्मा से जानकारी प्राप्त की।

बैरवा को स्मृतिचिह्न भेंट

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा का मंदिर के पुजारी कमल छंगाणी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं बतौर स्मृति चिह्न बाबा रामदेव की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर मंत्री के ओएसडी ओमप्रकाश बैरवा, विकास अधिकारी छोगाराम बिश्नोई, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया भी साथ में थे।

-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने ग्राम पंचायत में सुनी जनसमस्याऐं

रामदेवरा 17 सिंतबर / सामाजिक अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने रामदेवरा में ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की जन समस्याऐं सुनी एवं उनके निराकरण का विश्वास दिलाया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बैरवा को जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एवं सरपंच भोमाराम मेघवाल ने रामदेवरा में अम्बेडकर छात्रावास में सीटों की बोतरी करने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर सांकड़ा समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहर के साथ ही वार्डपंच एवं रामदेवरा के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

मंत्री का किया सम्मान

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा का ग्राम पंचायत रामदेवरा के ओर से हार्दिक सम्मान किया गया। सरपंच भोमाराम मेघवाल ने मंत्री बैरवा का शॉल ओाकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही बाल कल्याण समिति अध्यक्ष अशोक मोदी को भी शॉल ओाई गई। सरपंच ने जिला प्रमुख अब्दुला फकीर एवं प्रधान को भी शॉल ओाकर किया सम्मान।

--000---



बाड़मेर जुआ अधिनियम के तहत तीन प्रकरणों में तीन गिरफ्तार

जुआ अधिनियम के तहत तीन प्रकरणों में तीन गिरफ्तार


बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार जिले में जुआ सट्टा की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री कैलाशचंद मीणा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के निर्देशन में गठित टीमों ने कस्बा बालोतरा में कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ गुब्बाखाई वाली कर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुंचाते हुए 3 जुआरियों को दस्तयाब कर इनके कब्जा से जुआ सामग्री व जुआ राशि बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। गठित टीमों क्रमंश श्री पदमसिंह स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम भेराराम पुत्र गुणेशाराम जाट नि. अकदड़ा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 260/रूपये जुआ राशि व श्री वभूतसिंह स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम मेहबूब पुत्र पीरशाह मुसलमान नि. सांसी कॉलोनी बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 300/रूपये जुआ राशि व श्री लूणाराम हैड कानि. मय जाब्ता द्वारा मुलजिम वसीम पुत्र अब्दुल खान मुसलमान नि. बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 200/रूपये जुआ राशि बरामद कर मुलजिमानों के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत अलग अलग प्रकरण दर्ज किये गये।

बाडमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार ..आज की खबरे 17 सितम्बर

नगर परिषद के कार्यो की समीक्षा

सर्वे करवाकर अतिक्रमण चिन्हित करने के निर्देश

बाडमेर, 17 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बाडमेर शहर तथा आसपास के क्षेत्रों का सर्वे करवाकर अतिक्रमण चिन्हित करने तथा चिन्हित अतिक्रमणों को शीध्र हटाने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को आयोजित बैठक में नगर परिषद के कार्यो की समीक्षा कर रही थी।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने पोलिथीन तथा प्लास्टिक गुटका पाउच के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने तथा पोलिथीन की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने पुख्ता सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सफाई कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में शीध्र अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने नगर में आमजन को परेशानी से बचाने तथा यातायात सुगम बनाने के लिए आवारा पशुओं को बाहर भिजवाने के संबंध में शीध्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होने पचपदराडोली क्षतिग्रस्त सडक की शीध्र मरम्मत कराने के सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। उन्होने माणिक्यलाल वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय बाडमेर के आसपास की झाडियां हटवाने तथा विद्यालय भवन की मरम्मत के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) को शीध्र एस्टीमेन्ट भिजवाने के निर्देश दिए।

बैठक में शहर में निर्माणाधीन ऑवर ब्रिज, ऑवर हैड टैंक, ट्रान्सपोर्ट नगर, नये बस स्टेण्ड के निर्माण, नयी आवासीय योजनाएं विकसित करने, भगवान महावीर टाउन हॉल के आधुनिकीकरण के कार्यो आदि की प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

0-

अर्न्तराष्ट्रीय कॉल्स का करना होगा इन्द्राज

बाड़मेर,17 सितम्बर। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन कॉल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय कॉल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय कॉल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। डॉ. प्रधान द्वारा उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के कॉल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के कॉल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।

बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा

बाडमेर, 17 सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने सोमवार को पेयजल, विद्युत, चिकित्सा व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने कहा कि वर्षा के मौसम के मद्दे नजर जिले में मलेरिया की रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध किये जाए। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने खाद्य पदार्थो के नमूनों की जांच कराने तथा शहर में डीडीटी छिडकाव कराने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा प्रभावी मोनिटरिंग के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रगति लाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलेक्टर ने पेयजल योजनाओं की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वीकृत टयुबवेल तथा हैण्डपम्प खुदाई कार्यो की समीक्षा की तथा उन्हें निर्धारित समय में पूर्ण करने की हिदायत दी। इस दौरान कृषि, पशुपालन, रसद, नरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम आदि की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिला कलेक्टर ने सुगम में दर्ज बकाया प्रकरणों की समीक्षा पश्चात अभियान चलाकर बकाया प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के निस्तारण पश्चात लाभार्थी को सूचित करने को भी कहा।

बैठक में बाडमेर विधायक मेवाराम जैन ने समस्याग्रस्त क्षेत्र जहां पानी नहीं पहुंच रहा है वहां न्यूनतम आवश्यकता योजना (एम.एन.पी.) मद के तहत कार्य कराने को कहा ताकि जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सकें। उन्होने पंचायत मुख्यालयों पर रिक्त एएनएम के पदों पर शीध्र एएनएम लगाने के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

सर्व शिक्षा अभियान की बैठक कल

बाडमेर, 17 सितम्बर। सर्व शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 19 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.शि.) पृथ्वीराज दवे ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित समस्त गतिविधियों के कम्पोनेन्ट्स प्रभारियों को प्रगति रिपोर्ट के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

0-

जैसलमेर शांति भंग के आरोप में छः गैरसायल गिरफतार

शांति भंग के आरोप में छः गैरसायल गिरफतार


जैसलमेर पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में रविन्द्रनाथ पुत्र रामजनम प्रजापत उम्र 34 वर्ष नि0 चक हबीबउला जिला मउ यूपी को भंवरसिंह सउनि पुलिस थाना नाचना मय जाब्ता द्वारा कस्बा नाचना से गिरफतार किया गया।
पुलिस थाना नोख के हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में कंवरलाल पुत्र गुलाराम, लक्ष्मणराम पुत्र नगाराम, हजारीराम पुत्र परमाराम एवं घेवरलाल पुत्र चुतराराम सर्वे जाति माल नि0 नोख को कन्हैयालाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोख मय जाब्ता द्वारा कस्बा नोख से गिरफतार किया गया। इसी तरह पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में आपसी झगडा कर शाति व्यवस्था भंग करने के आरोप में पबाराम पुत्र जोरूराम जाति ओड उम्र 40 साल नि0 धारवी हाल राणीसर कॉलोनी जैसलमेर को रमेश रंगा हैड कानि0 पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा शांतिभंग के आरोप में गिरफतार किया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा रामदेवरा मेला में सुरक्षा इंतजाम का जायजा

रामदेवरा में पुलिस के पुख्ता इंतजाम, 

पुलिस अधीक्षक द्वारा रामदेवरा मेला में सुरक्षा इंतजाम का जायजा
जैसलमेर जिला जैसलमेर के पुलिस थाना रामदेवरा में हर साल की भांति इस साल भी विश्व विख्यात रामदेवरा मेला का आज दूज के दिन उद्घाटन होने पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा रामदेवरा मेला में लगे जाब्ते को चैक किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण मेला स्थल का जायजा लेकर मेला प्रभारी केशरसिंह अति0 पुलिस अधीक्षक, विपीन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण, रमेश शर्मा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण, हुकमसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा एवं रामदेवरा मेला में लगे अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेला में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा निज मंदिर का जायजा लेकर निज मंदिर में लगे जाब्ते को आवश्यक उचित निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक मेला मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों से सम्पर्क कर मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आपसी समन्वय बनाये रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक द्वारा तालाब पर जाकर लगे जाब्ते व तैराको को चैक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके साथसाथ पुलिस अधीक्षक द्वारा तैराको को अलग से निर्देशित करते हुए कहॉ कि वह सतर्कतापूर्वक ड्यूटी देवे तथा किसी भी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं होने दे। पुलिस अधीक्षक द्वारा मेले में आये मेलार्थियों से भी बातचीत की तथा सभी मेलार्थियों को तालाब में अधिक गहराई में नहीं जाने की हिदायते दी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण मेलार्थियो से अपील की गई कि वह पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था को बनाये रखने में सहयोग करे। क्योकि यह व्यवस्था आपके लिए है। इसे व्यवस्थित बनाये रखना आपका कर्तव्य है। इसके साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा मेलार्थियो से निम्नलिखित सावधानियॉ बरतने की हिदायते दी :
1 किसी भी अंजान व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई वस्तु ग्रहण न करे।
2 सभी अपने सामान की हिफाजत स्वंय करे।
3 जेबकतरो व उठाईगरो से सावधान रहे तथा ऐसे किसी व्यक्ति की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में देवे।
4 किसी भी संदिग्ध वस्तु को न छुवे व ना उठावे। अगर ऐसी कोई वस्तु की जानकारी मिले तो पुलिस कंट्रोल रूम में देवे।
5 तालाब में नहाते वक्त अधिक गहराई में ना जावे तथा नहाते वक्त अपने सामान को किसी अंजान व्यक्ति के भरोसे न छोडे।

रिफायनरी की घोषना के बिना जमीन नहीं लेने देंगे ...सोनारामचौधरी

रिफायनरी की घोषना के बिना जमीन नहीं लेने देंगे ...सोनारामचौधरी  


बाड़मेर बाड़मेर जिले के बायतु विधानसभा से विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने बताया की बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा क्षेत्र के लिलाना गाँव में रिफायनरी के लिए जमीन तभी अवाप्त होने देंगे जब रिफायनरी की विधिवत घोषना होगी ,.कर्नल ने ख़ास बातचीत में बाड़मेर न्यूज़ एजेंसी बताया की राज्य सरकार रिफायनरी के नाम पर लीलाना तथा आसपास की जमीन अवाप्त करने की प्रक्रिया में जुटी हें ,उन्होंने राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन को आड़े हाथो लेते हुए कहा की राज्य सरकार खुद अभी रिफायारी बाड़मेर में लगाने को लेकर आश्वस्त नहीं हें ,ऐसे में किसानो की कृषि भूमि को अवाप्त करना न्यायसंगत नहीं हें ,उन्होंने बताया की सरकार लीलाना की जमीन किस के लिए अवाप्त कर रही हें इसका खुलासा तो करे ,उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा की जमीन तभी अवाप्त करने देंगे जब लीलाना बाड़मेर में रिफायनरी लगाने की केंद्र सरकार विधिवत घोषना करेगी ,रिफायनरी की घोषना से पहले किसानो की जमीन को अवाप्त नहीं होने देंगे,उनोने बताया की रिफायनरी बाड़मेर में लगेगी इसको लेकर अनिश्चिंतता बनी हें ,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहाँ कह चुके हें की जब भी रिफायारी लगेगी बाड़मेर में लगे उनका प्रयास रहेगा ऐसे में किसानो की जमीन को सस्ती दरो पर अवाप्त करने की प्रक्रिया आरम्भ की हें जो उचित नहीं हें उन्होंने यह भी कहा की रिफायनरी की घोषना के बाद किसान सहर्ष अपनी जमीन देंगे ,

बीकानेर में ट्रेन के इंजन और बोगी को फूंका

बीकानेर में ट्रेन के इंजन और बोगी को फूंका
बाड़मेर । राजस्थान में बीकानेर जिले के गजनेर के पास सोमवार सुबह मालगाड़ी व ट्रक की भिड़ंत में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए। घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साए लोगों ने मेडिकल रिलीफ ट्रेन के इंजन और बोगी में आग लगा दी। इंजन और बोगी जलकर खाक हो गई। स्थानीय सरपंच के नेतृत्व में रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया।

रेल यातायात रोका -

इससे रूट पर रेल यातायात पूरी तरह रोक दिया गया। मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है। जिला प्रशासन व रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। दिल्ली से डीआरएम भी पहुंचने वाले हैं।

रामदेवरा मेले में जा रहे थे -

हादसे के शिकार लोग रावला क्षेत्र के 7 केएनडी गांव के रहने वाले थे। ये लोग सोमवार सुबह ही ट्रक में सवार होकर रामदेवरा दर्शन के लिए जा रहे थे। चानी गांव के निकट ट्रक
को मानव रहित रेल फाटक पार करना था। इस दौरान जैसे ही ट्रक रेलवे ट्रैक पर आया,धड़धड़ाती हुई आ रही मालगाडी ने उसे टक्कर मार दी।

मालगाड़ी की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरे ट्रक के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही ट्रक में सवार छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। घटना की खबर आग की तरह फैली और लोग मौके पर जुटने लगे। कुछ ही देर में उन्होंने ट्रैक पर जाम लगा दिया।